समय बीतता जाता है और एक एक दिन करके हम न जाने किस गुणा भाग में लगे जान ही नहीं पाते कि कहाँ आ पहुँचे हैं. फिर एकाएक एक दिन साल में वो दिन आ जाता है, जब आप पैदा हुए थे. खुशी इस बात की होती है कि मित्रों और स्नेहीजनों से बधाई मिली, कुछ दावत वगैरह हुई, उत्सव सा मनाया गया. बस, और एक साल गुजर जाता है.
आज वैसा ही दिन है मेरे लिए. आज ही के दिन अभी कुछ ही बरस पहले मैं पैदा हुआ था. :) (२९ जुलाई)
कुछ सालों पहले तक पन्ने पलटा रहा था. कुछ खुद की तस्वीरें, कुछ बदलाव की साक्षी. आपसे बाँटने का मन हो आया.
हर वर्ष की तरह ही, इस वर्ष भी मेरे अग्रज, गुरु राकेश खण्डेलवाल जी का स्नेह एवं शुभकामना एक कविता के माध्यम से प्राप्त हुई. आप सब भी पढ़ें.
भोर की पहली किरण अँगड़ाई लेकर मुस्कुराये
झूमकर प्राची सुरों में कोयलों के गुनगुनाये
एक झरना ताल पर सारंगियों की बह गया सा
एक पाखी नीड़ से उड़ता हुआ, यह कह गया सा
मुस्कुराओ,आज का दिन, आपका शुभ जन्मदिन है
मेघ आषाढ़ी बुलाते सावनों को, झूम आओ
शाख कहती वॄक्ष की, अब डाल पर झूले झुलाओ
मलयजी झोंके खड़े हैं हो गये दहलीज आकर
धूप भी कहने लगी दालान से नवगीत गाकर
साथ गाओ, आज का दिन आपका शुभ जन्मदिन है
बिछ रही हैं आ क्षितिज पर इन्द्रधनुषी कामनायें
हो रही हैं पल्लवित कुछ और नव संभावनायें
स्वप्न के शिल्पी सलौने धार बन कर बह रहे हैं
और मन के भाव प्रमुदित मग्न हो कर कह रहे हैं
साथ मेरे स्वर मिलाओ, आपका शुभ जन्मदिन है
फूल ने भर भर कटोरे, गंध भेजी आज द्वारे
धार नदिया की तटों पर, आरती आकर उतारे
शीश पर टीके लगाती चाँदनी भी जगमगाकर
साज की तंत्री बिखेरे स्वरमयी सौगंध लाकर
यश-कलश से सज खिलें सारी दिशायें, जन्मदिन है
कामना शुभ हो असीमित,आपका यह जन्मदिन है.
137 टिप्पणियां:
समीर भाई मुबारक हो। राकेश जी शुभकामनाओं में हमारे हस्ताक्षर भी जोड़ लें।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं || खंडेलवालजी की इस जबरदस्त कविता से दो पंक्ति चुन कर ये ही दोहराऊंगा कि "कामना शुभ हो की असीमित, आपका यह जन्मदिन है"
जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
कदम पर कदम यात्रा करने से
वक्त चला जाता है,
अतीत से शिक्षा प्राप्त कर
भुला देना अच्छा होता है,
भविष्य की चिन्ता छोड़
देना भी अच्छा होता है,
वर्तमान के बारे में ही सोच सकें
यही सबसे अच्छा होता है,
क्योंकि इसे संभाल सकते हैं।
वर्तमान का हर पल आपके
आनन्द और खुशी का साक्षी बनें।
जन्म दिन की शुभकामना!!
जन्मदिन पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करें..आपकी पैनी दृष्टि ....आपका सकारात्मक सोच...आपका खुलापन..आपके भीतर बच्चों के प्रति प्यार......आपको बधाई देने के लिए बाध्य करता है..
