ब्लॉगजगत अब इतनी विविधता से भर गया है और ब्लॉगर याने कि यहाँ की जनता इतना कुछ कर रही है कि क्या कहें. जब विचार आया कि चिट्ठाकारी पर चिट्ठाकार को जनता मानते हुआ कुछ गज़लनुमा आईटम लिखा जाये, तब सोचा कि एक गज़ल में साधारणतः ५ या ७ शेर होते हैं तो इतने में कैसे समायेगी ये मेरी इतनी बड़ी दुनिया. फिर दूसरा विचार आया कि जब मेरी अपनी दुनिया है तो जितना चाहो, पैर पसार लो..कोई बुरा थोड़े न मानेगा..तो शेरों की संख्या बढ़ गई..थोड़ी बहुत नहीं..३० पर जाकर भी रोकना पड़ी, वरना एक गज़ल नुमा चीज़ एक किताब माफिक लिखी जा सकती है. जितना ख्याल और अनुभव ने साथ दिया, उतना लिखा..बाकी आप जोड़ लिजिये...फ्री गज़ल है...क्या फरक पड़ता है जोड़ने घटाने में. (ध्यान दिया जाये कि जनता = ब्लॉगर)
जाने क्या लिख लाती जनता
उस पर यह इठलाती जनता
सुबह सुबह उठते ही पहले
अपनी पोस्ट चढा़ती जनता
टिपटिप टिपटिप जाने कैसे
दूजों पर टिपयाती जनता
जो भी इनकी पीठ खुजाये
उसकी पीठ खुजाती जनता
दिन भर फिर अपने चिट्ठे पर
टिप्पणी गिनने आती जनता
कुछ लोगों को छेड़छाड़ कर
टंकी पर चढ़वाती जनता
नर नारी में भेद बता कर
लोगों को भिड़वाती जनता
हिन्दु मुस्लिम बात चले जब
तेवर बहुत दिखाती जनता.
नये नये आते लोगों को
हिम्मत खूब दिलाती जनता
गाली खाने से बचने को
सम्पादन अपनाती जनता
भारी भरकम शब्दों के संग
साहित्यिक कहलाती जनता
लिखने को जब लाले पड़ते
गाने भी सुनवाती जनता.
गाना जिनको समझ न आये
फोटो ही दिखलाती जनता
सबसे अच्छा तुम लिखते हो
सबको यूँ भरमाती जनता.
मैं आया हूँ तुम भी आना
ऐसे ये बुलवाती जनता.
दुनिया भर के मातम लेकर
आँसू रोज बहाती जनता
मसला कितना भी पेचीदा
हल सबके सुझवाती जनता
भूखा उनको जो दिख जाये
दाल भात खिलवाती जनता
भूत विनाशक संग मे रखकर
भूतों को डरवाती जनता
मन के भाव कलम से लिखकर
लय में उनको गाती जनता
तारीफों के दो शब्दों को
गुटबाजी बतलाती जनता
खबर एक और दर्जन खबरी
कैसी यह मायावी जनता.
खाना कैसे आप बनायें
पाककला सिखलाती जनता
खुल कर जब कुछ कहना चाहे
अपना नाम छुपाती जनता
खुद का मूँह बुरके में ढक कर
सबका राज बताती जनता.
अब तक जिनको सुना नहीं है
उनकी गज़ल सुनाती जनता
जाने किन किन शहरों वाले
रस्तों को समझाती जनता.
आपस में कुछ भिड़ जाते हैं
झगड़ों को सुलझाती जनता.
जाने कैसे लेख बनाने
पन्ने* रोज चुराती जनता. (*डायरी के)
कैसी भी है जैसी भी है
हमको बहुत लुभाती जनता.
--समीर लाल ’समीर’
(अब माड़स्साब पंकज सुबीर छड़ी लेकर आयेंगे और गल्ती बतायेंगे...उनकी सौ मार बरदास्त..आखिर मास्साब हैं हमारे..भले के लिए ही बोलेंगे....माड़स्साब आ जाओ..कुछ तो सिखला जाओ!! ३० शेर तक बहर साधते अच्छे खाँ बोल जायें तो हम तो फुस्सु खाँ भी नहीं.!!)
