सोमवार, जुलाई 29, 2013

जन्मदिन पर गुरुदेव का आशीष!!

sl-m2

उफ़ क्यों याद दिलाता कोई

उम्र ढल रही धीरे धीरे

गाकर गीत जनम दिन वाले

और बजा कर ढोल मजीरे

लेकिन जग की रीत यही है

औपचारिकी होना ही है

घिसा हुआ वह हैपी हैपी

रोना सबको रोना ही है

लेकिन कुछ ऐसे भी तो हैं

सदा लीक से हट कर चलते

दोपहरी का दीपक बन कर

नौका एक रात की खेते

उनसे ही ले  नाधुर प्रेरणा

मुझको केवल यह कहना है

हर दिन, उगते सूरज जैसे

दीप्तिमान तुमको रहना है

आंधी,बरसातें,झंझाएं

कोई बाधा बन ना पाए

दिवस आज का बरस पूर्ण यह

गीत आपके ही दोहराये.

सादर

शुभकामनाओं सहित

clip_image001

राकेश खंडेलवाल

http://geetkalash.blogspot.ca/

28 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    जन्मदिन पर की शुभकामनाएँ।।

    जवाब देंहटाएं
  2. गीत को पढ़कर ही लग रहा था कि श्रेष्‍ठ गीत बना है, फिर नीचे राकेश जी का नाम देखकर हैरत समाप्‍त हुई। आपको एक बार फिर जन्‍मदिन की बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  3. जन्म दिन की हार्दि बधाईयां और शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  4. आदरणीय राकेश जी द्वारा दी गई आशीष रचना तो वाकई जीवन का ध्रूव सत्य है.

    आप उन्नतिपथ पर अग्रसर रहें.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  5. waah!! sundar geet hameshaa ki tarah .........

    जवाब देंहटाएं
  6. एक बहाना खुश होने का
    जन्मदिवस क्यों नहीं मनाएँ
    मेल-जोल हो भाईचारा
    हृदय दे रहा शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  7. दोपहरी का दीपक बन कर

    नौका एक रात की खेते

    उनसे ही ले नाधुर प्रेरणा

    मुझको केवल यह कहना है

    हर दिन, उगते सूरज जैसे

    दीप्तिमान तुमको रहना है

    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं समीर जी !

    जवाब देंहटाएं
  8. कुछ दिन पहले ही किसी ने बताया था

    ज्‍यों ज्‍यों चढ़े कामळी
    त्‍यों त्‍यों उजळों होए


    आपके चढ़ते उजलेपन को सलाम करने का यह भी एक मौका है...

    पुन: हैप्‍पी बड्डे... :)

    जवाब देंहटाएं
  9. जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ....

    बस जीवन के हर पल--- हर बाधा से आगे जाना है

    जवाब देंहटाएं
  10. एक ओर घटना और दूसरी ओर बढ़ना नियति का विधान है, लेकिन सद्गुरु का मिलना और आशीष पाना बड़ी उपलब्धि है-जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  11. बधाइयाँ , जो है , आज है , कल की बात मत करो …

    जवाब देंहटाएं
  12. जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।
    अनुभव में एक और साल जुड़ गया.

    जवाब देंहटाएं
  13. हर दिन, उगते सूरज जैसे

    दीप्तिमान तुमको रहना है.......
    हमारी भी शुभकामनाएं....

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  14. जन्मदिन की शुभकामनायें..
    व्यवस्थित जीवन बहता देख, कहीं से सुख आया निश्चेष्ट,
    बचे हैं दिन जितने इस बार, बीत जायेंगे सहज यथेष्ट।

    जवाब देंहटाएं

  15. शुभकामनायें-आदरणीय-

    जवाब देंहटाएं
  16. आपके जन्मदिन का सार्थक तोहफा ....इस से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता समीर ही

    शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  17. जन्मदिन की शुभकामनाएँ .
    घुघूति बासूती

    जवाब देंहटाएं
  18. बधाई समीर भाई , मंगलकामनाएं पूरे परिवार को !!

    जवाब देंहटाएं
  19. आदरणीय उडनतश्तरी,
    आपको जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ|
    एक शाम संगम पर {नीति कथा -डॉ अजय }

    जवाब देंहटाएं
  20. Badhai ... Badhi ... Badhai ....
    Sameer bhai janam din ki bahut bahut badhai ...
    Kaha ho aajkal ... Koun si duniya mein rahte ho ...

    जवाब देंहटाएं
  21. शुभकामनाएं भाई! मुझे लगा कहीं आपने मेरा आह्वान तो नहीं कर लिया ...
    अंतर्जाल पर भी गुरुडम का जो बड़ा चलन है हो गया है -संतोष त्रिवेदी ने एलानियाँ
    अपने दस गुरु होना स्वीकारा है :-)

    जवाब देंहटाएं
  22. जन्मदिन की शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  23. जन्मदिन की लख-लख बधाइयां सर जी ... स्वीकार करें...

    जवाब देंहटाएं
  24. जन्म दिन की हार्दि बधाईयां और शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    जन्मदिन की शुभकामनाएँ।।

    जवाब देंहटाएं
  26. जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है. बहुत आभार.