गुरुवार, नवंबर 06, 2008

ये कैसा उत्सव रे भाई!!!

कुछ साल पहले, भारत से कनाडा आते वक्त फ्रेंकफर्ट, जर्मनी में एक दिन के लिए रुक गया. सोचा, जरा शहर समझा जाये और बस, इसी उद्देश्य से वहाँ की सबवे(मेट्रो) का डे-पास खरीद कर रवाना हुए. जो भी स्टेशन आये, मैं और मेरी पत्नी उतरें, आस पास घूमें. वहाँ म्यूजियम या दर्शनीय स्थल देखें और लोगों से बात चीत करें, ट्रेन पकड़ें और आगे. यह एक अलग ढंग से घूम रहे थे तो मजा बहुत आ रहा था. जर्मन न आने की वजह से बस कुछ तकलीफ हो रही थी, मगर काम चल जा रहा था.

इसी कड़ी में एक स्टेशन पर उतरे. बाहर निकलते ही मन प्रसन्न हो गया. एकदम उत्सव का सा माहौल. स्त्री, पुरुष सभी नाच रहे थे रंग बिरंगी पोशाक में.जोरों से मस्त संगीत बज रहा था. संगीत की तो भाषा होती नहीं वो तो अहसास करने वाले चीज है. इतना बेहतरीन संगीत कि खुद ब खुद आप थिरकने लगें.

खूब बीयर वगैरह पी जा रही थी. जगह जगह रंग बिरंगे गुब्बारे, झंडे और बैनर. क्या पता क्या लिखा था उन पर जर्मन में. शायद ’होली मुबारक’ टाईप उनके त्यौहार का नाम हो.

एक बात जिससे मैं बहुत प्रभावित हुआ कि महिलाऐं एक अलग समूह बना कर नाच रही थीं और पुरुष अलग. न रामलीला जैसे रस्से से बंधा अलग एरिया केवल महिलाओं के लिए और न कोई एनाऊन्समेन्ट कि माताओं, बहनों की अलग व्यवस्था बाईं ओर वाले हिस्से में है, कृप्या कोई पुरुष वहाँ न जाये और न कोई रोकने टोकने वाला. बस, सब स्वतः.

सोचने लगा कि कितने सभ्य और सुसंस्कृत लोग हैं दुनिया के इस हिस्से में भी. महिलाओं के नाचने और उत्सव मनाने की अलग से व्यवस्था. इतनी बीयर चल रही है फिर भी मजाल कि कोई दूसरे पाले में चला जाये नाचते हुए. पत्नी महिलाओं की तरफ जा कर एक तरफ बैन्च पर बैठ गई और हमने बीयर का गिलास उठाया और लगे पुरुष भीड़ के साथ झूम झूम कर नाचने.

अम्मा बताती थी मैं बचपन में भी मोहल्ले की किसी भी बरात में जाकर नाच देता था. बड़े होकर नाचने का सिलसिला तो आज भी जारी है. वो ही शौक कुलांचे मार रहा होगा.

चारों तरफ नजर दौड़ाई नाचते नाचते तो देखा ढ़ेरों टीवी चैनल वाले, अखबार वाले अपना अपना बैनर कैमरा और संवाददाताओं के साथ इस उत्सव की कवरेज कर रहे थे. लगता है, जर्मनी के होली टाईप किसी उत्सव में आ गये हैं. टीवी वालों को देख उत्साह दुगना हो गया. कमर मटकाने की और झूमने की गति खुद ब खुद बढ गई. झनझना कर लगे नाचने.

दो एक गिलास बीयर और सटक गये. वहीं बीयर स्टॉल के पास एक झंडा भी मिल गया जो बहुत लोग लिए थे. हमने भी उसे उठा लिया..

फिर तो क्या था, झंडा लेकर नाचे. इतनी भीड़ में अकेला भारतीय. प्रेस वाले नजदीक चले आये. टीवी वालों ने पास से कवर किया. प्रेस वालों ने तो नाम भी पूछा और हमने भी असल बात दबा कर बता दिया कि इसी उत्सव के लिए भारत से चले आ रहे हैं और सभी को शुभकामनाऐं दीं.

खूब फोटो खिंची. मजा ही आ गया. खूब रंग बरसाये गये, कईयों ने हमारे गाल पर गुलाबी, हरा रंग भी लगाया, गुब्बरे उडाये गये, फुव्वारे छोड़े गये और हम भीग भीग कर नाचे. कुल मिला कर पूरी तल्लिनता से नाचे और उत्सव मनाये.





भीड़ बढ़ती जा रही थी मगर व्यवस्था में कोई गड़बड़ी नहीं. स्त्रियाँ अलग और पुरुष अलग. कभी गल्ती से नजर टकरा भी जाये तो तुरंत नीचे. कितने ऊँचे संस्कार हैं. मन श्रृद्धा से भर भर आये. पूरा सम्मान, स्त्री की नजर में पुरुष का और पुरुष की नजर में स्त्री का. एकदम धार्मिक माहौल. जैसे कोई धार्मिक उत्सव हो. शायद वही होगा.

थोड़ी ही देर में भीड़ अच्छी खासी हो गई. प्रेस, प्रशासन सब मुस्दैद. जबकि कोई जरुरत नहीं थी पुलिस की क्यूँकि लोग तो यूँ ही इतने संस्कारी हैं, मगर फिर भी.

अपने यहाँ तो छेड़े जाने की गारंटी रहती है, फिर भी पुलिस वाला ऐन मौके पर गुटका खाने निकल लेता है. मगर यहाँ एकदम मुस्तैद!!

धीरे धीरे भीड़ ने जलूस की शक्ल ले ली. मगर महिलाऐं अलग, पुरुष अलग. वाह!!! निकल पड़ा मूँह से और सब निकल पड़े. पता चला कि अब यह जलूस शहर के सारे मुख्य मार्गों पर घूमेगा. जगह जगह ड्रिंक्स और खाना सर्व होगा. मजा ही आ जायेगा. हम भी इसी बहाने नाचते गाते शहर घूम लेंगे. खाना पीना बोनस और प्रेस कवरेज के क्या कहने. पूरे विश्व में दिखाये जायेंगे.

कई नये लोग जुड़ गये. नये नये बैनर झंडे निकल आये. अबकी अंग्रेजी वाले भी लग लिए. हम भी एक वही पुराना वाला जर्मन झंडा उठाये थे तो सोचा किसी अंग्रेजी से बदल लें. इसलिए पहुँच लिए झंडा बंटने वाली जगह. अंग्रेजी झंडा मिल गया. लेकर लगे नाचने. फिर सोचा कि पढ लें तो कम से कम कोई प्रेस वाला पूछे तो बता तो पायेंगे.

