बुधवार, मार्च 02, 2011

युगपुरुष

उस रात किसी बड़ी किताब का भव्य विमोचन समारोह था. यूँ भी हिन्दी में किताबों के बड़े या छोटे होने का आंकलन उसके लेखक के बड़े या छोटे होने से होता है और लेखक के बड़े या छोटे होने का आंकलन उसके संपर्कों के आधार पर.

बड़े लेखक की बड़ी किताब का विमोचन हो तो विमोचनकर्ता का बड़ा होना भी जाहिर सी बात है. अतः इस समारोह के विमोचनकर्ता भी बहुत बड़े और नामी साहित्यकार थे. वह इतना अच्छा लिखते हैं कि वर्षों से इसी चक्कर में कुछ लिखा ही नहीं (शायद भीतर ही भीतर यह भय सताता हो कि कहीं कमतर न आंक लिए जाये) मगर फिर भी, नाम तो चल ही रहा है.

अधिकतर अच्छा लिखने वालों के साथ यही विडंबना है कि वो इतना उत्कृष्ट लिखते हैं, इतना अच्छा लिखते हैं कि कुछ लिख ही नहीं पाते. बरसों बरस बीत जाते हैं उनका अच्छा लिखा पढ़ने को. बस, उनसे दूसरों के बारे में सुनने और पढ़ने के लिए यही मिलता चला जाता है कि फलाने ने अच्छा लिखा और ढिकाने ने खराब. सलाह भी उन्हीं की ओर से लगातार बरसती है कि अच्छा लिखने की कोशिश होना चाहिये साहित्य को धनी बनाने के लिए. वे बिना अपना योगदान देखे, हर वक्त दुखी नजर आते हैं कि आजकल अच्छा नहीं लिखा जा रहा है और यह चिन्ता का विषय है.

मंचासीन श्रृद्धास्पद विभूतियों में एक तो लेखक स्वयं, फिर मुख्य अतिथी की आसंदी को सुशोभित करते ’सुकलम सम्मान’, २००८ से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार, कविमना, उपन्यासकार, आलोचक माननीय श्रद्धेय आचार्य श्री चंडिका दत्त शास्त्री, किताब के प्रकाशक एवं कार्यक्रम के संचालक स्थानीय साहित्यकार एवं कवि श्री विराट स्तंभी जी.

सस्वर सरस्वती पूजन, माल्यार्पण आदि के बाद संचालक महोदय ने माईक संभाला और मुख्य अतिथि का परिचय प्रदान करते हुए स्तुति गान में ऐसा रमे कि यह कह कर मुस्कराने लगे कि माननीय मुख्य अतिथी श्रद्धेय आचार्य श्री चंडिका दत्त शास्त्री पुरुष नहीं हैं.

इतना कह वह मौन हो गये और मुस्कराते हुए मंच से लोगों के हावभाव देखते रहे. पूरे हॉल में इस सनसनीखेज खुलासे की वजह से सन्नाटा छा गया. सब छिपी आँख एक दूसरे को देखने लगे. संपूर्ण मंच भी असहज सा नजर आने लगा तब श्री विराट स्तंभी जी आगे बोले कि माननीय मुख्य अतिथी श्रद्धेय आचार्य श्री चंडिका दत्त शास्त्री जी पुरुष नहीं, महापुरुष हैं. तब जाकर सभागृह में जान लौटी. श्री विराट स्तंभी जी के इस बयान से उनके सहज हास्य बोध का परिचय मिला जबकि कर्म एवं नाम से वह वीर रस हेतु प्रख्यात हैं. पूरे सभागृह में करतल ध्वनि की गुंजार उठ खड़ी हुई.

विचार आया कि यदि दो वाक्यों के बीच मौन के दौरान बिजली महारानी की कोप दृष्टि पड़ जाती, तब क्या होता?

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए श्री विराट स्तंभी जी नें अन्य बातों के अलावा यह भी बताया कि माननीय मुख्य अतिथी श्रद्धेय आचार्य श्री चंडिका दत्त शास्त्री  एक व्यक्ति नहीं, अपने आप में संपूर्ण संस्था हैं.

