शुक्रवार, मई 17, 2013

मैच फिक्सिंग: सरकार इस्तिफा दे!

इतना बड़ा खुलासा. लाखों करोड़ों रुपयों का लेन देन और साथ में सेक्स स्कैंडल.

protests

श्री शांत के साथ साथ दो और खिलाड़ी. खिलाड़ियों समेत कई अन्यों पर शक की सुई. विपक्ष फिर भी चुप. आप की पार्टी तक चुप. ओए, क्या हो गया है इनको?? इतना चुप तो पहले कभी न थे ये...

हद हो गई आश्चर्य में डालने की. कलमाड़ी तो खुद से खेले भी नहीं थे कॉमन वेल्थ में, तो खेल की दिशा तो खैर क्या मोड़ते या बदलते, उस पर से इस मंहगाई के जमाने में उन्हें मात्र अपनी सूखी सेलरी के अलावा केवल कमीशन का आसरा जीवन बसर करने के लिए. सेलरी के सिवाय, न तो घूस घूस खेलने की हर क्रिकेट मैच की तरह फीस, न ही घूस के खेल में मैन ऑफ द मैच घोषित हो जाने के बावजूद क्रिकेट की तरह इनामों की बारिश, न ही माडलिंग के अलग से रोल और पैसे, न किसी प्रॉडक्ट के ब्राण्ड एम्बेस्डरी से कमाई. मगर उनके पैसे खा जाने पर इतना हल्ला. लोकपाल बिल, जेल और बस, मात्र एक डिमाण्ड- सरकार इस्तिफा दे.

टू जी, हैलीकाप्टर, बोफोर्स, गैंग रेप, बिजली के भाव, सरबजीत की मौत, शाराबी को शहीद का दर्जा, नल में पानी का आभाव, टूटी सड़क, पटवारी की सौ रुपये की घूस- हर बात में सरकार इस्तिफा दे. प्रधान मंत्री नैतिक जिम्मेदारी लें.

मगर आज इतने बड़े स्कैंडल में विपक्ष की भूमिका फिक्स सी सिखती है- जिसमें सारे चैनल जान दिये दे रहे हैं पिछले २४ घंटों से- हर पहले से ज्ञात सट्टेबाजी की जानकारी को सनसनीखेज खुलासा बताते हुए. ड्रामेबाजी में जाने किस किस अज्ञानी को पकड़े स्ट्रिंग ऑपरेशन की शूटिंग में व्यस्त- जहां सटोरीया और पंटर और बुकी की परिभाषा गलत बताई जा रही है. इतना बड़ा बुकी, इनको इन्टरव्यू देते हुए कोड लैग्वेज की जानकारी देते हुए- ५०० करोड़ को कोड में ५०० पेटी बताता है और सारी दुनिया जानती है कि इसे उस कोड भाषा (क्या वाकई में वो कोड है??) में ५०० खोखे कहते हैं – ५०० पेटी ५०० लाख को कहते हैं. मगर हड़बड़ी बताने की ऐसी कि कोई एडिट तो क्या करता इन सब खुलासों को. बस चला दी खबर. बुला ली पैनल और लगे सवाल पर सवाल करने. जैसे ही कोई पेनल का सदस्य कोई लॉजिकल बात करे जो इनके खुलासे को काटती हो या उसे गलत साबित करे तो उसे समय की कमी बता कर तुरंत छोटी सी ब्रेक और फिर ब्रेक से लौट कर आये तो वो बंदा ही गुम. गज़ब!! मानो श्रीशान्त की मकर का तौलिया- इस ओवर में है और देखते देखते अगले ओवर में गुम.

जिस दिल्ली के पुलिस मुखिया को कल तक यही चैनल नकारा घोषित कर विदा कुये जाने की तैयारी करवाये दे रहे थे वही आज इन्हीं के कारण इस खुलासे के बाद हीरो का स्टार दर्जा हासिल किये नये खुलासों के साथ आने की तैयारी में हैं. स्टारडम तो ऐसा ही होता है. आज है- कल नहीं -परसों फिर हासिल. अमिताभ होना आसान नहीं. बहुत कुछ फिक्स करना होता है.