पढ़ा!!!!!!!!!!!!!!

अब तो काटो तो खून नहीं. तुरंत मूँह छिपा कर भागे. पत्नी को साथ लिया और ट्रेन से वापस एअरपोर्ट. मगर अब क्या होना था टीवी और अखबार ने तो अंतर्राष्ट्रिय स्तर पर कवर कर ही लिया.

दरअसल, अंग्रजी के जो बैनर और झंडॆ पढे तो पता चला कि अंतर्राष्ट्रिय समलैंगिक महोत्सव मनाया जा रहा था जिसे वो रेनबो परेड कहते हैं और वो झंडा हमारे हाथ में था, कह रहा था कि मुझे समलैंगिक होने का गर्व है. क्या बताये, कैसा कैसा लगने लगा.

कनाडा के जहाज में बैठ कर बस ईश्वर से यही प्रार्थना करते रहे कि कोई पहचान वाला इस कवरेज को न देखे या पढ़े.

सोचिये, ऐसा भी होता है कि सी एन एन और बी बी सी टाईप चैनल आपको कवर करे और आप मनायें कि कोई पहचान वाला आपको देखे न.

जबकि जरा सा अखबार में नाम आ जाये या टीवी पर दर्शक दीर्घा में भी हों तो एक पोस्ट लिख कर, ईमेल करके, फोन पर सब पहचान वालों को लिंक, स्कैन कॉपी और प्रोग्राम टाईम बताते नहीं थकते.

सब मौके मौके की बात है. टीवी पर तो तुम बम धमाके करके भी आ सकते हो मगर चाहोगे क्या कि कोई अपना तुम्हें देखे.

वैसे अब सोचता हूँ तो लगता है कि इस परेड का अर्थ क्या है? जलूस निकालने और नाचने जैसी आखिर बात क्या है? किस बात की प्रदर्शनी कर रहे हो, क्या बताना चाहते हो?

एक साधारण स्त्री पुरुष तो झंडा उठा उठा कर नाच नाच कर यह नहीं बताते कि हम प्रकृति द्वारा निर्धारित आम प्रवृति के लोग हैं फिर तुम ही क्यूँ यह सब करते हो पूरे विश्व में??

कहीं कुछ कुंठा या हीन भावना तो नहीं?

बताओ न!!!


नोट: इस तरह के संबंधों के प्रति श्रृद्धा रखने वालों की यह कतई खिलाफत न समझी जाये. बस, अपने मन के भाव कहे हैं. अतः वह आहत न हों.

113 टिप्‍पणियां:

  1. जान बची तो लाखो पाए ,लौट के समीर अंकल घर आये . मजेदार बाकया आप भी कहाँ कहाँ हो आते हो

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ इसी समलैंगिकता विषय पर मैने भी एक पोस्ट समलैंगिकता और पंडित केवडा प्रसाद लिखी थी - जब हलवाई को शंका हुई कि दो समलैंगिकों के शादी में मिठाई बनाने का आर्डर तो मिल गया, लेकिन पहले जो किसी बच्चे - ओच्चे के जन्म होने पर नामकरण वाला आर्डर मिलता था वो तो अब मिलने से रहा :)
    वहीं एक मास्टर की चिंता थी - अरे कल मैंने कक्षा में दिनेश को हरिलाल के पास बैठने को कहा तो उसने बैठने से इन्कार कर दिया, कहता है हरिलाल उसे छेडता है। बताओ भला, अब किसको कहां बिठाउं कुछ समझ ही नहीं आ रहा है :)
    यह पोस्ट हांलाकि बहू के तन कर चलने से ही शुरू होती है, पर आप कहां तन कर चल पडे।
    ऐसी-वैसी जगहों पर जाने लगे हो गुरूवर, त्राहिमाम...त्राहिमाम।
    काफी मजेदार पोस्ट रही।

    जवाब देंहटाएं
  3. समीर जी, आप की पोस्ट पढ़ कर मज़ा आ गया। जिस क्रम से मज़ा आया वही लिखता हूं। सब से पहले तो मुझे पता चला कि आप भी मेरे जैसे एडवैंचर करने के शौकीन हैं कि हर स्टेशन पर उतरा जाये--बाहर जा कर घूमा-फिरा जाये, लोगों से बात की जाये---मुझे भी ऐसा करने का बहुत शौक है। आगे चल कर यह तो मन झूम उठा कि आप उस समूह के साथ झूमने लगे....बहुत अच्छे। आप के लिखने का ढँग भी इतना सरल-सहज है कि पाठकों ने भी लगभग आप की यादों के साथ झूम ही लिया होगा।
    अपने यहाँ तो छेड़े जाने की गारंटी रहती है, फिर भी पुलिस वाला ऐन मौके पर गुटका खाने निकल लेता है यह पढ़ कर तो हंसी के फव्वारे छूट पड़े।
    और हां, वो बचपन में बेगानी शादियों में नाचने का जुनून ---साहब,आप इस में अकेले नहीं है, यह काम करने की इच्छा मेरी भी खूब रही है और शायद कभी कभी इस जश्न में कूद भी पड़ा हूंगा। और अकसर यह सोचना कि हमारे परिवार में कब कोई ऐसा मौका होगा जहां हम ऐसा हुड़दंग मचा पायेंगे।
    और जब आपने इंगलिश में लिखे बैनर की बात की तो झटका सा लगा --- सोच रहा हूं अगर हम लोगों को ही झटका लगा है, तो आप का क्या हाल हुआ होगा और क्या किसी परिचित ने इस कवरेज को देख कर आप को फोन-वोन किया।
    बहुत ही बढ़िया पोस्ट ।

    जवाब देंहटाएं
  4. इसे कहते हैं'बेगानी शादी में अबदुल्ला दीवाना':)

    जवाब देंहटाएं
  5. आप भले ही रेनबो परेड में नाच आए हों , पर पढ़ कर हमारी तो तबियत इन्द्रधनुषीय रंगों में सराबोर हो गई !

    अब आपके सवाल के जवाब में मुझे तो ये कुंठा या हीन भावना ही लगती है ! क्योंकि अभी इस बात की सामाजिक मान्यता नही है ! खुदा ना करे , भविष्य में कभी ये मंजूर हुए तो फ़िर इसकी जरुरत नही रह जायेगी !

