मंगलवार, मार्च 22, 2011

बेवकूफियों का पुलिंदा

पिछले दिनों वन्दना जी का ईमेल आया कि देर से इत्तला करने की माफी और जल्दी से जल्दी अपनी कोई ऐसी बेवकूफी का प्रसंग भज दें, जो यादगार बन गई हो, होली पर छापना है.

एक बार विचारा तो चारों तरफ अपनी बेवकूफियों का भंडार ही भंडार छितरा नजर आया. शायद नॉन बेवकूफी यादगार पूछी होती तो भेजने में समय लगता. तुरंत भेज दी. छप भी गई. अगर वहाँ न देखी हो तो यहाँ देख लें:

***************************

एक दिन दफ्तर जाने के लिए सुबह सुबह ट्रेन पकड़ी. भीड़ तो काफी थी किन्तु बैठने के लिए सीट मिल गई. अब तक ट्रेन पूरी भर चुकी थी, शायद अगले स्टेशन से पकड़ते तो खड़े खड़े ही जाना पड़ता एक घंटे ऑफिस तक.

अगले स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो बहुत से लोग और चढ़े. अब ट्रेन में भी कुच्च्मकुच्चा हो गई. ऐसे में शिष्टाचारवश लोग किसी बुजुर्ग या गर्भवति महिला या छोटे बच्चों के साथ आई महिला के लिए जगह खाली कर देते हैं और खुद खड़े हो जाते हैं. मेरे बाजू में भी एक महिला आ कर खड़ी हुई. देखा तो गर्भवति महिला थी अतः मैं अपनी सीट से खड़ा होकर उनसे आग्रह करने लगा कि आप बैठ जाईये.

उस महिला ने मुझसे कहा कि नहीं, मैं ठीक हूँ. आप बैठिये.

मैने पुनः निवेदन किया कि आप गर्भवति हैं, आपको इतनी दूर खड़े खड़े यात्रा नहीं करना चाहिये, आप बैठ जाईये. देर तक खड़े रहना स्वास्थय और आने वाले बेबी के लिए ठीक नहीं है.

उसने चौंकते हुए मुझे देखा और बोली- मैं..गर्भवति...यू मस्ट बी किडिंग (आप जरुर मजाक कर रहे होंगे) और वो मुँह बनाकर डिब्बे के दूसरी तरफ चली गई.

मैं झेंपा सा अपने आस पड़ोस वालों को देखने लगा. सभी मुस्करा रहे थे. मैने तो बस उसका पेट देख अंदाजा लगाया था. काश, मैं मोटी महिला और गर्भवति महिला का स्पष्ट भेद जानता होता.

मगर अब हो भी क्या सकता था-बेवकूफी तो कर ही बैठे थे. सो अपना सा मुँह लिए वापस बैठ गए सर झुकाये और राम-राम करते रहे, कि जल्दी से जल्दी मेरा स्टेशन आये और मैं उतर कर गुम हो जाऊँ भीड़ में.

आज भी जब यह वाकिया याद आता है तो अपनी बेवकूफी पर एक बार फिर शरम आ जाती है.

fat and pregnant

चलते चलते:

कभी न रहा शर्मिंदा मैं, नमालूम वाणियों की सूफियों से
मगर मैं बच नहीं पाया, गुजर कर अपनी बेवकूफियों से...

और फिर:

खाली बैठा

आज

रोजानामचा (ट्रायल बैलेन्स) बनाता रहा

अपनी समझदारी

और

बेवकूफियों का...

बेवकूफियों का पलड़ा

भारी निकला...

और

अपने हल्केपन को भूल

समझदारियाँ

भरती रहीं

अपनी समझ की

दंभ भरी

उड़ान......

-कितने कमजर्फ होते हैं यह गुब्बारे
जो चंद साँसों में फूल जाते हैं....
थोड़ा ऊपर उठ जायें तो
औकात भूल जाते हैं... (शायर नामालूम)

-संस्मरण द्वारा समीर लाल ’समीर’

85 टिप्‍पणियां:

  1. कम से कम एक बात के लिए शुक्र मनाइए की मार नहीं लगी। सरजी ऐसी लगती दुबारा नहीं करीएगा। हां बेबकुफियांे का खाता लंबा है इस लिए आज जिंदा है।

    जवाब देंहटाएं
  2. कितने कमजर्फ होते हैं यह गुब्बारे
    जो चंद साँसों में फूल जाते हैं....
    थोड़ा ऊपर उठ जायें तो
    औकात भूल जाते हैं.
    .
    इसी लिए तो कुछ देर मैं ही फट जाते हैं
    .
    समीर जी आप मुंबई मैं होते तो अपने स्टेशन के पहले ही उतर जाते :) , अब यह कौन समझाए कि हमारी आंखें सोनोग्राफी के लिए काफी नहीं हैं.