अब तक शक हो रहा है कि विपक्ष भी शामिल है इस मामले में वरना ऐसा कौन सा मामला इस लेवल का रहा है जिसमें सरकार से इस्तिफा न मांगा गया हो.

आई पी एल फिक्स- अंडरवर्ल्ड शामिल- लड़कियों का इस्तेमाल. किसी का कहना कि आई पी एल बना ही सट्टेबाजी के लिए है. आई पी एल सट्टेबाजी की धूरी. एकाएक सट्टेबाजों की देश भर में धरपकड़- जैसे कल तक इस बारे में पुलिस को कुछ मालूम ही नहिम था. धन्यवाद मिडिया, आपने पुलिस को सूचना दे दी वरना उनको कौन बताता और वो कैसे जान पाते.

सिद्धु कहते हैं कि सांसदों के घोटालों के बाद भी अगर संसद पाक साफ है तो फिर आई पी एल अपवित्र कैसे? शायद—न न पक्का ही ये बी जे पी के सांसद हैं. वो ही बी जे पी- जिसे सरकार से इस्तिफा चाहिये क्यूँकि ...क्यूँकि क्या. बस चाहिये.

हालात कुछ ऐसे बन गये हैं कि अब अगर कोइ खिलाड़ी बैटिंग या बॉलिंग के पहले- ईश्वर को याद करने के लिए आँख बंद कर हाथ जोड़ ले..तो लोग अनुमान लगा लेंगे कि इसका मतलब इशारा कर दिया कि ये फिक्स वाली खेल है. सर खुजाये, टावेल हिलाये, रिस्ट बैंड घुमाये, जूते का फीता बांधे, पसीना पोंछे..हो गया इशारा..लग गया सट्टा.

ये तो वही हालात हो गये हैं कि जैसे रिश्तेदारों पर से विश्वास हट गया है बच्चियों को माँ बापों के- बार बार मीडिया पर सुन सुन कर कि ९७% बलात्कारों में घर के लोग शामिल रहते हैं.

जो मानसिक दहशत इन रेप केसों ने आम परिवारों में पैदा की है उससे आई पी एल देखते हुए, कुछ देर को ही सही, वो माँ बाप उस दहशत को भूल खुश हो लेते थे, वो भी अब उनके हिस्से से जाता रहा. क्या देखें जो पहले से फिक्स है- कैसा एक्साईटमेन्ट और कैसा खेल!! बाकी तो टी वी पर मनोरंजन के लिए कुछ आता नहीं....

आज के इस सफर में

हाय! ये कैसी दिशा है,

हाय! ये कैसी हवा है,

जिस तरफ निकलता हूँ

किश्ती डूबती है मेरी ही!!

और वो हँसते हुए कहता है

नौसिखिया निकला ये नाविक भी!!

-समीर लाल ’समीर’

Indli - Hindi News, Blogs, Links

52 टिप्‍पणियां:

Archana Chaoji ने कहा…

आखिर आपसे चुप न रहा गया ! क्या करें पीड़ा ही ऐसी है ...घाव अब रिसने लगा है इस देश का ..
हम भी कभी इस खेल को बहुत चाहते थे ...अब कहते हुए शर्म आती है .... :-( दुखद है,इस हद तक गिर जाना ...

Sushil Bakliwal ने कहा…

चोर-चोर का शोर मचाकर करे लोग बदनाम,
कौन यहाँ पर चोर नहीं है सबका है ये काम.

जब सारे कुएँ में ही भांग पडी हो तो कौन किसकी तरफ कितनी उंगली उठा सकता है ?

Manish aka Manu Majaal ने कहा…

क्रिकेट अब क्रिकेट कम, WWF ज्यादा लगता है , सरकार का भी लगभग यही हाल है , सर पीटने से भी कोई लाभ होता नहीं दिखता . इसलिए हम इन्हें फर्जीवाड़ा मान और स्वीकार कर के कुश्ती का आनंद लेना ही बेहतर समझते है ...
लिखते रहिये ...