    आज का लेख बिल्कुल असाधारण प्रस्तुती रही ! जैसे आपको नही मालुम था की आप कौन से महोत्सव में नाच रहे हैं और अनजाने में इंटरव्यू , दे दिया की भारत से बिल्कुल इसी के लिए आए हैं वैसे ही आपने पाठको को यह पता अंत तक नही पड़ने दिया ! हम तो अंत तक समझ रहे थे की उस कवरेज़ का कोई यु-ट्यूब का विडियो आगे देखने को मिलेगा ! ये आपकी लेखन कला है ! प्रणाम आपको !

    जवाब देंहटाएं
  6. हास्‍य-व्‍यंग्‍य के साथ रोचकता का जबरदस्‍त तड़का था, इतना कि‍ अंत में हँसी नहीं थमी। ऑंख से ऑंसू आ गए और पेट में बल पड़ गए। आपका थि‍रकना सुनकर मैं तो हीनता बोध से ग्रसि‍त भी हो गया।
    मसालेदार लेखन, बस मजा आ गया।

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह समीरजी, मज़ा आ गया!
    हम शुरु में ही भाँप गये थे कि यह उत्सव का रहस्य रोचक होगा और अंत में ही पता चलेगा।
    गनीमत है कि केवल समलैंगिकों की जुलूस थी।
    यदी हिजड़ों की होती तो?

    जवाब देंहटाएं
  8. "अम्मा बताती थी मैं बचपन में भी मोहल्ले की किसी भी बरात में जाकर नाच देता था. बड़े होकर नाचने का सिलसिला तो आज भी जारी है. वो ही शौक कुलांचे मार रहा होगा."

    मैं और मेरा दोस्त नाचते ही नहीं थे बल्कि बारातियों पर लुटाये गये पैसे (१-१ रूपये के नोट) भी २-३ बार लूट आये थे । घर पर ऐसी सेवा हुयी दोनों की कि सब भूल गये :-)

    वैसे बधाई हो नये लाईफ़स्टाईल की :-)

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह समीर भाई ! कहाँ फंस गए यार और भाभी जी को भी परेशान कर दिया ! आपको गालियाँ खूब पड़ीं होंगी बाद में :-))

    जवाब देंहटाएं
  10. समीर भाई,
    आपकी पोस्ट हमेशा की तरह
    सहजता से ,
    ज़िँदादील अँदाज मेँ लिखी गई है!

    समलैँगिकता का मुद्दा आजकल यहाँ खूब चर्चा मेँ है -
    उनके इस तरह के प्रदर्शनोँ के पीछे
    अपने हक्कोँ के लिये लडने की , सँजीदा कोशिश है ताकि,
    दूसरी तरह के ( हम जैसे लोग )
    उनके बारे मेँ समझ सकेँ --
    मैँ ,
    अभी तक
    पूरी तरह
    समझ नहीँ पाई हूँ :-(

    जवाब देंहटाएं
  11. बहोत सुन्दर लिखा है आपने और आपके लेखन में सबसे बढ़िया बात ये है के आप बोलचाल की भाषा में लिखते है जो सहज और सरल होता है बहोत ही बढ़िया उकेरा अपने आपको ढेरो बधाई ....

    जवाब देंहटाएं
  12. "उनके" दिल की वो जाने....हम अपने दिल की जाने.....हम तो आपके साथ ही...... जब तक भेद नहीं खुला था..खूब जम कर झूमे-नाचे..और बीच में थोडी सी व्यवस्था की सोच-सोच कर ईर्ष्यालु होते रहे. नीयत तब तो ठीक थी ही आपकी आज और साफ़ है तभी तो जो प्रेस वालों ने बताया-चेताया नहीं, उसे आज आपने दिल खोल कर रख दिया. वैसे आपका वजन हमें यह दिलासा देता है कि और भी मजेदार "बहुत कुछ' छुपा रखा है आपने किस्सा-ये-जिगर में.

    जवाब देंहटाएं
  13. दावत उडाने गये छ्ट्ठी की,खाना निकला तेरहीं का। मज़ा आ गया।

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत खूब हम एक रो में ही पढ़ गए।
    "अपने यहाँ तो छेड़े जाने की गारंटी रहती है, फिर भी पुलिस वाला ऐन मौके पर गुटका खाने निकल लेता है "

    बहुत अच्छे।
    और साथ में मैं तो यही सोच रहा था कि आपका नाचता हुआ फोटू मिलेगा।

    जवाब देंहटाएं
  15. बी बी सी पे वो प्रोग्राम मैने देखा था.. आपकी कमर केमरे में पूरी आ नही रही थी.. फिर भी आपके ठुमको को देखकर सोफे से खड़े होकर सीटिया बजाई थी..

    ये पढ़कर तो मन और आनंदित हो गया

    "जबकि जरा सा अखबार में नाम आ जाये या टीवी पर दर्शक दीर्घा में भी हों तो एक पोस्ट लिख कर, ईमेल करके, फोन पर सब पहचान वालों को लिंक, स्कैन कॉपी और प्रोग्राम टाईम बताते नहीं थकते."

    आगे भी आपने सही लिखा..

    "वैसे अब सोचता हूँ तो लगता है कि इस परेड का अर्थ क्या है? जलूस निकालने और नाचने जैसी आखिर बात क्या है? किस बात की प्रदर्शनी कर रहे हो, क्या बताना चाहते हो?"

    कुल मिलाके स्टाइल बढ़िया रहा... आपकी पोस्ट पढ़के मेरा मन ठुमके लगाने को कर रहा है..

    जवाब देंहटाएं
  16. मतलब की बात:-
    भारत में सभ्यता आ सकती है, नारी वर्ग से छेड़खानी और दुर्व्यवहार समाप्त हो सकता है, सिपाही फुरसत से खैनी खा सकता है।
    बस भारत समलैंगिक बन जाये तो! :)

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत मज़ा आया पढ़कर...आप की गलती नहीं है समीर भाई, एडवेंचर क्या न कराये.

    जवाब देंहटाएं
  18. जान कर तसल्ली हुई कि आप ऊ टाइप नहीं है, वरना जब से आपकी बेनर थामे हुए की तस्वीर देखी तभी से मन कैसा-कैसा हो रखा था.

    जब आदमी भय ग्रस्त होता है, वह ज्यादा जोर से बोलने गाने लगता है. इन के साथ भी वैसा ही है शायद.

