ये हैं हमारा जबलपुरिया तोताराम. बढ़िया सीटी बजाता है, मिट्ठू बोल लेता है, फोन की घंटी हू ब हू वैसे ही बजाता है जैसे सचमुच फोन आया हो. जब घर के लोग फोन उठाने भागते है तो बस तोताराम की खुशी देखते ही बनती है कि क्या बेवकूफ बनाया. मैंने जब इसका नाम भोलाराम रखा था तो पत्नी ने बताया कि यह तोता नहीं तोती है. उसकी बहन के यहाँ रहता है, उसकी बहन ने ही उसको बताया है.
अब देखकर हम क्या पहचान पाते कि तोता है कि तोती जब आजकल लड़के लड़कियों में भेद कर पाना ही मुश्किल हो चला है. सुबह हो, दोपहर हो या शाम, लड़के हों या लड़कियाँ. चेहरा पूरा गमछे/स्कार्फ से ढँका, जींस, टी शर्ट और उपर से एप्रोन. स्पोर्टस शूज़ और दस्ताने. सर टोपी से ढका. सब मोटरसाईकिल भी चलाते हैं, स्कूटी भी..भला कोई कैसे पहचानें?
समझ नहीं आता ये सब क्यूँ आखिर? धूप भी नहीं तो भी गमछानुमा कपड़ा लपेटे हैं जैसे कि कॉलेज नहीं, डकैती डालने जा रहे हों कि कोई पहचान न ले.
मित्र की बिटिया से इस विषय में जानना चाहा तो कहती है कि डस्ट और पल्यूशन से स्किन खराब हो जाती है इसलिए ब्यूटी केयर का यह तरीका है.
ऐसी कैसे ब्यूटी की केयर जिसे कोई देख ही न पाये. एक जुमला है beauty lies in the eye of the beholder याने सुन्दरता आपमें नहीं होती देखने वाले की नजरों में होती है .अब जहाँ नज़र दौड़ाओ वहीं गमझा लपेटा चेहरा दिखे तो कैसी ब्यूटी और किसकी नज़र. अब निर्भर करता है कि गमछा कितना सुन्दर है. पैकिंग खुले और अंदर से क्या निकले, कोई गारंटी नहीं.
गारंटी का जमाना रहा नहीं तो भी जीना तो है इसी जमाने में अत: संतोष करने और कोसने को, दोनों के लिए ही पुरानी पीढ़ी अनेक उपाय दे गई है. संतोष करना हो और जिसकी बहु सुन्दर न निकले, तो कहता नज़र आयेगा कि सुन्दरता को चाटना है क्या? वो तो सूरज की रोशनी सी है, दो पल की मेहमान. सुबह आई, शाम चली. काम तो सीरत और संस्कार ही आने हैं. कोसना हो तो कहते नजर आयेगा कि न सूरत, न शक्ल और नखरे ऐसे कि गमछा लपेट कर स्कूटर में फुर्र इधर और फुर्र उधर. घर के काम धाम से तो दूर दूर तक कोई मतलब नहीं.
इसका ठीक उल्टा अगर सुन्दर आ जाये तो कोसने और संतोष करने का इसका ठीक विपरीत डायलॉग रेडीमेड तैयार है.
अब सुन्दरता अगर सूरज की रोशनी ही मान ली जाये तो भी जरा उनसे पूछ कर देखो तो उस ध्रुव के उस भाग में रहते हैं, जहाँ सूरज छः माह तक निकलता ही नहीं, एक किरण के लिए क्या तड़पन होती है, मैने जानता हूँ और उस पर से जब टीवी में दूसरे देश में सूरज निकलते तस्वीर दिखती है तो सांप लोट जाता है जिगर पर.
एक अनुपात में सब कुछ हो तो ही बेहतर.
