बुधवार, अप्रैल 06, 2011

आज कोई पोस्ट नहीं...

उड़न तश्तरी की गुरुवारीय पोस्ट अन्ना के आंदोलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए नहीं लगाई जा रही है.


-समीर लाल ’समीर’

63 टिप्‍पणियां:

  1. आप का आव्हान सच्चा है, स्वीकार है।
    अपने जीवन में बेईमानी को कोई स्थान नहीं।

    जवाब देंहटाएं
  2. अन्ना की लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं सिस्टम से है...

    सिस्टम जो भ्रष्टाचार को दीमक की तरह देश को खाने का मौका देता है...

    अब बस चाहिए एक ऐसी तलवार (जन लोकपाल) जो भ्रष्टाचार को जहां कहीं भी देखे, उसका सिर कलम कर दे...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  3. एकदम सटीक ...सच्ची और अच्छी बात

    जवाब देंहटाएं
  4. इससे बड़ी पोस्ट क्या होगी ?
    एनी ब्लागरों के लिए भी अनुकरणीय !
    मैं बिना लिखे ही आज कोई पोस्ट नहीं लगा रहा अन्ना के समर्थन में !

    जवाब देंहटाएं
  5. बढ़िया कदम .....
    आभार !

    जवाब देंहटाएं
  6. कुछ और अगर ना भी कर पाए तो अपने अन्दर के भ्रष्टाचारी को तो ख़त्म कर ही सकते हैं...

    हमारा भी समर्थन...

    जवाब देंहटाएं
  7. न्‍याय सबके लिए समान होना चाहिए। आम जनता पर सीधी कार्यवाही और नौकरशाहों और राजनेताओं पर नहीं। आखिर ऐसा कब तक चलेगा? कब तक ये राजा बने रहेंगे और हम प्रजा?

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सटीक और एकदम सही बात ...। आप हमारे हम आपके साथ हैं ...भ्रष्टाचार की ऐसी की तैसी ...मैं भी आज निकल रहा हूं

    जवाब देंहटाएं
  9. हम सब अन्ना के साथ हैं .

    जवाब देंहटाएं
  10. एकदम सटीक ...
    हमारा भी वैचारिक समर्थन है !

    जवाब देंहटाएं
  11. ji ham saath hai aur achcha laga yah sunkar ki anna ek vyakti nahi balki ek vichaardhaara hai ..jaise gandhi ji the...

    जवाब देंहटाएं
  12. no post.....no comment....
    but 'war against corruption'...
    stand by 'anna' do more sentiment...

    pranam.

    जवाब देंहटाएं
  13. करीब 17 साल पहले एक स्थानीय दैनिक के उस वक्त के मेरे कॉलम 'ठाले-बैठे' में लिखा था ये समीर भाई:-

    करना है तो बातें क्या, कर के दिखलाओ|
    अण्णा, शेषन, खैरनार बन के दिखलाओ|

    शेषन जी और खैरनार जी के बारे में तो फिलहाल कुछ खबर नहीं, पर हाँ अण्णा साहब जरूर अपना लंगर डाले हुए हैं|

    भ्रष्टाचार के खिलाफ उन की लड़ाई में हम सब उन के साथ हैं|

    जवाब देंहटाएं
  14. भेड़िय़ॉं के झुंड़ में
    दो दिनों से बहुत खलबली है।

    एक गाय नें अपने सींग में
    शमशान की राख मली है।

    जवाब देंहटाएं
  15. देश की आवाज, सबकी आवाज, अपनी आवाज.

    भ्रष्टाचार पर पुरजोर अंकुश हो.

    जवाब देंहटाएं
  16. अच्छी सोच ले लिए !अच्छी पहल के लिए !
    नई पीडी के अच्छे भविष्य के लिए !
    शुभकामनाएँ एव् आशीर्वाद!
    अशोक सलूजा !

    जवाब देंहटाएं
  17. ऐसी किसी भी पहल के लिए सदैव मेरा समर्थन रहेगा।

    जवाब देंहटाएं
  18. खुद को ईमानदार बना लें , यही सबसे बडा समर्थन है ...

    जवाब देंहटाएं
  19. अन्ना की आवाज एक सच्चे भारतीय की आवाज है. समर्थन .

    जवाब देंहटाएं
  20. अन्ना की आवाज एक सच्चे भारतीय की आवाज है. समर्थन .

    जवाब देंहटाएं
  21. यह सबसे उपयोगी पोस्ट है!
    मेरा भी समर्थन है!

    जवाब देंहटाएं
  22. आदरणीय समीर जी ,

    बिलकुल सत्य वचन हैं आपके | आपका आह्वान शत प्रतिशत स्वीकार्य होना चाहिए |

    अन्ना जी आज़ाद भारत के गाँधी हैं , हमें उनका जी-जान से साथ देना है |

    जवाब देंहटाएं
  23. बिल्‍कुल सही कहा आपने ।

    जवाब देंहटाएं
  24. हम भी इस मुहीम में साथ हैं, अन्ना जिंदाबाद!

    जवाब देंहटाएं
  25. फिर एक बूढ़ा नेतृत्व कर रहा है। लानत होगी यदि युवाओं का खून अब भी न खौले!

