किसी का मर जाना
उतना कष्टकारी नहीं होता जितना की उस मर जाने वाले के पीछे उसी घर में छूट जाना.
जितने मूँह, उतने प्रश्न, उतने जबाब और उतनी मानसिक प्रताड़ना.
सुबह सुबह देखा
कि बाबू जी, जो हमेशा ६ बजे
उठ कर टहलने निकल लेते है, आज ८ बज गये और अभी
तक उठे ही नहीं. नौकरानी चाय बना
कर उनके कमरे में देने गई तो पाया कि बाबू जी शान्त हो गये हैं. इससे आप यह मत समझने लगियेगा कि पहले बड़े
अशान्त थे और भयंकर हल्ला मचाया करते थे. यह मात्र तुरंत मृत्यु को प्राप्त लोगों का सम्मानपूर्ण संबोधन है कि बाबू जी
शांत हो गये और अधिक सम्मान
करने का मन हो तो कह लिजिये कि बाबू जी ठंड़े हो गये.
बाबू जी मर गये, गुजर गये, नहीं रहे, मृत्यु को प्राप्त हुये, स्वर्ग सिधार गये, वैकुण्ठ लोक को प्रस्थान कर गये आदि जरा ठहर कर
और संभल जाने के बाद के संबोधन हैं.
बाबू जी शांत हो
गये और अब आप बचे हैं तो आप बोलिये. रिश्तेदारों को
फोन कर कर के. आप बताओगे तो वो
प्रश्न भी करेंगे. जिज्ञासु भारतीय
हैं अतः सुन कर मात्र शोक प्रकट करने से तो रहे.
जैसे ही आप
बताओगे वैसे ही वो पूछेंगे- अरे!! कब गुजरे? कैसे? अभी पिछले हफ्ते
ही तो बात हुई थी... तबीयत खराब थी
क्या?
तब आप खुलासा
करोगे कि नहीं, तबीयत तो ठीक ही
थी. कल रात सबके साथ
खाना खाया. टी वी देखा. हाँ, थोड़ा गैस की शिकायत थी इधर कुछ दिनों से तो सोने के पहले अजवाईन फांक लेते थे, बस!! और आज सुबह देखा तो बस...(सुबुक सुबुक..)!!
वो पूछेंगे- डॉक्टर को नहीं दिखाया था क्या?
अब आप सोचोगे कि
क्या दिखाते कि गैस की समस्या है? वो भी तब जब कि
एक फक्की अजवाईन खाकर इत्मिनान से बंदा सोता आ रहा है महिनों से.
आप को चुप देख वो
आगे बोलेंगे कि तुम लोगों को बुजुर्गों के प्रति लापरवाही नहीं बरतना चाहिये. उन्होंने कह दिया कि गैस है और तुमने मान लिया? हद है!! हार्ट अटैक के हर
पेशेंट को यहीं लगता है कि गैस है. तुम से ऐसी
नासमझी की उम्मीद न थी. बताओ, बाबूजी असमय
गुजर गये बस तुम्हारी एक लापरवाही से. खैर, अभी टिकिट बुक
कराते है और कल तक पहुँचेंगे. इन्तजार करना.
ये लो- ये तो एक प्रकार से उनकी मौत की जिम्मेदारी आप
पर मढ दी गई और आप सोच रहे हो कि असमय मौत- बाबू जी की- ९२ वर्ष की अवस्था में? तो समय पर कब होती- आपके जाने के बाद?
अब खास
रिश्तेदारों का इन्तजार अतः अंतिम संस्कार कल. आज ड्राईंगरुम का
सारा सामान बाहर और बीच ड्राईंगरुम में बड़े से टीन के डब्बे में बरफ के उपर लेटा
सफेद चादर में लिपटा बाबू जी का पार्थिव शरीर और उनके सर के पास जलती ढेर सारी
अगरबत्ती और बड़ा सा दीपक जिसके बाजू में रखी घी की शीशी- जिससे समय समय पर
दीपक में घी की नियमित स्पलाई ताकि वो बुझे न!! दीपक का बुझ
जाना बुरा शगुन माना जाता था भले ही बाबू जी बुझ गये हों. अब और कौन सा
बुरा शगुन!!
अब आप एक किनारे
जमीन पर बैठने की बिना प्रेक्टिस के बैठे हुए- आसन बदलते, घुटना दबाते, मूँह उतारे कभी
फोन पर- तो कभी आने जाने वाले मित्रों, मौहल्ला वासियों और रिश्तेदारों के प्रश्न
सुनते जबाब देने में लगे रहते हैं, जैसे आप आप नहीं
कोई पूछताछ काउन्टर हो!!
वे आये -बाजू में
बैठे और पूछने लगे एकदम आश्चर्य से- ये क्या सुन रहे हैं? मैने तो अभी अभी सुना कि बाबू जी नहीं रहे? विश्वास ही सा
नहीं हो रहा.