जाने बात कहाँ की कहाँ चली गई. बात चली थी जबलपुरिया तोताराम से. एक वाकया याद आया कि मेरे मित्र के पिता जी को बहुत शौक था कि ऐसा तोता पालें जो बोलता हो. सलाहकारों के इस देश में आप विचार तो करके देखो, सलाह देने वाले हजार हाजिर हो जाते हैं. किसी ने बताया कि जिस मिट्ठू के गले में लाल रंग का छल्ला बना हो, उसे लालमन तोता कहते है, वो बोलता है. वही खरीदियेगा.
बस, फिर क्या था. हमारे मित्र के पिता जी एक दिन एक ठेले वाले सेखरीद लाये लाल रंग के छल्ले वाला लालमन तोता ३०० रुपये का और साथ में ८०० रुपये का पिंजरा और जाने क्या क्या.
फिर रोज उसको सिखाये-बेटा बोलो, राम राम!! वो बोलने को बिलकुल भी न तैयार. हफ्ते भर बाद उसे नहलाया गया तो लाल छल्ला गुम. वो ठेले वाला पेन्ट करके बेच गया था. ठगे से बेचारे लालमन की जगह साधारण तोता लिए बैठे रहे और मृत्युपर्यंत उनकी आँखें उस ठेले वाले को खोजती रहीं.
कई बार विचार आता है कि ऐसा ही कुछ स्नान अपने नेताओं को करवाने का इन्तजाम चुनाव के पहले होना चाहिये ताकि पता तो चले कि सच के लालमन हैं कि रंगे हुए.
फिर लगता है कि सब किस्मत की बात है. अब इसे ही देखो-ये मेरा भोलाराम न तो तोता है और न लालमन फिर भी बोल लेता है मगर खाने में शौक काजू बदाम का ही है नेताओं टाईप क्या किया जाये.
नोट:
यह शायद भारत से अंतिम पोस्ट इस बार के लिए. २ को जबलपुर से और ४ को भारत से प्रस्थान. अब कनाडा पहुँच कर फिर लिखते हैं भारत यात्रा के कुछ रोचक किस्से और भी बहुत कुछ जो पिछले दिनों देखा, अहसासा, जेहन में दर्ज किया मगर समयाभाव में लिखा नहीं.
बहुत सच है ...beauty lies in the eye of the beholder... पर चेहरा ढकने के सौ फायदे ना लड़के छोडना चाहेंगे ना लड़किया
जवाब देंहटाएंआपकी यात्रा सुखद हो ...आभार
सही कहा , आजकल लालमन (तोते) कहाँ मिलते हैं ।
जवाब देंहटाएंबढ़िया व्यंग लिखा है ।
जल्दी ही मिलते हैं ।
Bahut Khub-Baut Khub
जवाब देंहटाएंतोता, तोती का अन्तर, क्या ढूढ़ेंगे कविवर?
जवाब देंहटाएंक्रोध आ जाये और फिर अश्रु बन निकल जाये तो मान लीजिये दोनों जीवन जी लिये।
आपकी कल्पनाशीलता पर नई पीढी को भरोसा है इसीलिए अब अब चेहरे की नहीं, गमछे की सुन्दरता देख कर आगे की सोचिए।
जवाब देंहटाएंजानने की जिज्ञासा है कि भारत के संस्मरण भारत मे ही रहते क्यों नहीं लिखे गए। फाजदारी से बचने के लिए शायद।
उम्मीद करें कि ये संस्मरण 'महासंग्रामी' ही होंगे।
मुंह पर गमछा बांधे बस केवल आँख की पुतलियाँ खोले तन्वंगियों /शोडषियों का इन दिनों दिखना सचमुच बहुत बढ़ता गया है -मैं भी सोचू क्या बात है -हिम्मत नहीं हो रही थी पूछने की -तरह तरह की बातें आती थी मन में -मगर आपने सच बता ही दिया ....आभार इसलिए!
जवाब देंहटाएंआपकी वापसी यात्रा मंगलमय हो !