संस्था का नाम सुनते ही मेरी रीढ़ की हड्ड़ी में न जाने क्यूँ एक अरसे से एक सुरसुरी सी दौड़ जाती है. एक चित्र खींच आता है मानस पटल पर किसी संस्था का, जिसे अपने पापों, घोटालों को अंजाम देने के लिए सबसे मुफीद और पावन उपाय मान व्यक्ति, व्यक्ति न रह संस्था में बदल जाता है. फिर गोपनीय वार्षिक बैठक, बेनामी पदाधिकरी और स्वयंभू अध्यक्ष की आसंदी पर विराजमान स्वयं वह.

देश में आजतक जितना संस्थाओं के नाम पर घोटालों को अंजाम दिया गया है, उतना शायद ही कहीं और हुआ हो किन्तु फिर भी यह प्रचलन हर जगह और खास तौर पर ऐसे समारोहों में मुख्य अतिथि के लिए लगातार देखने मिलता रहता है कि वह व्यक्ति नहीं, एक संस्था हो गये हैं.

शायद संस्था ही वह वजह हो जिससे उनका स्टेटस बिना बरसों तक लिखे भी बहुत ऊँचा लिखने वाले का बरकरार रहा आया हो, कौन जाने? संस्था के भीतर की बात जानना तो सरकारी ऑडीटर के लिए भी टेढ़ी खीर ही रहा है अतः भीतर जाने की बजाय वो बाहर के बाहर पैसे लेकर निपटारा करना सदा से सरल उपाय मानता रहा है. यह पुराणों में भी संस्था और ऑडीटर दोनों के लिए ही सहूलियत का मार्ग माना गया है. 

खैर, समारोह बहुत भव्य रहा. उतना ही भव्य मुख्य अतिथि का उदबोधन जिसमें उन्होंने पुनः साहित्य और लेखन के गिरते स्तर पर गहरी चिन्ता जतलाई और इस पुस्तक को इस दिशा में सुधार लाने का एक ऐतिहासिक कदम निरुपित किया.

इस कार्यक्रम के बाद एक और वरिष्ट साहित्यकार की श्रद्धांजलि सभा में जाना था. वहाँ भी श्रद्धांजलियों के दौर में अनेक संदेशों में मृतात्मा को एक व्यक्ति नहीं, युग बताया गया और उनके अवसान को एक युग का पटाक्षेप.

एक युग के भीतर समाप्त होते अनेक युग, हर वरिष्ठ, हर गरिष्ठ के प्रस्थान के साथ एक युग का पटाक्षेप, और एक ऐसे रिक्त का निर्माण, जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं. शुरु से आजतक ऐसे रिक्त स्थानों की जिनकी भरपाई संभव न थी, एक एक बिन्दी के आकार का भी गिन लें तो शीघ्र ही, या कौन जाने पूर्व में ही, शायद ही कोई स्थान बचे जो रिक्त न हो.

 

literature

कैसी ये
भीषण त्रासदि
न गरीब बचे,
न अमीर

भाषा
संवेदनशीलता
इन्सानियत
सब जाते रहे....

एक उम्मीद थी जिनसे
लिखेंगे शोकगीत इनपर
उनका भी यूँ गुजर जाना

एक युग की समाप्ति नहीं
तो और क्या है?

-समीर लाल ’समीर’

<< आज उड़न तश्तरी के ५ साल पूरे हुए. इस बीच आपसे प्राप्त स्नेह और उत्साहवर्धन के लिए हृदय से आभारी. कृपया अपना स्नेह बनाये रखें>>

93 टिप्‍पणियां:

  1. सुबह सुबह आनन्द आ गया... बधाइयां पांच वर्ष पूरे होने पर...

    जवाब देंहटाएं
  2. इस पांच-साला अचीवमैंट के लिये दिली मुबारकबाद! उडनतश्तरी यूँ ही उडान भरती रहे।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बधाई ,व्यक्ति और संस्था पर गंभीर चिंतन के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  4. पंचवर्षीय महोत्सव पर बहुत बहुत बधाई-आगे भी ऐसे ही सहज हास्य व्यंग का सिलसिला चलता रहे .
    हाँ हम स्नेह भी बनाएं रखेगें बस वही श्रृद्धांजलि को श्रद्धांजलि लिखा करें -बहुत दिनों से टोकने का मन था ...
    इन दिनों हम टोका टोंकी पर्व मना रहे हैं -बड़े लोगों के साथ ....

