रविवार, सितंबर 26, 2010

एक अलग अनुभव...

दो हफ्ते पहले एक मित्र का फोन आया कि एक हिन्दी सीरियल बना रहा हूँ, जरा आ जाना, कुछ बात करना है. वैसे वो पहले भी यहाँ फिल्म वगैरह बना चुका है. मौका देख कर पहुँचे उसके दफ्तर तो हाल चाल लेने के बाद उसने एक साउन्ड ट्रेक सुनाया और एक गीत. फिर कहा इस नेसल (नाक की) टोन के साथ एक गीत लिख दो तो वो काम आ जाये. मैने कहा कि भाई, किसी प्रोफेशनल से लिखा ले, मेरा ऐसा अनुभव नहीं है, जबरदस्ती इसके चक्कर में पूरा मामला ही न फ्लॉप हो जाये.

मगर न उसे मानना था, न माना. जिद पकड़ली कि कुछ तो लिखो. नहीं पसंद आयेगा तो फिर किसी और को ट्राई करेंगे. फिर चाय का दौर चला और मैं अपना लेपटॉप लिए कुछ कुछ टाईप करने की कोशिश करता रहा और वो फोन पर किसी के साथ सीरियल की रुपरेखा बनाने में व्यस्त था. चाय खत्म होते होते, मैंने कुछ पंक्तियाँ उसे दीं और और उसके म्यूजिक डायरेक्टर को दिखाई. उसने उसे गा कर मित्र को सुनाया और बस, यही फायनल है...सुनकर लगा कि जाने क्या होगा इस सीरियल का.

घर आ कर पत्नी को बताया. जरा सा टूं टां करके साऊन्ड ट्रेक पत्नी को भी बताया..उसी को आधार बना कर उसने गुनगुनाया है, आप भी पढ़ें और सुनें..साथ ही वो गीत जो उस सीरियल बनाने वाले मित्र के जेहन में गूँज रहा था और वो टुकड़ा जो उसने मुझे सुनाया था लिखने के लिए:


जाना, दूर नहीं जाना
जाना, दूर नहीं जाना
मुझसे बिछड़ के
दूर नहीं जाना
जाना, दूर नहीं जाना

बीती हुई रातों मे
दूर हुये थे तुम
भीगी हुई बारिशों में
भीग रहे थे तुम..

गिर के संभलने को
मेरा हाथ थामा.

जाना..मेरा हाथ थामा.....


जाना!!!!!! मेरा हाथ थामा....

जाना, दूर नहीं जाना
मुझसे बिछड़ के
दूर नहीं जाना
जाना, दूर नहीं जाना

रीती हुई जिन्दगी मे
गीत रहे हो तुम
तन्हा सफर में भी
मीत रहे हो तुम

तेरी हर अदा का
दिल हुआ दिवाना

जाना...दिल हुआ दिवाना

जाना, दूर नहीं जाना
मुझसे बिछड़ के
दूर नहीं जाना...

-समीर लाल ’समीर’

नोट: पोस्ट शायद हिन्दी सिनेमा से जुड़े ब्लॉगर्स का ध्यान आकर्षित करे इस प्रतिभा की ओर, यही एक मात्र कोशिश है. :)


साधना का गुनगुनाना:













वो गीत जो निर्माता के दिमाग में गूँज रहा था:














बस, आज इतना ही:

105 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छा है ,पर कहीं आप ब्लागिंग का समय कम तो नहीं करेंगे ।
    बधाई हो ,इस क्षेत्र में भी डंका बजे ।

    जवाब देंहटाएं
  2. आनंद आ गया
    बहुत ही रोचक रही आपकी आज की पोस्ट

    जवाब देंहटाएं
  3. रीती हुई जिन्दगी मे
    गीत रहे हो तुम
    तन्हा सफर में भी
    मीत रहे हो तुम
    बहुत सुन्दर है यह अनुभव ..
    अग्रिम बधाई .. निश्चित ही सफल गीत साबित होगी.

    जवाब देंहटाएं
  4. समीर जी
    इस क्षेत्र में भी डंका बजे ।
    इंतजार रहेगा...

    जवाब देंहटाएं
  5. शुभ कामनाएं , आप इधर भी आएं और छा जाएं । हाल-ए-दिल आप भी सुना जाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  6. सर सीरियल का नाम बता दें....तो हम उसे जरूर देखेंगे...आखिर आपकी लिखी रचना देखने और सुनने को भी तो मिले....अच्छी रही ये रचना भी...
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  7. कनाडा में भी हिंदी सीरियल बनते हैं, जानकर खुशी हुई...