कुश की खास सलाह पर एक सुन्दर फोटो: :)
बोतल तो खुद से भी बड़ी है, कम तो नहीं पड़ना चाहिये.. :)
बुधवार, सितंबर 24, 2008
ब्लॉगर्स कैसे कैसे!!
लेबल:
कविता,
नव-कविता,
शायर,
हास्य-विनोद,
gazal,
hindi poem,
kavita,
poem
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
114 टिप्पणियां:
तीस लाइनें तो वाकई बहुत कम है
ये भजन तो एक सौ आठ लाइन तक चलना था
बढ़िया है। टहलाते रहिये।
सुबह सुबह जनता की कैसी बीन बजायी जनसेवक ने
सभी लिखे में वाह-वाहे जो ऐसा जनसेवक सिर्फ एक
जबर्दस्त। जनता खुश
भर्तहरी ने तो शतक लिखा था आप क्यों 30 पर रुके कम स कम 100 तो हों ताकि शिवना प्रकाशन एक अलग से छापे जनता शतक । फोटो प्रकाशित कर कापी राइट का उल्लंघन किया गया है । उसके सर्वाधिकार मेंरे पास थे ।
ये बकार्डी प्रेमी जनता पर कोई शेर नहीं ना कहेंगे?
वाह !! वाह !! वाह !! ..सही चित्रण किया है आपने ..ब्लॉग जगत का ..मजा आ गया पढ़ कर ..:)
Sameerji, poori vastvikta hi likh dali. koi mane ya na mane parantu kafi kuchh yahi to hai yah dunia. vaise bahut achhi lagti hai hamen blog ki dunia. anjane doston se kalam ke jariye mulakat hoti hai.
जो भी इनकी पीठ खुजाये
उसकी पीठ खुजाती जनता
दिन भर फिर अपने चिट्ठे पर
टिप्पणी गिनने आती जनता
उपरोक्त लाइने हमारे लिये है या हमारे जैसे कईयो के लिये भले वो मुकर जाये ये दिगर बात है ! बाकी बंधु अपनी-अपनी लाइने चुन ले !!
जाने कैसे लेख बनाने
पन्ने* रोज चुराती जनता. (*डायरी के)
कैसी भी है जैसी भी है
हमको बहुत लुभाती जनता.
" great effort sir, but still it seems to ve very small, it could be much more.............ha ha ha ha bakee two line likhne ka kamm to hum kr hee rhen hain ha haha , nice photograph"
Regards
मैथिली जी सही कह रहे हैं.. :)
वाह! वाह ! बहुत अच्छी कविता पढ़ा दी, सुबह ही सुबह ! धन्यवाद।
जो भी इनकी पीठ खुजाये
उसकी पीठ खुजाती जनता
Boss you are amazing!!!
‘उड़न तश्तरी’ की उड़ान को
उमड़-घुमड़ टिपियाती जनता
भारी भीड़ जुटी टंकी पर
नीचे रही बुलाती जनता
झट उतरे, पट पोस्ट ठेल दी,
इनको बहुत सुहाती जनता
नाच रही है ता-ता थइया
कैसे कहें नचाती जनता
वाह समीर जी, आज सुबह सुबह एक काव्यात्मक निरीक्षण पढ कर मजा आ गया. आपने व्यंग के पुट के साथ साथ जो कुछ कहा वह सब सच है!!
-- शास्त्री
-- हिन्दीजगत में एक वैचारिक क्राति की जरूरत है. महज 10 साल में हिन्दी चिट्ठे यह कार्य कर सकते हैं. अत: नियमित रूप से लिखते रहें, एवं टिपिया कर साथियों को प्रोत्साहित करते रहें. (सारथी: http://www.Sarathi.info)
समीर भाई,
बहुत सरल शब्दों में आपने ब्लोगीरी समझा दी..
वाह वाह
भई वाह वाह क्या केने
गुरुदेव मजा आ गया ! आपने आज जनता को एक और गाइड लाइन
देदी और एक नया शब्द ! ब्लॉगर = जनता ! हम तो अब ब्लॉगर की जगह
यही शब्द इस्तेमाल करेंगे !