Gyan Darpan ने कहा…

बेचारे क्रिकेटर दिल्ली पुलिस की अपनी छवि सुधारने के लिए किये जा रहे क्रियाकलापों के चलते फंस गये|
और आप है कि लोगों को उकसा रहे है बेचारी सरकार का इस्तीफा मांगने को :)

वाणी गीत ने कहा…

इतनी गर्मी में बेचारे नीलाम हुए खिलाडियों को पसीना बहाते देख जी बड़ा दुखता है , क्या इनकी माताओं , पत्नियों , बहनों का नहीं दुखता होगा .नए खिलाडियों का तो समझ आता है पैसे और नाम के लिए मगर प्रतिष्ठित खिलाडियों को क्या जरुरत है , क्या करेंगे इत्ते पैसों का !!

शिवम् मिश्रा ने कहा…

क्या कहें ... अब तो सही मे हर जगह फिक्सिंग ही दिखती है :(

P.N. Subramanian ने कहा…

शानदार प्रस्तुति. हमारी भी मान्यता है कि क्रिकेट का आई पी एल वर्सन बना ही सट्टे के लिए है.

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

यहाँ तो चरित्र के सिवाय बाकी सब कुछ ही फिक्स है, इस्तीफ़ा मांगने वाले भी फिक्स है और देने वाले भी फिक्स है, फेविकोल के मजबूत जोड़ से :)

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

छोटी मछलियाँ पकड़ ली जाती हैं ... जिनका खेल में भविष्य निश्चित नहीं बेचारे थोड़ा कमा रहे थे ...धर लिए गए । खेल से ज्यादा सरकार के किए घोटालों पर ध्यान देना चाहिए ।

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

अब तो अपने देश में
फिक्सिंग के सिवा रखा क्या है...
घर देखो
बाहर देखो
सब फिक्सिंग...
सरकार देखो व्यापार देखो
सब फिक्सिंग..:)

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

स्तब्ध हूँ !
कहीं कोई अंतिम सीमा है क्या ?

Manish ने कहा…

सच्चाई हर तरफ पसरी हुई है.. लेकिन कोई मानता ही नहीं. जब से ये आई पी एल नामक तमाशा शुरू हुआ है तभी से ज्ञानीजन कहने लगे थे कि सट्टेबाजी के लिये खेल शुरू हुआ है.. शाहरूख भाई जब तैश खा गये थे तो लोगों ने कहा था कि लगता है चूना लगा है.. कत्था चबाये बिना लाल कैसे हो गया?
अभी अपनी परीक्षाओं के दौरान जब लोगों को टीवी पर अपनी आँखें झोंकते हुए देखता तो हँसी आती थी.. छक्के चौके से मिल रहे उन्माद ने मिजाज को भी छक्का और चौका बना दिया है.. सब एक बॉल में छक्का मारना चाहते हैं.. चाहे वह निजी लाइफ क्यों न हो. उनके छक्के पर पैसा लगा होता है गोपाल कांडा जैसे लोग लगाते हैं.. और गीतिका शर्मा श्रीसंत बन जाती है.

सब आँखों के सामने ही तो हो रहा है.. आज़ादी का सुख सभी मिल कर भोग रहे हैं..
भारत माता की जय!! वन्देमातरम!!

अन्तर सोहिल ने कहा…

क्रिकेट पर तो कम से कम दस वर्ष के लिये भारत में खेलने, देखने और प्रस्तुतिकरण पर बैन लग जाना चाहिये

प्रणाम

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

बहुत निंदनीय है ये सब ....

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

हम तो दौलत बेग ओल्डी के बाद भी इस्तीफे की मांग के पक्ष में नहीं हैं.

Girish Kumar Billore ने कहा…

अरे भाई फ़रहा ने कहा था न कि सिर्फ़ मैच नहीं देखना.. बैट भी........ हा हा

दिगम्बर नासवा ने कहा…

दिद्दू साहब की सुन के सब को मिर्ष लग रही है ... मीडिया को मसाला मिल गया ये क्या कम है ... सभी नेता करीब करीब एक सुर में बोल रहे हैं ... ये क्या कम है ...