आप सोच रहे हो कि
इसमें सुनना या सुनाना क्या? वो सामने तो लेटे हैं बरफ पर. कोई गरमी से परेशान होकर तो सफेद चादर ओढ़कर बरफ पर तो लेट नहीं गये होंगे. ठीक ही सुना है
तुमने कि बाबू जी नहीं रहे और जहाँ तक विश्वास न होने की बात है तो हम क्या कहें? सामने ही हैं- हिला डुला कर
तसल्ली कर लो कि सच में गुजर गये हैं कि नहीं तो विश्वास स्वतः चला आयेगा.
दूसरे आये और लगे
कि अरे!! क्या बात कर रहे हो – कल शाम को ही तो
नमस्ते बंदगी हुई थी... यहीं बरामदे में
बैठे थे...
अरे भई, मरे तो किसी समय
कल रात में हैं, कल शाम को थोड़े... और मरने के पहले
बरामदे में बैठना मना है क्या?
फिर अगले- भईया, कितना बड़ा संकट
आन पड़ा है आप पर!! अब आप धीरज से काम लो..आप टूट जाओगे तो परिवार को कौन संभालेगा. उनका कच्चा
परिवार है..सब्र से काम लो भईया...हम आपके साथ हैं.
हद है..कच्चा परिवार? बाबू जी का? हम थोड़े न गुजर
गये हैं भई..कच्चा तो अब हमारा भी न कहलायेगा..फिर बाबू जी का परिवार कच्चा???..अरे, पक कर पिलपिला सा
हो गया है महाराज और तुमको अभी कच्चा ही नजर आ रहा है.
यूँ ही जुमलों का
सिलसिला चलता जाता है समाज में.
कल अंतिम संस्कार
में भी वैसा ही कुछ भाषणों में होगा कि बाबू जी बरगद का साया थे. बाबू जी के जाने
से एक युग की समाप्ति हुई. बाबू जी का जाना हमारे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है आदि आदि.
और फिर परसों से
वही ढर्रा जिन्दगी का......एक नये बाबू जी
होंगे जो गुजरेंगे..बातें और जुमले ये ही..
यह सब सामाजिक
वार्तालाप है और हम सब आदी हैं
इसके.
इस देश के पालनहार
भी हमारी आदतों से वाकिफ हैं. वो भी जानते हैं
कि काम आते हैं वही जुमले, वही वादे और फिर
उन्हीं वादों से मुकर जाना- किसी को कोई अन्तर नहीं पड़ता. हर बार बदलते
हैं बस गुजरे हुए बाबू जी!!
बाकी सब वैसा का
वैसा...एक नये बाबू जी के गुजर जाने के इन्तजार में..
जिन्दगी जिस
ढर्रे पर चलती थी, वैसे ही चल रही है और आगे भी चलती रहेगी.
बाकी तो जब तक ये
समाज है तब तक यह सब चलता रहेगा...हम तो सिर्फ बता
रहे थे...
-समीर लाल ’समीर’
टोरंटो, कनाडा
चित्र साभार: गुगल
26 टिप्पणियां:
आपकी देख लूँ तो चलूँ पुस्तक याद आ गई आज की पोस्ट पढ़ने के बाद
शाम को निकालता हूँ दुबारा पढ़ने के लिए
होली की छुट्टियों के दो दिन इसी के साथ बीतेंगे
इस शानदार पोस्ट के लिए धन्यवाद
सच तो ये ही है ...समीर जी .ये वो कहानी है ..जो हम सब सुन रहें है और आगे हम सब को सुनानी है ...न जाने कब तक ??? स्वस्थ रहें |
मैं भी हमेशा यही सोचटी हूँ कि किसी की भी मृत्यू हो उसके पिछले चौबीस घंटों का हिसाब क्यूँ दिया जाने लगता है! और आँसू तो ऐसे लोग बहाने लगते हैं जैसे जीते जी जाने वाले का बदा खयाल रखा हो । सजीव वर्णन ।
किसी को कोई अन्तर नहीं पड़ता. हर बार बदलते हैं बस गुजरे हुए बाबू जी!!
बाकी सब वैसा का वैसा...एक नये बाबू जी के गुजर जाने के इन्तजार में.... ..सच
आजकल जो कुछ समय असामान्य लगता है कुछ देर बाद ही ऐसे बदला बदला लगता है जैसे कुछ हुआ ही न हो ....
बढ़िया व्यंग्य :)
बिलकुल यथार्थ सही चित्रण है।
Behtreen .