कैसी भी है जैसी भी है
हमको बहुत लुभाती जनता.
बहुत प्रणाम !
सुबहान अल्लाह! क्या ग़ज़ल लिखी है जनाब-ऐ-आली! बहुत खूब!
भूत विनाशक संग मे रखकर
भूतों को डरवाती जनता
हमको काहे डरावत हैं ? हम शरीफ किसीम के
भूत हैं ! :-) प्रणाम !
वाह वाह ! ये तो कविता में 'अब्स्ट्रैक्ट' चिट्ठा चर्चा हो गयी!!
बेहतरीन हाले-बयां है...
koi kaise mana karega
AZADI ke mayane badal jaenge
6.5=30 gazal's ke lie shukriya
bahut shaandar, bahut sundar...aaj kal man itna pareshaan hai ki net pe aane ka man hi nahi karta...aise mein aapki kavia ne thodi uaadasi to door kar hi di.
इन्द्रधनुषी जनता है और इन्द्रधनुषी यह कविता!
saadu...saadhu
itnaa agar likhna na hota
neta kah chup ho jaati jantaa
bottle is nice can you serve this?
Ha ha ha ha Bel diya papad vale ko. E sorry kuch galat likh gaya kya ? han maar diya papad vale ko. Bahut hee bhayankar kism kee kavita bana dalee bhaiye. Phoonk dala badde. Kaun type ke ho yaar ? Aap. Itnee gahree batain aur itna jhula jhula ke. Zaheenon ke zehan main jo dwand chala karta tha. Saaf sabko samajh main bhee aa raha tha aur kah koyee nahin pa raha tha, (Baapne) kah diya. Oh sorry aapne kah diya aur vo bhee itne jabardast dhang se. Iske liye ab aapko kya eenaam diya jayega dekhiye aur intezaar keejiye.
---Aapka
जनता जनार्दन की ज़य,आपकी भी जय-जय
सबसे अच्छा आप लिखते हो... :)
बहुत ही लय में पढ़ा. गाने योग्य लगी. कुल मिला कर मजा आया. चिट्ठाकारी संसार बिलकुल ऐसा ही है.
गल्त बात है ब्लॉगर चालीसा लिखने चले तो और तीसा में ही हाँफ गये, नीचे तो बॉटल में से स्वास्थयवर्धक पेय पीते दिख रहे हैं? सुना है हमारे लालूजी के चमचों ने तो लालूसाठा तक लिख लिया था।
चलिये अब स्वास्थयवर्धक पेय पी लिया हो तो चिट्ठाचालीसा या ब्लॉगरपचासा, साठा पूरा करो।
मजेदार, सुबह सुब मुस्कराने का मौका देने के लिये धन्यवाद।
एक बात और भी गलत है और वह यह है
लिखने को जब लाले पड़ते
गाने भी सुनवाती जनता.
हम तो बहुत कुछ लिखने को तैयार हैं पर साहित्यकारों का सोच कर रुक जाते हैं कि हम रोज लिखना शुरु कर देंगे तो उनका क्या होगा।
:) :) ( दो स्माईली दिये हैं)
समीर जी , कुछ ऐसा भी होना चाहिए की बीच-बीच में हम अपने कार्यों का विश्लेषण हास्य-व्यंग्य [गजल] या किसी भी विधा के माध्यम से करते रहें. वैसे आपने बखिया खोलने [ उधाड़ना नहीं कहा] में थोड़ी कोमलता बनायें रखा है....वरना करम तो और भी अच्छे हैं ब्लोगेर्स के. फ़िर यहाँ पंदोली (सहारा) भी तो देना है....सभी लोगों को. गिनती....तो और आगे जा सकती है यह तो सब मानेंगे. मजे की बात है पढ़ते हुए बार बार यही लग रहा था कि मेरे बारे में आप इतना कैसे जान गए. हा हा हा....!!!
बकार्डी का विज्ञापन?????.. अब आप आधिकारिक तौर पे स्टार हो गये ...