PRAN SHARMA ने कहा…

AAPKEE HAR BAAT BEBAAQ HAI . AAPKAA KHULAASAA PADH KAR EK SHER
YAAD AA GAYAA HAI -
HAR SHAAKH PE OOLLOO BAITHE HAIN
ANJAM-E-GULISTAAN KYA HOGA

Satish Saxena ने कहा…

सरकार का इस्तीफ़ा मैं भी मांगने की सोंच ही रहा था कि आपने मांग लिया ...

डॉ टी एस दराल ने कहा…

मैच फिक्सिंग मात पिता का काम होता है,
लेकिन आजकल के नौनिहाल यह बात जानते ही नहीं।

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

आपने लिखा....हमने पढ़ा
और लोग भी पढ़ें;
इसलिए कल 19/05/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
आप भी देख लीजिएगा एक नज़र ....
धन्यवाद!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बीच समंदर,
न जानूँ मैं,
कौन दिशा,
यह नाव बढ़ाऊँ।

सच कहा आपने, विचित्र स्थिति हो गयी है।

Khushdeep Sehgal ने कहा…

निश्चित रहिए...IPL पर सरकार से इस्तीफ़ा नहीं मांगा जाएगा...राज्यसभा में विपक्ष के नेता BCCI में बड़े पदाधिकारी हैं...हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे जो बीजेपी सांसद भी है वो भी क्रिकट में पदाधिकारी हैं...आईपीएल के चेयरमैन कांग्रेस के सांसद और सरकार में मंत्री हैं...साथ ही एक न्यूज चैनल के मालिक भी हैं...क्रिकेट में सब घी-शक्कर हैं...

जय हिंद...



चन्द्र भूषण मिश्र ‘ग़ाफ़िल’ ने कहा…

बहुत सही

Arun sathi ने कहा…

satik. karaa....sach v ki sab fix hai...

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

आप पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने के आदेश पारित किये जा रहे हैं.:)

रामराम.

amit gupta ने कहा…

अब हर जगह अपराध

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…

यह भारत देश के बजाय भ्रष्टाचार देश हो गया है
डैश बोर्ड पर पाता हूँ आपकी रचना, अनुशरण कर ब्लॉग को
अनुशरण कर मेरे ब्लॉग को अनुभव करे मेरी अनुभूति को
latest postअनुभूति : विविधा
latest post वटवृक्ष

Ramakant Singh ने कहा…

सच कहा आपने लेकिन आने वाला भी न रोक पाया ये सब अनर्थ तब *********

Sulabh Jaiswal "सुलभ" ने कहा…

दो साल पहले जब कोई चीख कर कह रहा था कि ये IPL सिर्फ और सिर्फ इंडियन पैसा लीग है. अब लोग मान रहे हैं विश्वासघात होने के बाद।
-
सर आपके पोस्ट पर क्या कहा जाए, रिश्ता, विश्वास और मन की शान्ति ही ना बचे तो सब ख़त्म है.

Poonam Misra ने कहा…

इंतज़ार है सटोरियों को चिट्ठा जगत में . आज समीर लाल जी कुछ नया लिखेंगे ,किस पर लिखेंगे ,कविता होगी या किसी पर व्यंग्य . पहले से इशारा कर दीजियेगा .अगर फोटो बिना चश्मे वाली है तो अगले दिन गीत होगा .

Poonam Misra ने कहा…

इंतज़ार है सटोरियों को चिट्ठा जगत में . आज समीर लाल जी कुछ नया लिखेंगे ,किस पर लिखेंगे ,कविता होगी या किसी पर व्यंग्य . पहले से इशारा कर दीजियेगा .अगर फोटो बिना चश्मे वाली है तो अगले दिन गीत होगा .

Poonam Misra ने कहा…

इंतज़ार है सटोरियों को चिट्ठा जगत में . आज समीर लाल जी कुछ नया लिखेंगे ,किस पर लिखेंगे ,कविता होगी या किसी पर व्यंग्य . पहले से इशारा कर दीजियेगा .अगर फोटो बिना चश्मे वाली है तो अगले दिन गीत होगा .

