बुधवार, अगस्त 10, 2011

डायरी के पीले पड़ चुके कुछ आवारा उखड़ते पन्ने

-१-
मैं बार बार वापस आने को उठता हूँ क्यूँकि मुझे पता है तुम रोक लोगी मुझे...मेरा हाथ थाम कर बिना कुछ कहे उन नम आँखों से मुझे ताकते...तुम्हारी आँखों से बात करने की अदा...और वो नाजुक छुअन का अहसास...बार बार वापस आने के लिए उठने का मन करता है.....

-२-
आज ढलती शाम फिर तुम कुछ उदास, बुझी बुझी सी छत पर मुझसे मिलने आई..आज फिर दूर बगीचे से उस काले और नारंगी डैने वाली चिड़िया ने एक मधुर गीत गुनगुनाया...शायद वो जान गई थी कि तुम कुछ उदास हो...मैं और तुम आसमान में न जाने क्या ताकते उस चिड़िया का गीत सुनते रहे...फिर तुमने मेरी तरफ देखा मेरी नजरों में अपनी नजरें डाल कर...और मुस्करा उठी...खो गये हम एक दूसरे की आँखों में. चिड़िया शायद तब निश्चिंत होकर सो गई...रात ने अपनी पहली अंगड़ाई ली है अभी...चाँद उल्लास में आसमान पर सितारे टांक रहा है हौले हौले...कि तुम्हारे मुस्कराने का उत्सव जो मनाना है अभी.....

-३-
वो मुझसे कहती है कि " तुम पान खाना छोड़ क्यूँ नहीं देते...जानते हो मैं जबाब नहीं दे पाती, जब अम्मा पूछती हैं मेरे ओठों की लाली का सबब.."
मैं सोच में हूँ कि अपने गुलाबी गालों और चमकीली आँखों के लिए क्या जबाब देती होगी वो अम्मा को?

और कुछ पन्ने उसके जाने के बाद:

-४-
कुछ सँवार कर लिखने की आदत ऐसी रही कि हमेशा ही दो कलम लिए घूमता रहा..एक लाल और एक काली...नीली रोशनाई आँख में चुभन देती थी सो कभी न भाई. वर्तमान लिखता तो काली स्याही की कलम से और अतीत की चुभन को लाल स्याही से उकेरता....तन्हा रातों में गुजरता उन पन्नों से ...शब्द शब्द चींटिंयों से रेंगते नज़र आते हैं..काली और लाल चीटियों की कतारें..रेंगती मेरे शरीर पर ..काली एक सिहरन पैदा करती और लाल अपने डंक गड़ाती-काटती..एक खामोश चीख उठती ..जाग जाता हूँ मैं..खिड़की से आती ठंड़ी हवा की छुअन..राहत देती है पसीने से भीगे बैचेन तन को और सोचता हूँ मैं कि आज के लिखे काले हर्फ भी अगर कल लिखूँ तो लाल हो जायेंगे...चुभन है कि मुई जाती नहीं इस जिन्दगी से..बेवजह काले हर्फों को सजाकर खुश हुआ जाता हूँ मैं..न जाने क्या सोचकर बिखरा देता हूँ काली स्याही की दवात डायरी के एक कोरे पन्ने पर...यही तो है मेरी डायरी के उस काले पन्ने का सबब और मेरी लाल कलम की कहानी...तुम आ जाओ तो फिर लिखूँ एक ऐसी नई कहानी-आसमानी रोशनाई से...कि भरमा के चाँद उतर आयेगा पाने पर मेरे...  