वाह समीर जी, मज़ा आ गया। मैथिली जी क्या कह रहे हैं ज़रा उस पर भी गौर फरमाएँ (सिर्फ़ गौर ही फरमाएँ, अमल में न लाएँ पढ़ना भारी हो जाएगा, गा कर आडियो अपलोड कीजिएगा)। :)
फोटू भी मस्त है, वाकई ज़्यादा रह जाए लेकिन कम नहीं पड़ना चाहिए। वैसे हरे रंग की कौन सी कॉकटेल का मज़ा ले रहे थे?
दिल कर रहा है की एक एक शेर को चूम लू.. पर क्या करू मेरी कुछ नज़्मे बुरा मान जाएगी..
फिर ये डर भी है की गुटबाजी के केस में अंदर ना करवा दे जनता..
लाजवाब ग़ज़ल.. आनंद आ गया.. फोटो भी बड़ी जानदार च शानदार है..
मतलब की आपने रोज़ की सिर्फ़ एक बोतल पीने की सलाह मान ली है :)
guru ji to bad me.n ayenge..ham pahile aa gaye hai.n aap i class ki sabse intellegent kshatra..! ye sab kya hai guru ji par impression..? ham sab samjh rahe hai.n...! abhi fir aau.ngi..! dekhane ki guru ji ne kitni santiya.n maari ..? ha ha ha.>!
badhiya hai, maza aaya padhkar. janta ki jagah blogger likhte to jyada accha nahin hota :)
salah ka kya hai koi bhi de sakta hai,nahin :D
समीर जी, आपने सत्य कहा है,
अजब गजब है अपनी जनता।
अपनी अपनी ढपली लेकर,
अपना राग सुनाती जनता।
टिपियाते टिपियाते थक जाते है,
पोस्टों की बाड़, ले आती जनता।
इसी लिए कभी छोड़ छाड़ सब,
पढने लगते हम संता-बंता।
mood fresh karne ke liye ye lines bhi kam hai.....
Sameer bhaya....bahut sunder....
badhaaee swikaaren
ई का करा समीर दद्दा, गुरु पंकज जी क्लास में जो होमवर्क मिला था उसे आप ने सार्वजनिक कर दिया...हम इस बहर और ग़ज़ल पे काम कर ही रहे थे की आप इसको पोस्ट बना के छाप भी दिए और लपेट लिए हम जैसन कई भोले भाले ब्लागर भाई बहिनन को... अब ई शेर हमारे ब्लॉग पे चल रही काव्य संध्या के शायरों के लिए नहीं तो किसके लिए लिखे हैं आप?
अब तक जिनको सुना नहीं है
उनकी गज़ल सुनाती जनता
देखिये शरमईये नहीं...पकड़ लिया ना आप को...भाई आप भी बड़े वो...हैं...क्या? धुरंधर.
नीरज
bhai bahar khade hokar kyon pi rahe hain? are botal ke andar ghuskar aur doobkar tair-tair kar pine ka aanand to le lete "donald duck" k mafik.
abhi kuchh janta ke mijaj ke bare me batane se chook gaye. fir bi bahut achchha........lage raho.....
yani aap subah uthte hi blog jagat main aa jate hain....bahut acchi hai. blog jagat ki nabz par haath rakha hai aapne...
समीर जी
आज तो आप आइना लेकर आ पहुंचे.
अब क्या कहूं, आईने के सामने कुछ कहते हुए बड़ा डर लगता है.
वैसे बाई द वे, काफी अच्छा और सच्चा लिखा है
अरे मालिक ! केवट का प्रेम है इस जनता में:
"हम आयेंगे घाट तुम्हारे तब तुम पार लगाना राम'' :-)
आप भी!!!!
वैसे लगभग सभी मुख्य लोगों को लपेट लिया है इसमें आपने, अब देखना है कि समझदार को इशारा काफ़ी होता है या चाबुक ही चलाना पड़ेगा, लेकिन क्या आपका कीबोर्ड चाबुक चलाने देगा आपको?
सर जी तुसी , छा गए .
कम मैं सभी कुछ समेटने का बहुत अच्छा प्रयास है .