अच्छा अच्छा तो तोतामन से मन भर बातें की जा रही हैं । वो गमछे मफ़लर वाली बात खूब चलाई आपने , कई तो इसलिए बांधे घूमती हैं कि कहीं बापू और भईया ने देख लिया तो राम कसम वेलेंटाईन डे न मन पावेगा इस दफ़े :)
जवाब देंहटाएंजबलपुर और कनेडा के बीच में सुने हैं कि दिल्ली फ़िर एक मर्तबा पडता है ? साबित करिए तो
भ्रष्टाचार के खिलाफ़
@@आजकल लड़के लड़कियों में भेद कर पाना ही मुश्किल हो चला है. सुबह हो, दोपहर हो या शाम, लड़के हों या लड़कियाँ. चेहरा पूरा गमछे/स्कार्फ से ढँका, जींस, टी शर्ट और उपर से एप्रोन. स्पोर्टस शूज़ और दस्ताने. सर टोपी से ढका. सब मोटरसाईकिल भी चलाते हैं, स्कूटी भी..भला कोई कैसे पहचानें?..समझ नहीं आता ये सब क्यूँ आखिर? धूप भी नहीं तो भी गमछानुमा कपड़ा लपेटे हैं जैसे कि कॉलेज नहीं, डकैती डालने जा रहे हों कि कोई पहचान न ले..............
जवाब देंहटाएंयह नव संस्कृति है.इस पर सलाह देने का मतलब कई एक विकासवादी संगठनों से पंगा लेना.अब भला इस बारे में बोले तो बोलेंगे कि बोलता है.
bholeram ki baaton me beauty per jo ishaara kiya , mazedaar raha
जवाब देंहटाएं:)
जवाब देंहटाएंबहुत मज़ेदार पोस्ट है
जवाब देंहटाएंधूप भी नहीं तो भी गमछानुमा कपड़ा लपेटे हैं जैसे कि कॉलेज नहीं, डकैती डालने जा रहे हों कि कोई पहचान न ले.
कई बार विचार आता है कि ऐसा ही कुछ स्नान अपने नेताओं को करवाने का इन्तजाम चुनाव के पहले होना चाहिये ताकि पता तो चले कि सच के लालमन हैं कि रंगे हुए.
ये पंक्तियां बहुत ही सटीक हैं .
तोते की पहचान का सरल उपाय-कुछ दाने डालिये खाता है तो तोता है, खाती है तो तोती है.. तरकीब काका हाथरसी जी की..
जवाब देंहटाएंहफ्ते भर बाद उसे नहलाया गया तो लाल छल्ला गुम.
जवाब देंहटाएंthagne ka ye tareeka pahli baar sune aur bahut ashchry hua.padhne men atyant manoranjak.
जवाब देंहटाएंब्लॉग जगत में लालमन तोते बहुत मिलते हैं ....चाहिए हों तो बताना !
एक के साथ ४ फ्री...
शुभकामनायें !
धूप भी नहीं तो भी गमछानुमा कपड़ा लपेटे हैं जैसे कि कॉलेज नहीं, डकैती डालने जा रहे हों कि कोई पहचान न ले.
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर प्रस्तुति ।
बहुत गहरी सच्चाई को गमछा लपेटकर आपने सामने रख दिया है। एक शे’र अर्ज़ है,
जवाब देंहटाएंक़तरे में दरिया होता है
दरिया भी प्यासा होता है
मैं होता हूं वो होता है
बाक़ी सब धोखा होता है
कई बार विचार आता है कि ऐसा ही कुछ स्नान अपने नेताओं को करवाने का इन्तजाम चुनाव के पहले होना चाहिये ताकि पता तो चले कि सच के लालमन हैं कि रंगे हुए.
जवाब देंहटाएंयहाँ आपको विरोधाभास मिल सकता है... ये वाले लालमन तो रंगे हुए नकली होते हैं लेकिन बोलने में टुइयाँ होते हैं...
