-१-
उस रात
गहरी तनहाई
में
शहनाईयों के शोर से
टूट
ऐसे
बेसुध पड़ा रहा
बिस्तर पर मैं...
जैसे
MRI मशीन में जाता
मौत से जूझता
एक निशक्त शरीर
अहसासता हो
गहन शांति को भंग करती
निर्लज्ज संगीत की
धुन!!
-२-
उम्र के इस पड़ाव पर आ
निकलता हूँ जिस शाम
मैं घर से अपने
सात समुन्दर पार आने को,
देखता हूँ रेलगाड़ी के डिब्बे की
खिड़की से झाँक
घर लौटते
सूरज को
साईकिल पर सवार
कारखाने के वापस आते मजदूर
अपने बसेरों की तरफ जाते पंछी
धूल में सने
दिन भर खेल कर
लौटते गांव के बच्चे
और फिर नज़र आता है
खिड़की के उस किनारे से
आसमान में आता
चाँद...
पूछना चाहता हूँ
उससे मैं
सबके घर लौटते वक्त
उसके आने का सबब
खुद को कुछ
समझा सकूँ
शायद!!!
कुछ राहत पा सकूँ
शायद!!
-समीर लाल ’समीर’
सुंदर अंतर्मन से उपजी सुंदर अभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंजहाँ कोई नहीं होता, वहां प्रकृति इंसान की मदद करने हमेशा तैयार मिलती है ! शुभकामनायें कवि समीर लाल...
जवाब देंहटाएंचाँद...
जवाब देंहटाएंपूछना चाहता हूँ
उससे मैं
सबके घर लौटते वक्त
उसके आने का सबब
खुद को कुछ
समझा सकूँ
शायद!!!... umdaa lekhan
शानदार अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंसंग प्रकृति का रहे शाश्वत, रिश्ते आनी जानी है।
जवाब देंहटाएंहम समझे थे सरल सुगम सी, भीषण जटिल कहानी है।
लेकिन मन के प्रश्नों के जबाव कहां मिल पाते हैं..
जवाब देंहटाएंगहन अन्धकार में कुछ भटके मुसाफिरों को राह दिखाता होगा चाँद !
जवाब देंहटाएंमेरे खाना मसाला ब्लॉग पर आने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!
जवाब देंहटाएंसुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ शानदार और लाजवाब रचना लिखा है आपने!
तन्हाई में शहनाई की आवाज़ , निर्लज्ज शोर ही लगता है ।
जवाब देंहटाएंजब सूरज डूब जाता है तब चाँद भी अपना रोल प्ले करने आ जाता है ।
तभी तो लोग चाँद को भी चाहते हैं । शुक्र है चाँद कभी सीमाओं का भेद भाव नहीं करता ।
तन्हाई में शहनाई का संगीत भले ही कर्णप्रिय न लगे पर अकेले में हुछ प्रिय गीत सुनना तो ज़रूर अच्छा लगता होगा ...
जवाब देंहटाएंचाँद आते ही सन्देश दे देता है कि जीवन में कड़ी धूप है तो क्या शीतलता भी तो है ..
सुन्दर अभिव्यक्ति
खूबसूरत कविता... बहुत सुन्दर .... नए तरह का विम्ब जैसे एम आर आई में जाता निशक्त शरीर ...
जवाब देंहटाएंsundar abhivyakti...abhaar
जवाब देंहटाएंbahut sunder rachna ........
जवाब देंहटाएंMRI मशीन का प्रयोग नया लगा लेकिन एक सिहरन दे गया...दूसरी कविता में चाँद के आने का सबब सोचने पर लगा कि शायद वह अपनी शीतल चाँदनी के स्पर्श मात्र से सबकी थकान दूर कर देता हो... दोनो ही रचनाएँ गहरा अर्थ लिए हुए....
जवाब देंहटाएंMRI मशीन में जाता
जवाब देंहटाएंमौत से जूझता
एक निशक्त शरीर
nice one
MRI मशीन में जाता
जवाब देंहटाएंमौत से जूझता
एक निशक्त शरीर
nice one
सुन्दर अहसास, बहुत सुंदर अभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंदोनों ही रचनाएं मन उद्वेलित कर जाती हैं.
जवाब देंहटाएंबढ़िया कविताएँ
यह तो प्रकृति का कार्य-विभाजन है जिसकी ड्यूटी जैसे लगे -चाँद की रात में है ,तभी तो दिन में बेकार दिखता है .
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर.
जवाब देंहटाएंMRI मशीन में संगीत पा लिया और वह भी निर्लज्ज! भई वाह :)
जवाब देंहटाएं'खुद को
जवाब देंहटाएंसमझा सकूं
शायद !!!
कुछ राहत पा सकूँ
शायद !!!