ब्लागजगत में जब से आया हूँ, आपक मूक प्रसंशक रहा हूँ समीर भाई ! निर्विकार भाव से बिना टिप्पणी की आशा किये, आपने बहुतों को ब्लाग जगत में कार्यरत रहने के लिए प्रेरित किया है ! इस सतत साधना के फलस्वरूप आप आज हिंदी जगत के सबसे लोकप्रिय ब्लागर हैं ! गर्व रहित आपका सरल अंदाज़ मुझे बहुत अच्छा लगता है !
ऐसे संवेदनशील व्यक्तित्व को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए मैं खुद को विशिष्ट महसूस कर रहा हूँ !
शारदापुत्र राकेश खंडेलवाल ने तो आपके प्रति गीत ही रच दिया...यह साधारण भेंट नहीं है ! हमें इस अवसर पर, अपने द्वारे , उनके पीछे खड़ा समझिये ! हार्दिक शुभकामनायें !
समीर जी , बहुत-बहुत बधाइयाँ , शुभ कामनाएँ ।
-आशुतोष मिश्र ,रायपुर ,छत्तीसगढ़
ब्लॉगजगत के बेताज बादशाह, हर दिल अज़ीज, हरफनमौला चचा समीर लाल को जन्म दिन की बधाई. आपके नाम से आज दावत का इन्तजाम किया है. महफिल तो जरुर जमेगी.
बढ़िया लगी तस्वीरें.. जन्मदिन की बधाइयां सैम अंकल.. :P
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
जन्म दिन की हार्दिक बधाइयां
तस्वीरों में आनन्द आ गया।
बहुत-बहुत बधाइयाँ , शुभ कामनाएँ ।
फूल ने भर भर कटोरे, गंध भेजी आज द्वारे
धार नदिया की तटों पर, आरती आकर उतारे
शीश पर टीके लगाती चाँदनी भी जगमगाकर
साज की तंत्री बिखेरे स्वरमयी सौगंध लाकर
यश-कलश से सज खिलें सारी दिशायें, जन्मदिन है
कामना शुभ हो असीमित,आपका यह जन्मदिन है.
...वाह! शुभकामना देने के लिए मेरे पास इससे अच्छे शब्द नहीं हैं. बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि आप पूर्ण स्वस्थ रहें, चिरायु हों, यश-समृद्धि यूँ ही बनी रहे.
जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो! कविता भी ज़बरदस्त है.
जय हो!
आपको जन्मदिन के ढेरों शुभकामनायें !
जीवन को चित्र द्वारा सुन्दर तरीके से सजाये हैं ...
खंडेलवाल जी की कविता बेहद खूबसूरत है !
भाई , बचपन से ही खाते पीते घर के लगते हो ।
जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनायें ।
आप यूँ ही अपने ज्ञान और मधुर स्वभाव से ब्लॉगजगत की सेवा करते रहें ।
बर्थडेज़ की सिल्वर जुबली तो हो ही गई होगी । अब पहली हो या दूसरी , क्या फर्क पड़ता है । :)
समीर भाई जन्मदिन मुबारक हो!
यश-कलश से सज खिलें सारी दिशायें, जन्मदिन है
कामना शुभ हो असीमित,आपका यह जन्मदिन है.
" आदरणीय समीर जी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये"
CA करने से लेकर जरा नई सी......तस्वीरों तक का सफ़र बेहद ही रोचक रहा.......
regards
जन्मदिन की ढेर शुभकामनायें। पुरानी यादों ने समां बाँध दिया। चित्र तो स्वयं ही कहानी कह रहे हैं आपके विकास की।
राकेश जी की कविता मधुरिम है।
bahut mubarak SAMEER ji
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो....और तस्वीर सब कितने क्यूट दिख रहे हैं :)
सुन्दर तस्वीरें ...
मतलब ...टमी का साथ भी पुराना ही है ...
जन्मदिवस की बहुत शुभकामनायें ..!