    जवाब देंहटाएं
  19. वाकई मज़ा आ गया, पूर्वाभास हो चला था कि समीर जी फँसने वाले हैं. मुद्दे की बात यह रही कि आप को भी बहुत मज़ा आया था बस अँग्रेज़ी झंडे ने किरकिरी कर दी. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  20. हा हा समीर भाई,

    आप जो छुपाना चाहते थे...छपास की प्यास के कारण विस्तार से बता दिया...
    कोई बात नहीं वियर और डांस तो फ़्री ही का था न...
    होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है
    ईश्क कीजे फ़िर समझीये आशकी क्या चीज है

    जवाब देंहटाएं
  21. इतना मजेदार वाकया पढ़ कर हँस हँस के पेट दर्द हो गया ..और आपकी नाचने के बाद की शक्ल याद करने की कोशिश जब जाना होगा आपने कि अब्दुलाह जी क्यों हुए दीवाने ..बढ़िया याद रखने लायक वाकया है यह ..अब आप आगे से फूंक फूंक के नाचने के लिए कदम उठाएंगे इस मजेदार डांस के बाद शायद :)

    जवाब देंहटाएं
  22. ये तो बहुत गजब हुआ ! इसके अंत का सस्पेंस अंत तक बना कर आपने इसे बेहतरीन सस्पेंस कथा बनादी ! बहुत मजा आया पढने में ! धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  23. " baap re baap .... pr hum chup hee rhenge..."

    Regards

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत गजब भाई साहब ! गनीमत है हिजडो का जुलुस नही निकला ! सूना है आप अभी स्वदेश आ रहे हैं कहीं फ़िर रास्ते में समय पास करने के बहाने उल्टे सीधे जुलुस में मत शामिल हो जाईयेगा ! और ये जर्मन बाला ( टी शर्ट वाली) वहीं मिली थी क्या ! :) तिवारी साहब का सलाम !

    जवाब देंहटाएं
  25. Sammaan bachi toh lakho paye...Waise aajkal samlaingik hona bhi sharm ki baat nahi rahi...

    from- saffaar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  26. बेनामी11/07/2008 01:29:00 am

    बहुत ही बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  27. अच्‍छा अनुभव है, मुबारक आपको। मुबारक इसलिए भी कि चार भाइयों से अपनी बात कह कर मन लहका कर लिया, अपराध बोध से मुक्‍त हो गए। भविष्‍य में भी ऐसे अनुभ बाटते रहना। धन्‍यवाद

    जवाब देंहटाएं
  28. चलो जो हुआ सो हुआ, पर वाक़या याद रह जायेगा!

    जवाब देंहटाएं
  29. बीयर कहाँ समलैंगिक होती है......चलिए पार्टी के मजे तो लूट लिये.... आइन्दा से पहले पोस्टर पढ़ ले ....आपका लिखने का अंदाज खूब धासू है ...

    जवाब देंहटाएं
  30. हा हा हा.......खूब हँसे पढ़कर . आनंद आ गया.चलिए आपके लिए यह अविस्मरनीय दुर्-घटना होगी....और हम भी याद करके हंस लिया करेंगे.....

    जवाब देंहटाएं
  31. वो झंडा हमारे हाथ में था, कह रहा था कि मुझे समलैंगिक होने का गर्व है. क्या बताये, कैसा कैसा लगने लगा.

    haste haste lotpot ho gaye hum to sameer ji.. bahut khoob bahut mazedaar wakya hai... :-) :-) bas intezaar kar rahe ahi ki kabhi wo video AAj tak ya Indian TV ke hath lag jaye to hum bhi aapko Tv pe dekh lege :-)

    जवाब देंहटाएं
  32. "कहीं कुछ कुंठा या हीन भावना तो नहीं? बताओ न!!!"

    अरे भाई हमसे काहे पूछते हैं, हमको कौनो आईडिया नहीं है. झंडा उठा के तो आप नाच रहे थे और पूछ हमसे रहे हैं :-)

    --
    वैसे इतना तो नहीं पर थोड़ा सा तो हम भी फंसे थे... आपको तो पता ही है. टी-शर्ट वाला:

    http://ojha-uwaach.blogspot.com/2008/08/blog-post_29.html

    जवाब देंहटाएं
  33. बहुत घूमते हैं, कम घूमते तो एसी कहानी नही बनती।

    ये उतसव मेरा है :)

    जवाब देंहटाएं
  34. bade bahiya..sahi salamat laut kar aa gaye yahi bahut hai..jyaada age chale jate to pata nahi kya hota ;-)

    Agar TV par kahi dekhe to jaroor aapko itla kar dunga :-)

    जवाब देंहटाएं
  35. सही जगह पे फंसे थे समीर जी हमारे यहां कहावत है कि सयाना कव्‍वा हमेशा ::: पर ही बैठता है । अच्‍छा खुद अकेले हो आते तो कोई बात नहीं थी पर आदरणीय भाभीजी को भी घुमा लाये । बचपन में एक कामिक्‍स पढ़ी थी नाम तो याद नहीं पर उसमें ये होता था कि एक पात्र हमेशा ही आप ही की तरह फंस जाता था । वैसे आप तो उस भीड़ में अलग ही नजर आ रहे होगे अपनी इकहरी काया के कारण । क्‍योंकि वहां तो छरहरे टाइप के लोग होंगें जिनके बीच में एक आप भरभरे टाइप के अलग ही दीख रहे होगे । मुझे लगता है कि आपने कहानी को बहुत ज्‍यादा एडिट करके लगाया है आपने जुलूस के दौरान हुई बहुत सारी घटनाओं पर सेंसर की तरह कैंची चला दी है । अगर भारत होता तो टीवी चैनल का रिपोर्टर होने के नाते आपसे पूछता तो सही 'समीर जी बताइये आपको कैसा लग रहा है इस जुलूस में शामिल होकर ' । आपने कौन चैनल बताया था उसके संवाददाता को जुगाड़ता हूं कि आपके फुटैज भेजे ताकि ब्रेकिंग न्‍यूज चला सकूं ' कल तक न्‍यूज चैनल का खुलासा, मशूहर ब्‍लागर और कवि समीर लाल की हकीकत जनता के सामने, देखते रहिये कल तक '' खैर अच्‍छी पोस्‍ट है । इसी विष्‍य पर एक कहानी मेरी कथक्रम में प्रकाशित हुई है जो http://kathakram.in/ यहां पर है उसको लेकर काफी लोगों की आलोचना झेल चुका हूं ।

    जवाब देंहटाएं
  36. अरे वाह! ये तो ब्रेकिंग न्यूज बन गयी।
    हिन्दी ब्लॉगिंग के (शारीरिक रुप से) अदनान सामी, टिप्पणी किंग समीर लाल कनाडे वाले, जर्मनी मे समलैंगिकों के जलूस मे शिरकत करते देखे गए। सभी पाठकों को इस बात का मलाल है कि समीर लाल ने अपनी दिल की खुलासा, अपने देश/कर्मदेश मे ना बताकर, समलैंगिको के मक्का जर्मनी मे जा किया। भाई सॉरी (भाई से कफ़्यूजन होता है ना) सिर्फ़ समीर लाल जी को नए जीवन पर बहुत सारी शुभकामनाएं। समीर जी, भारत के समलैंगिको की एसोशिएशन बनाने के बारे मे आपका क्या विचार है?