-५-
कैसे भूलूँ तुम्हारा मेरे सीने पर कान लगा कर घंटो मेरी धड़कने सुनना...कुछ पूछता तो तुम होठों पर ऊँगली रखकर धीरे से चुप रहने का इशारा करती और आँखें बंद किये ही मुस्करा देती...बाद में कहतीं कि कितनी सुन्दर धुन है तुम्हारी धड़कनों की...जी ही नहीं भरता सुनने से...मैं कहता कि मेरी धड़कन कहाँ जो मेरी सीने में धड़कती है..ये तो तुम्हारी अमानत है और मुस्करा देता..तुम शरमा जाती..गाल खिल उठते सुर्ख लाल गुलाब के मानिंद..

-६-
याद करो उस रोज बगिया में ऐसे ही क्षणों में एक भौरें ने तुम्हें गाल पर डंक मार दिया था..और तुम..दर्द की तड़प में ऐसा झपटी उसपर कि बेचारा जान गवाँ बैठा...शायद तुम्हारे गाल को गुलाब समझने की भूल...वो तो मैं अक्सर ही करता हूँ..बस यह कि भौंरा नहीं हूँ..वरना....बस!! तुमने मेरे होठों पर हाथ रख दिया और तुम्हारी आँखों से वो आँसू..कहती कि कभी ऐसी बात जुबां पर मत लाना.....

-७-
रेत पर लेटे बदलते मौसम में तुम अपनी नजरों से उन भागते बादलों संग न जाने कितनी देर खेला करती. फिर एकाएक तुमने मुझे दिखाया था वह विचित्र आकृति वाला बादल- कछुआ बादल कह कर तुम हंस पड़ी थी और न जाने क्या सोच संजीदा हो उठी..कहा था तुमने कि काश!! हमारी जिन्दगी भी कछुआ बादल हो जाये. वक्त है कि थमता नहीं..और बदल जाता है मौसम शनैः शनैः...तुम भी पास नही...दिखता है मुझे भी अब अक्सर एक बादल- आठ पांव वाला..क्या कहूँ उसे-ऑक्टोपस बादल..एक जकड़न का अहसास होता है मुझे और कोशिश कहीं दूर भाग जाने की...

-८-
तरसती रात की खामोशी घेरकर आगोश में तुमको करेगी जिस वक्त मजबूर इतना कि तुम बेबस और निढाल हो, कर बैठो आत्म समर्पण..और भूल जाओ मुझे.... याद रखना ठीक उस वक्त कोई दीवाना फना होगा झुलसते सूरज की तपिश में सात समुन्दर पार यहाँ...

diary pages

वक्त की गुल्लक में
यादों के कुछ हसीन लम्हें
जमा किये थे तुम्हारे साथ के..
आज बरसों बाद जब
तुम मिलने आने को हो
तब उसमें से
एक मुस्कान निकाल लाया हूँ..
तुम्हारी अमानत..
तुम पर खर्च करने को..
न जाने फिर इस जनम में,
मुलाकात हो न हो!!!

-समीर लाल ’समीर’

Indli - Hindi News, Blogs, Links

65 टिप्‍पणियां:

विवेक रस्तोगी ने कहा…

डायरी के आवारा पन्नों पर तो हमारा दिल आ गया, डायरी के सारे आवारा पन्ने कब पढ़ने को मिलेंगे।

वाणी गीत ने कहा…

सीधे दिल से की गयी भावुक मन की अभिव्यक्ति!

Arun sathi ने कहा…

सरजी हमेशा की तरह इस बार आपने एक पोस्ट नहीं लिखी बल्कि दिल के उस पन्ने को यहां रख दिया जिससे आंसू की धारा स्याही के रूप में बाहर निकल रहे है
बहुत प्रेमपूर्ण ।

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

डायरी के पीले पन्नों ने बहुत कुछ सहेज रखा है। चिड़ियों की चहक और फ़ूलों की महक कायम है।

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

अत्यन्त भावुक!

रचना दीक्षित ने कहा…

वक्त की गुल्लक में
यादों के कुछ हसीन लम्हें
जमा किये थे तुम्हारे साथ के..
आज बरसों बाद जब
तुम मिलने आने को हो
तब उसमें से
एक मुस्कान निकाल लाया हूँ..

