बुधवार, मई 24, 2006

मौत से दिल्लगी

मौत से आज दिल्लगी हो गई
जिन्दगी फ़िर अज़नबी हो गई.

दोस्तों से करता रहा शिकवा
दुश्मनों से यूँ दोस्ती हो गई.

गैर का हाथ थाम कर निकला
वफ़ा की क्यूँ उम्मीद खो गई.

रेहन मे हर इक साँस दे आया
जिन्दगी भी यूँ उधार हो गई.

रात भर आसमान तकता रहा
चांदनी भी थक कर सो गई.

--समीर लाल 'समीर' Indli - Hindi News, Blogs, Links

7 टिप्‍पणियां:

Tarun ने कहा…

मौत से आज दिल्लगी हो गई
जिन्दगी फ़िर अज़नबी हो गई

क्‍या बात कही है समीर जी।

ई-छाया ने कहा…

बहुत सुंदर, क्या बात है भई। छा गये हैं आप।

पंकज बेंगाणी ने कहा…

सच कहुँ, कोई पुस्तक लिखीए ना! सबसे पहले मैं खरीदुंगा. आप उपहार दें दें तो और भी अच्छा हो. :-)

Sagar Chand Nahar ने कहा…

बहुत अच्छी हैं समीर भाई

पंकज भाइ,
सबसे पहले कुण्डलियाँ पर पुस्तक लिखने का सुझाव मैने दिया हे सो सबसे पहले उपहार मुझे मिलेगा। हे ना समीर भाई?

संजय बेंगाणी ने कहा…

वाह जी वाह क्या खुब लिखा हैं, मज़ा आ गया. मौके-बे मौके एक आद पंक्ति उद्धृत करने कि अनुमति दे.
कौन चाहता था कि बने कवि,
बयां-ए-जिन्दगी कविता हो गयी.

राकेश खंडेलवाल ने कहा…

बहुत सुन्दर लिख रहे हो समीर भाई. निरंतर निखार आ रहा है


अब के सावन बिछड़ गया मुझसे
एक बदली थी आई औ' रो गई

Manish Kumar ने कहा…

वैसे तो पूरी गजल अच्छी है पर पहला शेर जबरदस्त लगा!