    जवाब देंहटाएं
  37. बेनामी11/07/2008 04:35:00 am

    aapko likhne ke liye honsle ki kahan zarurat hai jab humein aapke blog ko padhke aage bhi padhte rehna ka mann karta hai. although one of my colleagues passed the link of this post to me and i read it for the first time but it is so hilarious that i nearly fell down off my chair with laughter. One advice to never raise a flag before reading it first. hahaha :)

    जवाब देंहटाएं
  38. जान बची तो लाखो पाए , महोदय बेहद ही रोचक संस्मरण है . मजा आ गया . धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  39. मेरी हँसी नही रुक रही थी यह सोंच कर की नाचते वक्त आप कैसे दिख रहे होंगे.पर जैसे ही आगे पढ़ा हँसी स्वतः रुक गई ..और यह भी समझ आ गया की क्यों छेड़छाड़ नही हो रही थी ..जय हो आपकी लेखनी की

    जवाब देंहटाएं
  40. जबरदस्त!
    क्या लिखा है , क्या इश्टाइल से लिखा है।
    मान गए.
    पन जे लोचे आपई के साथ क्यों होते है ;)

    जवाब देंहटाएं
  41. are baap re aapne ye kya kiya sameer bhai phir to ghar aakar kaafi daant padi hogi bhabhi ji se khair jo huya so huya aage se agar kahin jaao to puri information ke saath hi jaana chahe kahin par raamlila hi kyun na ho pahale pata jarur kar lena ab hame bhi aapki chinta hone lagi hai bhai thanx god BACHA liya warna khyati ke chakkar me...

    जवाब देंहटाएं
  42. बड़ा सस्पेन्स बाँधा है। मान गए हम। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  43. कोई भी कहानी गढ़ लें समीर जी अब शक के दायरे में तो अब आप आ ही गए हैं - और भूरि भूरि प्रशनसा कीजिये दूसरे देश की संस्कृति की -अब यह दाग जल्दी धुलने वाला नहीं -अभी आपका भारत दौरा भी आसन्न है -कोए हिडेन एजेंडा तो नही -इधर भारत में भी यह मुद्दा बनता जा रहा है -पता लगाता हूँ कि कोई अन्तरास्त्रीय समारोह तो यहाँ आयोजित नही होने वाला है ?

    जवाब देंहटाएं
  44. has has ke bal pad gaye....yhi apeksha bhi thi.......bahut hi achha

    जवाब देंहटाएं
  45. क्या बात है समीर जी वाह... आप नाच भी लिए और पता लगने पर भाग भी लिए। पढ़कर हंसी रुक ही नहीं रही। लिखते लिखते हंसी भी आ रही है रुक ही नहीं रही।

    जवाब देंहटाएं
  46. अभिलेखागारों में जाकर न्यूज ढूँढ़नी होगी अब तो
    कैसे नहीं देख पाये हम जिसे आपने दोहराया है
    भाषा से अनभिज्ञ भीड़ में कैसे हिस्सा बन जाते हैं
    ऐसा ही भारत की रैली में अक्सर होता आया है

    जवाब देंहटाएं
  47. क्या सोचा था, क्या हो गया -बस भाषा का चमत्कार था जिस से सारी गड़बड़ हो गया। एक लाभ हो गया कि बिना किसी परेशानी के रेनबो परेड का आनंद उठा लिया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी.वी. पर आने केलिए लोग न जाने कितने जतन करते हैं और टी.वी. वाले स्वंय आपके पीछे पड़ रहे थे। कुआं खुद प्यासे के पास आरहा है। जिस ने कैमरे के साथ आप से बात-चीत की थी अगर वह भी समलैंगिक हुआ तो आपकी फोटो के ऐसे ऐंगल्स से लिए होंगे कि चार चांद लग जाएंगे।
    घबराने की बात नहीं है बदनाम होगे तो 'नाम' भी होगा। नाम के लिए लोग जाने कितने कितने कुकर्म करते हैं, जब कहीं जा के नाम कमा पाते हैं।
    ज़बर्दस्त प्रस्तुति है, शुरू से आखिर तक इतनी
    रोचकता बनी रही कि बस मज़ा ही मज़ा! भई, वैसे हम महसूस करते हैं कि आपके दिल में क्या ग़ुज़री होगी पर क्या करें इतना रोचक प्रसंग था कि हंसने हंसाने में सारी आर्द्रता विलीन हो गई।

    जवाब देंहटाएं
  48. आपबीती में तो सबने मजा लिया। मैं तो आप दोनों के post reactions का अंदाज लगा-लगा कर परेशान हूं।

    जवाब देंहटाएं
  49. समीर जी
    धन्यवाद जर्मनी के बारे में एक अच्छे रिवाज और वहां के लोगो के संस्कारों के बारे में अच्छी जानकारी देने के लिए....काश एसा हमारे देश में भी होता. . सर एक बात आपके भारी भरकम नृत्य को देखकर सभी दंग रह गए होंगे ....सर हमारे देश में अब पप्पू कांट डांस का चलन शुरू हो गया है . जब आप यहाँ आएंगे तो आपको नया पप्पू कांट डांस डांस देखने मिलेगा. हा हा हा . आज की पोस्ट बेहद रोचक और जानकारी से लबरेज है बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  50. वाह समीर जी बहुत हंसाए हैं आप !