साथ गाओ, आज का दिन आपका शुभ जन्मदिन है
समीरजी, जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयां। खण्डेलवालजी ने बहुत ही सशक्त रचना आपने लिए लिखी है इसके लिए भी आपको बधाई।
गुरुदेव,
मैं भी कहूं जुलाई का महीना इतना खास क्यों है...अब पता चला कि असल में क्या बात है...अभी गुरु पूर्णिमा वाले दिन आपको याद किया था...आज आपके जन्मदिन का जश्न मना लेता हूं...बस ऐसे ही नए-नए मील के पत्थर आप पार करते रहें और ब्लॉगवुड इसे त्यौहार की तरह मनाता रहे...
वैसे संजय दत्त का भी आज जन्मदिन है...और हमारे गुरुदेव भी पर्सनेल्टी के मामले में संजू बाबा से कम नहीं है...
जय हिंद...
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ!
'अभी कुछ ही बरस पहले जन्मे' आदरणीय समीर जी को
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.
-जन्मदिन आप का ,मिलेंगे लड्डू सबको[कब?]
राकेश जी की कविता भी बहुत अच्छी है.
न फनकार तुझ सा तेरे बाद आया
बधाई जन्मदिन की ढेर सारी . नीचे से दूसरा फोटो .......... मुछो वाली मासूमियत
स्वीकारें हमारी बधाई,
ढेर सारी शुभकामना राशि।
हर साल आपकी बेलेंसशीट के मूल्य विकास दिखाएं
और हमारी शुभकामनाएं c/f.होती रहे.
गुरु जी!! सादर वन्दे।
आपके पिताश्री ने जरूर ही ईश्वर से यह प्रार्थना की होगी।
दानि सिरोमनि कृपानिधि नाथ कहउँ सतिभाउ।
चाहउँ तुम्हहि समान सुत प्रभु सन कवन दुराउ॥
जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनायेन।
HAPPY BIRTHDAY !
blessings
फोटो देखकर लगता है की जितने प्रभावशाली आप आज लगते हैं, शायद जिंदगी में पहले कभी नहीं लगे होंगे.
जन्मदिन की बधाई और ढेरों शुभकामनाये...दीघार्यु हो....
sir..aapko meri bhi bahut bahut shubhkaamnayen....aapka sitara hamesha buland rahe :)
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
hardik badhaiyaan
आपको जन्मदिन के ढेरों शुभकामनायें !
आज सिद्ध हो गया कि जुलाई में खास लोगो के ही जन्मदिन होते है .. जुलाई में जन्मे जिन भी लोगों को मैं जानती हु वे सब बहुत खास है ...
फोटो भी बहुत बढ़िया लगे , बचपन का भी एक फोटो लगा दिए रहते तो और मजा आता.
जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ!
बहुत अच्छी प्रस्तुति।
राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।
http://www.youtube.com/watch?v=h1AlIowqSAk&feature=related
tasweeren yani yaaden , bahut achhi lagi- happy birthday
बहुत बहुत बधाई ! अनन्त शुभकामनाएं ।
समीर जी , जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई । ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका जीवन खुशिओं से भर दे । आप ने ब्लॉग जगत को जो सेवाएं दी हैं वह अविस्मरणीय है , आगे भी इसी तरह ब्लॉग जगत को लाभान्वित होता रहेगा ऐसी आशा है । आप मेरे हमपेशा भी हैं , आप पेशेवर क्षेत्र मे भी अतुलनीय उंचाई पर पंहुचें , यह भी ईश्वर से प्रार्थना करता हूं ।
बस, उड़न तस्तरी उड़ती रहे और दिखती रहे ।
यश-कलश से सज खिलें सारी दिशायें, जन्मदिन है
कामना शुभ हो असीमित,आपका यह जन्मदिन है.
जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
जन्म दिन की बहुत बधाई , तस्वीरें जबरदस्त्त हैं और कविता के तो कहने ही क्या
'Tabhi to' wali tasveer bahut sundar lagi..
HAPPY BIRTH DAY SIRJEE
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
...जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ !!!
वाह बहुत सुन्दर कविता जिसने आपने जन्मदिन पर सलमे सितारे लगा दिए -जन्मदिन मुबारक! फोटो देख देख मुस्काये ! ये आप ही थे -ऐसे तो न थे !