    जवाब देंहटाएं
  5. हम तो अच्छा न लिख पाने की कसक में और लिखते जाते हैं। पाँच वर्ष में युग प्रारम्भ होते हैं, अन्त नहीं। अतिशय बधाई हो।

    जवाब देंहटाएं
  6. युगबोध समाई पोस्‍ट.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत,बहुत बधाई -पाँच वर्ष पूरे होने की .उड़नतश्तरी की पहुँच और व्यापक हो !
    अच्छा ध्यान दिला दिया आपने इस पोस़्ट द्वारा कि अच्छा होने के लिए लेखन का परिमाण कम होना ज़रूरी है .वाह !
    आज के (हिन्दी)साहित्यिक वातावरण का बढ़िया निरूपण !

    जवाब देंहटाएं
  8. पाँच वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं। इस खुशी के अवसर पर मंगल ग्रह की उड़ान के लिए यात्री किराए में छूट मिलनी चाहिए।:)

    जवाब देंहटाएं
  9. सभी ज्ञात-अज्ञात युगपुरुषों व महापुरुषों को नमन के साथ, उडन-तश्तरी के ब्लाग लेखन की पंचवर्षीय उडान के समापन समारोह की भी हार्दिक बधाईयां...

    जवाब देंहटाएं
  10. उड़नतश्तरी के पाँच वर्ष मुबारक हों।
    मौन अनेक बार बहुत से संदेह उपजाता है।

    जवाब देंहटाएं
  11. भाई समीर जी
    पांचवे अंतर्जालीय सोपान की हार्दिक बधाई.......

    आलेख प्रखर एवं संवेदी कविता के लिए साधुवाद स्वीकारे....

    जवाब देंहटाएं
  12. आप गुरुदेव नहीं हैं...

    ...

    ...

    ...

    ...

    आप गुरुओं के भी गुरुदेव हैं...


    ये पंचवर्षीय योजनाएं जन्म-जन्म तक चलती रहें...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  13. विराट स्तंभी के लिए तालियाँ !
    बढ़िया लेख है ,अगर लम्बा मौन खलता है ...डॉ दिनेश राय द्विवेदी जी की सलाह अवश्य नोट करें ! उड़न तश्तरी की शानदार उड़ान के लिए हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  14. इन रिक्त स्थानों की पूर्ति भला कैसे संभव हो ...
    पंचवर्षीय योजना पूर्ण होने की बधाई , आगामी पंचवर्षीय योजना के लिए अग्रिम शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  15. sabse pahle to sameer bhaiya paanch saal pure karne ke liye bahut bahut badhai...:)

    sach me aap bade pyare dhang se aise vyangya karte ho ki ek dum se halki si muskan aa jati hai...:)

    aap purush nahi hai........ab light kat gayee........aage nahi bolna:D

    जवाब देंहटाएं
  16. पांच वर्ष पूरे होने पर...बधाइयां

    जवाब देंहटाएं
  17. 'यूँ भी हिन्दी में किताबों के बड़े या छोटे होने का आंकलन उसके लेखक के बड़े या छोटे होने से होता है और लेखक के बड़े या छोटे होने का आंकलन उसके संपर्कों के आधार पर.'
    बिलकुल सच है, प्रतिभा का कोई मोल नहीं है यहाँ. शब्दों के आधे -तिरछे ,टेढ़े-मेढ़े रूप भी गुटबाजी और पहुँच से सफल और सर्वप्रिय बनाये जाते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  18. Congratulations for completing five successful years in blogging .

    जवाब देंहटाएं
  19. पांच वर्ष पूरे होने पर बधाइयां ...

    जवाब देंहटाएं
  20. बाप रे इतनी हाई लेवल बातें। आई कांट अण्डरस्टैंड अंकल। सॉरी। बट आप रियली ग्रेट हो। कभी कभी आपसे मजाक कर लेता हूँ बट अपने इस भतीजे को माफ कर दिया करिये। आज ही किसी लेख में आपने नॉनवेज खाने को खराब कहा था, तो वहाँ मैं आपसे कट्टी लेकर भाग गया था। ही ही। डोंट माइंड ओ.के.।

    अंकल कभी हाँग-काँग आइये ना। आप तो हमेशा फ़ॉरेन टूर करते ही रहते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत उम्दा!
    आप पुरष नहीं हैं
    महापुरुष हैं!

