सोमवार, अगस्त 05, 2013

तुमको सलाम लिखता हूँ.....

याद करो वो रात..

वो आखिरी मुलाकात..

जब थामते हुए मेरा हाथ

हाथों में अपने

कहा था तुमने...

लिख देती हूँ

मैं अपना नाम

हथेली पर तुम्हारी

सांसों से अपनी ...

फिर ...

कर दी थी तुमने..

अपनी हथेली सामने मेरे ..

कि लिख दूँ मैं भी

अपना नाम उस पर

सांसों से अपनी.....

कहा था तुमने...

सांसों से लिखी इबारत..

कभी मिटती नहीं..

कभी धुलती नहीं..

चाहें आसूँओं का सैलाब भी

उतर आये उन पर..

वो दर्ज रहती हैं

खुशबू बनी हरदम.. हर लम्हा...

साथ में हमारे.....

आज बरसों बाद जब...

बांचने को कल अपना...

खोल दी है मैने.... मुट्ठी अपनी.....

तब...हथेली से उठी...

उसी खुशबू के आगोश में...

ए जिन्दगी!!..

एक बार फिर .....अपने बहुत करीब....

अहसासा है तुम्हें!!....

“मैं ज़िन्दगी की किताब में, यूँ अपना पसंदीदा कलाम लिखता हूँ..

लिख देता हूँ तुम्हारा नाम, और फिर तुमको सलाम लिखता हूँ......”

-समीर लाल ’समीर’

 

सुनें इसे मेरी आवाज़ में:

 

तुमको सलाम लिखता हूँ……

40 टिप्‍पणियां:

  1. आपने लिखा....
    हमने पढ़ा....और लोग भी पढ़ें;
    इसलिए बुधवार 07/08/2013 को http://nayi-purani-halchal.blogspot.in ....पर लिंक की जाएगी.
    आप भी देख लीजिएगा एक नज़र ....
    लिंक में आपका स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. जरूर लिखो सलाम
    कलाम पर पहले खिलाओ
    फीके वाले मीठे आम।

    जवाब देंहटाएं
  3. आहा, क्या खूबसूरत सलाम करते हैं आप।
    कौन न लट्टू हो जाए।

    जवाब देंहटाएं
  4. एक सुहानी सुबह का आनन्दमयी उपहार आपकी यह कविता।

    जवाब देंहटाएं
  5. लिख कर तेरा नाम ज़मीं पर,
    उसको सजदे करता है,
    लैला-लैला करता है...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  6. अपने क़लाम में सलाम लिक्खा-
    अच्छा किया उसी के नाम लिक्खा!

    जवाब देंहटाएं
  7. अहा.............
    बहुत सुन्दर!!!


    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  8. bahut touching hai aapki ye rachna bahut 2 badhai..

    जवाब देंहटाएं
  9. आपकी यह रचना कल बुधवार (07
    -08-2013) को ब्लॉग प्रसारण : 78 पर लिंक की गई है कृपया पधारें.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत खूब समीर भई ... ये खुशबू यूं ही बसी रहे ...आमीन ...

    जवाब देंहटाएं
  11. Wah! Hameshaki tarah beinteha khoobsoorat rachana!

    जवाब देंहटाएं
  12. 'सलाम' अब कहां है सर

    जवाब देंहटाएं
  13. बेहतरीन प्रयोग .... अच्छा लगा सुनना ..

    जवाब देंहटाएं
  14. काव्य पाठ भी बहुत सुंदर, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  15. लिख देती हूँ
    मैं अपना नाम
    हथेली पर तुम्हारी
    सांसों से अपनी ...


    हे भगवान, आप कवि‍ लोग इतना महीन कैसे सोच लेते हो , मुझे तो ईष्‍या होने लगती है

    जवाब देंहटाएं
  16. हृदयस्पर्शी कविता और भावप्रबल कविता पाठ ...!!

    जवाब देंहटाएं
  17. ए जिन्दगी!!..

    एक बार फिर .....अपने बहुत करीब....

    अहसासा है तुम्हें!!....

    “मैं ज़िन्दगी की किताब में, यूँ अपना पसंदीदा कलाम लिखता हूँ..

    लिख देता हूँ तुम्हारा नाम, और फिर तुमको सलाम लिखता हूँ.....

    अभिभूत हूँ आपके प्रेम से अद्भुत

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत सुन्दर भावभरी रचना है !
    आपकी आवाज में पहली बार सुन रही हूँ
    बहुत अच्छी लगी … आभार !

    जवाब देंहटाएं
  19. वाह बहुत खुबसूरत अहसास..मेरे बलांग पर आकर हौसला बढ़ाने के लिए आप का बहुत बहुत आभार समीर जी..

    जवाब देंहटाएं
  20. अपना हाथ किसी ने थामा नहीं..कहा नहीं लिख दो अपना नाम...पर अहसास रहा है आखिर तक रहेगा..कि काश तुम ...काश...
    बेहतरीन अहसास ..सलाम आपको

    जवाब देंहटाएं
  21. “मैं ज़िन्दगी की किताब में, यूँ अपना पसंदीदा कलाम लिखता हूँ..

    लिख देता हूँ तुम्हारा नाम, और फिर तुमको सलाम लिखता हूँ......”

    बहुत खूब अहसास.

    जवाब देंहटाएं
  22. तब...हथेली से उठी... उसी खुशबू के आगोश में... ए जिन्दगी!!.. एक बार फिर .....अपने बहुत करीब.... अहसासा है तुम्हें!

    जवाब देंहटाएं
  23. तब...हथेली से उठी... उसी खुशबू के आगोश में... ए जिन्दगी!!.. एक बार फिर .....अपने बहुत करीब.... अहसासा है तुम्हें!

    Bahut sunder.

    जवाब देंहटाएं
  24. dil ko chhuti hui, pyari si rachna..:)
    वन्दे मातरम् !!

    जवाब देंहटाएं
  25. khoobsurat!
    khyaal ki tazagi, aur ehsaasson ki taraawat ke saath, shabdon me anokha pryog bhi hai yah nazm. Lafz 'ehsaasaa' kafi khubsoorat ban pada hai.....
    apki awaz 'Masha'Allah"
    bahtu hi pyaraa
    -Lori

    जवाब देंहटाएं
  26. अब कुछ कहने के लिए शब्द ही नहीं है जी ...


    दो बार तो पढ़ ही लिया है ..

    दिल से बधाई स्वीकार करे.

    विजय कुमार
    मेरे कहानी का ब्लॉग है : storiesbyvijay.blogspot.com

    मेरी कविताओ का ब्लॉग है : poemsofvijay.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  27. आपकी इस ब्लॉग-प्रस्तुति को हिंदी ब्लॉगजगत की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियाँ ( 6 अगस्त से 10 अगस्त, 2013 तक) में शामिल किया गया है। सादर …. आभार।।

    कृपया "ब्लॉग - चिठ्ठा" के फेसबुक पेज को भी लाइक करें :- ब्लॉग - चिठ्ठा

    जवाब देंहटाएं
  28. मीठे अहसास से भरी कवि‍ता

    जवाब देंहटाएं
  29. आपकी ये बेहतरीन कविता "संकलन" में साभार !

    जवाब देंहटाएं
  30. बहुत खुबसूरत अहसास..मेरे बलांग पर आकर हौसला बढ़ाने के लिए आप का बहुत बहुत आभार समीर जी..

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है. बहुत आभार.