.................दोनों रचनाएं गहन भावों से परिपूर्ण
..................अभिव्यक्ति ह्रदय को छू रही है
याद दिला दी एम आर आई की। दस महीने में तीन बार झेल चुका हूं! :(
जवाब देंहटाएंsunder kawitaen . Chand shayad hume ahsas dilata hai ki din bhale hee chip gaya ho, rat suhani hai.
जवाब देंहटाएंAaj kal US me hoon. Aaj chote bete ke pas ja rahen hain, Durahm (NH).
पहली वाली कुछ विशेष नहीं लगी, सच कहूँ समझ में नहीं आई. क्षुद्र बुद्धि जो ठहरा.
जवाब देंहटाएंपर दूसरी तीन बार पढ़ी अच्छी लगी हर बार पर उत्तर...!!
उत्तर नहीं दे सकता. :-\
अनुभूतियों की गहराई की ओर ले जाती कवितायें.... अच्छी लगीं ....
जवाब देंहटाएंइसे पढ़कर एक शेर याद आ गया. शायर का नाम जुबां पर नहीं आ पा रहा है. शायद आपको याद आ जाये.
'दिन ढल चुका था और परिंदा सफ़र में था.
सारा लहू बदन का रवां मुश्ते पर में था.'
एक मेरा अपना शेर भी इसी पृष्ठभूमि में-
शाम के ढलते हुए माहौल के पेशे-नज़र
मैं भी अब वापस चला घर को थका हारा हुआ.
---देवेंद्र गौतम
जी, देवेन्द्र भाई..उम्दा शेर आपका...और वो दूसरा वाला ’वज़ीर आगा’ जी का है.
जवाब देंहटाएंवाह दोनों रचनाएं बेहद खूबसूरत हैं ...
जवाब देंहटाएंआज तो टिप्पणी मे यही कहूँगा कि बहुत उम्दा रचनाएँ है यह दोनों!
जवाब देंहटाएंएक मिसरा यह भी देख लें!
दर्देदिल ग़ज़ल के मिसरों में उभर आया है
खुश्क आँखों में समन्दर सा उतर आया है
बिन अपनों के भला लगे ,कैसे कोई देस
जवाब देंहटाएंतुम्हरी खातिर देस जो, वो मेरा परदेस.
आजीविका के चलते ,हम दोनों मजबूर
तुम बैठे कनाडा तो, हम बैठे जबलपुर.
ना वो तुम्हरा शहर है,ना ये हमरा गाँव
दोनों के सर पर नहीं "अपने-घर"की छाँव.
तुम्हरे जैसा , चाँद से किया था मैंने सवाल
बोला नाईट -शिफ्ट है,बहुत बुरा है हाल.
खुद को कुछ
जवाब देंहटाएंसमझा सकूँ
शायद!!!
कुछ राहत पा सकूँ
शायद!!bahut achchi lagi.....
dono rachnaaye bahut umda...
जवाब देंहटाएंपूछना चाहता हूँ
जवाब देंहटाएंउससे मैं
सबके घर लौटते वक्त
उसके आने का सबब
बहुत बढ़िया, लाजवाब!
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com
प्राकृतिक उपालम्भों की सुन्दर छटा ...
जवाब देंहटाएंअंतर्द्वन्द की रचना
दर्द से भरी ..उदासी में डूबी बहुत सुंदर रचनाएँ ...!!
जवाब देंहटाएंbahut sundar kavita hai
जवाब देंहटाएंaabhaar.
अति संवेदनात्मक गहरी अनुभूति...वाह!
जवाब देंहटाएंदोनों कवितायें सुंदर है समीर भाई| पहली वाली में 'अहसासता' शब्द का प्रयोग निराला लगा, और दूसरी में "सबब' वाली बात आप के अगले सृजन की घोषणा कर गई है| बधाई|
जवाब देंहटाएंवाह..लाजवाब।
जवाब देंहटाएंसमीर जी .. बहुत सुन्दर कविता ..एक तो निर्लज्ज संगीत पर और दुसरी गाँव घर को यात्रा में सूरज चाँद के साथ महसूस करना ...बेहद सुन्दर... उम्दा
जवाब देंहटाएंगागर में सागर जैसा कैसे भरते हैं आप?
जवाब देंहटाएं---------
बाबूजी, न लो इतने मज़े...
भ्रष्टाचार के इस सवाल की उपेक्षा क्यों?
Bahut hi khubsurat sir ji.
जवाब देंहटाएंसुंदर अभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर कविता अंकल जी...
जवाब देंहटाएंकुछ उदासी की परत लिए ..... समीर भाई सब कुछ कुशल मंगल तो है ....आशा है भाभी बच्चे ठीक होंगे ...
जवाब देंहटाएंवाह...
जवाब देंहटाएंमर्मस्पर्शी...