शानदार ग़ज़ल। बस एक कमी है। छोटी बहुत है।:-)
जानदार शेर, सब हो गए ढेर। सबको अच्छा समेटा आपने, मजा आ गया।
जाने क्या लिख लाती जनता
उस पर यह इठलाती जनता
सुबह सुबह उठते ही पहले
अपनी पोस्ट चढा़ती जनता
mazza aa gaya.....
पंचश्लोकी रामायण में जैसे तुलसीदास जी ने पूरा रामायण समेट दिया, तीस लाइनि दोहे में आपने भी पूरा ब्लागर गाथा रच दिया.जबरदस्त है,कुछ भी छूटा नही.
बहुत बहुत बढ़िया लिखा है आपने.एकदम अनोखा, लाजवाब.
सिर्फ ३० लाइनें बहुत ही बढ़िया लगी पर एक बात और ये क्या ब्लागरों को बकारड़ी दिखाकर लुभाया जा रहा है। एकेले एकेले पी रहे हैं, हम फोटो देख कर ही खुश हो लेते हैं।
Likha to fir kya khub likha apne....
वाह।
उड़ते रहिये
सबके सब जबरदस्त है ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि भाभी जी शीघ्र स्वस्थ्ा हों। हमारी हार्दिक शुभकामनाएं।
निश्चित ही सराहनीय है.
बहुत खूब.
बधाई.
कामधाम सब छोड़छाड़ कर
बस केवल टिपियाती जनता
भाई वाह समीर जी ,मजा आ गया पर इसे तो १०८ मनके की माला के मानिंद होना था .थोड़ी जल्दी दिखाई आपने !
बहुत खूब, आखिर ये जनता ही है जो उठाती भी है और गिराती भी है। जनता की अदालत, फूल मिले या लात।
कहाँ कहाँ से नुक्ते ढुंढती
फ़िर भी बहुत हँसाती जनता
चाहे कितनी पीठ खुजाओ
मुँह फेर चली जाती जनता
जिस ढ़ाबे पर सारे टूटे
वहीँ पे खाना खाती जनता
किसी को नही बख्शा :)
सच में समीर जी 30 शेरों वाली ये दहाङ बाकई में बहुत बढि़या है और आप इसे 1008 तक ले जाने में भी सक्षम है।
गुरुजी अच्छा लिखा है आपने भजन अब सुबह पूजा करते समय यही भजन गुनगनाना पडा करेगा
जाने क्या लिख लाती जनता
उस पर यह इठलाती जनता
सुबह सुबह उठते ही पहले
अपनी पोस्ट चढा़ती जनता
वैसे इन लाईनों में आपने कहीं मेरे जैसे लिखने के इच्छुक लेकिन जिन्हें लिखना नहीं आता को सीधे सीधे पवेलियन जाने के लिए तो नहीं कहा ना
बहुत शानदार!
समीर भाई, सॉलिड दृष्टि डाली है आपने, जनता पर. बेहतरीन!
ब्लागिंग इतनी आसान नहीं इतना ये भी मानती है,
क्योंकि यह तो जनता है जो कि सब कुछ जानती है।
मज़ा आ गया समीर जी व्यंग ग़ज़ल गज़ब की रची है |
आप लिखो शेर हम पर भी फ़िर भी बुलाते हैं
आप हमारी पीठ खुजाओ क्योंकि हम आपकी खुजाते हैं
एक संस्कृत का वाक्य याद आ गया बुरा ना मानो तो कहें प्रासंगिक है इसलिए
कौए ने गधे से कहा अहो स्वरं
गधे ने जवाव दिया अहो रूपं
सबकुछ तो आपने अपनी रचना में सुन्दरता के साथ अभिव्यक्त कर दिया .सटीक है.धन्यवाद.
वाह समीर जी, मज़ा आ गया।
वाह समीर जी, मज़ा आ गया।
वाह समीर जी, मज़ा आ गया।
जाने क्या लिख लाती जनता
उस पर यह इठलाती जनता
सुबह सुबह उठते ही पहले
अपनी पोस्ट चढा़ती जनता
सही में जनता ब्लोगर...
उम्दा लिखा है...
मन के भाव कलम से लिखकर
लय में उनको गाती जनता
तारीफों के दो शब्दों को
गुटबाजी बतलाती जनता
खबर एक और दर्जन खबरी
कैसी यह मायावी जनता.