Bahut,bahut mubarak ho...tasveeron se kiya gaya ateet ka safar badahi achha laga!
समीर जी ,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई....
राकेश जी की इन पंक्तियों के साथ मेरी भावनाएं भी जोड़ लीजिए
फूल ने भर भर कटोरे, गंध भेजी आज द्वारे
धार नदिया की तटों पर, आरती आकर उतारे
शीश पर टीके लगाती चाँदनी भी जगमगाकर
साज की तंत्री बिखेरे स्वरमयी सौगंध लाकर
यश-कलश से सज खिलें सारी दिशायें, जन्मदिन है
कामना शुभ हो असीमित,आपका यह जन्मदिन है
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...
समीर जी आपको सालगिरह कि दिली मुबारकबाद
कानपुर से सर्र से कनाडा में उड़नतश्तरी को छू के पछुआ पवन बोला "हैप्पी बर्थ डे तू यू"
janm din ki bahut shubhakaamanaaye..
समीर जी,जन्मदिन की हादिर्क बधाई एवं बहुत-बहुतशुभकामनाएँ |नये-नये सी.ए. वाली तस्वीर में क्यूट लग रहे हैं|
mubarak ho aapko :)
http://liberalflorence.blogspot.com/
बहुत बहुत मुबारक हो जन्मदिन....सुन्दर तस्वीरें हैं...और कविता बहुत ही ख़ूबसूरत
phulo falo aage badho
jag bhar kare satkar tumhara
hame bhi prakash mile tumse
jyotirmay bane raho sada......:)
badhai sir!!
समीर भाई , माफ़ कीजियेगा आने में ज़रा देर हो गयी ......... बंगाली रसगुल्ले , राबड़ी और घर में बनी हुयी खीर के साथ आप को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
समीर जी,
आरज़ू चाँद सी निखर जाए, ज़िंदगी रौशनी से भर जाए।
बारिशें हों वहाँ पे खुशियों की, जिस तरफ आपकी नज़र जाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
…………..
पाँच मुँह वाले नाग देखा है?
साइंस ब्लॉगिंग पर 5 दिवसीय कार्यशाला।
समीर जी नमस्कार और जन्म दिन की हार्दिक शुभकामना! हिंदी ब्लॉग्गिंग में पदार्पण के साथ ही आपका स्नेह प्राप्त होता रहा है... आपके पोस्ट से जितना जान सका ... आपके सहृदय होने का प्रमाण मिलता है... इश्वर आपको स्वस्थ्य रखें और हमें आपका स्नेह वर्षों वारस मिलता रहे...
"हर दिन
सूरज वही होता है
बदलता तो है
मन का रंग
जैसे
बदला बदला है
धुप का रंग
लग रहा है
उसे
बादलो में चुप जाऊं
कि
तेज ना लगे उसे
जो नेक ह्रदय
उतर आया है
धरा पर"
कर्मवीर ! श्रमवीर ! हे धीर , गुणी , प्रणवीर !
हिंदी के उत्थान हित , आप नित्य गंभीर !!
निर्मल , मृदु - व्यवहार ज्यों , हैं झरने का नीर !
मंगलमय , शुभ जन्मदिन ! लाख बधाई … समीर !!
आदरणीय समीरजी ,
सुप्रिय समीरजी ,
सर्वप्रिय समीर जी ,
जन्म दिवस मंगलमय हो !
आप सदैव स्वस्थ - सानन्द - सकुशल रहें !
साथ ही सुखी हों … शतायु हों !
… आमीन !
शुभाकांक्षी : राजेन्द्र स्वर्णकार
शस्वरं
Happy Birthday to you and may you win,
cheers to all colors and those who just came in,
to blog and bloggers, the chum and the chin,
true love's a treasure for you I (we) carry within.
Wishing You A Very Happy Birthday .......
कर्मवीर ! श्रमवीर ! हे धीर , गुणी , प्रणवीर !
हिंदी के उत्थान हित , आप नित्य गंभीर !!