    जवाब देंहटाएं
  22. सरजी बहुत बारीकी से सबकुछ बयां कर दिया। यह की आदमी जम संस्था हो जाता है और तब जब किसी का जाना एक युग का जाना होता है। बहुत गंभीर पर कड़वी सच्चाई।

    हमेशा की तरह आपकी रचना उद्वेलित कर जाती है और आदमी सोंचने पर विवश हो जाता है। एक सलाह यह कि आप वैसे साहित्कारों से पंगा ले रहे है जो सोंचते है कि कुछ साहित्कि लिखा जाय जिससे साहित्य का उत्थान हो पर लिखते कुछ नहीं की कहीं खराब न लिखा जाय....

    जवाब देंहटाएं
  23. वो इतना उत्कृष्ट लिखते हैं, इतना अच्छा लिखते हैं कि कुछ लिख ही नहीं पाते. बरसों बरस बीत जाते हैं उनका अच्छा लिखा पढ़ने को :))
    -
    -
    सुन्दर शालीन व्यंग
    पढ़कर बरबस मुस्करा उठे
    -
    ब्लागिंग में पांच वर्ष गरिमापूर्ण तरह से
    पूरे करने और शिखर पर टिके रहने के लिए आपको हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  24. बेहतरीन लिखते हैं आप..मुबारकवाद स्वीकारें.

    जवाब देंहटाएं
  25. साहित्य जगत पर आपका यह व्यंग्य अच्छा लगा।
    पाँच वर्ष पूर्ण होने पर बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  26. उड़नतश्तरी की यह पांच साला उड़ान तो ज़बरदस्त रही... उम्मीद है यह उड़नतश्तरी आगे भी ब्लोगिंग के अन्तरिक्ष में इसी मस्ती के साथ उडती रहेगी और नए ब्लोगर्स के लिए प्रेरणा बनती रहेगी...

    बहुत-बहुत मुबारकबाद!

    जवाब देंहटाएं
  27. पंचवर्षीय योजना पूर्ण होने की बधाई , आभार इस बेहतरीन प्रस्‍तुति का।

    जवाब देंहटाएं
  28. उड़न तश्तरी के पांच वर्ष पूरे होने पर आपको हार्दिक बधाई.ईश्वर से यही दुआ है कि आप ऐसे ही लिखते रहें और हम सब पर आपका स्नेह बना रहे ..

    जवाब देंहटाएं
  29. भाषा
    संवेदनशीलता
    इन्सानियत
    सब जाते रहे....
    bemisaal hain kavita bhi lekh bhi.
    paanch varsh pure hone ki badhyee.

    जवाब देंहटाएं
  30. Is udantastri me kainsa ''alian'' hai jo likh kar hume bahuk kar deta hai.

    जवाब देंहटाएं
  31. कविता करना कोई खेल नहीं, ये पूछो उन फनकारों से,
    फौलाद जिन्होंने चीरा है, इन कागज़ की तलवारों से.

    बहुत खूब व्यंग्य सर.. पंचम वर्ष में पहुँचने पर बधाई.. अब गुरुकुल जाने की उम्र हो गई.. :)

    जवाब देंहटाएं
  32. शानदार तरीके से पंचवर्षिय योजना पूर्ण करने के लिये हार्दिक बधाई और अगली पंचवर्षीय योजना के लिये अग्रिम शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  33. पांच वर्ष पूरे होने की बधाई .उड़न तश्तरी की ताक़त यूँ ही बनी रही.

    जवाब देंहटाएं
  34. Udantashtree kee udaan chamatkaree
    hai . Paanch saal beet jaane ke
    baad bhee iskaa chamatkaa barqrar
    hai. Badhaaee aur shubh kamna .

    जवाब देंहटाएं
  35. पांच सफ़ल वर्षों की यात्रा के लिये बधाई३ शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  36. पांच वर्ष पूरे होने पर बधाइ ... आशा है इस लंबे सफ़र में अनद आया होगा ... आयेज भी ये सफ़र चलता रहे ... शुभकामनाएँ ...
    ...