दिल से निकले शब्द सीधे दिल को छूते हैं. यादों का सिलसिला ही ऐसा है.

Archana Chaoji ने कहा…

जब उड़ने लगते हैं डायरी के पन्ने ...फ़ड़फ़ड़ाकर ...साँस भी रोकने को मन करता है ..दुबारा न उड़ जाए कहीं ये सोचकर ...
उठाकर रख लेती हूँ उन्हें कुछ नम करके...

Khushdeep Sehgal ने कहा…

मैं ये सोच कर उसके घर से चला था,
के वो रोक लेगी, मना लेगी मुझको,

हवाओं में लहराता आता था दामन,
के दामन पकड़ कर बैठा लेगी मुझको,

कदम ऐसे अंदाज़ से उठ रहे थे,
के आवाज़ देकर बुला लेगी मुझको,

मगर उसने रोका, न उसने मनाया,
न दामन ही पकड़ा, न मुझको बैठाया,
न आवाज़ ही दी, न वापस बुलाया,
मैं आहिस्ता आहिस्ता बढ़ता ही आया,
यहां तक के उससे जुदा हो गया मैं,
जुदा हो गया मैं,
जुदा हो गया मैं...

जय हिंद...

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

डायरी के पन्‍ने हैं या दिल के अलफाज? बहुत ही करीने से पिरोये हैं आपने। बहुत मनभावन।

रश्मि प्रभा... ने कहा…

वक्त की गुल्लक में
यादों के कुछ हसीन लम्हें
जमा किये थे तुम्हारे साथ के..
आज बरसों बाद जब
तुम मिलने आने को हो
तब उसमें से
एक मुस्कान निकाल लाया हूँ..
तुम्हारी अमानत..
तुम पर खर्च करने को..
न जाने फिर इस जनम में,
मुलाकात हो न हो!!!

waah

सदा ने कहा…

आज बरसों बाद जब
तुम मिलने आने को हो
तब उसमें से
एक मुस्कान निकाल लाया हूँ..

बहुत ह‍ी सुन्‍दर भावमय करते शब्‍द ।

एस एम् मासूम ने कहा…

इसी कहते है ब्लोगिंग

चन्द्र भूषण मिश्र ‘ग़ाफ़िल’ ने कहा…

बहुत ही ख़ूबसूरत प्रस्तूति...

चन्द्र भूषण मिश्र ‘ग़ाफ़िल’ ने कहा…

बहुत ही ख़ूबसूरत प्रस्तूति...

mridula pradhan ने कहा…

वक्त की गुल्लक में
यादों के कुछ हसीन लम्हें
जमा किये थे तुम्हारे साथ के..
bahot komal hain ye lamhe.....

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

आजकल आपकी कविताएं गजब ढा रही हैं।

------
ऑटिज्‍म और वातावरण!
ब्‍लॉग के लिए ज़रूरी चीजें!

निवेदिता श्रीवास्तव ने कहा…

समीर जी इसको संमरण ,आलेख ,पोस्ट ,डायरी ऐसा कोई भी नाम नहीं दिया जा सकता ..... ये तो विशुद्ध भावनायें हैं .... सादर !

दीपक बाबा ने कहा…

न जाने फिर इस जनम में,
मुलाकात हो न हो!!!


लरजते शर्माते अक्षर ....

बवाल ने कहा…

नीली रोशनाई आँख में चुभन देती थी सो कभी न भाई. वर्तमान लिखता तो काली स्याही की कलम से और अतीत की चुभन को लाल स्याही से उकेरता....

याद करो उस रोज बगिया में ऐसे ही क्षणों में एक भौरें ने तुम्हें गाल पर डंक मार दिया था..और तुम..दर्द की तड़प में ऐसा झपटी उसपर कि बेचारा जान गवाँ बैठा...

याद रखना ठीक उस वक्त कोई दीवाना फना होगा झुलसते सूरज की तपिश में सात समुन्दर पार यहाँ...