गुरुदेव,
जवाब देंहटाएंये तोते की भलमनसाहत आपकी संगत का असर है...
छोटे शहरों में स्कॉर्फ से मुंह इसलिए ढके जाते हैं कि प्रियतम की बाइक के पीछे बैठे हुए कोई मेरे या आप जैसे चाचा-ताऊ न देख लें और घर जाकर शिकायत न कर दें...
जय हिंद...
समीर जी की किताब- इतना पहले कभी नहीं हंसा
आपकी पोस्ट से कुछ दिन पहले पत्नी की कही बात बरबस याद आ गयी, जो उसने अपने मायके में पलने वाले तोते को कही थी :
जवाब देंहटाएंतेरी जैसी ही हुई, मै शादी के बाद।
आती तो होगी तुझे मिठ्ठू मेरी याद।
तोते भी थक गए बोलते बोलते
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी पोस्ट ...आपकी यात्रा मंगलमय हो.
जवाब देंहटाएंभोलाराम हरी मिर्च भी खाता है या नहीं? अब आप भी कहाँ लड़के-लड़कियों के भेद की बात लेकर बैठ गए, जर्मनी का वाकया याद है हमें तो। हा हा हाहा।
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
जवाब देंहटाएंतोते की पहचान का सरल उपाय-कुछ दाने डालिये खाता है तो तोता है, खाती है तो तोती है.. हां हां हा !
सादर
बहुत बढ़िया रहा. इस गमछे से तो हम भी परेशान रहे हैं. किससे कहें. लोग क्या सोचेंगे!
जवाब देंहटाएंसुन्दरता आपमें नहीं होती देखने वाले की नजरों में होती है ............. बहुत ही सही बात कहीं आपने. बेहतरीन प्रस्तुति. यात्रा के लिये शुभकामनाये.
जवाब देंहटाएंआहा! क्या तोतामयी पोस्ट है. मजेदार ! हमारे यहाँ भी एक तोता था, जो मेरा नाम "गुड्डू" बहुत अच्छे से बोलता था :-)
जवाब देंहटाएंसतीश जी का कहना सही है लालमन ब्लॉगजगत में खूब मिल जायेंगे, पर उनकी असलियत तो नहलाने के बाद ही सामने आयेगी और ये काम करेगा कौन यानी बिल्ली के गले में घंटी बांधेगा कौन?
लालमन के बहाने 'लाल' मन जान लिया
जवाब देंहटाएंऔर इसी बहाने सार्थक व्यंग्य पान किया!!
एक ही पोस्ट में गमछा ,सुंदरता.तोता तोती,लालमन और न जाने क्या क्या ..ये आप ही कर सकते हैं बस.
जवाब देंहटाएंवाह ! क्या बात है ! कालेज की लड़कियों से लेकर नेता सबको लपेट लिए ...
जवाब देंहटाएंअच्छा है जब पता ही ना चले की लड़का है की लड़की तो लड़किया ज्यादा सुरक्षित रहेंगी मनचलों से | बाकि नेताओ को नहलाने की क्या जरुरत है सब जानते है की ये रंगे सियार है | कहते है तोते को मिर्ची खिलाइए तो फटा फट बोलेगा पर खिलाने से पहले "पेटा" वालो से पूछ लीजियेगा वरना तोता बोलना सिखते ही वहा जा कर शिकायत कर देगा तो मुश्किल होगी |
जवाब देंहटाएंसब कह रहे हैं कि गमछा लपेटने से लड़कियां छेड़छाड़ से सुरक्षित रहेंगी... पर इस चक्कर में कभी कभी लड़के भी छेड़ दिए जाते हैं ;) ;)
जवाब देंहटाएंलालमन तोता आजकल बहुत दुर्लभ है जी.. पेंट वाले ही ज्यादा मिलते हैं... हाँ पेंट अच्छा वाला होता है.. आसानी से छूटता नहीं.. :)
इन गमछों-स्कार्फों का वही इस्तेमाल अधिक उपर्युक्त लगता है जो श्री झा जी और खुशदीपजी उपर बता चुके हैं । अलबत्ता चुनाव पूर्व इन नेताओं को तो सार्वजनिक रुप से नहला ही लेना चाहिये । इस सुझाव में पर्याप्त दम दिखता है ।
जवाब देंहटाएंपुनः शुभकामनाएँ...