    गुरुदेव अपनी इस प्रतिभा को बॉलीवुड में बड़े पैमाने पर अपनाइए...आपके नामराशि वाले सबसे दिग्गज गीतकार समीर की छु्ट्टी हो जाएगी...

    साधना जी की आवाज़ में गीत ने और समां बांध दिया...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  8. कनाडा में हिंदी सीरियल भी बनते हैं ....सूचना प्राप्त हुई वरना तो सुना ये था कि वहां लोंग हिंदी चैनल तक नहीं देखते ...
    गीत अच्छा है ...गया भी अच्छा है ...
    एक और नए क्षेत्र में आपके दखल और कामयाबी की बधाई और शुभकामनायें ...!

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत-बहुत बधाई हो!
    --
    पोस्ट पढ़कर और आपका गीत साधना जी के स्वर में सुनकर मन प्रसन्न हो गया!

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह मजा आ गया, बधाई आपको, इस क्षैत्र में भी आप सफ़ल हों, गीत जन जन की जुबान पर चढ़ जाये।

    जवाब देंहटाएं
  11. बधाइयाँ जी बधाईयाँ
    जय हो।

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत अच्‍छा प्रयास, जारी रखिए। हम भी गर्व से कह सकेंगे कि भाई वो सीरियल देखना हमारे समीर जी का गाना है उसमें।

    जवाब देंहटाएं
  13. हिट होना है। बड़ी कोमलता है शब्दों और धुन में। शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  14. रीती हुई जिन्दगी मे
    गीत रहे हो तुम
    तन्हा सफर में भी
    मीत रहे हो तुम

    बेहद शानदार गीत बन पड़ा है, खुबसूरत
    regards

    जवाब देंहटाएं
  15. मस्त गाना लिखा है..

    वैसे नेसल टोन में हिमेश भाई गायेगें क्या?

    जवाब देंहटाएं
  16. इस नई शुरुआत के लिए ,जिसे अभी बहुत आगे जाना है ,बधाई स्वीकार करें !

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत ही खूबसूरत गीत है चचा..वैसे सीरिअल का नाम भी बता ही दें...हम तो देखते नहीं हैं सीरिअल लेकिन आपने लिखा है तो सुनना तो है ही. :)

    जवाब देंहटाएं
  18. बीती हुई रातों मे
    दूर हुये थे तुम
    भीगी हुई बारिशों में
    भीग रहे थे तुम..

    जाना, दूर नहीं जाना
    मुझसे बिछड़ के
    दूर नहीं जाना...
    दूर जाना नहीं .... आपने बहुत बढ़िया गीत लिखा है ....आभार

    जवाब देंहटाएं
  19. रीती हुई जिन्दगी मे
    गीत रहे हो तुम
    तन्हा सफर में भी
    मीत रहे हो तुम

    कोमल भाव से रचना गीत , अच्छा लगा ..नए क्षेत्र पर आपकी दस्तक ....इसके लिए बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  20. बेनामी9/26/2010 11:48:00 pm

    waah.. badhai ho sir......
    umeed hai humein bhulenge nahi...
    dher saari shubhkamnayein....

    जवाब देंहटाएं
  21. सबसे पहले तो दिली मुबारकबाद !



    फिर आशंका ये कि आपकी नोट लगी प्रचार सामग्री से मित्रगण धोखे में आकर आपसे नोटों की उम्मीद ना करने लग जायें आखिर को समझदार को इशारा ही काफी होता है :)

    जवाब देंहटाएं
  22. तेरी हर अदा का
    दिल हुआ दिवाना

    यही कहने का दिल कर रहा है ।
    बढ़िया प्रयास है ।
    हिट रहेगा सीरियल ।

    जवाब देंहटाएं
  23. समीर जी ,
    सीरियल तो पता नहीं चले या ने चले पर आपका गीत बहुत बढ़िया है ....
    बहुत खूबसूरती के साथ शब्दों को पिरोया है इन पंक्तिया में आपने .......

    पढ़िए और मुस्कुराइए :-
    आप ही बताये कैसे पार की जाये नदी ?

    जवाब देंहटाएं
  24. क्या खूब समीर जी .. यहाँ भी कमाल किया है आपने..

    मनोज खत्री

    जवाब देंहटाएं
  25. बधाई हो समीर जी...अब तो नए क्षेत्र में बुलंदियाँ !!