व्यंग्य की धार___ :)
लेकिन मैं सोच रहा था कि किन्हीं बाबूजी के नालायक बच्चे हों और वे जबरन सुंघनी सूंघाकर उन्हें पहले आंगन में लिटाएं और जीतेजी अंतिम संस्कार कर आएं।
या अचानक बाबूजी लापता हो जाएं, तो किसकी जवाबदारी होगी।
वास्तव में ये सामाजिक बंधन इसीलिए है कि व्यक्ति जानता रहे कि परिवार और समाज की आंख लगातार उस पर है, हर धटना का जवाब देना पड़ेगा :)
ये तो खूबसूरती है।
Bahut sunder charcha sanklan..
Happy holi
Mere blog ki new post par aapke vicharo ka swagat hai..
बड़ी मस्ती के मूड में लिखा है , आनंद आया पढने में , बधाई !
अभी हाल में ही इन्हीं अनुभवों से गुज़रा हूँ...किसी का जाना किसी भी उम्र में हो...परिवार के लिए दुखद होता है...और पिता तो कभी जीवन का केंद्र बिंदु रहा होता है...लेकिन ज़िन्दगी देर-सवेर ढर्रे पर लौटती ज़रूर है...
दुःख चाहे किता भी बड़ा हो...ज़िन्दगी ढर्रे पर लौटती ज़रूर है...समय के साथ...
Sir g namaskar
Aapke sabhi lekh pade
Bahut sarahniya hai
Sir g aapke bare main sandeep Panwar jatdevta SE sampark Mila
Ek kam tha aapse help chahiye this
Main Canada main job karna chahta hu
Job kisi bhi tarah ki labour job chalegi specially hotel &restaurant main
Is bare main kuch bat age badhaye to
Aapke sampark sutra contact no deve
919413331418
Jagdish_3331418@yahoo.co.in
Please help regarding this matter
जब हमारी जिंदगी में दुखों का साया आता है, तो हम एकदम टूट से जाते हैं। पर खुद को और परिवार को सामान्य रखने के लिए हौसला बड़ा ही सहायक सिद्ध होता है।
लोग भी क्या करें उन्हे भी तो रस्मो रिवाज़ निभाने हैं। पर ये बात सही है कि घरवाले ही मौत के जिम्मेदार ठहरा दिये जाते हैं। देर सवेर जिंदगी ढर्रे पर आ ही जाती है ेक नये बाबूजी के गुजरने के इंतज़ार में।
सुंदर प्रस्तुति..
Sameer ji, lovely piece. Amazing how we are so bound , claiming to be free..haa!
https://bnc.lt/m/GsSRgjmMkt
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।
बात मात्र लिख भर लेने की नहीं है, बात है हिन्दी की आवाज़ सुनाई पड़ने की ।
आ गया है #भारतमेंनिर्मित #मूषक – इन्टरनेट पर हिंदी का अपना मंच ।
कसौटी आपके हिंदी प्रेम की ।
जुड़ें और सशक्त करें अपनी हिंदी और अपने भारत को ।
#मूषक – भारत का अपना सोशल नेटवर्क
जय हिन्द ।
https://www.mooshak.in/login
पिछले दिनों हमारे परिवार में भी बेहद दुखद हादसा हुआ. 48 साल का चचेरा भाई रात को सोया तो फिर उठा ही नहीं, घर परिवार में सभी हैरान परेशान . पीछे रह गई पत्नी और ग्यारवीं में पढ़ने वाला बच्चा रह गया जिन्हें उस वक्त हौंसला देना बेहद मुश्किल था लेकिन वक्त दर्द के साथ जीना सिखा ही देता है...बोलने वाले तो बिना सोचे बहुत कुछ कह जाते हैं जिन पर सोचने लगो तो जीना मुहाल हो जाए !
बहुत बढ़िया व्यंग्य | करीब 15 साल पहले मेरी दादी के गुजर जाने पर मेरा अनुभव भी काफी कुछ पोस्ट से मिलता जुलता था | यादे ताज़ा हो गए |
Read your post after a long time It has the same bite congrats you have not lost your touch the language is simple but the effect is mind boggling keep it up God bless you
ऐसे विषय पर भी आपका लेखन बरबस मुस्कान ला देता है ....बस बाबूजी ही बदलते हैं बाकी तो सब ढर्रे पर चलती रहती है ज़िन्दगी . ज़बरदस्त व्यंग्य .
Great Sir, Very Nice Article Visit Good Morning Status in Hindi
Great Sir, Very Nice Article Visit Good Morning Status in Hindi
Great Sir, Very Nice Article Visit Good Morning Status in Hindi
Nice Post Your content is very inspiring and appriciating I really like it please visit my site
quote status
SMS bomber
Please visit my site for kolkata fataft
check out this website young soch for some amazing business ideas and success story and also
visit this site movierulzz to download latest movies
this website more about physiotherapy will help you to learn physiotheraphy concept
एक टिप्पणी भेजें