    जवाब देंहटाएं
  3. कोई गर्भवती हो या मोटापे के कारण ऐसी लगती हो - दोनों ही अवस्थाओं में उसे "बेवकूफियों का पुलिंदा" कहा जा सकता है |

    जवाब देंहटाएं
  4. गुरुदेव,

    यू मस्ट बी किडिंग...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  5. हा हा हा .... सोच कर ही आपकी स्थिति समझ में आ रही है. इस तरह की बेवकूफियां सभी के जीवन का हिस्सा होती हैं. :-)

    जवाब देंहटाएं
  6. थोड़ा ऊपर उठ जायें तो
    औकात भूल जाते हैं...
    सटीक :)

    जवाब देंहटाएं
  7. अपने जीवन में हम बहुत सी ऐसी हरकतें कर जाते हैं जिन्हें बाद में याद करने करने पर झेंप होती है...
    यही लगता है "कित्ता गधा था मै"

    मान गए सर... आपकी पारखी नज़र... और निरमा सुपर ........!!! :)

    जवाब देंहटाएं
  8. अरे वाह!
    यहाँ भी गच्चा का गये मिस्टर!
    --
    बेवकूफी अब अपनी बात से उड़न तश्तरी पर भी आ गई!
    --
    बढ़िया रहा आपका संस्मरण!
    --
    चर्चा मंच में भी इसका लिंक लगाया है!

    जवाब देंहटाएं
  9. बड़ी शरीफ महीला थी जो आपको यूँ ही छोड़ दिया
    या फिर आपने ही असली बात यहाँ गोल कर दिया!
    ...हा..हा..हा..।

    जवाब देंहटाएं
  10. मैंने तो कभी नहीं देखा कि किसी महिला ने अपने से किसी बुजुर्ग महिला के लिए भी कभी सीट छोड़ी हो। सीट छोड़ना तो मानो पुरुषों का ही कर्तव्य है। पुरुषों को अब यह मौगपन बंद करना चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  11. ये बेवकूफियां जो न करवाएं।

    होली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं।
    ब्‍लॉगवाणी: अपने सुझाव अवश्‍य बताएं।

    जवाब देंहटाएं
  12. कितने कमजर्फ होते हैं यह गुब्बारे
    जो चंद साँसों में फूल जाते हैं....
    थोड़ा ऊपर उठ जायें तो
    औकात भूल जाते हैं.
    वाह! आपकी पारखी नज़र.....

    जवाब देंहटाएं
  13. मैं भी आप की तरह ही हूँ अक्सर फंस जाता हूँ !जो अपना होगा वह इसे "सरलता" और गैर, "गधा" कहते हुए हँसते हैं !शुभकामनायें !!

    :-))

    जवाब देंहटाएं
  14. इसे आप बेवकूफी नाम दे रहे है।
    मन में भरा परहित का भाव, परहित करने में असफल रहा बस।
    क्यों ठगे से महसुस करें

    शुभकामनाएँ
    -
    अस्थिर आस्थाओं के ठग

    जवाब देंहटाएं
  15. देवेन्द्र जी का सवाल वाजिब लगता है. क्या इसका ज़िक्र अगली होली में करने का इरादा है.

    लेकिन यह सही कहा की बेवकूफियां एक हो तो बताएं. यह तो डेली सोप है कभी न खत्म होने वाला.

    बढ़िया संस्मरण.

    जवाब देंहटाएं
  16. ऐसी या इस से मिलती जुलती बेवकूफियाँ तो हम से भी हुई हैं और हो जाती हैं।

    जवाब देंहटाएं
  17. महिला की शराफत का संस्‍मरण लग रहा है यह कि उन्‍होंने बुरा नहीं माना (संभव है कुंवारी रही हों) और सीट नहीं लपकी उन मोहतरमा ने.