तोती भोलाराम :)
जवाब देंहटाएंबढ़िया. यात्रा शुभ हो.
हर सांड लखनवी दिखाई देता है? ये लखनऊ की तहजीब है भाई जान।
जवाब देंहटाएंआदाब
बहुत ही प्यारा मिट्ठू है!
जवाब देंहटाएंअपने संस्मरण से आपने इसे अमर कर दिया है!
बढि़या प्रसंग लिखा है आपने। लाल रंग के छल्ले के पेन्ट होने की बात से जसपाल भटटी का टीवी सीरियल फलाप शो याद आा गया जिसमें बॉस का गुमशुदा कुत्ता न खोज पाने पर उनका स्टाफ एक मरे हुए हूबहू सफेद कुत्ते को काले रंग का पेन्ट करवा कर क्रियाकर्म के लिए बर्फ की सिल्ली पर रखवाते हैं। रंग उतरने पर ही असलियत का पता चलता है
जवाब देंहटाएंभोलाराम को लालमन बना के देना था न मित्र के पिताजी को!
जवाब देंहटाएंवाह तोता राम से नेता जी और गमछे से उसके पीछे की सुन्दरता तक एक व्यंग्यात्मक, रोचक और दिशा बोधी पोस्ट.
जवाब देंहटाएं- विजय तिवारी ' किसलय '
रचना को पढने मे मजा आया.मैंने ही व्यंग की सिफारिश की थी. बहुत बहुत धन्यवाद .सुबह ही पढ़ ली थी लेकिन टिपियाने का मौका अभी मिला.
जवाब देंहटाएंक्योंकि मै एक भारतीय विद्यार्थी हूँ इसलिए तकनिकी रूप से मै भी एक तोता ही हूँ
रट रट के डिग्री लिए , काम जाने न कोई
अब बइठे है बेरोजगार , इस देश का क्या होई .
और जहाँ तक लडकियों का सवाल है , लड़कियां एक गंभीर विषय है ,लेकिन चाय की थडी के लुक्के साथियों के साथ हम इस निष्कर्ष पर पहुचे है की यह कोई समस्या नहीं है ,क्योंकि make-up भी तो एक तरह का गमछा ही है.कायदे से आप इन्हें नकाब मै ही देखते है .वैसे गमछे का भी अलग ही मजा है ,swine फ्लू के दिनों मै हम भी लगाये घुमते थे.
`पत्नी ने बताया कि यह तोता नहीं तोती है. '
जवाब देंहटाएंतभी तो कहा है- हर इक की दुम उठा कर देखा/हर इक को मादा पाया :)
bahut badhiya sameer ji
जवाब देंहटाएंtotaram sorry toti ram ke madhyam bahut shandar baat kahi apne
अरे इस तोती कॊ संग ही ले जाओ कनाडा, हम ने भी एक तोता भारत से लाना हे, यहां करीब ४० हजार € का मिलता हे, आप की यात्रा शुभ हो
जवाब देंहटाएंबढिय़ा पोस्ट रही।
जवाब देंहटाएंये डॉयलाग शानदार था, फुर्र इधर तो फुर्र उधर।
मेरी सलाह मानें तो आप नेताओं और लड़के-लड़कियों का भेद खोलने के लिए जासूसी का काम भोलाराम को सौंप दीजिए। आजकल बादाम-काजू खा रहा है। दिमाग भी तेज हो गया होगा।
हमारे कॉलेज के ज़माने में (जो आपके भी रहे होंगे)) फैशन ऐसा था की दूर क्या पास से देखकर पता नहीं चलता था की अमुक लड़का है या लड़की ...लम्बे बाल , बेलबौटम,प्रिंटेड शर्ट...लड़के- लड़कियां सब एक जैसे ही दीखते थे, बिना मफलर लपेटे ...शुक्र मनाएं की आजकल स्कार्फ हटाने पर तो पहचाने जा सकते हैं ...