    जवाब देंहटाएं
  26. वाकई बढ़िया रहा. बधाईयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  27. sir ..aapne tahe-dil se koshish ki hai...aapki koshish rang laye..aapke dost ko bhi shubhkamnayen!

    जवाब देंहटाएं
  28. बहुत खूब्…………………बधाईयाँ।

    जवाब देंहटाएं
  29. geet ke bol bahut ache han or gaya bhi bahut acha gaya ha meri or se shubhkamnaye..sadhna ji ko bhi badhai..

    जवाब देंहटाएं
  30. आपने बहुत बढ़िया गीत लिखा है
    बहुत-बहुत
    बहुत-बहुत
    बहुत-बहुत
    बहुत-बहुत
    ...............बधाई हो!

    जवाब देंहटाएं
  31. हमारी शुभकमनाये जी , अब तो फ़िल्म के मुफ़्त के डी वी डी के हक दार हम भी है:)

    जवाब देंहटाएं
  32. बहुत मधुर आवाज है साधना जी की। निश्चित ही ये कभी फिल्मी दुनिया में गूँजेगी। आप दोनो को अग्रिम बधाई और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  33. achcha hai... pls recording ke baad fir uplaod keren..

    जवाब देंहटाएं
  34. वाह...क्या बात है....
    सुन्दर गीत रचा आपने...
    और भाभी जी ने भी कमाल का गाया है...

    हिट तो होना ही है....निश्चिन्त रहें...

    जवाब देंहटाएं
  35. बढ़िया ! बधाई और शुभकामनायें ...!

    जवाब देंहटाएं
  36. क्या बात है ,क्या बात है ,क्या बात है ..बहुत बहुत बधाई... अब बॉलीवुड दूर नहीं .....

    जवाब देंहटाएं
  37. बधाई...आपको
    आभार साधना जी का...

    जवाब देंहटाएं
  38. रोचक ! गीत अच्छा बन पड़ा है ...
    आप इण्डिया में भी हिट हो सकते हैं बशर्ते
    "मुन्नी बदनाम" टाइप का कुछ लिखें ... :)

    जवाब देंहटाएं
  39. बहुत ही बेहतरीन गीत लिखा है आपने तो समीर जी.... सुन कर गाने का और भी लुत्फ़ आया....

    जवाब देंहटाएं
  40. वाह वाह , बहुत बढ़िया रचना , अच्छा है जी , थोड़े दिनों बाद हम लोगे सुनेंगे , गीतकार समीर को . बधाई हो जी .
    http://ashishkriti.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  41. रीती हुई जिन्दगी मे
    गीत रहे हो तुम
    तन्हा सफर में भी
    मीत रहे हो तुम

    तेरी हर अदा का
    दिल हुआ दिवाना

    बहुत शानदार गीत. सीरीयल तो दौडेगा जी, हम भी कुछ बनाने की तैयारी करते हैं. आप भी जरा तैयार रहियेगा.

    रामराम

    जवाब देंहटाएं
  42. वाह क्या गीत गाया है समीर भाई। मुझे लगता है कोई फ़िल्म वाला इस ब्लॉग से टकरा गया तो...पक्का आपको रोल भी मिलने वाला है जी।

    जवाब देंहटाएं
  43. समीर जी
    आप की प्रविष्टियों के तो सभी कायल हैं.
    आज की प्रविष्टी भी रोचक रही.
    आप द्वारा लिखा गीत और ख़ास तोर पर निम्न पंक्तियाँ
    अंतस के आखिरी छोर तक पहुँची.
    - विजय तिवारी " किसलय "

    जवाब देंहटाएं
  44. बधाई साहब जी॥

    चला मुरारी गीतकार बनने :)

    जवाब देंहटाएं
  45. वाकई एक अलग अनुभव होगा यह !
    हम तो बस यही दोहराएंगे कि ;
    पी जाओ सब ग़मों को तुम आंसू में घोलकर ,
    खुशिया लुटाकर जीने का इक ढंग है जिन्दगी !

