रविवार, सितंबर 25, 2011

पावन मकड़जाल ....

पढ़ता हूँ कुछ साहित्यिक पुरस्कार प्राप्त कहानियाँ और कवितायें नये जमाने की और सोचता हूँ:

शब्द शब्द जोड़
कुछ ऐसा सजाऊँ
जैसे काढ़ी हो सलीके से
कुछ बूटियाँ
और तैयार कर....

एक जामा
पहना दूँ अपनी कविता को...
इस खूबसूरती से
कि निखर जाए उसका रूप सौन्दर्य भी
उकेर दूँ उसके अंग अंग...

उसकी निश्चेत
फेन्टिसीज को उभारती हुई..

शायद
जीत लूँ
एक ईनाम मैं भी
साहित्य के इस तथाकथित
पावन मकड़जाल में....

-समीर लाल ’समीर’

writing

मैं पूछता उस अंधेरी रात में बिस्तर पर लेटे अंधेरे में छत को ताकते तुमसे:

’कोई गाना सुनोगी?’

तुम कहती

’क्या तुम गाओगे अपना गीत?’

मैं कहता...

’न, मैं थका हूँ.. सी डी लगा देता हूँ...फरीदा गा देगी.. दिल जलाने की बात करते हो...आशियाने की बात करते हो..’

तुम कहती...

-हूंह्ह...फिर आगे से ऐसी बात न छेड़ना...जो तुम न कर पाओ...बस, सो जाओ...अब...’

मैं सोचता हूँ....

’अब बात क्या छेडूँ???’

मौन की न जाने क्या ताकत है...अब जानूँगा मैं!!!

feri

फेरीवाले की
इकतारे की धुन..
और
बचपन
भाग निकलता था गलियों में....

उस धुन को बजा लेने की कोशिश में
न जाने कितने दीपक फोड़े हैं मैने
न जाने कितने ख्वाब जोड़े हैं मैने

लेकिन
मन है कि
मानता नहीं!!
और
वो फेरीवाला...
ये बात
जानता ही नहीं...

-समीर लाल ’समीर’

woman_crying

जिंदगी की आंधी में
फड़फड़ाते भावों के पन्ने
शब्दों की कलम में
आँसूओं की स्याही..
कुछ खास रच जाने को है..
एक आत्म कथा..
एक कविता...
या
नज़्म पुकारेंगे लोग उसे...
तुम-
चुप रह जाना..
बिना कुछ कहे..
सब सह जाना...

-समीर लाल ’समीर’

(फेसबुक पर बिखेरे टुकड़े सहेजते हुए)

Indli - Hindi News, Blogs, Links

82 टिप्‍पणियां:

Amit ने कहा…

बहुत बढ़िया समीर जी. साधुवाद

Satish Saxena ने कहा…

"हूंह्ह...फिर आगे से ऐसी बात न छेड़ना...जो तुम न कर पाओ........"

गुड मोर्निंग समीर भाई !

हम तो अक्सर सुनते हैं यह लाइन , शुभकामनायें आपको !

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

....
और
वो फेरीवाला...
ये बात
जानता ही नहीं..
...यह अंश बेहतरीन है।

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
:)
------
आप चलेंगे इस महाकुंभ में...
...खींच लो जुबान उसकी।

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

@@शायद
जीत लूँ
एक ईनाम मैं भी
साहित्य के इस तथाकथित
पावन मकड़जाल में....
बहुत बढ़िया,आभार.

संतोष त्रिवेदी ने कहा…

कई छोटे-छोटे टुकड़े एक साथ रखकर आपने एक पूरी जिंदगी का ताना-बना बुन लिया है....यह महारत आपको ही हासिल है समीर जी ! आभार !

रचना दीक्षित ने कहा…

जिंदगी की आंधी में
फड़फड़ाते भावों के पन्ने
शब्दों की कलम में
आँसूओं की स्याही..
कुछ खास रच जाने को है..
एक आत्म कथा..
एक कविता...
या
नज़्म पुकारेंगे लोग उसे...

आत्म कथा के पन्ने सचमुच दिल को छू जाते है. बहुत ही संवेदनशील और खूबसूरत. बधाई.

mukti ने कहा…

अच्छा किया आपने जो यहाँ समेट दिया, इन मोतियों की माला बना दी.