वाह -वाह मजा आ गया ...आपका प्रयास बहुत सराहनीय है...ऎसे ही जमाये रहिये...बधाई
जबरदस्त लपेटा है सबको :) कुछ पंक्तियाँ मेरी ओर से..
टिप्पणी है क्यूँ आवश्यक
बार बार बतलाती जनता
उलटा पुलटा कहने से
सीधे छत चढ़ जाती जनता
हर पोस्ट पर वरदहस्त दे
सबको ही लुभाती जनता
सुन रहे हैं , गुन रहे हैं, समझ रहे हैं, इसकी अगली कड़ी का इंतजार कर रहे हैं…।शानदार, सबसे अच्छा तो आप्॥….।ही ही
हम तो दो लाइनों में ही चित हो गए। बाकी तो बोनस है हमारे लिए।
जो भी इनकी पीठ खुजाये
उसकी पीठ खुजाती जनता
achcha hai
चिट्ठा उड़नतश्तरी पढ़ती
जब होती है खाली जनता
और हाथ में लेकर बैठे
गर्म चाय की प्याली जनता
टिप्पणियाँ कैसे करते हैं
पूछे बने सवाली जनता
एक पोस्ट पर तीन सैकड़े
बार बजाती ताली जनता
तारीफों के दो शब्दों को
गुटबाजी बतलाती जनता
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
खैर हम तो ऐसा नहीँ मानते
टीप्पणी करने की भरसक
कोशिश करते हैँ
बहुत अच्छी रही ये कविता :)
- लावण्या
समीरभाई
चिठ्ठा जगत की तो आपने धज्जियाँ उडादी |
बोले तो ... जबर्दस्त
-हर्षद जांगला
एटलांटा , युएसए
वकारडी पीकर फ़िर चाहे तो टंकी पर चढ जाये जनता ...
मजा आप गया , लगता हे थोदा ज्यादा ही मजा आ गया ...
कुछ लोगों को छेड़छाड़ कर
टंकी पर चढ़वाती जनता,
धन्यवाद
एक क्विंटल का बोझा पाकर
उङन तश्तरी कहलाती जनता
jaagran geet blog ka......kya khoob hai!
bahut hi dilchasp
वाह वाह ये समीर जी का कमाल की गुरु जी आए और छड़ी अपने ही हाँथ में पीट डाली और मुस्कुरा कर बोले शिष्य समीर शतकीय पारी से कम तो कुछ भी हमें ग्रहण ही नही है
ही ही ही :) :)
वीनस केसरी
सही वर्णन है ब्लॉगर्स के कार्यकलापों का ।
उडन तश्तरी पर सवार हो
एक बार तो टिपियाती जनता ।
क्या खूब लिखतें हैं!
bahut achcha likha hai aapne...
choti panktiyo me badi baat kahi hai aapne...
वाह वाह...क्या ग़ज़ल , क्या सुन्दर चित्र!पोस्ट तो हिट है ही!वैसे आपने ३० शेर लिखे थे पर टिप्पणियों में कुछ और शेरों की बढोत्तरी हो गयी....वैसे ३० शेरों तक बहर साधना वाकई अच्छे खां वाला काम ही है....
Sameer ji, Karnal mein ek hain HARBHAJAN SINGH KOMAL. Ek bar lambi gazal ka bhoot sawar ho gaya. hajaron sher kah diye. bamushkil manana pada ki ab bakhsh do, nai gazal shuru karo. aap unse is beech mil liye kya.
गुरू देव मान गये आपको- कनाडा में बैठकर सुंदर चित्रण किया है- इसी तरह पुष्प वर्षा करते रहिये।
बहुत खूब ! चुटीलेपन से सभी कुछ तो कह डाला आपने !
उड़नतश्तरी सरर सर्र सर !
थमक थमक चल पाती जनता !!
तीस शेर नब्बे टिप्पणियां !
देख देख ललचाती जनता !!
पूरे उस्ताद निकले आप तो। जो बहर हमें मुश्किल लगी उसपर तीस शेर!
