रविवार, मई 05, 2013

हे नीलकंठ मेरे!!

neelkanth

एक अंगारा उठाया था कर्तव्यों का

जलती हुई जिन्दगी की आग से,

हथेली में रख फोड़ा उसे

फिर बिखेर दिया जमीन पर...

अपनी ही राह में, जिस पर चलना था मुझे

टुकड़े टुकड़े दहकती साँसों के साथ और

जल उठी पूरी धरा इन पैरों के तले...

चलता रहा मैं जुनूनी आवाज़ लगाता

या हुसैन या अली की!!!

ज्यूँ कि उठाया हो ताजिया मर्यादाओं का

पीटता मैं अपनी छाती मगर

तलवे अहसासते उस जलन में गुदगुदी

तेरी नियामतों की,

आँख मुस्कराने के लिए बहा देती

दो बूँद आँसूं..

ले लो तुम उन्हें

चरणामृत समझ

अँजुरी में अपनी

और उतार लो कंठ से

कह उठूँ मैं तुम्हें

हे नीलकंठ मेरे!!

-सोच है इस बार

कि अब ये प्रीत अमर हो जाये मेरी!!

-समीर लाल ’समीर’

51 टिप्‍पणियां:

  1. बिल्कुल अमर होगी.. प्रीत अजर अमर ही है ।

    जवाब देंहटाएं
  2. जूनूनी चीज़ों से तो हमें परहेज़ है.
    लिखते रहिये

    जवाब देंहटाएं
  3. अपने कर्म पर विश्वास ...अपनी लगन पर यकीन ...
    बहुत सुन्दर रचना ...!!

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह क्या कहने
    एक अनोखी बात
    एक अंगारा उठाया था कर्तव्यों का जलती हुई जिन्दगी की आग से,
    वाह वाह क्या बात है

    जवाब देंहटाएं
  5. Preet agar man me hai to Amar hi hogi ....Neelkanth bhi muskura hi rahe honge ... do bund charanamrt dekar...

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बढ़ियाँ कविता ।वैसे तो अब नीलकण्ठ दिखाई नहीं पर आपकी कविता नै याद ताजा कर दिया ।

    जवाब देंहटाएं
  7. एक अंगारा उठाया था कर्तव्यों का

    जलती हुई जिन्दगी की आग से,

    हथेली में रख फोड़ा उसे

    फिर बिखेर दिया जमीन पर...

    हौंसला बना रहे.

    रामराम

    जवाब देंहटाएं
  8. आपकी इस मनोकामना के साथ हम बस ''आमीन'' ही कहेंगे

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत खूब ... प्रीत अमर हो जाए यही तो चाहत है जीवन की .. नम्जिल है जीवन की ...

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति,आभार.

    जवाब देंहटाएं
  11. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगल वार ७/५ १३ को राजेश कुमारी द्वारा चर्चा मंच पर की जायेगी आपका वहां स्वागत है ।

    जवाब देंहटाएं
  12. ३ मई को कवि सम्मेलन में गए कि नहीं !

    जवाब देंहटाएं
  13. जलन की गुदगुदी, आसुओं का चरणामृत, वाह क्या बात है. ये प्रीत जरूर अमर होगी. बेहतरीन भावनाओं का संगम यह कविता.

    जवाब देंहटाएं
  14. दो बूँद आँसूं..

    ले लो तुम उन्हें

    चरणामृत समझ

    अँजुरी में अपनी

    और उतार लो कंठ से

    कह उठूँ मैं तुम्हें

    हे नीलकंठ मेरे!!

    -सोच है इस बार

    कि अब ये प्रीत अमर हो जाये मेरी!!

    ऐसा ही हो आपकी मन की मुराद पूरी

    जवाब देंहटाएं
  15. तेरी नियामतों की आँख मुस्कराने के लिए बहा देती दो बूंद आसूं बहुत खूब सुंदर प्रस्तुति!!

    जवाब देंहटाएं
  16. तेरी नियामतों की आँख मुस्कराने के लिएबहा देती दो बूंद आसूं बहुत खूब सुंदर प्रस्तुति!!

    जवाब देंहटाएं
  17. तेरी नियामतों की आँख मुस्कराने के लिएबहा देती दो बूंद आसूं बहुत खूब सुंदर प्रस्तुति!!

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत खूब ,आशा से आकाश टिका है,टिका रहे

    अनुशरण कर मेरे ब्लॉग को अनुभव करे मेरी अनुभूति को
    latest post'वनफूल'

    जवाब देंहटाएं
  19. ------- मेरा गीत अमर कर दो --आमीन

    जवाब देंहटाएं
  20. सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  21. मनोकामना जरूर पूर्ण होगी .

    जवाब देंहटाएं

  22. कौन,यहां शिव बन पाया है
    और,कैसे बन पायेगा
    इंसानी जर्जर कांधों पर
    बे-डौल हुई,मर्यादाओं को
    कैसे,कोई ढो पाएगा--
    मन छूती हुई कृति

    जवाब देंहटाएं
  23. दर्द के रिश्‍ते से अच्‍छा और मीठा रिश्‍ता शायद ही कोई और हो।

    जवाब देंहटाएं
  24. ज़रूर अमर होगी. बहुत सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं
  25. अपने नियमों के ढाँचों में, हम रोज रोज सज जाते हैं..

    स्वयं पर पहले प्रश्न उठाने वालों की पंक्ति में आगे।

    जवाब देंहटाएं
  26. नीलकंठ ने गरल पी लिया था...दुनिया में जितना भी गरल है...कर्तव्यों का वहन करने वालों ने अपने सीने में जज्ब कर लिया है...वर्ना ये धरती शायद जीने लायज न बचती...

    जवाब देंहटाएं
  27. सच्चे दिल से किया गया हर कर्म... सच्चा और अच्छा फल पाता है...!
    आपकी मेहनत कभी ज़ाया नहीं जाएगी!
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  28. सच्चे दिल से किया गया हर कर्म... सच्चा और अच्छा फल पाता है...!
    आपकी मेहनत कभी ज़ाया नहीं जाएगी!
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  29. hello sir...aap to rasta bhool gaye hai shayad:)...chaliye koi baat nahi...yahan aap se mulakaat ho jati hai...hamesha ki tarah ..kamaal likha hai:)

    जवाब देंहटाएं
  30. जय हो .... मंगलमय हो .... बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं

  31. This blog is a gem! Loved diving into it. 🌟 It beautifully captures the essence of For Ecommerce Website Development Company in Delhi Visit:- https://www.artattackk.com/

    जवाब देंहटाएं
  32. List of all the top/best Schools in Greater Noida. Check the most up-to-date information on Admission Dates, Forms, Fee Structure, and Eligibility Criteria.

    जवाब देंहटाएं
  33. This blog on "Flying Saucer...: Oh my Neelkanth!!" is amazing! 🚀 It's beautifully written and I absolutely loved it! Great job. garden tool

    जवाब देंहटाएं
  34. This blog on "Flying Saucer...: Oh my Neelkanth!!" is fantastic! I'm loving it. SEO Services

    जवाब देंहटाएं
  35. This blog is captivating! I loved reading about "The Flying Swordsman: Oh Blue-Throated One. Hair Transplant Results

    जवाब देंहटाएं
  36. This blog is amazing! I loved it. The topic "उड़न तश्तरी ....: हे नीलकंठ मेरे!!" is beautifully presented! weight loss supplement

    जवाब देंहटाएं
  37. Great post! Beautifully written, I really loved reading this blog. Keep up the good work!

    conveyor belt manufacturers in india

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है. बहुत आभार.