लाल का एक मतलब रत्न भी होता है और प्यारा भी होता है। आप सिद्ध रूप से लाल हो क्योंकि आपके इस लेख में उपरोक्त पंक्तियों ने दिल से डायरेक्ट प्रेमाश्रु ढुलका दिए भाई।

Pradeep ने कहा…

समीर जी प्रणाम !
आपके लेखन के बारे में कुछ कहना तो सूरज को दिया दिखाना होगा..
"आज के लिखे काले हर्फ भी अगर कल लिखूँ तो लाल हो जायेंगे..."
प्रिय के चले जाने के बाद हर रंग बदरंग हो जाता है.....भाव विहल कर गयी ये पंक्तिया ...

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत भावपूर्ण और दिल को छूते पन्ने... आभार

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

यादों की पेटी से निकले इन मोतियों की चमक अनोखी है..

बेनामी ने कहा…

वक्त की गुल्लक में..... बहुत भावुक कर गये आपकी डायरी के पन्ने...

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

डायरी के पन्नों ने गहराई तक छू लिया, बहुत शुभकामनाएं.

रामराम.

बेनामी ने कहा…

खो गये हम एक दूसरे की आँखों में. चिड़िया शायद तब निश्चिंत होकर सो गई

हो तो हम भी गए ऐसी पंक्तियाँ पढ़

POOJA... ने कहा…

kitna sukoon rahta hai is peele pannon mein...
jaha hamari yaade bas kartee hain...
sab kuch samet leti ye, na jane kaise...
har baat jaha aankho se bahati hai...

thank you for sharing...
:)

rashmi ravija ने कहा…

क्या बात...क्या बात....बड़ी रूमानी और खुशनुमा यादें कैद हैं इन पन्नों में...उन्हें भी पढवाई या नहीं...जिनका जिक्र है...:)

मीनाक्षी ने कहा…

न जाने फिर इस जनम में,
मुलाकात हो न हो!!!

Urmi ने कहा…

दिल की गहराई से लिखी हुई और प्रेम से परिपूर्ण इस लाजवाब ग़ज़ल के लिए बधाई!

रंजू भाटिया ने कहा…

डायरी के यही आवारा पन्ने अक्सर याद आते हैं बार बार ....दिल से लिखी यह मासूम बाते कभी भूली नहीं जा सकती है ....

!!अक्षय-मन!! ने कहा…

आपके शब्द वाह दिल की न जाने कौन सी गहराई से निकलते हैं वाह सीधे वहीँ जाते हैं जहाँ से आप लिखते हैं दिल की गहराई से दिल की गहराई तक....



कई जिस्म और एक आह!!!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

वाकई! पुरानी वस्तु का महत्व है!
--
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल शुक्रवार के चर्चा मंच पर भी की गई है!
यदि किसी रचनाधर्मी की पोस्ट या उसके लिंक की चर्चा कहीं पर की जा रही होती है, तो उस पत्रिका के व्यवस्थापक का यह कर्तव्य होता है कि वो उसको इस बारे में सूचित कर दे। आपको यह सूचना केवल इसी उद्देश्य से दी जा रही है! अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।

चला बिहारी ब्लॉगर बनने ने कहा…

छोटी सी गुल्लक का यह खज़ाना ऐसा है कि जितना खर्च करो फिर भर जाता है.. और जितना भरता है उतना ही तड़पाता है!!