Rajesh Kumari ने कहा…

laajabaab bahut sundar kavitayen.

P.N. Subramanian ने कहा…

एक से एक बढ़कर. ईनीम देने वालों की तो लाईन लगी है. इकतारे वाले को देख याद आया "सैय्याँ झूटों का बड़ा सरताज निकला"

Smart Indian ने कहा…

बहुत सुन्दर! मकड़जाल से कहीं आगे पहुँचने के लिये शुभकामनायें!

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

शब्द शब्द जोड़ से लेकर फ़ेरी वाले की नफ़ेरी तक शब्दगंग बह रही है। आभार

Arun sathi ने कहा…

शायद
जीत लूँ
एक ईनाम मैं भी
साहित्य के इस तथाकथित
पावन मकड़जाल में....
साधु-साधु

www.navincchaturvedi.blogspot.com ने कहा…

मीठा और तीक्ष्ण व्यंग्य

Khushdeep Sehgal ने कहा…

गुरुदेव,
इन अनमोल शब्दों का सम्मान करने से कोई भी सम्मान खुद सम्मानित होगा...

समारोह में किसी का सम्मान हो गया,
क्या आदमी वाकई इनसान हो गया,
आज़मगढ़ में पंक्चर लगाता रहता है जमाल,
क्या किस्मत का वाकई शाहरुख़ ख़ान हो गया...

जय हिंद...

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

बहुत ही बढ़िया सर!
----
कल 27/09/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

काव्य संकलन अच्छा लगा।

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

एक साथ कई रसों का आस्वादन. वाह,समीर जी!

शिवम् मिश्रा ने कहा…

वाह दददा वाह ...

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बिखरे टुकड़े अनमोल लगे ... सुन्दर प्रस्तुति

Pratik Maheshwari ने कहा…

सहेजे हुए टुकड़े ज़बरदस्त है.. सभी के सभी...

mehek ने कहा…

alag alag bhav bahut pasand aaye,khas kar feriwale se judi yaadien anmane se jagrut ho uthi,kitna sach hai wo,hum uski dhun bina uske jane hi copy kiya karte thay......

रंजू भाटिया ने कहा…

तुम चुप रहा जाना ,बिना कुछ कहे ..सब सह जाना ...बहुत बढ़िया ........मकडजाल में उलझा हुआ यह भोला सा मन ......

Urmi ने कहा…

बहुत बढ़िया लगा! सुन्दर प्रस्तुती!

mridula pradhan ने कहा…

chun-chun kar laye hain......bahot achchi hai.

Pallavi saxena ने कहा…

वाह !!! सर आपने तो दिल की बात कहदी मेरी भी कुछ ऐसी ही इच्छा है शायद जीत लूँ एक इनाम मैं भी साहित्य की इस तथा कथित पावन मकड़जाल में.... :)
बढ़िया प्रस्तुति समय मिले तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है।
http://mhare-anubhav.blogspot.com/

दिगम्बर नासवा ने कहा…

वाह समीर भाई ... ऐसा भाभी ने तो नहीं कहा होगा की फिर ऐसी बात न छेडना ... जोक्स एपार्ट ...
बहुरत ही संवेदनशील दीर को कुरेद के रख देने वाली रचनाएं हैं सभी ...

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

मन की पीड़ा कोई न जाने,
मन जो माने, कोई न माने।

rashmi ravija ने कहा…

नज़्म पुकारेंगे लोग उसे...
तुम-
चुप रह जाना..
बिना कुछ कहे..
सब सह जाना...

फेसबुक की वजह से क्रियेटिविटी जूस उफान पर है :)...
जारी रहे....यूँ शब्दों का नज्मो में तब्दील होना...

डॉ टी एस दराल ने कहा…

पढ़कर हम भी भावनाओं में बह गए ।
बहुत खूबसूरत ।

shikha varshney ने कहा…

शायद
जीत लूँ
एक ईनाम मैं भी
साहित्य के इस तथाकथित
पावन मकड़जाल में...
आमीन ....
बेहतरीन हैं सभी नज्में पुरस्कार तो मिलना ही चाहिए.:)

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

साहित्यिक इनाम के लिए जुगाड लगाना पडता है :)

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

शायद
जीत लूँ
एक ईनाम मैं भी
साहित्य के इस तथाकथित
पावन मकड़जाल में....