हाँ कभी कभी इन्सान ऐसे ही सवाल पूछ्क़ता है जिनके जवाब नही मिलते बहुत भावमय रचना। शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंदोनों ही कविताएं मन के उद्वेलन की बखूबी अभिव्यक्ति हैं...बहुत सुन्दर...
जवाब देंहटाएंपूछना चाहता हूँ
जवाब देंहटाएंउससे मैं
सबके घर लौटते वक्त
उसके आने का सबब
खुद को कुछ
समझा सकूँ
शायद!!!
कुछ राहत पा सकूँ
शायद!!....
बेहतरीन प्रस्तुति...मन को उद्वेलित करती बहुत मर्मस्पर्शी रचना...आभार
डायरेक्ट दिल से...
जवाब देंहटाएंगहन चिंतन लिए ...सम्पूर्ण अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंबहुत बढिय़ा सर।
जवाब देंहटाएंआपका एक व्यंग्य लेख
'चलो दिल्ली में ही सेटल हो जाएं'
पंजाब केसरी में भी पढऩे को मिला।
शांति को भंग करती
जवाब देंहटाएंनिर्लज्ज संगीत की
धुन!!
चाँद... पूछना चाहता हूँ
उससे मैं
सबके घर लौटते वक्त
उसके आने का सबब खुद को कुछ
समझा सकूँ
शायद!!! कुछ राहत पा सकूँ
dono hi sundar rachna .
बर्फ़ीली सर्दियों में किसी भी पहाड़ पर,
जवाब देंहटाएंवादी में गूंजती हुई खामोशियां सुनें,
आंखों में भीगे भीगे से लम्हे लिए हुए...
जय हिंद...
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंसुन्दर कविता अंकल जी..आजकल आपकी उड़नतश्तरी नहीं दिख रही है.
जवाब देंहटाएंखूबसूरत कविता... बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंकुछ राहत पा सकूँ
जवाब देंहटाएंशायद!!
इसे पा जाने की जद्दोजहद में ही तो ज़माना जिया जा रहा है।
अहा क्या कहना लाल साहब!
आप अभी जिंदगी के महत्वपूर्ण पड़ाव पर हैं। फिक्र मत कीजिए। अभी से जाती हुई चीजें नहीं बल्कि आती हुई चीजें देखिए। शाम को नहीं सुबह निकलकर देखिए। रेलगाड़ी के डिब्बों को नहीं इंजन को देखिए। लौटते सूरज को नहीं उगते हुए सूरज को देखिए। बसेरों को वापस जाते पंक्षियों को नहीं सुबह अपने लक्ष्य की ओर जाते पंक्षियों को देखिए। खेल कर लौटते बच्चे नहीं सुंदर सजधज कर खेल की मैदान में जाते बच्चों को देखिए।
जवाब देंहटाएंबाकी आप समझ ही गए होंगे।
और हां... जेल जाने से डरने लगा हूं। पता चला है कि पुलिस पकड़ नहीं रही बल्कि मार रही है, आंसू गैस के गोले छोड़ रही है। लाठियां भांज रही है। और कहीं से पकड़कर कहीं पहुंच रही है वह भी हवाई जहाज से। कपड़े भी उतर ले रही है। पुलिस का नजरिया बदले तो सोचता हूं। फिलहाल कैंसल।
एम आर आई मशीन के भीतर कैद हो उसका संगीत सुनना सच में भयावह होता है. डॉ लगता है अभी दमे का दौरा पड़ेगा या खांसी या छींक आएगी.
जवाब देंहटाएंचाँद शायद लेट लतीफ है.
घुघूती बासूती
साईकिल पर सवार
जवाब देंहटाएंकारखाने के वापस आते मजदूर
अपने बसेरों की तरफ जाते पंछी
धूल में सने
दिन भर खेल कर
लौटते गांव के बच्चे....
antrman se upji ye rachna dil ko bahut bhaiii...aabhaar..
वाह! बेहतरीन अभिव्यक्ति... शब्द दिल को छू गए!!!
जवाब देंहटाएंदेखता हूँ रेलगाड़ी के डिब्बे की
जवाब देंहटाएंखिड़की से झाँक
घर लौटते
सूरज को
साईकिल पर सवार
कारखाने के वापस आते मजदूर
अपने बसेरों की तरफ जाते पंछी
श्रीमान कविताएँ गहरी सोच बहुत आसानी के साथ लिए हुए हैं जिसे कविता से लगाव नही उस तक भी रही हैं .सरल-सरस-सुंदर .शुक्रिया
Pooja Goswami to me
जवाब देंहटाएंकारखाने के वापस आते मजदूर
अपने बसेरों की तरफ जाते पंछी
धूल में सने
दिन भर खेल कर
लौटते गांव के बच्चे
बहुत सुंदर....