शनिवार, नवंबर 19, 2022

प्रभु तेरी महिमा अपरंपार!!

 


एक मित्र ने आज शाम घर पर भोजन का निमंत्रण दिया था, अतः निर्धारित समय पर सपत्नीक उनके घर पहुँचे। राजनीतिक मित्रता है अतः पारिवारिक मेल जोल अब तक न था और न कभी उनके पतिदेव से मुलाकात थी। वो जरूर मेरी पत्नी से मिली हुई थी क्यूंकि मेरी पत्नी भी राजनीति में सक्रिय हिस्सेदारी रखती हैं।  

पतिदेव का नाम न जानने की ग्लानि भी थी कि इतने दिन से मिलजुल रहे हैं, इतना तो पूछ ही लेना था। हालांकि पूछ तो मेरी पत्नी भी सकती थीं मगर उन्होंने भी कभी नहीं पूछा और आज गलती मेरी बताई गई कि कोई भी जरूरी जानकारी रखते ही नहीं हो।   

ये देश भी ऐसा है और नया जमाना है, कौन जाने उसका लास्ट नेम पतिदेव का लास्ट नेम भी हो या न हो। वरना भारत वाला हमारा जमाना होता तो उसके लास्ट नेम के साथ साहब लगा कर पतिदेव का नाम ले लेते। जैसे श्रीमती तिवारी के पतिदेव को आप बेझिझक तिवारी साहब कह कर संबोधित कर सकते हैं। मगर अब तो मैडन नेम का जमाना है। आजकल लड़कियाँ मां बाप की इज्जत करें न करें, मगर उनसे मिले अपने लास्ट नेम को अपनी आइडेंटिटी का फोकल पाईण्ट बना लेती हैं। पति का लास्ट नेम इस्तेमाल करना उसकी गुलामी स्वीकार करना है। युगों तक महिला इन्हीं गुलामी की जंजीरों मे जकड़ी थी, अब बस बहुत हुआ!!

आज हम जाग गई हैं। अब पुरानी जंजीरें तोड़ कर ही नई आजाद महिला सशक्तिकरण का अध्याय लिखा जाना शुरू हो गया है। अब यह धीमे धीमे ग्रंथ का रूप लेगा। पुरुष सत्ता अपने अंतिम सौपान पर है। शंखनाद की ध्वनि पूरे वातावरण में गुंजायमान है।

पुरानी रूढ़ियों को तोड़ते हुए इस सशक्तिकरण के युग में बच्चों के नाम के साथ लगने वाले लास्ट नेम भी जंग का विषय बने हुए हैं। पति का लास्ट नेम ही क्यूं, हमारा मैडन नेम क्यूँ नहीं? इस चक्कर में समझौते के तौर पर एक बालक का लास्ट नेम देखकर हैरान रह गया। अवान अनी, आदतन पूछे बिना न रहा सका कि बच्चा दिख तो भारत का रहा है फिर ये लास्ट नेम कैसा, ये तो कभी सुना नहीं? हमारे जमाने मे तो लास्ट नेम और शहर के नाम को जोड़कर रिश्तेदारी निकल आती थी। इस पर अवान की मम्मी ने बताया कि दरअसल मेरा नाम अलका शर्मा है और पति का नाम नीरज डाबर। इसलिए दोनों के फर्स्ट नेम का पहला अक्षर ले लिया- पहले मेरा फिर इनका। आखिर मैं बच्चे की माँ हूं तो पहले तो मेरा ही आएगा ना!! मेरे पास भी सहमत होने के अलावा क्या चारा था तो मुस्कराते हुए मुंडी हिला दी सहमति में। मगर जंबू द्वीप के वासी हम भारतीय, बिना सलाह दिये कब फारिग हो पाते हैं। अतः मुफ्त ही सलाह दे डाली कि पतिदेव के लास्ट नेम का पहला अक्षर बच्चे के लास्ट नाम के बीच में डाल दीजिए, कौन जाने नाम से ही किस्मत चमक जाए। अडानी नाम तो ऐसा है कि सरकार झुकी है कदमों में। ‘प्रभु से बड़ा प्रभु का नाम’ -बस इसी के भरोसे रख डालिए। पुरानी कहावतें यूं ही नहीं होती, उनकी पहुँच बहुत दूर तक जाती है। वो देखिए न कहावत कि ‘सौ बार बोला झूठ सच हो जाता है’। ईसेल सुबह शाम इसी में लगी है। अब हम तो सिर्फ सलाह ही दे सकते थे सो दे आए आगे अलका और नीरज जानें।

खैर दरवाजा खटखटाया और मन ही मन प्रभु से प्रार्थना करने लगे कि मोहतरमा ही दरवाजा खोलें ताकि जब वो उनके पति से मिलवायेंगी तो नाम भी बतायेंगी। कहते हैं कि अगर सच्चे मन से प्रार्थना करो तो प्रभु आपको सब हासिल करा देता है सिर्फ उन सुविधाओं को छोड़ कर जो सरकार मुहैया कराती है। उस पर प्रभु का भी जोर नहीं चलता। दरवाजा मोहतरमा ने ही खोला। हम दोनों से नमस्ते बंदगी के बाद उन्होंने अपने पति  को आवाज लगाई- हनी, समीर भाई आ गए हैं साधना जी के साथ। आओ यहाँ! मिलो इनसे!