    जवाब देंहटाएं
  51. हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
    मज़ा आ गे
    अर्र्रर्र्रे गे नही गया

    ही ही ही

    जवाब देंहटाएं
  52. i decided to comment in english this time....and i am speechless

    जवाब देंहटाएं
  53. कमाल है। आपने जो किया सो किया, लेकिन जो लिखा, वो भी कमाल है।

    जवाब देंहटाएं
  54. ha ha ha ha ha ha ha

    majedaar!!!!!


    ab to aap media ke chahete ho gaye ????


    hamko to aaj maloom chala!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  55. ha ha...is kahani se ye shiksha milti hai ki bina bhasha samjhe koi jhanda hath mein nahi lena chaahiye.

    जवाब देंहटाएं
  56. शुरू से आखिर तक यही सोचते रहे कि यह कौनसा जर्मन तौहार है जो होली से मिलता जुलता है पर आKfर में जो हँसी छूटी तो पोतियाँ दौड कर पूछने लगी, "Aaji what happened" अब उन्हे क्या बताते ।

    जवाब देंहटाएं
  57. बिना विचारे जो करे वो पाछे पछताय...ये बात आपने फ़िर साबित कर दी है...धन्य हो जनाब.
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  58. समीर जी मै तो पहले ही समझ गया था, जब आप ने लिखा की मर्द अलग ओर ओरते अलग अलग बेठी थी, चलिये मजा आ गया, कभी आप को जर्मन टीवी पर देखा तो उसे जरुर रिकार्ड करुगां , ओर केमरे वाले भी हेरान होगे कि इस भारतीया को यह शोक कब से हो गया....
    चलिये सही वक्त पर आप चेत गये.... वरना इज्जत ..... पता नही क्या क्या हो जाता.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  59. बेनामी11/07/2008 02:30:00 pm

    Subah uthte hee sabse pahle aapka
    lekh"ye kaesa utsav hai bhai"dekha.
    Garma-garm tea kee chuskion ke saath padhna shuru kia.Bada aanand
    aayaa.Sach maaniye,aapke lekh kee
    speed Udan Tashtree se kahin ziada
    niklee.Kis pen kaa istemaal karte
    hain aap?Naam likh bhejiye.Aap
    apna pen to udhar mein denge nahin.
    Khair,aapka lekh khoob hai.Ek ati
    pathniy aur rochak lekh ke liye
    aapko badhaaee

    जवाब देंहटाएं
  60. बहुत अच्छा िलखा है आपने ।

    http://www.ashokvichar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  61. Shut-up shut-up shut-up. Is type se hanvakar kya peth pharvaaoge lal saheb. ha ha ha bahut behtareen maza aa gaya aur aapke raghunaath ho jaane men bhee jo style thee uska to kya kahna ! vaah.

    जवाब देंहटाएं
  62. वो वीडियो आपके पास तो होगा ही ..
    हमें भी दिखाइए देखें जरा झंडा कैसा है .. पहचान लें नहीं तो हो सकता है हम भी धोखे से कहीं फहरा दें :)

    जवाब देंहटाएं
  63. बेनामी11/07/2008 07:18:00 pm

    जब पोस्ट पढ़नी शुरु की तो मैं भी यही सोच रहा था कि कहीं अंत में ये समलैंगिक परेड न निकल आए और अंत में वही हुआ, ही ही ही!! :)

    एक साधारण स्त्री पुरुष तो झंडा उठा उठा कर नाच नाच कर यह नहीं बताते कि हम प्रकृति द्वारा निर्धारित आम प्रवृति के लोग हैं फिर तुम ही क्यूँ यह सब करते हो पूरे विश्व में??

    कहीं कुछ कुंठा या हीन भावना तो नहीं?


    इसका कारण वही है जिस कारण से आपको स्त्री उत्थान संस्थाएँ और स्त्रीवादी नज़र आती हैं!! क्या कभी पुरुष उत्थान संस्था देखी है?

    सब टाइमपास की चीज़े हैं जी, हीन भावना भी हो सकती है, अपने को शोषित भी समझ सकते हैं, कुछ भी हो सकता है! :)

    जवाब देंहटाएं
  64. 'होइ है वही जो राम रचि राखा', आप-हम सब तो 'उसकी' कठपुतलियां हैं । 'वह' कभी भी बुरा नहीं करता । आप तो खुश ही बने रहिए कि 'उसकी' इच्‍छा के परिपालन में इतना आनन्‍द ले बैठे । अन्‍त भला तो सब भला । इस कीमत में यह सबक मंहगा नहीं है ।

    जवाब देंहटाएं
  65. नमस्कार
    आपके द्बारा लिखा यात्रा संमरण "ये कैसा उत्सव रे भाई!!!" बेहद रोचक और पठनीय लगा.
    आपकी लेखन शैली पाठक को आदि से अंत कब ले गई पता ही नहीं चला. माहौल कैसा भी हो, पर्व कैसा ही हो. आपने एक संस्मरण सुनाया और सार्थक भी, पाठक यही चाहते है . कि पढ़ कर मन प्रसन्न हो.
    और ये काम आप बखूबी कर रहे हैं
    बधाई
    आपका
    विजय तिवारी 'किसलय "
    जबलपुर

    जवाब देंहटाएं
  66. स्कूल में एक कहानी पढ़ी थी अखबार में नाम !
    जिसका मुख्य पात्र एक बच्चा जिंदगी भर इसी सपने के साथ जीता है कि कब उसका नाम अखबार में छपे और जब वो सपना साकार होता है तो इस रूप में कि वो समाज में मुँह दिखाने के काबिल ना रहे।
    आपकी व्यथा सुनकर वही कहानी याद आ गई।

    पर खूबी से आप इस घटना के climax तक ले गए :)

    जवाब देंहटाएं
  67. बंधुबर आपको सर्वप्रथम बधाई की आप एक महोत्सव में शामिल हुए साथ ही यह लिंक भेज रहा हू उसमे आपके ब्लॉग के विषय में लिखा गया उसके लिए पुन बधाई
    http://www.amarujala.com/today/default.asp

    जवाब देंहटाएं
  68. ओफ्फो मजा आ गया पढ्कर और हंसने की तो बात ही मत पूछो बंधू लिखता जा रहा हूं और हंसता जा रहा हूं.

    गजब का क्लाइमेक्स कर दिखाया आपने .एक तरफ चना और दूसरी तरफ उल्टॆ पैर भागना .चलिए सही सलामत लौट आए तसल्ली हुई.

    जवाब देंहटाएं
  69. यह भी तो बताएं की अगली बार कब जा रहे हैं इस उत्सव में

    जवाब देंहटाएं
  70. वह भाई वाह.