    अपने प्रसाद जी तो हमसे दो हाथ आगे है , आखिर हमारे सीनियर जो है :)

    जवाब देंहटाएं
  46. सीरियल का इंतजार रहेगा...
    साधना जी और आपको अग्रिम बधाई शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  47. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  48. बेहद कर्णप्रिय है, ज़बां पे चढेगा।

    जवाब देंहटाएं
  49. 'तेरी हर अदा का दिल हुआ दीवाना'लाइन थोडा कमज़ोर पड़ रही है,वैसे गीत में वज़न है....कोशिश करें,आप कर सकते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  50. धुन पर लिखना अपने आप मे दुश्कर कार्य है खासकर शब्दो का चयन और अर्थ के मामले में . आप तो पहले प्रयास मे खरे उतरे

    जवाब देंहटाएं
  51. badhiya lyrics hai sameer ji...ab to aap se bachakr rahna hoga ...hum bhi to yahi sab try kar rahe hain ...waise aap ki rachna zaroor dhyan kheenchegi ...shailesh bharatwasi ji se aap ki kitab bikhre mtoi bhi mili hai kuch ek ghazlen bahut pasand aayi hain

    जवाब देंहटाएं
  52. Kaamyabi yahaan bhee milegee kyonki aap nabz pakadne ke mahir hain.

    जवाब देंहटाएं
  53. मुझे आपका लिखा हुआ गीत ओर साधना जी का इसे एक धुन में गाया जाना बहुत पसंद आया

    बहुत बढ़िया Sir

    महक

    जवाब देंहटाएं
  54. .
    .
    .
    सुपर-डुपर हिट होगा जी यह गाना...
    आने दीजिये...
    और फिर आप को भी बॉलीवुड आना ही होगा!


    ...

    जवाब देंहटाएं
  55. बहुत सुंदर गीत है अच्छा लगा पढ़कर..बधाई
    http://veenakesur.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  56. बहुत सुंदर गीत लिखा...
    बधाई हो नए क्षेत्र में कदम रखने के लिए.

    जवाब देंहटाएं
  57. आज की पोस्ट में मज़ा आ गया... बहुत बहुत बधाई आपको...

    जवाब देंहटाएं
  58. आज की पोस्ट में मज़ा आ गया... बहुत बहुत बधाई आपको...

    जवाब देंहटाएं
  59. तो आप स्टार बन गए सर ! उड़नतश्तरी हमें दे जाना २० साल की लीज़ पर ...
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  60. रीती हुई जिन्दगी मे
    गीत रहे हो तुम
    तन्हा सफर में भी
    मीत रहे हो तुम
    bahut khoob .

    जवाब देंहटाएं
  61. रीती हुई जिन्दगी मे
    गीत रहे हो तुम
    तन्हा सफर में भी
    मीत रहे हो तुम
    bahut khoob .

    जवाब देंहटाएं
  62. अरे वाह ई तो बहुत ही बढ़िया बात रही..और मेहरारू (साधना जी ) की आवाज़ में जो खनक है अब का कहेंगे हम भी...
    बहुते बढियां...आप तो बस इसमें भी सफलता का जम्प मार ही दीजियेगा...कोई सक नहीं है...
    हाँ नहीं तो..!!

    जवाब देंहटाएं
  63. बहुत सुन्दर, शानदार और रोचक पोस्ट रहा! बहुत बहुत बधाई समीर जी! आप अवश्य सीरियल का नाम बता दीजियेगा! हालाकि मैं तो पर्थ में देख नहीं सकूँगी पर अपने माँ पिताजी को इसके बारे में ज़रूर बताउंगी!

    जवाब देंहटाएं
  64. बधाई!
    तो अब आप भी show biz में आ गए हैं!
    सीरियल तैयार होने के बाद हमें सूचना दीजिए!
    आशा है कि अगली बार आपको एक पूरा स्क्रिप्ट लिखने का मौका मिल जाएगा।
    शुभकामनाएं।
    जी विश्वनाथ

    जवाब देंहटाएं
  65. हिन्‍दी फिल्‍म जगत को एक नहीं दो प्रतिभाएं एक साथ मिलने वाली हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  66. रीती हुई जिन्दगी मे
    गीत रहे हो तुम
    तन्हा सफर में भी
    मीत रहे हो तुम ।


    बहुत ही सुन्‍दर पंक्तिया, भावमय शब्‍द, और आपको अग्रिम शुभकामनाएं, नये क्षेत्र में प्रवेश करने का ।

    जवाब देंहटाएं
  67. बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें

    यहाँ भी पधारें:-
    ईदगाह कहानी समीक्षा

    जवाब देंहटाएं
  68. अब पाला बदलने की सोची है , बिल्कुल नाइंसाफी होगी . वैसे फिल्मों में जाने के पूरे पूरे लक्षण समझ में आने लगे हैं .
    मेरी शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  69. वाह समीर भाई सीरियल वाले ..... बहुत मज़ा आयगा .....

    जवाब देंहटाएं
  70. क्या सीरिअल मे काम मिलेगा !