निर्मल , मृदु - व्यवहार ज्यों , हैं झरने का नीर !
मंगलमय , शुभ जन्मदिन ! लाख बधाई … समीर !!
आदरणीय समीरजी ,
सुप्रिय समीरजी ,
सर्वप्रिय समीर जी ,
जन्म दिवस मंगलमय हो !
आप सदैव स्वस्थ - सानन्द - सकुशल रहें !
साथ ही सुखी हों … शतायु हों !
… आमीन !
शुभाकांक्षी : राजेन्द्र स्वर्णकार
शस्वरं
जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ
Many Happy Returns of the Day
जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें..इस पोस्ट के लिए भी हार्दिक धन्यवाद ...शानदार अतीत का परिचय कराती पोस्ट ...
समीर जी,
चित्रों के सहारे अतीत से अब तक का सफर पसन्द आया। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ और तस्वीरों ने तो पूरा जीवन दिखा दिया।
आदरणीय समीर जी को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
आपकी यह पोस्ट कल 30 जुलाई के चर्चा मंच के लिए ली गयी है.
आभार
Have a very-very Happy birth day.
समीर जी , बहुत-बहुत बधाइयाँ , शुभ कामनाएँ ।
http://sanjaykuamr.blogspot.com/
समीर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां,शुभकामनाएं.............
राकेश जी की इन पंक्तियों के साथ मेरी भावनाएं भी जोड़ लीजिए
यश-कलश से सज खिलें सारी दिशायें, जन्मदिन है
कामना शुभ हो असीमित,आपका यह जन्मदिन है
जन्मदिन मुबारक। कविता पहले वाली ही चलाओ:
बदला बहुत जमाना बेटा
ब्लाग की लाज बचाना बेटा।
काम भले न कोई करना
ब्लाग को न बिसराना बेटा।
खान-पान तो होते ही हैं
पहले पोस्ट चढ़ाना बेटा।
सुबह उठो तो ब्लाग को ताको
सोते में भी गले लगाना बेटा।
कूड़ा देखो या करकट देखो
अपने ब्लाग पर ले आना बेटा।
ब्लाग जहां कोई सूना देखो
झट से तुम टिपियाना बेटा।
समझ न आये बातें यदि तो
वाह वा,सुन्दर कह आना बेटा।
न पड़ना लफ़ड़े में काहू के
बस अपनी जान बचाना बेटा।
लाला-लड़ाई में बैर पुराना
इसको न बिसराना बेटा।
पढ़ना पोस्ट दौड़ते-भागते
पढ़ लिये कह भग आना बेटा।
एक टिप्पणी यदि कोई देवे
उसको दस दे आना बेटा।
कोई तुम्हे यदि अच्छा बोले
शर्मा के खूब लजाना बेटा।
कोई तुम्हें यदि छेड़े-छाड़े
झट टंकी पर चढ़ जाना बेटा।
गला खराब है तबियत ढीली
कह गाना हचक के गाना बेटा।
पर अपना गाना कभी न सुनना
पहले रूई कान में सटाना बेटा।
क्यूट कहेंगे दुनिया वाले
लेकिन मत घबराना बेटा।
स्वीट कहेंगे मिर्ची लगती जिनको
उससे भी न भरमाना बेटा।
जहां अकड़ना बहुत जरूरी
विनम्रता से झुक जाना बेटा।
जाता है सब तो जाने देना
बस अपना ब्लाग बचाना बेटा।
फ़ुरसतिया मौज अगर लेता है,
बस धीरे से मुस्काना बेटा।
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई........................
जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां. और नया नया सी.ए. सूट वाली फ़ोटो तो कयामत ढा रही है. बहुते पसंद आई.
हार्दिक शुभकामनाओं सहित
रामराम
भाईसाहब आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं... ईश्वर आपको प्रत्येक क्षेत्र मे अद्वितीय सफलता ,संपन्नता, से नवाज़े...!!