    जवाब देंहटाएं
  18. आप की इस बेवकूफी में भी एक सुन्दर व्यक्तित्व की झलक आयी है.
    पर वो महिला बैठी क्यों नहीं.
    आपने यह क्यों नहीं कहा कि अगर आप गर्भवती नहीं हैं तो भी बैठिये.
    कुछ मोटापे को भी सम्मान दीजिये.
    सलाम.

    जवाब देंहटाएं
  19. अक्सर लोग (ना)समझदारी के भ्रम में ही बेवकूफियाँ करते है.

    जवाब देंहटाएं
  20. कभी न रहा शर्मिंदा मैं, नमालूम वाणियों की सूफियों से
    मगर मैं बच नहीं पाया, गुजर कर अपनी बेवकूफियों से... hahaha

    जवाब देंहटाएं
  21. अपने हल्केपन को भूल

    समझदारियाँ

    भरती रहीं

    अपनी समझ की

    दंभ भरी..

    विचार करने योग्य बात कही है ... और संस्मरण पर तो पहले ही आनंद ले चिके :)

    जवाब देंहटाएं
  22. हा हा हा हा हा हा हा


    यू मस्‍ट बी किडिंग... हा हा हा हा


    अब कोई आपको कहे '''' आई सी यू ... तो


    मुझे ऐसी किसी घटना पर मीट द पेरेंट्स की पूरी सीरीज याद आ जाती है...


    हा हा हा हा .... आई सी यू...

    जवाब देंहटाएं
  23. -कितने कमजर्फ होते हैं यह गुब्बारे
    जो चंद साँसों में फूल जाते हैं....
    थोड़ा ऊपर उठ जायें तो
    औकात भूल जाते हैं.. :):)

    जवाब देंहटाएं
  24. ऐसी बेवकूफियां तो हम सब करते हैं. चलता है जी :)

    जवाब देंहटाएं
  25. बेवकूफियां : करते समय सही लगती हैं, हो चुकने पर बेवकूफी लगने लगती है ।

    जवाब देंहटाएं
  26. agar aapne koi haseen galti ki hoti, to shaayad uski achchi pratikriya milti.

    जवाब देंहटाएं
  27. आपके साथ ट्रेन में होने वाले हादसे बड़े दिलचस्प होते हैं, "देख लूँ तो चलूँ" के एक किस्से को पढ़ने के बाद तो ऐसा ही लगा कि आपकी जगह में होता वहाँ

    अब कोई ब्लोगर नहीं लगायेगा गलत टैग !!!

    जवाब देंहटाएं
  28. -कितने कमजर्फ होते हैं यह गुब्बारे
    जो चंद साँसों में फूल जाते हैं....
    थोड़ा ऊपर उठ जायें तो
    औकात भूल जाते हैं.
    कमाल की बात कही है जिसने भी कही है.
    आपकी बेबकूफी वंदना जी के ब्लॉग पर ही पढ़ ली थी.वहां भी हंसी नहीं रुक रही थी यहाँ भी नहीं रुक रही है :):)

    जवाब देंहटाएं
  29. MAHILA KO AAPKA SHUKRGUZAAR HONA
    CHAHIYE THA AAPKEE BEWAQOOFEE PAR.

    जवाब देंहटाएं
  30. ये तो मासूमियत है.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  31. सही में कितना अच्छा लगता है, अपनी बेवकूफियों पर फुर्सत में मन ही मन मुस्कुराना... अगर हम ये बेवकूफियां न करें तो अकेले में अपने पर हसने का मौका कोई और न मिलेगे..

    कितने कमजर्फ होते हैं यह गुब्बारे
    जो चंद साँसों में फूल जाते हैं....
    थोड़ा ऊपर उठ जायें तो
    औकात भूल जाते हैं..

    एक नयी फिलोसोफी के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  32. पता नहीं किसकी बेवकूफी थी। आप तो एक महिला को सीट दे रहे थे, उसने इस लिये नहीं ली कि वह गर्भवती नहीं थी। बहस का विषय है।

    वैसे गे परेड में डांस वाला भी डाला जा सकता था।

    जवाब देंहटाएं
  33. ha ha ha ha ha ha ha ha
    jabardast hai sir ji....!!

    जवाब देंहटाएं
  34. हम ये बेवकूफियां न करें तो अकेले में अपने पर हसने का मौका कोई और न मिलेगे..

    jai baba banaras....

    जवाब देंहटाएं
  35. बहुत सुन्दर .सार्थक लेख और बेवकूफी ..कभी - कभी ऐसा भी हो जाता है ! धन्य है आप जो उस महिला ने थप्पड़ का इस्तेमाल नहीं किया !