    हास्य बोध का पैना होना उतना ज़रूरी नहीं जितना अंदाज़े बयां.

    दस में सेव दस

    चश्मे बद्दूर...

    जवाब देंहटाएं
  71. अपने पर हँसना बड़ी हिम्मत का काम है।
    आनन्द आ गया ऐसा संस्मरण पढ़कर।

    जवाब देंहटाएं
  72. बेनामी11/08/2008 10:09:00 pm

    khair utsav chahe kisi ka bhi ho,paav thirkane ki udan ji ki echha uri huyi:):)bahut badhiya,vaise wo coverage kisi news chanel par dikha bhi ya nahi:):)

    जवाब देंहटाएं
  73. बेनामी11/08/2008 10:09:00 pm

    khair utsav chahe kisi ka bhi ho,paav thirkane ki udan ji ki echha uri huyi:):)bahut badhiya,vaise wo coverage kisi news chanel par dikha bhi ya nahi:):)

    जवाब देंहटाएं
  74. समीर भाई
    जबर्दस्त लिखा है
    व्यंग की ऐसी धार, कटे भी और पता न चले

    ये विषय आजकल हिन्दी फिल्मों मैं भी काफी चर्चित है
    फैशन, दोस्ताना, गोलमाल रिटर्न, तीन पिक्चरों मैं छाया हुवा है

    जवाब देंहटाएं
  75. lekh padhna shuru kiya to..laga wakayee bada sambhrant group hai...lekin---jhndey par likhey ka matlab samjha aap ne aur aap ki kya halat hui hogi-soch kar hansi aa gayee--
    ghabrayeeye nahin abhi tak UAE ke channels par aisee koi khabar nahin dikhayee gayii...na hi aap ka wah interview kisi channel par dikha---
    ghanimat hai aap samay rahtey wahan se nikal gaye!

    [aisey ut-patang utsav sirf western country mein hi hotey hain.:)]

    जवाब देंहटाएं
  76. काफी मजेदार बाकया,पढ़ कर मज़ा आ गया।आपकी लेखन कला को प्रणाम !

    जवाब देंहटाएं
  77. मजा आ गया.

    कुंठा या हीन भावना? मुझे तो दोनों ही लगती हैं.

    जवाब देंहटाएं
  78. ब्लाग मे अब नीचे नोट देना जरुरी होता जा रहा है यहा आपने कुछ कहा और वहा उसने उसका कुछ अलत-गलत मतलब निकाला और टिपीयाया !!

    prevention is better then cure !!

    जवाब देंहटाएं
  79. समीर जी कभी सर्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र से उड़ते हुए अर्धसत्य पर आ जाइयेगा या समलैंगिकों पर ही इतनी बड़ी पोस्ट लिख कर मजे करने हैं,कभी हम हिजड़ॊं पर भी कुछ भला-बुरा अपनी लेखनी से लिखिये;प्रतीक्षा रहेगी।

    जवाब देंहटाएं
  80. maine pahle aapko apne vichar likhe the aapne une swekar kyo nahi kiya kripaya batane ka kast kare

    जवाब देंहटाएं
  81. मित्र अतुल गौर

    इसके पहले आपके यह विचार मिले थे जो कि प्रकाशित हैं:

    बंधुबर आपको सर्वप्रथम बधाई की आप एक महोत्सव में शामिल हुए साथ ही यह लिंक भेज रहा हू उसमे आपके ब्लॉग के विषय में लिखा गया उसके लिए पुन बधाई


    -इसके अलावा भी कुछ भेजा हो तो मुझे मिला नहीं..आप कह रहे हैं तो भेजा ही होगा.. मैं क्षमापार्थी हूँ कि मुझे मिला नहीं.


    आगे चेक करवाता हूँ कि ऐसी गल्ती न हो..न जाने कौन सी गलती है..मुझे दिख ही नही रही.

    जवाब देंहटाएं
  82. बेनामी11/09/2008 10:12:00 pm

    नई जगहों पे हो जाती है इस तरह की बातें, वैसे बदनाम भी हुए तो क्या, नाम तो हुआ जनाब :) अपने ऊपर इस तरह से व्यंग लिखना आसान नहीं होता, आपने सहज बना दिया..

    जवाब देंहटाएं
  83. आप की बेबाकी प्रेरनादायी है .अच्छा लगा संस्मरण

    जवाब देंहटाएं
  84. kar maja aa gaya
    yahin baithe baithe apne hume bhi jaise us utsav mein shreek kar liya

    जवाब देंहटाएं
  85. :) :) :) ;) :) :)एक कमी है आपने अपनी फोटो नहीं लगाई... आप तो बुरे फंसे :) चलो कोई बात नहीं सबक मिला... क्यों? लाज़वाब लिखा ...आपकी शैली... क्या कहने... आगे से ध्यान रखियेगा... खैर नाचे तो खूब! और क्या चाहिये!!

    जवाब देंहटाएं
  86. जिसे आप कुंठा कह रहे हैं उसे दूसरे शब्दों में अभिव्यक्ति की अतिरेकता भी कह सकते हैं.
    बात ये नही है की ऐसा क्यों हो रहा है.. बात शायद ये ज्यादा महत्वपूर्ण है की अगर हो ही रहा है तो उसके सामाजिक, नैतिक और कानूनी परिप्रेक्ष्य क्या हैं... पर जो भी हो, आपका अनुभव पढ़कर सच्महुच दिल रोमांचित हो उठा. बस आप को टीवी पर देख लेते तो दिल और भी प्रसन्न हो जाता.

    जवाब देंहटाएं
  87. Anubhavon ke sambandh me kafi dhani hain aap. Is naye 'anubhav' par 'badhai'.Ha ha ha

    guptasandhya.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  88. वैसे साहब,
    मैं तो आपतो बीबीसी पर देख चुका हूँ, किसी महाशय के साथ ठुमके लगाते हुए....

    जवाब देंहटाएं
  89. vaah .....

    abhi kal ki baat hai ... bhojan ban rahaa thaa... aur saamne baitha ek durjan paper padh rahaa thaa.....

    "blog ka kona" ke antargat aapki ye mahaan krriti chhapi padi thi...

    vo padha aur hansaa...aur mujhase kahaa ki dekho ek aadami ne ye bhi kiyaa....

    hame to shak tha ki aisa aap hi kar sakte hain..

    aap hi nikale...

    :)
    Amar ujala me lekh chhapaa thaa....

