हमारी एक नई घोषणा!!
आईए और जानिए हमारा एक नया व्यापार.....चुनाव के मौसम में एकदम ताजा.
हमारे यहाँ चुनाव के लिए नारे और भाषण लिखे जाते हैं.
हम एक निष्पक्ष, व्यवसायिक नारेबाजी संस्थान हैं. हमारे यहाँ कोई भेद-भाव, पक्षपात या किसी संप्रदाय विशेष का विरोघ या समर्थन नहीं किया जाता. कृपया नक्कालों से सावधान रहें- हमारी कोई ब्रान्च नहीं है.
हम वही लिखते हैं, जैसी ग्राहक की मांग होती है.
हर पार्टी के लिए,पार्टी के स्तर को देखते हुए- राष्ट्रीय स्तर ,प्रदेश स्तर और नगर के चुनाव क्षेत्र पर आधारित क्षेत्रानुसार नारे लिखे जाते हैं ।
प्रत्याशी स्तर के नारे लिखने में हमें विशेष दक्षता प्राप्त है. एक से बढ़कर एक बाहुबलियों की हमने नारों के माध्यम से संत स्वरुपा छबि स्थापित की है.
संपूर्ण भाषण लिखने के लिए, अति निम्न इतिहास के संदर्भों की गल्ति की गारंटी के साथ, अलग से ठेके लिए जाते हैं.
हमारे भाषण सरल ,सस्ते, सुन्दर और नारे संपूर्ण बहर में होते हैं.
गीत के रुप में नारे एवं पार्टी मुखिया की स्तुति लिखने के अलग से प्रबंध किए जाते हैं, गेयता की गारंटी और विशेष अनुरोध पर कम्पोजर, गायक गायिका का प्रबंध किया जाता है एवं उनके भाव अलग से देय होंगे. रिकार्डिंग स्टूडियों के मात्र रिफरेंस दिये जायेगे. उनका प्रबंध और डील कि जिम्मेदारी आपकी है. हम सिर्फ मदद कर सकते हैं.
हमारे संपर्क में शादियों में सेहरा गाने वाले भूतपूर्व सेहरा गायक भी हैं. आजकल शादी ब्याहों में उनकी जरुरत खत्म हो जाने से आपके स्तुति गान की मंच प्रस्तुति हेतु हम आपका उनसे संपर्क करवा सकते हैं, भाव ताव आपको करना होगा. ((यह काम हम मात्र दलाली के अर्थशास्त्र का पालन करते हुये कमीशन के लिए करते हैं)
हम आपके और आपकी पार्टी के फेवर से लेकर सामने वाले प्रत्याशी एवं पार्टी के विरोध में नारे लिखते हैं.
हमारी संस्थान का ध्येय: ’जैसा दाम, वैसा काम’
चुनाव जिताने की हमारी गारंटी नहीं है. हम सिर्फ असरदार नारे और भाषण लिखते हैं.
नीचे मात्र उदाहरण हेतु कुछ नारे दिये जा रहे हैं. जो बहर में न लगे, उन्हें मुक्त नव कविता की श्रेणी में रख कर पढ़ा जाये.
जैसे की बिल्डर के मॉडल होम पर बिल्डर का अधिकार होता है किन्तु आप चाहें तो उन्हें ऊँचे दाम पर सजा सजाया खरीद सकते हैं वैसे ही निम्न मॉडल नारे भी खरीदे जा सकते हैं.
जब तक आप इन्हें न खरीद लें, कृपया इनका इस्तेमाल न करें. यह कॉपीराईट कानून के उलंघन की श्रेणी में माना जायेगा. चोरी करके बच निकलने की गुजांईश कृपया यहाँ न अजमायें, अपनी यह कला चुनाव जीतने के बाद के लिए बचा कर रखें.
अगर आप नीचे दिये गये नारे खरीदना या नये नारे लिखवाना चाहते हैं तो कृप्या कमेंट कर अपना ईमेल एवं फोन पता प्रदान करें, हम नारेबाज आपसे संपर्क कर मोलभाव कर डील सेटल कर लेंगे.
हमारे संपर्क में चुनाव जीतने के पूजा पाठ एवं हवन, मंत्र बाजी आदि करने वाले धार्मिक महानुभाव भी जेल के भीतर और बाहर दोनों जगह हैं, उसके प्रबंध के लिए अलग से संपर्क करें. जेल के भीतर से भी असरदार अनुष्ठान की गारंटी संत शिरोमणि जी की रहेगी.