    जवाब देंहटाएं
  26. अन्‍ना हजारे,हजारों हैं साथ तुम्‍हारे।

    जवाब देंहटाएं
  27. Is Vichardhara ko 200% samarthan hai ....Agar nahi bana Aanaaji ka Lokpaal bil to Revolution Hoga

    जवाब देंहटाएं
  28. it is the way to get corruption uprooted from the society....
    i am with him
    jai hind

    जवाब देंहटाएं
  29. इस लड़ाई में सब को साथ आना चाहिए ... हम भी इसके साथ हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  30. अन्ना की लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं सिस्टम से है...

    जवाब देंहटाएं
  31. anna ke prati prtibaddhta srahaniya hai...beimaanon ko singapore ya middle east ki tarah saza milni chahiye...tabhi anna ka sapna sach hoga... sirf bill se kuch nahin hone wala...RTI ki tarah...system mein rah kar system se ladne walon ka hashr dekh bhi raha hoon aur jhel bhi...

    जवाब देंहटाएं
  32. एक सदी में एक अन्ना पैदा होता है ।
    आओ इसे लाखों बनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  33. आदरणीय समीर लाल जी

    शक्ति से ज़्यादा ताकतवर हैं आपकी पोस्ट

    जवाब देंहटाएं
  34. अन्ना की मुहिम हमारी अपनी मुहिम है... हम सब इसमें उनके साथ...

    जवाब देंहटाएं
  35. पिछली बार जब वो अनशन पर बैठे थे तब _________
    1 महाराष्ट्र सरकार के छ: भ्रष्ट मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा |
    2 400 भ्रष्ट अफसरों को नौकरी से निकलना पड़ा |
    3 महाराष्ट्र में 2002 में सुचना का अधिकार अधिकार कानून लागु करना पड़ा |
    4 2006 में केंद्र सरकार द्वारा सुचना का अधिकार कानून में संशोधन का प्रस्ताव वापस लेना पड़ा |
    इस बार अन्ना जन लोकपाल बिल की मांग नहीं बल्कि हमारे बच्चों के भविष्य के लिए बैठे हैं |
    hum saath saath hain

    जवाब देंहटाएं
  36. इस आन्दोलन को समर्थन देने के लिए शब्द की ज़रूरत नहीं है। मौन और उपवास भी काफ़ी है।

    जवाब देंहटाएं
  37. सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं
    मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए

    मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
    हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए
    --दुष्यंत कुमार

    जवाब देंहटाएं
  38. सहमत..
    दूसरी बातें बेमानी सी लगती हैं

    जवाब देंहटाएं
  39. हमारा तो प्रतिदिन का कार्यक्रम चल रहा है.. दफ्तर से लौटते समय वाया जंतर मंतर!!

    जवाब देंहटाएं
  40. आज अजय भाम्बी ने कहा है कि अण्णा जो कर रहे हैं,वह नक्षत्रीय कारणों से। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि 23 तारीख तक मामला सुलझ जाएगा। नया लोकपाल विधेयक तो आएगा मगर उसमें ऐसे सुराख छोड़ दिए जाएंगे जिनसे सभी मंत्री भ्रष्टाचार के शिकंजे में न आ पाएं। बस,कुछ दिन और।

    जवाब देंहटाएं
  41. मैं भी अन्ना जी के साथ हूँ और आज से हर दिन अपने रात का खाना छोड़ रहा हूँ जब तक अन्ना जी अनशन पर हैं..
    अपनी तरफ से छोटी सी कोशिश..

    पढ़े-लिखे अशिक्षित पर आपके विचार का इंतज़ार है..
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  42. कोई भी शुरुआत खुद से ही करनी पडती है। सुधार के लिए दूसरे से शुरुआत की प्रतीक्षा करना अपने आप में भ्रष्‍टाचार है।

    जवाब देंहटाएं
  43. दुःख की बात है के एक सौ इक्कीस करोड़ भारतियों में सिर्फ एक ही अन्ना हजारे हैं...हम अगर अन्ना हजारे बन नहीं सकते तो कम से कम उनका साथ तो दे ही सकते हैं...

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  44. नीरज जी, हमारे लिए सौभाग्य की बात है की हमारे देश में अभी भी अन्ना हजारे जैसे, ईमानदार,जुझारू, कर्मठ,और क्रांतिकारी सोंच रखने वाले लोग हैं, हमारे पास उनको समर्थन देने का स्वर्णिम अवसर है और इस अवसर को हमें खोना नहीं चाहिए..समीर जी, आपको भी शुभकामनाएं..

    जवाब देंहटाएं
  45. मैं भी अन्‍ना के साथ हूं...

    जवाब देंहटाएं
  46. जनाब एक टुटा हुआ शेर जन्म रहा है
    तुम्हारे मसीहा होने पर तो मुझे कोई शक नहीं
    सलीब उठाने वालों से क़त्ल की बू आ रही है
    और जुलिअस सीज़र के अंतिम शब्द भी याद आये है
    'इट टू ब्रूटस"
    शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  47. you can read shayari sms jokes
    http://shayari10000.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  48. anna prtik bne hain 'navyug 'ke gandhi ke.
    .koi nahi tik payega aage is aandhi ke...JAI HIND

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है. बहुत आभार.