जवाब देंहटाएंधोने पर निकला लाल रंग असली पहचान बता देता है ....व्यंग्य अच्छा है !
तोता तोती का अंतर पहचानना बहुत आसान है.....बहुत पहले किसी ने बताया था....
जवाब देंहटाएंअगर तोता खा "रहा" है तो "तोता"....
और अगर खा "रही" है तो "तोती"....
आजमा के बताइयेगा...
वैसे अच्छा व्यंग.
व्यंग्य ..लेकिन शिक्षाप्रद
जवाब देंहटाएंbhai wah, tote ke bahane netaon ko nahlane ki kawayad achchhi hai . par nahlayenge kaise , scarf bandhe bina bhi to awran lapete pade hain. !
जवाब देंहटाएंएक बार मैने भी एक तोता पाला था, पाला क्या था अपने खेत मे पकड लिया था, वैसा ही जैसा आपने बताया गले लाल छल्ले वाला, बोलता बहुत था, आवाज की हू ब हू कापी करता था। एक दिन पता नही कैसे पिजरे की कुण्डी खुल गयी तो जब वो उडा तो माँ- बहन की गंदी गंदी गालियाँ देता हुआ भागा। मेरे घर मे कोई गाली नही देता लेकिन उसे किसने सिखा दी आज तक समझ नही आया।
जवाब देंहटाएंमुंह पर गम्छा तो बस इसिलिए रहता है कि कोई पहचान वाला या घर का सदस्य देख न ले
आपकी यात्रा सुखद हो ...आभार
netao ko bhi aise hi parkha jaye .
जवाब देंहटाएंनुस्खे हैं या चटके हैं
जवाब देंहटाएंतोतीराम का एक बनाओ ब्लॉग
फिर करो टिप्पणी
उसके बाद तोती को छोड़ दो
लॉगिन करके जीमेल की ईमेल में
फिर होंगी टिप्पणियां दे दे दनादन
मुझे तो लग रहा है
यही है टिप्पणियों का राज
बोली लगवाओ आज
आओ गले मिलें
प्याज मेड इन चाइना
जेब में सबकी, मौजूद हैं बापू
"डाकुओं की तरह..."
जवाब देंहटाएंहा हा हा हा...मुझे भी ऐसा ही लगता है....
सच कहा आपने,काश जो नेताओं को भी नहलाने का इंतजाम हो चुनाव से पहले...पर लगता तो नहीं कि निकट भविष्य में ऐसा कुछ होगा....
चलिए आप जगह पर पहुँचिये...
आपकी फुरसतिया पोस्टों और टिप्पणियों का हमें इन्तजार है...
बहुत ही बढ़िया व्यंग्य.इतनी सारी बातें एक सूत्र में पिरोने का काम सिर्फ आप ही कर सकते हैं .
जवाब देंहटाएंआपकी यात्रा मंगलमय हों ...
बहुत ही बढ़िया व्यंग्य.इतनी सारी बातें एक सूत्र में पिरोने का काम सिर्फ आप ही कर सकते हैं .
जवाब देंहटाएंआपकी यात्रा मंगलमय हों ...
बहुत ही बढ़िया व्यंग्य.इतनी सारी बातें एक सूत्र में पिरोने का काम सिर्फ आप ही कर सकते हैं .
जवाब देंहटाएंआपकी यात्रा मंगलमय हों ...