    जवाब देंहटाएं
  71. बराए महरबानी, उन कामों की सूची प्रदान करें जो आप नहीं कर सकते।

    मना मत करना,
    मना मत करना

    जवाब देंहटाएं
  72. बहुत सुन्दर गाया है साधनाजी ने |
    सीरियल बन जाये तो भारत में खबर कीजियेगा

    जवाब देंहटाएं
  73. सबसे पहले तो मुबारकबाद कबूल कीजिए !!!
    बहुत अच्छा लगा यह जानकर कि अब आप अपनी कला को सीरियल में लेकर जा रहें हैं....
    यह कला सब के पास नहीं होती ...
    इस नए क्षेत्र में आपकी कामयाबी के लिए पहले से ही बधाई और शुभकामनायें ...!

    जवाब देंहटाएं
  74. वाह जी अब इस तरफ को भी चल पडे । गीत वैसे फिल्मों के काम का है । साधना जी का गुनगनाना .......वाह ।

    जवाब देंहटाएं
  75. खुशियाँ लुटा के जीने का एक ढंग है ज़िंदगी. बहुत ही उच्च विचार. क्या मैं इन शब्दों का इस्तेमाल अपने ब्लॉग मैं, आप के नाम से कर सकता हूँ ?

    जवाब देंहटाएं
  76. नई शुरुआत के लिए बहुत बहुत बधाई समीर जी ...भगवान् आपको वहाँ भी सफलता प्रदान करे....

    आपने मेरे ब्लॉग पर दर्शन दिए और उत्साह बढ़ाया... उसके लिए धन्यवाद ...

    जवाब देंहटाएं
  77. एक और सफलता के लिए बधाई स्वीकार करें। ब्लॉगिंग टेलीवुड तक जा पहुंचा,एक बड़ी कामयाबी है।

    जवाब देंहटाएं
  78. गीत कर्णप्रिय है. संवेदनाओं की अनुगूंज है उसमे .

    जवाब देंहटाएं
  79. सही रही..बढिया गीत लिखा.......

    जवाब देंहटाएं
  80. रीती हुई जिन्दगी मे
    गीत रहे हो तुम
    तन्हा सफर में भी
    मीत रहे हो तुम
    बहुत सुन्दर है यह अनुभव ..

    बहुत उत्तम रचना.

    जवाब देंहटाएं
  81. सफ़लता के लिये शुभकामनाएं बःई स्वीकार किजिये.

    जवाब देंहटाएं
  82. इस सीरीयल मे कोई हमारे लिये रोल मिले तो हमे भी दिलवा दिजिये। हम समझता हूं कि हम एक्टिंग बहुते अच्छा करता हूं। एक ठो भोजपुरी फ़िल्म मे ट्रेन को झंडी दिखाने का रोल कर चुका हूं।
    आपका जवाब का इंतजार करूंगा।

    जवाब देंहटाएं
  83. इस सीरीयल मे कोई हमारे लिये रोल मिले तो हमे भी दिलवा दिजिये। हम समझता हूं कि हम एक्टिंग बहुते अच्छा करता हूं। एक ठो भोजपुरी फ़िल्म मे ट्रेन को झंडी दिखाने का रोल कर चुका हूं।
    आपका जवाब का इंतजार करूंगा।

    जवाब देंहटाएं
  84. आपसे इससे ज़्यादा की अपेक्षाएं हैं....क्षमा कीजिएगा....पर आप बेहद उम्दा लिखते हैं सो अपेक्षाएं बढ़नी स्वाभाविक हैं....मुझे गीत बहुत ज़्यादा अच्छा नहीं लगा...ठीक ठाक लगा....आप आदमी कमाल हैं...लेखक कमाल हैं...यही आपका दोष है कि आपसे हमेशा असाधारण की अपेक्षा रहती है.....

    जवाब देंहटाएं
  85. अच्छे गाने को अच्छे स्वर ने और अच्छे से सजा दिया
    अच्छा लगा !

    जवाब देंहटाएं
  86. It was interesting reading .Nice blog .Congratulations
    Dr.Rajendra Tela,"Nirantar"
    Thanks for your encouragement and comments

    जवाब देंहटाएं
  87. Bahut hi romantic aur masti bhara Lajavab geet hai.bhi bas maja aa gaya. Kafi chupi hui pratibhayan aur bhi baki hain.........

    जवाब देंहटाएं
  88. Bahut hi romantic aur masti bhara Lajavab geet hai.bhi bas maja aa gaya. Kafi chupi hui pratibhayan aur bhi baki hain.........

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है. बहुत आभार.