विशेष नोट -- संपर्कों का प्रबंध करने का यह काम हम मात्र दलाली के अर्थशास्त्र का पालन करते हुये कमीशन के लिए करते हैं...
कृप्या चुनावी सभा एवं रैलियों के लिए भीड़ जुटाने हेतु हमसे संपर्क न करें. यह कार्य हमारी संस्था ने पिछ्ले चुनाव में मीडिया के द्वारा प्रायोजित सेम भीड़ दोनों पार्टियों की रैली में भेजने के स्ट्रिंग ऑपरेशन में पकड़ाये जाने के बाद से बंद कर दिया है.
कृप्या हमसे एगजिट पोल करवाने की मांग न करें. इससे हमारे सभी प्रत्याशियों के प्रति समदृष्टा होने के मिशन स्टेटमेन्ट को चोट पहुँचने की संभावना बनती है.
कृपया दूसरी पार्टियों और प्रत्याशियों ने हमसे क्या लिखवाया है, उसकी हमसे मांग न करें. हमारा संस्थान राजनैतिक पार्टियों के समान ही आर टी आई के प्रावधानों से मुक्त है. हम इस तरह की जानकारियाँ गोपनीय रखते है किन्तु हमारे लेखन में इस जानकारी का हमारे पास होना आपको लाभ पहुँचायेगा ही.
नोट: गैर चुनावी मौसम में हम अन्य आयोजनों के लिए भी नारे लिखते हैं- जैसे सचिन का अंतिम मैच, फिल्म अवार्ड, कॉर्पोरेट स्लोगन आदि आदि.
मॉडल नारे (उदाहरण हेतु)- कॉपिराईट समीर लाल ’समीर’ उड़न तश्तरी वाले)
बच्चा बोला गोदी में
मुझे भरोसा मोदी मे...
रामराज इस देश में
राम राहुल के भेष में
राहुल वही सितारा है
जनता को जो प्यारा है..
भ्रष्ट गये सब खाई में
जब ’झाडू’ लगी सफाई में...
संघर्ष अभी भी जारी है
अबकी ’आप’ की बारी है.
इतिहास पुनः दोहरायेगा
‘पंजा’ फिर से आयेगा...
नोट: तस्वीर साभार गुगल. किसी को वाजिब कॉपीराईट जैसी आपत्ति हो बता देना- शर्माना नहीं- हटा देंगे.
-समीर लाल ’समीर’
संपर्क साधें: udantashtari@gmail.com
41 टिप्पणियां:
गज़ब भाई गज़ब -इधर आ जाईयो कुछ महीनो - अच्छी कमाई हुई जावेगी
आज़ाद हिंदुस्तान की विरासत--नारों में नारीबाजी.
देखिये कमाल,और सब हम कहते हैं,मगर प्याज का ज़िक्र नहीं करते,वे जानते हैं हम जुगाडू हैं बिना प्याज के भी काम चला लेगें.
दूर रह कर भी आप रुचि ले रहें है,धन्यवाद.
Idhar kaiyo ke pajame ke nare dhile ho gye sir ji....
ज़बरदस्त ...... :) समसामयिक और सटीक पोस्ट ...
कहाँ थे आप...अपने ये सैम्पल सभी पार्टयों को भिजवा दीजिये...धंधा चल जायेगा...चुनावी मौसम में...बहुत ही सुन्दर, प्यारे स्लोगन्स और विचार...
Bahutai Badhia Likhkhe ho Sameer ji!
यह दुकान तो पक्की चलेगी। बढिया नारे हैं।
हाहाहा.. मस्त..
नए धंधे के लिए शुभकामनाएं.
बहुत बढ़िया.............
दैनिक भास्कर में एक कांटेस्ट चल रहा है...daily चुनावी स्लोगन....इनामी प्रतियोगिता है :-)
आपको तो सबमें इनाम मिलेगा.
सादर
अनु
मजा आ गया
ताऊमय पोस्ट
प्रणाम
वाह समीर भई ... ये चुनावी बिसनेस मस्त है ... काम ज्यादा हो जाए तो कुछ इधर भी शिफ्ट कर देना ...
jai ho! badhai
वाह वाह क्या बात
खूब चमकेगा आपका धंधा
आपको subscribe कैसे करें ताकि आपको रोज पढ़ सकें
या आप हमें add कीजिए
शुक्रिया
वाह वाह क्या बात
खूब चमकेगा आपका धंधा
आपको subscribe कैसे करें ताकि आपको रोज पढ़ सकें
या आप हमें add कीजिए
शुक्रिया
PRIY SAMEER JI , SAHEE WAQT PAR
SAHEE LEKHAN DIL KO CHHOO GYAA
HAI . AAPKEE LEKHNI KO SALAAM .