    जवाब देंहटाएं
  36. आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा अति उत्तम असा लगता है की आपके हर शब्द में कुछ है | जो मन के भीतर तक चला जाता है |
    कभी आप को फुर्सत मिले तो मेरे दरवाजे पे आये और अपने विचारो से हमें भी अवगत करवाए |
    http://vangaydinesh.blogspot.com/
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  37. हटना आप को वहां से था, सरक वो ली :-)

    जवाब देंहटाएं
  38. ye sirf aapki hi nahi us mahila ki bhi nek niyati thi ki usne seat nahi li ...aur kya pata agle din se seriously dieting shuru kar di ho....kuchh bhi ho ek panth do kaj ho gaye ye to....

    जवाब देंहटाएं
  39. उसने कहा और आपने मान लिया ।
    ये भी तो हो सकता है कि --she must be kidding . ha ha ha !

    जवाब देंहटाएं
  40. sameer ji aapki upar ki personality dekh ke lagta hai ki niche bhi personalta hoga...shaayad isis liye us mahila ne socha hoga baithne ki zaroorat aap ko zyada hai...vakai bhali mahila thi...zindagi ka luft to bevkoof hi uthate hain...samajhdaar hote to blog ke liye wakt kahan se nikalte...

    जवाब देंहटाएं
  41. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  42. खुशदीप से सहमत।
    केवल हास्य के रूप में लिया है, वर्ना आप ऐसी बेवकूफ़ी करने वालों में से नहीं नहीं है जो गर्भ वती और ....
    में फ़र्क़ न समझे।
    @ अपने हल्केपन को भूल

    समझदारियाँ

    भरती रहीं

    अपनी समझ की

    दंभ भरी

    उड़ान......

    --- ये उड़ान उड़न तश्तरी कब बनी, उस पर भी प्रकाश डाला जाए।

    जवाब देंहटाएं
  43. कभी न रहा शर्मिंदा मैं,
    नमालूम वाणियों की सूफियों से
    मगर मैं बच नहीं पाया,
    गुजर कर अपनी बेवकूफियों से...

    अपनी बेवकूफियों को स्वीकार करना ही सबसे बड़प्पन की बात है...और यह खूबी आपमें है...

    जवाब देंहटाएं
  44. कोई अक्लमंदी की बात पूछे तो सोचना पड़ता है... :)

    जवाब देंहटाएं
  45. वंदना जी की के ब्लाग पर भी पढा तक कल, और आज यहाँ भी,
    इंसान अपनी बेवकूफियो से ही तो सीखता है
    कविता अच्छी लगी

    जवाब देंहटाएं
  46. हो जाता है कभी-कभी ऐसा भी .महिला को आराम से बैठ जाना चाहिये था - वे भी बेवकूफ़ी कर गईँ !

    जवाब देंहटाएं
  47. ऐसी मज़ेदार बेवकूफ़ी है न ये, कि क्या कहूं? हंसी के मारे बुरा हाल हो गया.

    जवाब देंहटाएं
  48. Main us samay ko soch kar aur aap ka chehra yaad kar ke abhi bhi muskura raha hun........

    Sir aap apni be.....fiyan chalu rakhiye aur ham logon se batate rahiye.....baki kaam ham log samhal lenge...

    जवाब देंहटाएं
  49. बेनामी3/24/2011 12:26:00 am

    vah sir such main its funny
    bahut khoob
    holi aur rangpachami ki dher saari subhkamnaye...
    visit
    http://iamhereonlyforu.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  50. सीट के मामले में महिलाएं एकदम ढीठ होती हैं। फिर भी,पुरुषों को अपनी सदाशयता जारी रखनी चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  51. just think of what she must be thinking about her...must have started exercising on the same day...

    जवाब देंहटाएं
  52. हा हा हा हा हा .... हँसते हँसते लोटपोट हो गयी हूँ... हा हा हा ...

    जवाब देंहटाएं
  53. pata nahi wo alag dibbe me gayi ya aap...........
    waise lekh majedaar hua hai

    जवाब देंहटाएं
  54. अपनी बेवकूफियो से ही इंसान सीखता हैऔर बहुत सुन्दर बेवकूफी...........