पतिदेव तुरंत हाजिर। हम भी लपक कर गले मिले और बोले – हनी भाई!! मिलकर मजा आ गया!! हमारी पत्नी ने भी देखादेखी ‘हनी भईया, नमस्ते – आपसे मिल कर बहुत अच्छा लगा।‘

हम सब मिलकर जब बैठक में इत्मीनान से बैठे तब तक पत्नी के पास बेटे का फोन आ गया और उसने बेटे को बताया कि बाद में बात करते हैं अभी तुम्हारे हनी अंकल आंटी के यहाँ डिनर पर आए हैं और फोन रख दिया।

बस!! फिर तो जो हंसी का समा बंधा कि क्या कहने!! बताया गया कि ये नाम वाला हनी नहीं है, यह प्यार वाला हनी है। जैसे भारत का ‘सुनो जी’ । अब हमारे देशी कानों को देशी जुबान से हनी सुनने की आदत तो दो दशक से ज्यादा समय तक यहाँ रहने के बाद भी न पड़ी तो इसमें हमारा क्या कसूर? असल नाम कुछ और ही निकला।

लगता है अब अपने आपको अपग्रेड कर लेना चाहिए – हनी, जानू, बेबी, पप्पू, फेंकू आदि को डीकोड करना सीख लेना चाहिए वरना इस तरह हर तरफ शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी।

प्रभु भी कब कहाँ ले जाकर क्या सीख दिलवाएगा, कोई नहीं जानता!!

प्रभु तेरी महिमा अपरंपार!!

-समीर लाल ‘समीर’    

भोपाल से प्रकाशित दैनिक सुबह सवेरे के रविवार नवंबर 20, 2022  के अंक में:

#1092 - Page 8 - Bhopal - Subah Savere Epaper



#Jugalbandi

#जुगलबंदी

#व्यंग्य_की_जुगलबंदी

#हिन्दी_ब्लॉगिंग

#Hindi_Blogging

 


 



Indli - Hindi News, Blogs, Links

शुक्रवार, नवंबर 11, 2022

डे लाईट सेविंग – एक गुदगुदाता सा मजाक

 

     Sometime falling back is good- it gives you one hour of extra sleep 


जब दिन और रात दोनों में रोशन है यहाँ

हर इक बुलंद इमारत का हर कोना कोना

उन जगमग एलईडी लाइटों की रोशनी से

रोशन धूप दुपहर मे भी न जाने किस अबुझ

चौंधआई आँखों के परे अंधेरे को चुनौती देता हुआ

मानिंद अखंड भारत को बेवजह जोड़ने का प्रयास

कुछ यूं ही तो प्रतीत होता ये एक नया फलसफा   

तब आज इस नवंबर के महीने के शुरुवाती दौर में  

सोचता हूँ क्यूँ अनायास घड़ी की सुई घूम जाती है

अपने आज के समय से एक घंटे पीछे की तरफ

एक रिवाजतन उस डे टाइम सेविंग के नाम पर,

क्या पता कुछ थके हारे लोग राहत पा जाते हों  

इसी बहाने निद्रामग्न एक घंटा और नींद निकाल

या किसी और को बोनस में मिल जाता है यूं ही  

एक घंटा और बेशकीमती इसी फिसलती जिंदगी का

और वो यूं ही कह उठता हो वाह कमाल है जिंदगी!!

और मैं न जाने क्यूँ सोचता रह जाता हूँ नाहक ही

यूं इस तरह बेवजह ही इस समय की बर्बादी क्यूं?

मशीनवाली घड़ी की सुई कब से तय करने लगी है  

मेरे अपने ही दिल के जज़्बातों की गहरी गहराईयां

मेरे अपने मन में पलते ख्वाबों की ऊँची ऊँचाईयां?

मैं नहीं सुनता आजकल एक और घड़ी की झंकार

मैं नहीं सोता आजकल पुनः फिर सुनकर ये हुंकार

कि मेरे अलावा सा है मेरा यह ख्वाबों का संसार!!

-समीर लाल ‘समीर’

  

 दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंट मे आज दिनांक 11-11- 2022 को 

Indli - Hindi News, Blogs, Links