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

मैं ये सोच कर उसके दर से उठा था
कि वो रोक लेगी मना लेगी मुझको... भाला हो उन पीले पन्नों का जो पोल-खोल कर दिया :)

डा० व्योम ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति समीर जी, वधाई !

www.navgeet.blogspot.com

राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा…

ये डायरी न हो, ये डायरी के पीले पड़ चुके पन्ने न हों तो शायद हम कभी अतीत में जाने की सोचें भी नहीं...हमें तो आभार मानना चाहिए इनका..
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड

Devi Nangrani ने कहा…

तरसती रात की खामोशी घेरकर आगोश में तुमको करेगी जिस वक्त मजबूर इतना कि तुम बेबस और निढाल हो, कर बैठो आत्म समर्पण..और भूल जाओ मुझे.... याद रखना ठीक उस वक्त कोई दीवाना फना होगा झुलसते सूरज की तपिश में सात समुन्दर पार यहाँ...

Waah kya baat hai. Unwaan padhkar un awaara ukhadte panon ko padhne ki lalak yaha le aayi aur sach mein...bebak....hai aur padhne ki tamana hai

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

वक्त की गुल्लक में
यादों के कुछ हसीन लम्हें
जमा किये थे तुम्हारे साथ के..
आज बरसों बाद जब
तुम मिलने आने को हो
तब उसमें से
एक मुस्कान निकाल लाया हूँ..
तुम्हारी अमानत..
तुम पर खर्च करने को..
न जाने फिर इस जनम में,
मुलाकात हो न हो!!!


Bahut khub ! javab nahi...

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

भावों के बादल से रिमझिम बरसती शब्दों की फुहार, बस खड़े खड़े भीगते रहे।

डॉ टी एस दराल ने कहा…

वो मुझसे कहती है कि " तुम पान खाना छोड़ क्यूँ नहीं देते...जानते हो मैं जबाब नहीं दे पाती, जब अम्मा पूछती हैं मेरे ओठों की लाली का सबब.."
मैं सोच में हूँ कि अपने गुलाबी गालों और चमकीली आँखों के लिए क्या जबाब देती होगी वो अम्मा को?

बहुत खूबसूरत राज़ छुपे हैं , इन पीले पड़ गए डायरी के पन्नों में । :)
हर युवा दिल की धड़कन होती है , ये डायरी ।

mehhekk ने कहा…

nishabd bhavuk bhav dil se waah,teer aar paar ho gaya,paane ke har pankti ki tapish ko mehsus karne ka mann hai.ji karta hai sari diary ek saath padh le.

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

'आज बरसों बाद जब
तुम मिलने आने को हो
तब उसमें से
एक मुस्कान निकाल लाया हूँ..
तुम्हारी अमानत..
तुम पर खर्च करने को'.
- डायरी के पन्नों में एक मुस्कान के अलावा जो बहुत कुछ छिपा है उसे भी पीलेपन की सज़ा से मुक्त कर प्रकाश में आने दीजिये !

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

@वक्त की गुल्लक में
यादों के कुछ हसीन लम्हें
जमा किये थे तुम्हारे साथ के..
आज बरसों बाद जब
तुम मिलने आने को हो
तब उसमें से
एक मुस्कान निकाल लाया हूँ..
तुम्हारी अमानत..
तुम पर खर्च करने को..
न जाने फिर इस जनम में,
मुलाकात हो न हो!!!
इस रचना और भाव की जितनी तारीफ़ करूं कम है , सफर जारी रहे ,आभार.

संजय भास्‍कर ने कहा…

आपकी डायरी के पन्ने...ने गहराई तक छू लिया....!

Rachana ने कहा…

aap ki baat sada hi dil ko chhuti hai .aur aapki likhi kavita bahut gahri hoti hai.gullak pr ek kavita mene bhi likhi thi par aapki kavita kamal hai
\saader
rachana

Maheshwari kaneri ने कहा…

यादों की सुन्दर चमक...आभार

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

उसके जाने से पहले के पन्ने ... उसके रोकने का अंदाज़ , होठों की लाली का राज़ .. और मुस्कुराने का उत्सव ..बहुत कमाल का है ..
जाने के बाद के पन्ने ..काली लाल स्याही से लिखी तहरीर चींटियों के समान रेंगती हैं और काटती हैं .. गज़ब की अभिव्यक्ति है ..बादलों के आकर से ज़िंदगी की तुलना ..और चेहरे को गुलाब समझ भ्रांतिमान अलंकार से सजाना ... और अंत में
आज बरसों बाद जब
तुम मिलने आने को हो
तब उसमें से
एक मुस्कान निकाल लाया हूँ..
तुम्हारी अमानत..
तुम पर खर्च करने को..