ापने यहाँ भी एक तोताराम थे कुछ दिन हुये एक गिद्द उठा कर ले गया और तोती इतना शोर करती थी कि उसे छोड देना पडा। व्यंग के साथ साथ विचारनीय बातें भी कह गये। आपकी यही शैली तो दिल को छूती है\ अब इन्तजार करते हैं अगली पोस्ट का। शुभकामनायें यात्रा मंगलमय हो।
जवाब देंहटाएंsameer ji aap ne kya analysis ki hai
जवाब देंहटाएंpad kar anand aa gaya ..
ek teer se do nishane shadhana to koi aap se seekhe ..
bahut achchha wyang ..
"सुन्दरता आपमें नहीं होती देखने वाले की नजरों में होती है" बहुत ही सही बात कहीं आपने. बेहतरीन प्रस्तुति. यात्रा के लिये शुभकामनाये.
जवाब देंहटाएंलालमन के बहाने बहुत अच्छा आईना दिखाया आपने... बहुत बढ़िया प्रस्तुति..
जवाब देंहटाएंहाहा.. मस्त था पूरा लेख.. खूब आनंद उठाया हमने.. वापसी यात्रा की शुभकामनाएं.. :)
जवाब देंहटाएंआपका लेख पढ़कर मजा आ गया । एक लेख में आप एक से ज़्यादा ’topic' पर चर्चा कर लेते है, इस हुनर का जवाब नहीं । उम्मीद है, आपकी यात्रा सुखद रही होंगी । आभार ।
जवाब देंहटाएंबहुत खूब..क्या लिखा है...अब चेहरा ढककर क्या पता कि लड़का है या लड़की और पढ़ने जा रहे हैं या फिल्म देखने....चेहरा छिपाओ काम बनाओ....पहले ब्यूटी नहीं थी कि केयर....शत-प्रतिशत केयर नहीं थी.
जवाब देंहटाएंबहुत उम्दा व्यंग है....
मेरा भी एक तोता था जो बोलता था और गाना भी गाता था.....
लक्ष्य तक पहुँचने के लिए बहुत दूर से घेराबंदी की है।
जवाब देंहटाएंसहज, सटीक एवं प्रभावशाली लेखन के लिए बधाई!
कृपया इसे भी पढ़िए......
==============================
शहरीपन ज्यों-ज्यों बढ़ा, हुआ वनों का अंत।
गमलों में बैठा मिला, सिकुड़ा हुआ बसंत॥
सद्भावी - डॉ० डंडा लखनवी
Bon voyage !
जवाब देंहटाएंKya Andaz Chha Gaye. bahut bahut dhanywad ek line padhane ke baad ek baar bhi esa nahi laga ki na padhu padhata chala gaya. agian thanks a lot.
जवाब देंहटाएंएक भोलाराम का जीव था... और ये एक भोलाराम.... या शायद भोली...
जवाब देंहटाएंबातों ही बातों में बहुत कुछ लपेट लिया आपने...
... अब तक तो पहुँच चुके होंगे आप ?
pate ki baat to bahut gehre me ja kar likhi. badhiya vyangye.
जवाब देंहटाएंएक अनुपात में सब कुछ हो तो ही बेहतर.
जवाब देंहटाएंना अति बरखा ना अति धूप।
ना अति बकता ना अति चूप।।
जाने बात कहाँ की कहाँ चली ग
bahut uchit hai aapke vichar ,tote ke madhyam se aaj ki tasvir ko aapne bahut sundarta se khincha hai .badhiya lekh .
तोताराम जी ज़िन्दगी के मज़े ले रहे हैं!
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर प्रस्तुति ।
जवाब देंहटाएंaap ke bhola ram ki yaad kafi dino tak rahegi. naam padhkar to parsai ji ke bholaraam ki yaad aa gai, thi.