    जवाब देंहटाएं
  90. सबसे पहले तो आपको मेरे ब्लॉग पर पधारने के लिए धन्यवाद। आपका की यह कृति पढ़ कर ऐसा लगा मानों मैं कोई कॉमेडी मूवी देख रहा हूं..वैसे सवाल की जहां तक बात है, साहब मीडिया और गैलैमर जो मिल रहा है...अब ऐसे प्राणी अपनी चर्चा सुनेंगे तो कोशिश अधिक चर्चा बटोरने की करेंगे ही..

    जवाब देंहटाएं
  91. समीर भाई,

    वर्णन में रोचकता बनाई रक्खी जाय, इस शैली में लगता है , आपको महारत हासिल है.
    शानदार प्रस्तुति के लिए आप बधाई के पात्र हैं.
    बकौल नीरज जी -
    " बिना बिचारे जो करे, सो पाछे पछताय " समारोह में तो बिना बिचार किए सम्ल्लित हुए उसका नतीजा .........."
    किंतु लगता है इस संस्मरण को ब्लॉग पर आप ने बिना विचारे तो नही ही उडेला होगा. तभी तो हर तरह की टिप्पणी के दर्शन हो गए.

    चन्द्र मोहन गुप्त

    जवाब देंहटाएं
  92. जर्मनी के 'अर्लांगन' में मै भी दो महीने रहकर आई हूं।... जैसा कि आपने बताया, वैसा ही माहौल देखने को मिला था।... आपने बहुत अच्छी विस्तृत जानकारी दी है, धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  93. समीर जी, आप की पोस्ट पढ़ कर मज़ा आ गया। bahut badhiyaa

    जवाब देंहटाएं
  94. हा हा हा सचमुच मज़ा आ गया पढ़ कर हम बयां नही कर सकते...सोच रहे हैं आप भागते हुए कैसे लग रहे होंगे गुरुजी जैसे कि कोई फ़ुट्बॉल लुड़क रही हो...:)

    जवाब देंहटाएं
  95. सेंचुरी पुरी होने के बाद आया हूँ. बधाई. बड़े- बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. वाकई यह अपने भिन्न अस्तित्व को लेकर कुंठा की ही अभिव्यक्ति है. इस बार उड़न तस्तरी ले मेरे ब्लॉग की ओर आ जाइएगा.

    जवाब देंहटाएं
  96. समीर जी बढि़या पोस्‍ट उससे पहले बढि़या नाच गान और बढि़या जुलूस। वाकई मजेदार किस्‍सा....।

    जवाब देंहटाएं
  97. बेनामी11/11/2008 04:03:00 pm

    रेनबो परेड का वाकया आपके रोचक अंदाज से और भी रोचक हो गया/पर समझ नही आता समाज मे इतनी विकृति क्यो आ गई है?मजेदार बात तो ये है,कि कोई भी खुल के इसका विरोध नही कर सकता?

    जवाब देंहटाएं
  98. बंधुवर मेने एक लिंक भेजा था जिसमे आपके ब्लॉग के विषय में प्रकाशन हुआ था क्या आपको मिला यदि नही मिला है तो अमर उजाला.कॉम पर जाकर देखे

    जवाब देंहटाएं
  99. बेनामी6/19/2009 07:58:00 am

    95% Indian men have atleast one expriance for "GAY SEX"

    जवाब देंहटाएं
  100. ek samlaingik yuvak3/12/2011 05:01:00 pm

    आपकी इस पोस्ट के अंत में पूछे गए प्रश्न का यहाँ किसी ने उत्तर नहीं दिया. मैं आपके इस प्रश्न का उत्तर देना चाहता हूँ. आपने पूछा है की समलैंगिक व्यक्तियों को इस प्रकार का प्रदर्शन करने की आवश्यकता क्या है. दुनिया के कई देशों और विभिन्न धर्मों में समलैंगिकता को नीची नज़रों से देखा जाता है. अनेक समलैंगिक युवक एवं युवतियां यह सोच सोच कर निराश और हताश हो जाते हैं की उनमें कोई खराबी या दोष है, जिसे वे ठीक नहीं कर पा रहे हैं. इसी कारण कई बार ऐसे लोग depression में पड़ जाते हैं या फिर आत्महत्या कर लेते हैं. Gay Pride Parades इसी तनाव से गुजरने वाले लोगों को सहारा देने का, उन्हें यह बताने का कि उन जैसे और भी लोग हैं और इसमें कोई गलती या दोष नहीं है, एक जरिया है. हालांकि इसके लिए नग्नावस्था में सड़कों पर घूमना आवश्यक नहीं है, परन्तु यह दुनिया का ध्यान आकर्षित करने का एक तरीका है. जिन TV cameras की आप बात कर रहे हैं, वे इन आयोजनों को इतना महत्त्व इसलिए देते हैं क्यूंकि कुछ विचित्र नज़र आता है तो दुनिया देखती है.
    एक और कारण है. दुनिया भर में कई जगहों पर समलैंगिक व्यक्तियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. यहाँ तक कि उनको समाज के सामने लज्जित करके उन्हें क्रूर तरीकों से जान से भी मार दिया जाता है. रोज़ाना की ज़िन्दगी में होती बदसलूकी अलग. ऐसे आयोजन समलैंगिक communities में एकता और विश्वास जगाने का प्रयत्न होते हैं, और दुर्व्यवहार करने वालों के लिए सन्देश कि अब और सहन नहीं किया जायेगा.

    साधारण व्यक्तियों को अपने straight होने का प्रदर्शन नहीं करना पड़ता, क्यूंकि उनके साथ सामाजिक अन्याय नहीं किया जाता. Being straight is the accepted norm. आशा है आपके प्रश्न का उत्तर आप को मिल गया. यदि आप इसपर और चर्चा करना चाहते हैं, तो आपका स्वागत है.

    जवाब देंहटाएं
  101. बेनामी3/21/2011 01:20:00 am

    Hi, Neat post. There is a problem with your site in internet explorer, would test this… IE still is the market leader and a big portion of people will miss your wonderful writing because of this problem.

    जवाब देंहटाएं
  102. ये पोस्ट इतनी मजेदार है दद्दा कि जितनी भी बार पढो उतना ही आनंद आता है |

    जवाब देंहटाएं

  103. "कहीं कुछ कुंठा या हीन भावना तो नहीं?"
    धारदार व्यंग के साथ गंभीर प्रश्न ,सादर नमस्कार सर

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है. बहुत आभार.