उफ़ क्यों याद दिलाता कोई
उम्र ढल रही धीरे धीरे
गाकर गीत जनम दिन वाले
और बजा कर ढोल मजीरे
लेकिन जग की रीत यही है
औपचारिकी होना ही है
घिसा हुआ वह हैपी हैपी
रोना सबको रोना ही है
लेकिन कुछ ऐसे भी तो हैं
सदा लीक से हट कर चलते
दोपहरी का दीपक बन कर
नौका एक रात की खेते
उनसे ही ले नाधुर प्रेरणा
मुझको केवल यह कहना है
हर दिन, उगते सूरज जैसे
दीप्तिमान तुमको रहना है
आंधी,बरसातें,झंझाएं
कोई बाधा बन ना पाए
दिवस आज का बरस पूर्ण यह
गीत आपके ही दोहराये.
सादर
शुभकामनाओं सहित
राकेश खंडेलवाल
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
जवाब देंहटाएंजन्मदिन पर की शुभकामनाएँ।।
गीत को पढ़कर ही लग रहा था कि श्रेष्ठ गीत बना है, फिर नीचे राकेश जी का नाम देखकर हैरत समाप्त हुई। आपको एक बार फिर जन्मदिन की बधाई।
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की हार्दि बधाईयां और शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंरामराम.
आदरणीय राकेश जी द्वारा दी गई आशीष रचना तो वाकई जीवन का ध्रूव सत्य है.
जवाब देंहटाएंआप उन्नतिपथ पर अग्रसर रहें.
रामराम.
waah!! sundar geet hameshaa ki tarah .........
जवाब देंहटाएंएक बहाना खुश होने का
जवाब देंहटाएंजन्मदिवस क्यों नहीं मनाएँ
मेल-जोल हो भाईचारा
हृदय दे रहा शुभकामनाएँ
दोपहरी का दीपक बन कर
जवाब देंहटाएंनौका एक रात की खेते
उनसे ही ले नाधुर प्रेरणा
मुझको केवल यह कहना है
हर दिन, उगते सूरज जैसे
दीप्तिमान तुमको रहना है
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं समीर जी !
Birthday wishes!!!
जवाब देंहटाएंकुछ दिन पहले ही किसी ने बताया था
जवाब देंहटाएंज्यों ज्यों चढ़े कामळी
त्यों त्यों उजळों होए
आपके चढ़ते उजलेपन को सलाम करने का यह भी एक मौका है...
पुन: हैप्पी बड्डे... :)
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ....
जवाब देंहटाएंबस जीवन के हर पल--- हर बाधा से आगे जाना है
एक ओर घटना और दूसरी ओर बढ़ना नियति का विधान है, लेकिन सद्गुरु का मिलना और आशीष पाना बड़ी उपलब्धि है-जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ !
जवाब देंहटाएंबधाइयाँ , जो है , आज है , कल की बात मत करो …
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंअनुभव में एक और साल जुड़ गया.
हर दिन, उगते सूरज जैसे
जवाब देंहटाएंदीप्तिमान तुमको रहना है.......
हमारी भी शुभकामनाएं....
सादर
अनु
जन्मदिन की शुभकामनायें..
जवाब देंहटाएंव्यवस्थित जीवन बहता देख, कहीं से सुख आया निश्चेष्ट,
बचे हैं दिन जितने इस बार, बीत जायेंगे सहज यथेष्ट।
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें-आदरणीय-
आपके जन्मदिन का सार्थक तोहफा ....इस से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता समीर ही
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएँ
जन्मदिन की शुभकामनाएँ .
जवाब देंहटाएंघुघूति बासूती
बधाई समीर भाई , मंगलकामनाएं पूरे परिवार को !!
जवाब देंहटाएंआदरणीय उडनतश्तरी,
जवाब देंहटाएंआपको जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ|
एक शाम संगम पर {नीति कथा -डॉ अजय }
Badhai ... Badhi ... Badhai ....
जवाब देंहटाएंSameer bhai janam din ki bahut bahut badhai ...
Kaha ho aajkal ... Koun si duniya mein rahte ho ...
शुभकामनाएं भाई! मुझे लगा कहीं आपने मेरा आह्वान तो नहीं कर लिया ...
जवाब देंहटाएंअंतर्जाल पर भी गुरुडम का जो बड़ा चलन है हो गया है -संतोष त्रिवेदी ने एलानियाँ
अपने दस गुरु होना स्वीकारा है :-)
जन्मदिन की शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की लख-लख बधाइयां सर जी ... स्वीकार करें...
जवाब देंहटाएंmy good wishes
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की हार्दि बधाईयां और शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति!
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की शुभकामनाएँ।।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें !!
जवाब देंहटाएं