जवाब देंहटाएंआपकी लेखनी में हमेशा कुछ ऐसा होता है जो औरो से अलग बनाता है शायद आपका देखने का नजरिया ...|
जवाब देंहटाएंbholaram ki bholi si post pasand aayi,magar roz roz dry fruits khana wo bhi itani mehengai mein....jeb bahut jaldi khali karne ke nuske bhi janta hoga :):)
जवाब देंहटाएंaadarniy sir namskar
जवाब देंहटाएंidhar aswasthta ke karan net par nahi aa pa rahi thi ,abhi bhi bahut theek nahi hunfir bhi koshish karungi aap sab tak pahuchne ke liye.
aapki yah baat bilkul sahi ki aaj kal ladke -ladkiyo me unke pahnave ko dekh kar yah tay kar paana mushkil ho jaata hai ki banda ladka hai ya ladki.
Coral ने कहा…
बहुत सच है ...beauty lies in the eye of the beholder..
aapki yatra mangalmay ho aapka blog par intjaar rahega.
shubh-kamnaao ke saath
poonam
बहुत सटीक व्यंग लिखा, शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंरामराम.
sameer ji aapko vasantpanchmi kee hardik shubhkamna
जवाब देंहटाएंआप हमारे ब्लॉग पर आये ,
जवाब देंहटाएंरचना पर टिपण्णी की, बहुत धन्यवाद !
आप हमारे ब्लॉग पर आये ,
जवाब देंहटाएंरचना पर टिपण्णी की, बहुत धन्यवाद !
समीर जी नमस्कार...
जवाब देंहटाएंजैसा मैंने आपके बारे में सुना था उससे कहीं अधिक पाया...मैं धन्य हो गया आपसे दिल्ली में मिलकर...
ये मेरा लघु प्रयास है-विषयाधारित लिखने का...
http://shambhukasamwad.blogspot.com/2011/02/blog-post.html
आपका आशीर्वाद चाहूंगा...
आपका शंभुनाथ
tota maina ki kahani to khoob sunai. ab sab dikhavati rah gaya hai. vaise sateesh jee se sahmat hoon ki yahan bhi range hue tote bahut mil jate hain.
जवाब देंहटाएंab canada se nai post aur commnets ka intjaar .
bahut khoob sir...maja agya
जवाब देंहटाएंbahut khoob sir..maja agya..kafi dino bad koi jaandar lekh padha
जवाब देंहटाएंसटीक व्यंग्य..........................
जवाब देंहटाएंएक निवेदन-
मैं वृक्ष हूँ। वही वृक्ष, जो मार्ग की शोभा बढ़ाता है, पथिकों को गर्मी से राहत देता है तथा सभी प्राणियों के लिये प्राणवायु का संचार करता है। वर्तमान में हमारे समक्ष अस्तित्व का संकट उपस्थित है। हमारी अनेक प्रजातियाँ लुप्त हो चुकी हैं तथा अनेक लुप्त होने के कगार पर हैं। दैनंदिन हमारी संख्या घटती जा रही है। हम मानवता के अभिन्न मित्र हैं। मात्र मानव ही नहीं अपितु समस्त पर्यावरण प्रत्यक्षतः अथवा परोक्षतः मुझसे सम्बद्ध है। चूंकि आप मानव हैं, इस धरा पर अवस्थित सबसे बुद्धिमान् प्राणी हैं, अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारी रक्षा के लिये, हमारी प्रजातियों के संवर्द्धन, पुष्पन, पल्लवन एवं संरक्षण के लिये एक कदम बढ़ायें। वृक्षारोपण करें। प्रत्येक मांगलिक अवसर यथा जन्मदिन, विवाह, सन्तानप्राप्ति आदि पर एक वृक्ष अवश्य रोपें तथा उसकी देखभाल करें। एक-एक पग से मार्ग बनता है, एक-एक वृक्ष से वन, एक-एक बिन्दु से सागर, अतः आपका एक कदम हमारे संरक्षण के लिये अति महत्त्वपूर्ण है।