    जवाब देंहटाएं
  37. पाँच वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं। :-)

    जवाब देंहटाएं
  38. साहित्याकाश में उड़न तश्तरी की यह यात्रा यूं ही जारी रहे...

    पाँच वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक शुभकामनाएं !

    ..........

    ‘बड़ी किताब का विमोचन हो तो विमोचनकर्ता का बड़ा होना भी जाहिर सी बात है.’...विमोचन समारोहों की असली तस्वीर दिखाने के लिए बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  39. इसे बसन्त पंम्चवीं कहें तो अच्छा होगा खुब शब्दों के फूल खिले इन इन पाँच वर्षों मे जिनकी महक हर ब्लागर को मिली। बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  40. Aapkee lekhnee kaa kamaal yun hee jaree rahe!Dheron shubhkamnayen!

    जवाब देंहटाएं
  41. ढेर सारी शुभकामनाएं. पांच के पीछे शून्य जुड़ते जाएं.

    जवाब देंहटाएं
  42. aapke safal paanch varso ke liye bahut-bahut badhaayiyaan.

    जवाब देंहटाएं
  43. पांच वर्ष पूरे हुए ।
    आशा करते हैं कि ब्लोगिंग की आर्मी में शोर्ट सर्विस कमीशन नहीं , बल्कि २० साल चलने वाला परमानेंट कमीशन होगा ।
    बधाई और शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  44. दिल से आभार आपका...

    "सलाह भी उन्हीं की ओर से लगातार बरसती है कि अच्छा लिखने की कोशिश होना चाहिये साहित्य को धनी बनाने के लिए. वे बिना अपना योगदान देखे, हर वक्त दुखी नजर आते हैं कि आजकल अच्छा नहीं लिखा जा रहा है और यह चिन्ता का विषय है."

    हा हा हा हा....

    आपके अंदाजे बयां न...ओह...

    जवाब देंहटाएं
  45. जो आनंद आया पढ़कर कि क्या कहें....

    दिल से आभार आपका...

    "सलाह भी उन्हीं की ओर से लगातार बरसती है कि अच्छा लिखने की कोशिश होना चाहिये साहित्य को धनी बनाने के लिए. वे बिना अपना योगदान देखे, हर वक्त दुखी नजर आते हैं कि आजकल अच्छा नहीं लिखा जा रहा है और यह चिन्ता का विषय है."

    हा हा हा हा....

    आपके अंदाजे बयां न...ओह...

    बहुत बहुत बाधाई....शतक पर शतक की तह लगते रहें...शुभकामनाएं..

    जवाब देंहटाएं
  46. कैसी ये
    भीषण त्रासदि
    न गरीब बचे,
    न अमीर

    भाषा
    संवेदनशीलता
    इन्सानियत
    सब जाते रहे....

    sach uprokt panktiyan padh kar bahut achjchha laga.
    - vijay

    जवाब देंहटाएं
  47. पांच साल की बधाई, ओर खुब लम्बी उम्र हो आप के ब्लाग की धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  48. उड़न तश्तरी के ५ साल पूरे होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ .
    Interesting post. Congratulations!

    जवाब देंहटाएं
  49. bahut sundar lekh hai.. चिंतन .. उम्दा...
    पांच वर्ष को जिस कुशलता से आपने निभाया .. आप अनुकरणीय हैं... आपका यह लेख चर्चामंच पर होगा...आभार

    जवाब देंहटाएं
  50. ५ साला जश्न मना ही रहे है हम और उडनतश्तरी हमेशा ही सरर्रररररर

    जवाब देंहटाएं
  51. बधाई हो पांच साल पूरे करने के लिये। आगे के लिये शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  52. श्रेष्ठ साहित्यकार के लेखन की दशा पर एक घटना याद आ गयी -हमारे मेडिसिन के एक आचार्य डाक्टर मिश्र जी ने पूरे सत्र क्लास में आना इसलिए नहीं उचित समझा कि वे अति विद्वान थे अपने विषय में. उनके व्याख्यान समझने के लिए उन्हें योग्य छात्रों की दरकार थी ...जो कि उन्हें कभी मिले ही नहीं. कई वर्ष बाद सुनने को मिला कि शासन ने उन्हें योग्य शिष्य खोजने के लिए अध्यापन के कार्य से पूर्ण मुक्त कर दिया है. भगवान् से प्रार्थना है कि ऐसे विद्वानों को अपने साम्राज्य में अविलम्ब स्थान देवें.