समीर सर,
आपके जन्मदिन पर आपको व आपके परिवार को हार्दिक बधाई।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई । अरे वो चड्ढ़ी में कोई फोटो नही ---
राकेश खंडेलवाल जी के शब्दों के साथ खुद को जोड़ रही हूँ .... यह मुबारक दिन बार बार आए हजार बार आए ,....समीर जी ! सारी तस्वीरें गज़ब की है ,खजुराहो मे आप दोनों को देखकर मुझे लग रहा है पूरा खजुराहो ही आप दोनों पर फिदा हुआ होगा ।
हमरा एगो बहुत पुराना सेर है ऊ हम केतना जगह सटाते आए हैं, लेकिन मन से आपके लिए... राकेस जी के मुकाबले कुछ नहीं है..लेकिन सुदामा का चावल समझकर सुईकार कीजिएः
और इक साल गया, जाने दो!
उम्र कुछ और बढी, जाने दो!
तुम सदा यूँ ही मुसकुराते रहो,
कल की दुश्वारियों को जाने दो!
badhai ho priyvar..janmdin ki lukh-lukh badhai...sukhi rahe aur yoon hi likhate rahe...
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाए।
जीयो समीर बिटवा खूब जीयो, फ़लो फ़ूलो. अऊर बिटवा तनिक हमका ई बतावो के आज केतना साल के हुई गये हो?
अम्माजी का बहुत आशीर्वाद
अरे अनूपवा तुम्हरी मौज लेवे की आदत अभी तक नाही गई का? सब कुछ उल्टा सीधा सिखात हो बच्चा लोगन को. हम समझाये दे रही हैं कि ई सब बंद करो अऊर सुधर जावो अब.
आज समीर बिटवा का जन्म दिन है इस वजह से हम ईंहा कछु नाही कह रही हैं. तुमसे अब तोहार चर्चवा पर ही निपटेगीं हम.
जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो!
जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं.
जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं समीरजी ! ईश्वर आपको जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, संतोष, यश और हर खुशी से नवाजे और आपका जीवन सदैव हर्ष और आनंद की किलकारियों से गूंजता रहे यही शुभकामनायें हैं ! HAPPY BIRTHDAY.
हर क्षण हो एक सम्पूर्ण जीवन
ऐसे हों अनन्त क्षण.....
बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ
आप वो फूल हो जो गुलशन में तो नही खिलते
पर जिसपे आसमान के फ़रिश्ते भी फक्र करते
आपकी ज़िन्दगी हद से ज़्यादा कीमती है
जन्मदिन आप हमेशा मनाएं यूँ ही हँसते हँसते
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
देर से सही, आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं!!!
बहुत बहुत बधाइयां...
पर समझ नहीं आया कि आप हुए कितने साल के हैं कुछ उम्र बढ़ी या अब भी इक्कीस के ही पूरे हुए हैं... :)
शुभ जन्मदिन
लम्बे और रचनात्मक जीवन के लिये शुभकामनायें।
तस्वीरें तब से अब तक कि पोस्ट में सम्मिलित करने का विचार दर्शनीय है।
राकेश जी की काव्यात्मक शुभकामनायें बहुत अच्छी हैं।
पिछड़ गया बधाई देने में. वैसे आप बचपन से ही खाते पीते घर के लगते हैं :) बहुत अच्छी फोटोस निकाली अपने.
आपको जन्मदिन की अनेकानेक मंगलकामनायें
समीर भइया को ढेर सारी बधाइयां। विलंब के लिए माफी चाहता हूं, लेकिन दिल से आपकी लंबी और फिट उम्र की दुआ करता हूं। खुदा आपको दुनिया की हर नेमत से नवाज़े।
samir sir...
janmdin ki dher saari shubhkaamnayein......
bahut dino se blog jagat se door hoon....
iske liye maafi chahunga...