वाकई बहुत घणा मकडजाल है.

रामराम

Parul kanani ने कहा…

bahut hi khas hain..sir ji!!

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

Bahut sundar abhivayakti...

रविकर ने कहा…

सुन्दर प्रस्तुति पर
बहुत बहुत बधाई ||

Kunwar Kusumesh ने कहा…

बेहतरीन.

बेनामी ने कहा…

नमस्कार बहुत खूब लिखा
बडे दिन हो गये
आप का आगमन नही हुआ ब्लोग पर

http://iamhereonlyforu.blogspot.com/

संजय भास्‍कर ने कहा…

बेहतरीन नज्में पुरस्कार तो मिलना ही चाहिए....!

सदा ने कहा…

वाह ... बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ।

Vivek Jain ने कहा…

सुन्दर प्रस्तुति, बधाई,
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

रेखा ने कहा…

बहुत सुन्दर
बहुत खूब .

रेखा ने कहा…

बहुत सुन्दर
बहुत खूब .

Mansoor ali Hashmi ने कहा…

यादों को सहेजना एक कला है, उसी की अभिव्यक्ति साहित्य बन जाती है, आपको दोनों में महारत हासील है. अब कोई इनाम तो क्या इसकी गरिमा बढ़ाएगा. आपकी उपलब्धियाँ ही आपका सम्मान है.

http://aatm-manthan.com

Vaanbhatt ने कहा…

मन मस्तिष्क में बनने वाले जाले...शब्दों में बखूबी उतर आये हैं...

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार ने कहा…





आपको सपरिवार
नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !

-राजेन्द्र स्वर्णकार

Kunwar Kusumesh ने कहा…

आपको नवरात्रि की ढेरों शुभकामनायें.

PRIYANKA RATHORE ने कहा…

शायद
जीत लूँ
एक ईनाम मैं भी
साहित्य के इस तथाकथित
पावन मकड़जाल में....

bahut khoob....aabhar

PRAN SHARMA ने कहा…

LAJAWAB SAMEER BHAI !

रंजना ने कहा…

भिन्न भिन्न मनोभावों को मनमोहक ढंग से उकेरती सुन्दर कृतियाँ...

बेहतरीन टुकड़े हैं...ऐसे ही संजोते रहें...

Urmi ने कहा…

आपको एवं आपके परिवार को नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें !

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

सुन्दर प्रस्तुती!

ASHOK BAJAJ ने कहा…

बहुतअच्‍छी प्रस्‍तुति .
नवरात्रि पर्व की आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

मीनाक्षी ने कहा…

आपकी कविता का बूटीदार जामा खूबसूरत भी है और खुशबूदार भी...

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ ने कहा…

दादा,
ये बढ़िया काम किया आपने सहेजने का!
आशीष
--
लाईफ़?!?

Dr Varsha Singh ने कहा…

तुम-
चुप रह जाना..
बिना कुछ कहे..
सब सह जाना...

इस रचना का सूफ़ियाना रंग लाजवाब है।
गहन अनुभूतियों और दर्शन से परिपूर्ण इस रचना के लिए बधाई।

Suman Dubey ने कहा…

्समीर जी नमस्कार । सुन्दर लिखा है आपने श्ब्दो के पावन मकड़ जाल के बारे में।

Maheshwari kaneri ने कहा…

समीर जी !बहुत बढ़िया . सहेजे हुए टुकड़े ..बहुत सुन्दर हैं...आभार...

POOJA... ने कहा…

वाह... इतना सारा एकसाथ ही समेट लिया...
मुझे भी अपनी कविताओं का सौन्दर्य सुधारना है और एक पुरूस्कार से खुद को ही नवाज़ना है... :)
मुझे भी एक ऐसी ही धुन की तलाश है जिसमें मेरा सारा मौन सिमट जाए...
और जब वो धुन बन जाएगी तब तो चुप रहने का भी अर्थ निकल आएगा और सहना सीख जायेंगे... :)

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

antas ko jiti man ki gahri abhivyakti. sabhi rachnaayen bahut achchhi hain. zindgi ho ya ki man mein ukere hue shabd...
तुम-
चुप रह जाना..
बिना कुछ कहे..
सब सह जाना...

chaaro rachna behtareen, puraskrit hona hin chaahiye, bahut shubhkaamnaayen.