यह दूकान खूब चलेगी ...
अब आप भी एक टिकेट की मांग कर ही डालो ! जीत निश्चित है !
हा हा हा....जोरदार दुकान लगाई है पर सीजनल धंधा है. ध्यान रहे कि पांच साल के लिये इसी समय पूरी कमाई कर लेनी है.:)
रामराम.
ताऊ पार्टी के लिये भी कोई संपल का नारा लिखा हो तो बताईये. ताऊ पार्टी से भी तगडा काम दिलवा देंगे.:)
रामराम.
कमाई का अच्छा धंधा ढूंढ लिया …
मारक !
pahli baar aapko padha.. bahut hi shandar likha hai aapne .. khastaur par ye naare toh ekdum ready to use hai :) :)
वाह वाह कितने स्लोगन की बुकिंग हो चुकी अभी तलक :)))
http://hindibloggerscaupala.blogspot.in/ शुक्रवारीय चर्चा २२/११/२०१३ में आपकी इस पोस्ट को शामिल किया जा रहा हैं कृपया अवलोकन हेतु पधारे
अच्छा है. गोदी वाला नारा खूब चलेगा.अब एक नारा आप के लिए: " ये दूकान चल जायेगी, घर घर कमल खिलायेगी".
अच्छा है. "ये दूकान चल जायेगी, घर घर कमल खिलायेगी"
अच्छा है. गोदी वाला नारा खूब चलेगा.अब एक नारा आप के लिए: " ये दूकान चल जायेगी, घर घर कमल खिलायेगी".
पंजा फिर से आएगा :D
achchha manoranjan kiya aapne. Vyangya bhi achchha ban pada hai.
आपकी कन्सल्टेन्सी तो बहुत ढंग से चल निकलेगी, लोकलुभावने नारे।
डायरी
अनकही बातों की
अनकही सोच की
अनकही मुलाकातों की
अनकहे रिश्तों की - ख़ास दोस्त होती है
अगर दोस्त को सम्भाल के रखो
तो वह दोस्ती निभाती है
किसी से कुछ नहीं कहती
पर सहनशीलता की हदें टूटने लगे
तो डायरी अपने पन्नों की सरसराहट में
सबकुछ कहती है
अनुमान के कांच तोड़ती है डायरी
हंसी के पीछे छुपे दर्द की कराहटें कहती है डायरी …
http://www.parikalpnaa.com/2013/12/blog-post.html
कौन कौन पार्टी का टेंडर मिला दादा ....जबरदस्त ...लिखा ....आपने अंदाज में ..
जबरदस्त ....!!!
जबरदस्त ....!!!
Bahut dino baad purane sathiyon ki talaash mein yahan tak aa pahunchi aaj… bada maza aaya aapki prastuti padhkar… shubhkamanayein :)
Umeed hai aap mujhe bhule nahi :)
कतई नहीं भूले ..उस जमाने के साथी याद आते हैं नित!!
चिंतन को और धार दीजिए जल्दी ही लोग आपसे संपर्क साधने पहुंचेंगे
बधाई
कुछ जड़ी बूटियों को घड़े में हल्दी के साथ बंद करके मैंने एक दवा तैयार की है जो बुढ़ापे के असर को अस्सी प्रतिशत तक कम कर देगी ,नये बाल उग जायेंगे ,टूटे दांत भी निकल सकते हैं हड्डियों और जोड़ों के सारे दर्द गायब हो जायेंगे। अगर आपको चाहिए तो फोन कीजिये मुझको।
बहुत दिनों से मौन साधे हुए हैं...ऐसा क्यों?
आप को मेरी ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...
नयी पोस्ट@एक प्यार भरा नग़मा:-तुमसे कोई गिला नहीं है
बहुत खूब.
उड़न तश्तरी जिंदाबाद...
वाह!!! क्या चुटकी ली है और क्या ज़ोरदार नारे तैयार किये हैं!!!!!!!!! पूर्व में चिट्ठाजगत पर आपकी रचनाओं से रूबरू होने का अवसर मिला था, अब अरसे बाद फिर आपका लिखा पढ़ कर और भी मज़ा आ गया
जहाँ चुनावी माहौल होगा, यह धंधा तेजी से चलेगा।
एक टिप्पणी भेजें