रविवार, फ़रवरी 17, 2008

आओ कि खुशी मनायें

यह मेरी २०० वीं पोस्ट है और मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ जो आप सबने मेरा इतना उत्साह लगातार बढ़ाया. आगे भी इसी तरह के उत्साहवर्धन का आकांक्षी हूँ. बहुत आभार.
neon1

इस मौके पर एक संदेश:


मौका है खुशी का
चलिये न!! कुछ जश्न मनाईये
एक जाम मेरे पास है
एक आप भी उठाईये.

झूमिये, नाचिये और गाईये
जरा मूड में ठूमका लगाईये
जमाना क्या क्या बोलेगा
न इस बात से शरमाईये

अब तक हमने टिपियाया है
आज आप भी टिपियाईये
न सिर्फ मेरा वरन औरों का भी
थोड़ा तो हौसला बढ़ाईये
एक जाम मेरे पास है
एक आप भी उठाईये.

दो सौ पोस्ट यूँ तो
कम नहीं होती
मगर जो मैं लिखता हूँ उसमे
कोई दम नहीं होती

अगर आप भी चाहें
तो रोज एक ऐसी पोस्ट ले आईये
कुछ हो न हो, कम से कम नेट पर
हिन्दी को फैलाईये
एक जाम मेरे पास है
एक आप भी उठाईये.

बीते हैं अभी बस
देखिये न सिर्फ दो बरस
नशा ब्लॉगिंग का ऐसा है
भूल जाओगे तुम चरस

एक बार बस एक बार
मेरा कहा मान जाईये
बिन शरमाये बिन सकुचाये
अपना ब्लॉग बनाईये
एक जाम मेरे पास है
एक आप भी उठाईये.

नोट: अपना स्वयं का हिन्दी ब्लॉग बनाने में सहायता के लिये लिखें: sameer.lal@gmail.com

40 टिप्‍पणियां:

  1. डबल सेंचुरी के लिए बधाई..... अब ट्रिपल सेंच्युरी की तैयारी करें.... :)

    जवाब देंहटाएं
  2. समीर जी बहुत बहुत बधाई ।
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  3. उस्ताद जी,
    एक नहीं तीन बनाए हैं।
    वही हमें
    उलझाए हैं।
    आप की दोहरा शतक
    मुबारक हो आप को
    समूचे ब्लॉगर जगत को।
    शतक सभी बनाएं
    आप के साथ एक
    जाम पाएं।
    कुछ खुद को
    कुछ दुनियाँ को
    बदल तो पाएं।

    जवाब देंहटाएं
  4. समीरभाई
    मैंने चरस क्या दूसरा कोई ऐसा नशा तो किया नहीं है। लेकिन, इतना जरूर लगता है सचमुच ब्लॉगिंग जैसा ही नशा होता होगा। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. चीयर्स! चीयर्स!! चीयर्स!!!
    200 पोस्टों और 20000 टिप्पणियों के लिये!

    जवाब देंहटाएं
  6. बधाई हो बधाई, आपने काफी दिनों से बन्‍द रखा इस कारण यह डबल शतक काफी देर में लगा, एक दो दिन और न लिखते तो आपसे पहले हमारा दो‍हरा शतक लगता :)

    जवाब देंहटाएं
  7. मुबारक हो जी मुबारक हो

    जवाब देंहटाएं
  8. अगर आप भी चाहें
    तो रोज एक ऐसी पोस्ट ले आइये
    कुछ हो न हो, कम से कम नेट पर
    हिन्दी को फैलाइये
    एक जाम मेरे पास है
    एक आप भी उठाइये.

    समीर भाई बधाई हो। वाकई आपने नए लोगों को जिस तरह का संबल दिया है, वह उनके ही नहीं, हिंदी के आत्मविश्वास व विस्तार के लिए जरूरी था और है।

    जवाब देंहटाएं
  9. 'मगर जो मैं लिखता हूँ उसमे
    कोई दम नहीं होती'
    काश हम भी आप जैसा बेदम लिख पाते।

    मैं तो आपकी २०००वीं चिट्ठी पढ़ने को उत्सुक हूं

    जवाब देंहटाएं
  10. समीरलाल को बधाई । नशाखोरी न फैले!

    जवाब देंहटाएं
  11. बेनामी2/17/2008 11:36:00 pm

    ९९ के फेर से आप हुए बाहर
    ९९९ के फेर का खेल है अब
    लक्ष्य जल्दी पूरा हो
    इसी शुभ कामना के साथ
    इच्छा है हमारी बस इतनी
    तरक्की हो आपकी दिन दुगनी
    रात चऔगुनी
    कभी हमारे ब्लॉग पर भी आए
    और तिप्पियाए

    जवाब देंहटाएं
  12. कहां महाराज कहां थे।
    आपके बिना तो ब्लागिंग की दुनिया सूनी है। येसे कैसे काम चलेगाजी।
    ये अच्छी बात नहीं है।

    जवाब देंहटाएं
  13. बधाई हो जी. आप पिला रहे हो तो पी लेंगे :)

    कब हो रही है दोहरे शतक की पार्टी?