बिढ़या िलखा है अापने।
जनता के लिए,
जनता के द्वारा,
जनता की ओर से,
जनता के चरणों में,
जनता की तुकबंदियां,
जनता पर मारी
और जनता बोली वाह वाह...
वाह! वाह !
sir ji, bahut khub. aap ne to kamal kar diya.
Wah wa.....Sameer g
theek farmaya
मित्रों
हरियाणवी टोटके किस्से और कविताएं
haryanaexpress.blogspot.com
साइट पर भी उपलब्ध है
समय निकाल कर आईयेगा
सुस्वागतम्
सुबह सुबह उठते ही पहले
अपनी पोस्ट चढा़ती जनता
सबसे अच्छा तुम लिखते हो
सबको यूँ भरमाती जनता.
ब्लॉगर्स के बहाने आपने प्यारे प्यारे शेर रच दिये। बधाई स्वीकारें।
वैसे एक बात कहूंगा कि जैसे आपने सर्वाधिक टिप्पणियाँ पाने का रिकार्ड बनाया है, वैसे ही अपने फोटो पोस्ट के साथ ---ने का रिकार्ड भी आपके ही नाम होगा। है न?
Blogging ko aaina dikha diya aapne.
मेरे शब्दों में आप की गजल का सिलसिला--
हमने क्या रचना लिख डाली,
सोच सोच इतराती जनता ।
कही अनकही बातें लिखती,
मन के भेद बताती जनता ।
एक शेर आपके लिए-
समीर लाल की टिप्पणियों की,
करती बहुत प्रतीक्षा जनता ।
http://www.ashokvichar.blogspot.com
आपने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, अब ग़ज़ल की लंबाई का रिकार्ड भी तोड़ डालिए।
शब्द-विन्यास और नए नए विचारों में तो आप लजवाब हैं।
...सरकार तुस्सी ग्रेट हो.मैं कल घूम कर गया आपके इस नायाब प्रस्तुती से और नेट ने धोखा दे दिया.लेकिन धन्यवाद आपका कि इस प्रस्तुती को पढ हम अपना होमवर्क पूरा कर पाये.अगर और भी शेर जोड़ा हो तो पढ़वायें. विगत कुछेक दिनों से मेरे ब्लौग पे जो मैने आपका लिंक डला है वो अपडेट नहीं होता है.आपने रद्द तो नहीं कर दिया है हमारे लिंक-अनुग्रह को?
इतनी बढिया रचना पड़कर
जब जल्दी रुकजाती जनता
क़तरा-क़तरा और बड़े यह
ऐसी मांग करती जनता
सर ये गजल थोड़े है. ये तो कविता है.
फिर भी चलने दीजिये. लिखी तो अच्छी है.
आपका भी जवाब नही,
उड़नतश्तरी से घुमा देते हो दुनिया.
समीर जी,
सारे नुस्खे अपनाये हमने,
फ़िर ब्लोग पर न टिपयाती जनता,
आती तो है लोटों में पर,
बिन लिखे लौट जाती जनता
" Itnee saaree tippanee dekh,
Baukhlaa jaatee mujh jaisee jantaa, likhnese pehele katraa jaatee jantaa,
Soorajko kya ujiyaara dikhla paatee ye adnaa,
jiskaa apnaa naam kewal ek shama?"
उसने उनकी पीठ खुजाई,उन ने उसकी पीठ
इसी तरह निभती रही आपसदारी
ब्लॉगिंग पर टिप्पणी जितनी पढ़ने में मज़ेदार है उतनी ही देखा जाये तो सत्य भी... पोस्ट करने के लिये धन्यवाद
ही ही ही ……
एक भूले भटके जनता का सलाम !!
कुछ दिन फरार रहो तो आप शुरु हो जाते हैं
इधर जनता को लिखने का मन नही कर रहा है ……
काहे कि आप तो है न!
होते जब चुनाव भारत में
'उनको' सबक सिखाती जनता
वाह समीर भाई, मजा आ गया ......
- डॉ. विजय तिवारी ' किसलय '
जबलपुर
arre kya jagab likha hai saab bada hi vyngya kar dete ho khob khoob hai
एक टिप्पणी भेजें