    जवाब देंहटाएं
  53. Aapko paanch saal pure karne ke liye bahut bahut badhai.

    जवाब देंहटाएं
  54. pratham panch-varshiya yogana safalta
    poorvak sampanna karne hetu agle 5
    panch-varshiya yognaon ke liye subhkamnayen.........

    pranam.

    जवाब देंहटाएं
  55. अपने सुलेखन से पांच में ही जो 'आंच' लगाई है आपने वह 'पचास' में भी ना बुझे और समीर जी की लेखनी यूँ ही चलती रहे बस यही दुआ और कामना है हमारी .

    जवाब देंहटाएं
  56. वह इतना अच्छा लिखते हैं कि वर्षों से इसी चक्कर में कुछ लिखा ही नहीं (शायद भीतर ही भीतर यह भय सताता हो कि कहीं कमतर न आंक लिए जाये) मगर फिर भी, नाम तो चल ही रहा है...
    ____________
    .बहुत खूब समीर जी, आपने तो हिंदी साहित्य की दुखती रग पर अपने हाथ रख दिया है. कोई बड़का साहित्यकार पढ़ लेगा तो फिर आपकी खैर नहीं...?? बच कर रहिएगा.

    जवाब देंहटाएं
  57. ..वैसे ब्लागिंग में पाँच साल पूरा कर आप भी युग पुरुषों की श्रेणी में आ खड़े हुए हैं...बधाई और शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  58. बधाई और शुभकामनायें...

    जवाब देंहटाएं
  59. भाई समीर जी
    बहुत बधाई -पाँच वर्ष पूरे होने की
    उडनतश्तरी उडान भरती रहे।

    जवाब देंहटाएं
  60. ब्लोगिंग के पांच वर्ष पूरे होने पर बधाई | साहित्यकार हो या कोई नेता या कोई समाज सेवी सभी के मृत्यु पर यही कहा जाता है इस लिहाज से आज तक भारत वर्ष ने न जाने कितने युग देख लिए है |

    जवाब देंहटाएं
  61. Panchvarshiya succeful udan ke liye haardik shubhkamnayen..

    जवाब देंहटाएं
  62. अधिकतर अच्छा लिखने वालों के साथ यही विडंबना है कि वो इतना उत्कृष्ट लिखते हैं, इतना अच्छा लिखते हैं कि कुछ लिख ही नहीं पाते. बरसों बरस बीत जाते हैं उनका अच्छा लिखा पढ़ने को.
    अच्छा है कि व्यंग के बहाने ही सही लेकिन आप यदा-कदा मुझे याद तो करते रहते हैं।
    पाँच साल पूरे होने पर हार्दिक बधाई। वैसे मैं भी १२ तारीख को पाँच साल का हो जाऊंगा।
    :)

    जवाब देंहटाएं
  63. बेनामी3/04/2011 06:45:00 am

    happy buddday to udan tashtari..... ;)
    wer's my cake ????

    अधिकतर अच्छा लिखने वालों के साथ यही विडंबना है कि वो इतना उत्कृष्ट लिखते हैं, इतना अच्छा लिखते हैं कि कुछ लिख ही नहीं पाते
    wahhh....kya baat kahi hai.....too good...hihi

    जवाब देंहटाएं
  64. पांच साल पूरे करने की बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  65. उड़न तश्तरी के पांच साल पूरे करने पर हार्दिक बधाई. अल्लाह करे ज़ोर -ए- कलम और ज़्यादा.

    जवाब देंहटाएं
  66. ye to blogging ke paanch saal hain, lekhan ke nahin. jamane ki nabz tatolna kab se shuru kiya...