    जवाब देंहटाएं
  14. दोहरे शतक की बधाई.यह पोस्ट के लिये नहीं बल्कि एक पोस्ट में 200 टिप्पणीयों के लिये ऎडवांस में है.

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत बहुत बधाई अब तो चाय काफी की हो जाना चाहिए दादा

    जवाब देंहटाएं
  16. बधाई और यही कहूंगा


    अभी तो यह अंगडाई है


    आगे और लडाई (रगडाई) है। :)

    जवाब देंहटाएं
  17. गुरु हो न आप तो चेले से दुगुना तो रहोगे ही जी॰॰
    बधाई हो आतो ऐसे कई दो सौ पोस्ट पूरे करो बस यही कामना है हमारी।
    बॉटल अगर रेडवाईन की हो तो हम लपक के आते हैं ;)

    जवाब देंहटाएं
  18. समीर भाई, समीर भाई दो सौवीं पोस्ट की दो सौ बार बधाई...

    जाम उठाये ही रखें. नीचे रखने की जरूरत नहीं.

    जवाब देंहटाएं
  19. समीर जी,
    200वें पोस्ट के लिए मेरी भी बधाई स्वीकारें.
    दो वर्षों में दो शतक!
    भारत में घूमने के बाद लगता है कुछ लोगों को आप भूल गए......
    धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  20. एक जाम मेरे पास है
    एक आप भी उठाईये.
    ..laybadh rachna ke liye laybadh badhaayi ho SAMEER JI

    जवाब देंहटाएं
  21. समीर जी दोहरे शतक की बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  22. दुआ है यह संख्या 2000 पहुंचे। बहुत-बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  23. बधाई , एक दो नहीं, पूरे दो सौ बार.

    आगे के लिये शुभ कामनायें.
    आपने पूरे किये दो सेकडे
    फिर भी नम्र हैं जरा भी नहीं अकडे,
    आप इसीलिये तो हैं उडन तश्तरी
    कि बात कहते हैं ,सही व खरी खरी.

    जवाब देंहटाएं
  24. मज़ा आ गया दो शतक देख कर
    हमें बिन पिये ही नशा हो गया।
    उड़न तश्तरी पर नज़र जो उठी
    महावीर फिर से जवाँ हो गया।
    डबल सेन्चुरी के लिए बहुत बहुत बधाईयां।

    जवाब देंहटाएं
  25. लालाजी आपको हमारी ओर से हार्दिक बधाई...बहुत ही अच्छी और सहज कविता है
    मैं जो भी थोड़ा लिख पाया हूँ उसमे आपकी टिप्पणी का बड़ा योगदान है

    जवाब देंहटाएं
  26. हम किसलिये बधाई दें
    यह बात आप हमको बतलायें
    किसने कहा आप को , जो भी लिखें
    आप वह गिनतेजायें
    इस अंबर में छुपे हुए हैं कितने तारे कौन गिनेगा
    आप सैंकड़ों और हजारों पर ही सीमित न रह जायें.

    शुभकामना

    जवाब देंहटाएं
  27. बहुत बहुत बधाई ! अगले दो सालों में दो हज़ार और पोस्ट लिखें , नशा और गहरा होता जाए !!

    जवाब देंहटाएं
  28. समीर जी,

    दोहरे शतक के लिये बधाई...

    यह जामो मीना के जश्न यूंही चलते रहे
    और यूंही मुस्लसिल चलती रहे आपकी कलम

    यही दुआ है हमारी सर्वशक्तिमान ईश्वर से.

    जवाब देंहटाएं
  29. बेनामी2/20/2008 08:38:00 pm

    बधाई स्वीकार करें!! और भी खूब लिखें, टिप्पणियाँ दें और लें भी!

    जवाब देंहटाएं
  30. सबसे पहले डबल सेंचुरी बनाने के लिये आपको बहुत बहुत बधाई...... पिछले हफ्ते भास्कर में आपको पढा़ था.., आपकी लेखनी दूसरों को लिखने का प्रोत्साहन देती है.. ।

    जवाब देंहटाएं
  31. दो बार निन्यानवे के फेर से एक-एक ऊपर बढ़ने की बधाई [ पोस्ट रही गजरदम, चार जाम, दो चवन्नी (!!), एक चिलम, चलाईये जोर गरम [ :-)] - सादर मनीष

    जवाब देंहटाएं
  32. बेनामी3/05/2008 01:24:00 pm

    मेरी भी विलंबित बधाई टिका लें समीर जी और यह बताएँ कि इस उपलब्धी पर कुछ जाम वगैरह होगा कि नहीं! :)

    जवाब देंहटाएं
  33. समीर जी बहुत-बहुत बधाई...

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है. बहुत आभार.