    जवाब देंहटाएं
  55. समीर जी ,
    ये बेवकूफ़ी नहीं ,अपितु मानवता अभी दुर्लभ नहीं है बताता है ।
    बेवकूफ़ी तो उस महिला ने की थी मिली सीट को छोड कर ...
    सादर !

    जवाब देंहटाएं
  56. कितने कमजर्फ होते हैं यह गुब्बारे
    जो चंद साँसों में फूल जाते हैं....
    थोड़ा ऊपर उठ जायें तो
    औकात भूल जाते हैं... (शायर नामालूम)

    बहुत ही जोरदार प्रस्तुति . अंतर की सोच पर बहुत ही हंसी आ रही है ......आभार

    जवाब देंहटाएं
  57. ऐसी यादगार बेवकूफियां अनायास ही चेहरे पर हंसी ले आती हैं. पर यह बेवकूफी नहीं किसी के लिए सद्भावना थी.

    जवाब देंहटाएं
  58. इस क्रम को यहीं रोक दीजिएगा। प्‍लीज। वर्ना होगा यह कि हम पढ रहे होंगे आपकी लिखी हुई और लग रही होगी अपनी की हुई।

    जवाब देंहटाएं
  59. बहुत मज़ेदार लगा! वाह क्या बेवकूफी है! सुन्दर कविता!

    जवाब देंहटाएं
  60. बहुत ही मनोरंजक संस्मरण ! पढ़ कर आनंद आ गया ! होली की शुभकामनाओं के लिये तो कुछ विलम्ब हो गया है लेकिन होली की खुमारी अभी कम नहीं हुई है उसीकी शुभकामनायें स्वीकार कर लीजिए ! बधाई एवं आभार !

    जवाब देंहटाएं
  61. हा हा हा ......... पर ये कोई गलती तो नहीं थी ...........
    यू मस्ट बी किडिंग...

    जवाब देंहटाएं
  62. .

    जब भी खिलखिलाकर हंसने का मौका मिला है , वो मुझे अपनी और मित्रों की बेवकूफियों पर ही मिला है । संजो कर रखने वाले होते हैं ऐसे अनमोल और यादगार पल ।

    .

    जवाब देंहटाएं
  63. कभी कभी ऐसा भी होता है |

    जवाब देंहटाएं
  64. यह बहुत मज़ेदार है मगर जो समलैंगिकों की बारात में शामिल होने वाला संस्मरण था, और भी मज़ेदार था।

    जवाब देंहटाएं
  65. ha ha ye bhi khub rahi:)magar anjani mein huyi galati.

    जवाब देंहटाएं
  66. कितने कमजर्फ होते हैं यह गुब्बारे
    जो चंद साँसों में फूल जाते हैं....
    थोड़ा ऊपर उठ जायें तो
    औकात भूल जाते हैं.

    बढ़िया है

    जवाब देंहटाएं
  67. जाट देवता की राम राम,
    अब दुबारा कुछ करने से पहले सोच जरुर लेना ।

    जवाब देंहटाएं
  68. समीर जी
    हिमाकत शेयर करने के लिये धन्‍यवाद।
    आपके साहस की दाद देते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  69. बहुत सुन्दर बेवकूफी| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  70. आदरणीय सर जी, नमस्कार आपकी बेवकूफी को मैंने अपने साहब श्री अनूप शुक्ला जी की अनुकम्पा से आदरणीय वन्दना जी के ब्लॉग पर पढ़ा, पढ़ कर बहुत अच्छा लगा, वाकई पूरी मासूमियत के साथ आपने अपने द्वारा कीगई बेवकूफी बयान की है बहुत बहुत धन्यवाद.....

    जवाब देंहटाएं
  71. :-)
    बेवकूफीयोंका पुलिंदा हमेसा ऐसा सहज तवर से आता नही ।

    जवाब देंहटाएं
  72. समीर लाल जी नमस्कार आप की उड़न तश्तरी में बैठ हमने भी सुन्दर , अद्भुत रंगों वाली
    दुनिया देखी बहुत अच्छा प्रयास अच्छी रोचक मस्ती भरी होली मोटापा -चर्वी -आनंद आया
    हम भी आप सब के साथ अपना भ्रमर का दर्द और दर्पण ले बढ़ चले हैं आशा है आप इस पर भी आ
    हिंदी को अपना समर्थन मार्ग दर्शन देंगे
    सुरेन्द्र शुक्ल भ्रमर५

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है. बहुत आभार.