सब कुछ मिला कर एक भाव प्रवण अभिव्यक्ति /..

अजय कुमार ने कहा…

सुंदर अभिव्यक्ति

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

आपको परिवार सहित आनेवाले पावन पर्वों की हार्दिक शुभकामनाएं।

Manjit Thakur ने कहा…

चचा, कटहल के अचार का जिक्र आप छिपा ले गए

Anjana Dayal de Prewitt (Gudia) ने कहा…

वक्त की गुल्लक में
यादों के कुछ हसीन लम्हें
जमा किये थे तुम्हारे साथ के..
आज बरसों बाद जब
तुम मिलने आने को हो
तब उसमें से
एक मुस्कान निकाल लाया हूँ..
तुम्हारी अमानत..
तुम पर खर्च करने को..
न जाने फिर इस जनम में,
मुलाकात हो न हो!!!

awesome, brilliant, beautiful!

Asha Joglekar ने कहा…

डायरी के पन्नों ने भावुक कर दिया और वह मुस्कान जो आपने सहेजी है शायद उनके काम आ जाये.

विष्णु बैरागी ने कहा…

उफ्! इतनी रूमानियत? एक अजीब सी बेचैनी भर गई है मन में।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

मालिक क्या करते हो ... गज़ब करते हो यार ... सच बताना सब कुछ सच तो नहीं है ये ... क्या कोई टांका तो नही उखड गया पुराना कोई ...

Vaanbhatt ने कहा…

बड़े सम्हाल के रखी है...डायरी...बाबा जी की लगती है...पूरी पढवाने की मंशा है या नहीं...इतनी शिद्दत से लिखने वाले को पढना भी जरुरी है...

Kunwar Kusumesh ने कहा…

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें.

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

स्वाधीनता दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं।

Dr Varsha Singh ने कहा…

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें .

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

मार्मिक .....
लालसा बढती जा रही है इस प्रेम गाथा की .....
:))

ज्योति सिंह ने कहा…

वक्त की गुल्लक में
यादों के कुछ हसीन लम्हें
जमा किये थे तुम्हारे साथ के..
आज बरसों बाद जब
तुम मिलने आने को हो
तब उसमें से
एक मुस्कान निकाल लाया हूँ..
तुम्हारी अमानत..
तुम पर खर्च करने को..
न जाने फिर इस जनम में,
मुलाकात हो न हो!!!
bahut badhiya rachna ,swatanrata divas ki badhai .

संतोष त्रिवेदी ने कहा…

पुरानी डायरी के पन्ने हमारे जीवन का आइना होते हैं,
जिन्हें पढ़कर हम कभी हँसते कभी रोते हैं !

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' ने कहा…

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

"थोड़ा सा रोमानी हो जायें" टाइप पोस्ट :)
सुन्दर है,राजा रवि वर्मा की पेंटिंग की तरह.
आज़ादी की सालगिरह मुबारक़ हो.

vijay kumar sappatti ने कहा…

सर , मैंने अभी कुछ दिन पहले ही कहा है आपसे , कि ऐसा मत लिखा करो .. दो -तीन दिन मैं फिर अपने आप में नहीं रहता हूँ ..

विजय

वन्दना महतो ! (Bandana Mahto) ने कहा…

ऐसा लगता है कि कितनी बातें समझ में आ रही है अब, अनकही- सी थी जो.. फिर भी लगता है कि बहुत कुछ तो समझा ही नहीं.... खो- सी गयी डायरी के पन्नों में.....