समीर जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपकी सारी मनोकामना पूरी हो, एक बार फिर आपके जीवन में बालपन का संचार कराता यह दिन आगे आने वाले समय को खुशियों से भर दें।
ham dhanya hue.....
divya svaroopon ke darshan paakar :)
janm din ki badhaiyaan.....
mithai toh milne se rahi... :( :(
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएँ।
तस्वीरे बहुत अच्छी लगी लेकिन केक काटने की तस्वीरे भी लगा देते तो हम भी पार्टी का आनन्द ले लेते :-)
लेट से ही सही लेकिन जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें :)
ईश्वर आपको लम्बी आयु और आरोग्य प्रदान करे |
जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनायें
समीर जी अब जल्दी से हमारे परिवार की तरफ़ से भी आप को जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ, देरी के लिये क्षमा चाहूंगा, असल मै मेरी तबीयत बहुत खराब हो गई थी, यहां ्डा० ने कहा कि गर्मियो का जुकाम है, दो दिन तक सो नही पाया.. आज कुछ आराम आया तो ब्लांग जगत मै देखना शुरु किया, रात को थोडी देर घुमा लेकिन तबीयत ठीक ना होने के कारण ज्यादा पढ नही पाया. आशा करता हुं माफ़ करेगे, देरी के लिये
दादा! एक बार फिर जन्म दिन की शुभ कामनाएं और ईश्वर से प्रार्थना है कि जब मेरा सौंवाजन्म दिन मनाया जाये उस तो आप आशीर्वाद देने भाभी सहित सपरिवार आयें.
पहचान लुंगी आपको.चिन्ता ना करें वत वृक्ष की क्या विशेषता होती है ,जानते हैं?
जितना पुराना होता जाता है उसकी ख़ूबसूरती और ग्रेस बढ़ती जाती है.
पहले से ज्यादा ग्रेसफुल लगता है मेरा दादा. राकेशजी की कविता सचमुच सुन्दर और आप पर चरितार्थ होती है.
उफ़....एक से छूट गया,नहीं तो खुशी मानती कि एक सौ एकवीं टिपण्णी (शुभकामना सन्देश) मेरी रही...खैर कोई बात नहीं शुभकामना कभी बासी नहीं पड़ती,इसी विश्वास के साथ आपको ढेरों शुभकामनाएं .....
जहाँ एक ओर राकेश भैया के लाजवाब रचना ने मन मोह लिया वहीँ,आपलोगों के नए पुराने फोटोग्राफ ने आनंदित कर दिया...
कल आपका जन्मदिन हमने उसी अंदाज़ में मनाया बड्डे जैसा कि आप यहाँ होते तब मनाते। बासाज़ोआवाज़। बहुत मज़ा आया। कई लोगों ने आपके बारे में पूछा के ये आख़िर हैं कौन और क्या ? हमने कहा उनको समझ पाना हमारे सिवा किसी के बस का नहीं। अरविंद दुबे, नीरज सिन्हा, सिद्धार्थ सिंह आदि न जाने हमारे कितने मित्र थे। हमने आपकी तरफ़ से सबको समदड़िया मॉल में पार्टी दी। और यस गाना न गाएँ, ऐसा हो सकता है क्या ? हा हा ! आपकी बहुत याद आई। सोचा था शायद आपका फ़ोन आ जाएगा तो आपको सरप्राइज़ देंगे। हमारा तो इंटरनेशनल कॉल लगता नहीं इसीलिए बात कर नहीं सके। आज सवेरे से व्यस्त रहे सो अब नेट पर आ सके।
हमारे सबसे प्रिय और सबसे ज़्यादा अपने मित्रवत बड़े भाई, आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
हमेशा की तरह आपकी बाट जोहता हुआ।
--- आपका बवाल
देर से ही सही लेकिन
जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ!
मेरी ओर से भी स्वीकार कर लें!
जन्मदिन की बधाई एवं असीमित शुभ कामनाएँ । सी ए वाली फोटू में तो सतीश शाह लग रहे हैं एक दम ।
समीर जी , बहुत-बहुत बधाइयाँ , शुभ कामनाएँ ।
देर से ही सही लेकिन
जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ!
der se aane ke liye mazrat chahunga!
janmdin ki badhai kubil karen!
aapki tasvire dekhkar bahut achchha laga!
ham bhi CA student hain...!
www.ravirajbhar.blogspot.com
समीर जी , बहुत-बहुत बधाइयाँ , शुभ कामनाएँ
वो सबसे पहला फ़ोटू किधर है जो कामे भैया ने उतारा था जी..........?