    जवाब देंहटाएं
  67. बहुत ही आकर्षक व्यंग्य। पाँच वर्षों की उपलब्धि पर आपको हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  68. सही कहा सर।
    ब्लॉग जगत में पांच वर्ष पूरे करने पर ढेरो बधाइयां। ये सिलसिला बस यू ही चलता रहे बस।

    जवाब देंहटाएं
  69. अच्छा है कि हम ब्लॉगर लिख रहे हैं उत्कृष्ट या नही...अपनी तरफ से तो हर कोई अपना अच्छे से अच्छा ही देता है कभी कभी हो जाती है जल्दबाजी भी ।
    आप की उडन तश्तरी का सफर ब्लॉग जगत को रोशन करता रहे इसी शुभ कामना के साथ पांचवे जन्मदिन पर बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  70. bahut bahut badhai ho.
    bharat sarkar ki tarah blogger sansar ke paanch saal poore huye.
    jai baba banaras--

    जवाब देंहटाएं
  71. हिन्दी की गरिमा का परिमाण क्या है, ये आपने बता दिया... व्यंग्यात्मक, विचारणीय पोस्ट...

    उड़नतश्तरी के पांच वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएँव बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  72. पांच साल पूरे होने पर बधाई चचा..उम्मीद है कि अगले पचास साल तक आप लिखते रहेगें..अबाध।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  73. sir,

    5 saal poore hone ki badhayi sweekar kare.

    vijay

    जवाब देंहटाएं
  74. 'प्रणाम आदरणीय,'
    अरसे से 'प्रणाम' करना चाह रहा था...
    अंततः आज आ सका...
    --
    व्यस्त हूँ इन दिनों-विजिट करें

    जवाब देंहटाएं
  75. नमस्कार
    पंचवर्षीय योजना पूर्ण होने की बधाई ,
    आभार! इस बेहतरीन प्रस्‍तुति का।

    जवाब देंहटाएं
  76. बढ़िया व्यंग्य है। ५ साल पूरे होने की बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  77. ऐसे उद्गार सामान्यीकरण के कारण बहुत उबाऊ हो चले हैं। बोलना उनकी मज़बूरी,सुनना हमारी।

    जवाब देंहटाएं
  78. पाँच वर्ष मे इतनी सफलता हासिल करने की आपको बधाई ।
    आप यूँ ही लिखते रहे , हम सभी को प्रेरणा देते रहे
    आपको पढ पढ के हम , आपसे सीखते रहे

    जवाब देंहटाएं
  79. भावपूर्ण अभिव्यक्ति...पांच साल सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  80. बहुत देर से पहुंचा....
    पोस्ट मजेदार रही ....
    तारीफ़ के लिए और भयंकर टाइप उपमाए इजाद करने की जरुरत है ;)
    पांच साल पूरे होने पर बधाई और आगे के लिए ढेरों शुभकामनाएं ...

    जवाब देंहटाएं
  81. बेनामी3/06/2011 10:36:00 am

    अहा! बधाई जी बधाई!!
    पोस्ट नहाओ, टिप्पणी फलो!!

    हम तो समझे बैठे थे कि आप हमसे सीनियर हैं :-)

    जवाब देंहटाएं
  82. बधाई हो पांच साल पूरे करने के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  83. 60 महीने की बधाई
    पर सठियाये हुए तो
    नहीं लगते हो
    उड़ते हो
    विचरते हो विचारों में
    हमको खूब हसीं लगते हो जी

    जवाब देंहटाएं
  84. बहुत अच्छा लगा व्यंग
    पांच वर्ष पूरे करने पर ढेरों शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  85. पहले कॉफी हाउस वाली पोस्ट पढ़ी, फिर साहित्य पे मजेदार व्यंग जैसी बात और फिर कविता...
    तो अब मुबारकबाद भी ले लीजिए पांच साल पुरे होने पे...कुछ दिन देर से ही सही :)

    जवाब देंहटाएं
  86. पञ्च वर्षीय सालगिरह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये

    regards

    जवाब देंहटाएं
  87. अभिनंदन!! पांच साल पुरे करना अपने आपमे एक उपलब्धी है. मै तो दो साल मे ही थक गया हूं. बघाई :) और आगेके लेखनके लिये मेरी शुभकामनायें.
    ( हिंदी लिखनेमे कुछ गलती हो गई हो तो क्षमस्व!)

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है. बहुत आभार.