Parul kanani ने कहा…

sir jitna shor..jitna hungama IPL ko lekar hai...us sey kahin jayada to sarkar ne scams mein hajam kar liya..main kisi ko jyada-kis ko kamtar karne ki koshish mein nahi hoon..par itna hai ki ab aisa sunne ki BURI aadat si pad gayi hai :)

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि की चर्चा आज मंगलवार (21-05-2013) के मंगलवारीय चर्चा---(1251)--- पत्ते, आँगन, तुलसी मा... में मयंक का कोना पर भी है!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

kshama ने कहा…

Kya kahun kuchh samajh me nahi ata...bas ek uf!
Mere blog pe zaroor aayen aur ek maa ke dilse nikli aah sune!Karah sune....

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

सामयिक और सटीक प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...

कविता रावत ने कहा…

मनोरंजन बन बैठा है यह सब ...चुपचाप देखने -सुनने की आदत सबको जो पड़ गयी है ... बखूबी जानते हैं वे २-४ दिन बाद हो हल्ला खत्म ..बात ख़त्म ..फिर से कोई नया कारनामा हाज़िर ..
..समसामयिक प्रस्तुति हेतु धन्यवाद

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

वाह... उम्दा, बेहतरीन अभिव्यक्ति...बहुत बहुत बधाई...

@मेरी बेटी शाम्भवी का कविता-पाठ

रचना दीक्षित ने कहा…

किस किस बात पे इस्तीफ़ा दें इसलिए फिलहाल इस्तीफ़ा देना इस्थगित कर दिया है अनिश्चितकाल के लिये.

Madan Mohan Saxena ने कहा…

सार्थक और सटीक प्रस्तुति.

धीरेन्द्र अस्थाना ने कहा…

saamyik.

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

कुछ न कुछ होते रहना चाहिए... और अंतिम बात कि प्रधानमन्त्री देश के हर काम का जिम्मेवार, इस्तीफा दे देना चाहिए. कल स्कूल के दो बच्चों में लड़ाई, शिक्षक ने एक थप्पड़ मार दिया, प्राचार्य को नोटिस और अब प्रधानमन्त्री इन सबके लिए दोषी - देश के ख़राब माहौल के कारण बच्चे ऐसे हो गए है, दोषी - प्रधानमन्त्री.

विष्णु बैरागी ने कहा…

ऐसी सच्‍ची-सच्‍ची बातें करेंगे तो लोग न तो आपके पास बैठेंगे और न ही अपने पास बैठने देंगे।

Mohammad Mahtab ने कहा…

The blog on "मैच फिक्सिंग: सरकार इस्तिफा दे!" is informative and eye-opening! 👍 An important issue tackled with depth and clarity. For Ecommerce Website Development Company in Delhi Visit:- https://www.artattackk.com/

md adnan ने कहा…

Navigate through the top Schools Near Gaur City 2 for 2024-25. Gain valuable insights into admission requirements, fee structures, and eligibility criteria. Apply now to secure your child's future

golddustgardening ने कहा…

Great blog! Really beautiful and informative. I loved it! The topic "Match Fixing: Government Resignation!" is so intriguing! stand for planters

binarama ने कहा…

This blog on "Flying Saucer: Match Fixing" is amazing! I loved it. The government should resign. Branding And Identity

saievents ने कहा…

Great blog! Beautifully written. I loved this blog on the topic 'Flying Saucer: Match Fixing: Government should resign!' Best event planners in Kanpur

aman singh yadav ने कहा…

This blog on "उड़न तश्तरी ....: मैच फिक्सिंग: सरकार इस्तिफा दे!" is fantastic! I loved it 10+ Best Tron Casino Sites in 2024

cherrybelts ने कहा…

Great blog! Loved how you covered the topic of match-fixing. Very engaging and insightful. Keep it up!

conveyor belt manufacturers in india

cherrybelts ने कहा…

Great blog! Loved reading it! Such valuable insights and beautifully written! Keep up the amazing work!

conveyor belt manufacturers in india