डा० व्योम ने कहा…

बहुत सुन्दर विचार।

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

जिंदगी की आंधी में
फड़फड़ाते भावों के पन्ने
शब्दों की कलम में
आँसूओं की स्याही..
कुछ खास रच जाने को है..
एक आत्म कथा..
एक कविता...
या
नज़्म पुकारेंगे लोग उसे...
तुम-
चुप रह जाना..
बिना कुछ कहे..
सब सह जाना...

kash vo bina kuch kahe sab sah jaye. jabardast rachna.

Asha Joglekar ने कहा…

कैसे कैसे ख्वाब और उनसे जन्म लेती कितनी खूबसूरत कविताएं । फेरी वाला सब की साझी अनुभूती है । मकड जाल से निकल आने पर अभिनन्दन ।

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" ने कहा…

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें आप को और आपके परिवार को ...
आपके सहेजे हुए टुकड़े भी अपने आप में मुकम्मल हैं ... बेहतरीन !

sourabh sharma ने कहा…

बहुत अच्छी कविता, बहुत पहले आपने सिगरेट के पैकेटों में लिखी कुछ कविताएं पोस्ट की थी। उनमें से एक भीग कर आने के बाद सबकी अलग टिप्पणियों की थी। इस कविता से बरबस वो कविता याद आ गई। मैंने इसका जिक्र एक जगह करना चाहा। पोस्ट पुरानी थी और कवि नहीं हूँ सो वैसा कह नहीं पाया। अब चाहता हूँ उस कविता को खोजूँ लेकिन आप इतना लिखते हैं कि उसे खोज पाना काफी कठिन होगा।

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

आप सब को विजयदशमी पर्व शुभ एवं मंगलमय हो।

www.navincchaturvedi.blogspot.com ने कहा…

विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक यह पर्व, सभी के जीवन में संपूर्णता लाये, यही प्रार्थना है परमपिता परमेश्वर से।
नवीन सी. चतुर्वेदी

हास्य-व्यंग्य का रंग गोपाल तिवारी के संग ने कहा…

Sundar Rachna

Urmi ने कहा…

आपको एवं आपके परिवार को दशहरे की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें !

M VERMA ने कहा…

इकतारे की धुन..
फेरीवाले ने भी तो सुना ही होगा ..

पूनम श्रीवास्तव ने कहा…

Sir,
Bahut hi prabhavshali rachnayen....
Shubhkamnayen.
Poonam

किलर झपाटा ने कहा…

फ़ेंटस्टिकली आध्यात्मिक लेख। आप ना ..... अब मेरे से कुछ बोलते ही नहीं बन रहा है। आय एम वण्डर्डे एब्सोल्युटली। यू आर ग्रेट समीर सर। विज़िट हाँगकाँग सम टाइम। जय हिंद।

Kailash Sharma ने कहा…

लाज़वाब! निशब्द करते शब्द.....

Hari Shanker Rarhi ने कहा…

dard se geet aur vyangya dono bahut achchhe banate hain.

Suman ने कहा…

bahut sunder badhiya .....

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

बहुत ही खूबसूरत कवितायें पढ़ने को मिली आभार भाई समीर जी

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

बहुत ही खूबसूरत कवितायें पढ़ने को मिली आभार भाई समीर जी

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) ने कहा…

vaah.....bhaayi.....jaab aao...chhaa jaao....

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) ने कहा…

पढ़ा तुमने, तुम्हारा प्यार मिला.
मेरे गीतों को सबसे बड़ा उपहार मिला.

sandeep sharma ने कहा…

फेरीवाले की
इकतारे की धुन..
और
बचपन
भाग निकलता था गलियों में....

हर बार की तरह शानदार पोस्ट...

Girish Kumar Billore ने कहा…

दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें.

Rahul Paliwal ने कहा…

बहुत सहज, सरल और सुंदर....आत्मा में उतरता हुआ.....

जिंदगी की आंधी में
फड़फड़ाते भावों के पन्ने
शब्दों की कलम में
आँसूओं की स्याही..
कुछ खास रच जाने को है.......

तुम-
चुप रह जाना.. ......