हेप्पी बर्थ डे टू यू
आपका जन्म दिन हमने तो सदर काफ़ी हाउस में ही मनाया
हां,
आपको राकेश मदान ने भी याद किया है जी
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आप की टिप्पणियां नए ब्लोगर्स को प्रेरित करती रही हैं। मैंने अक्सर आप के कमेन्ट देखे हैं ब्लोग्स पर। मैंने हिंदी में लिखना शुरू किया तो आप का ब्लॉग पड़ने के बाद।
जन्मदिन की अनंत शुभकामनायें...यादों को अच्छा सहेजा आपने ..सुन्दर चित्र.....बधाई.
सबसे अच्छे वाले अंकल जी को जन्मदिन पर खूब बधाई. लगता है सारा केक अकेले ही खा गए, कुछ भी बचाकर नहीं रखा...और ये फोटो में तो आप खूब गोल-मटोल लग रहे हो.
nice day
जन्मदिन पर तिवारी साहब की तरफ़ से हार्दिक शुभकामनाएं कबूल फ़रमाएं|
जन्म दिन पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ...
हैप्पी बड्डे की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
भोर की पहली किरण अँगड़ाई लेकर मुस्कुराये
झूमकर प्राची सुरों में कोयलों के गुनगुनाये
एक झरना ताल पर सारंगियों की बह गया सा
एक पाखी नीड़ से उड़ता हुआ, यह कह गया सा
मुस्कुराओ,आज का दिन, आपका शुभ जन्मदिन है
बिछ रही हैं आ क्षितिज पर इन्द्रधनुषी कामनायें
हो रही हैं पल्लवित कुछ और नव संभावनायें
स्वप्न के शिल्पी सलौने धार बन कर बह रहे हैं
और मन के भाव प्रमुदित मग्न हो कर कह रहे हैं
साथ मेरे स्वर मिलाओ, आपका शुभ जन्मदिन है
समीर जी जन्म दिन की अशेष शुभकामनाएं
खंडेलवाल जी की रचना बहुत सार्थक एवं प्रेरणास्प्रद है। उनको साधुवाद पहुंचाए
जन्म दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएँ !
belated happy birthday SAMEER BABU...
BADHIYA HAI....
समीर जी बहुत बहुत बधाईयाँ ...
ईश्वर करे ब्लॉगजगत का ये ध्रुवतारा यूं ही चमकता रहे और दुनिया को राह दिखता रहे ...
बिलेटेड हैप्पी बर्थडे :)
अब तो केक पर मोमबत्तियों का वज़न केक से ज्यादा हो जाता होगा :)
हैप्पी बड्डे समीर अंकल!
अरे ! इन चि़त्रों में जो व्यक्ति है उसकी शक्ल आपसे बहुत मिलती है.. :)
शुभकामनाएं.
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भाईसाब ...
बीलेटेड हैप्पी बर्थडे
आप दिग दिगंतर तक हमारा मार्गदर्शन करते रहें ... ऐसी हमारी मंगलकामना है
बहुत सुंदर जी
jhamaajham.
you look smart in your current look.
Wish you a very happy ( belated ) B'day.We expect more excellent creations in this new year of life.
भैया बहुत दिनों से टूर पर था इसलिए हुई देर के लिए माफ़ी चाहता हूँ, बहुत बहुत बधाई आपको जन्मदिन की, चार लाइने आपके लिए, इन्हें मेरी तरफ से जन्मदिन का तोहफा समझ लीजिएगा .....
दुःख अजनबी की तरह
मुह मोड़ कर चल दे
हर मोड़ पर
खुशियों से मुलाक़ात हो!
अच्छा कलेक्शन सर...
समीर जी को जन्मदिन मुबारक़ !
(मुआफ़ ! ज़रा देर हो गई)
एक टिप्पणी भेजें