बुधवार, फ़रवरी 03, 2010

महिला सशक्तिकरण: गजब हो गया!

नारी सशक्तिकरण-यह आंदोलन और सोच विश्वव्यापी है.

अफगानिस्तान जैसा देश, जहाँ यह एक आम नजारा है कि एक पुरुष आगे चले और उसकी ४-४ बेगमें उस पुरुष का अनुगमन करती उसके पीछे बुरका पहने एक लाईन में चलती दिखें .

महिला अधिकार, महिला सशक्तिकरण, नारी मुक्ति जैसे विषयों की कहानियाँ, कथाओं और ब्लॉग पोस्टों के असर में नहाई हुई एक अमरीकन महिला इसी धुन को गाती जब हाल ही अफगानिस्तान पहुँचीं तो एकदम बदला नजारा देखकर दंग रह गई. बल्कि दंद से भी ज्यादा, सन्न रह गई. ऐसा जबरदस्त बदलाव. इतना असर महिला सशक्तिकरण आंदोलन का कि चार महिलायें आगे आगे और उनका अनुगमन करता उनका पति उनके पीछे पीछे.

ऐसा अद्भुत बदलाव देखकर अमरीकन महिला ने तुरंत तस्वीरें खींची, जो अमेरीका के अखबारों में रातों रात हाथों हाथ छपीं और खूब सराही गई.

अखबारों में सुर्खियाँ थी तस्वीर के साथ, ’जल्द ही एक्सक्लूसिव खुलासा-अफगानिस्तान महिला सशक्तिकरण में अग्रणी-पुरुषों ने महिलाओं की सत्ता स्वीकारी’ इन्तजार करिये और पढ़िये सिर्फ हमारे अखबार में.

वही हाल टीवी का-चिल्ला चिल्ला कर बोले- देखिये, जल्द ही-सिर्फ और सिर्फ हमारे चैनेल पर-एक्सक्लूसिव- वो क्या वजह है जिसने बदल दी महिलाओं की तस्वीर. महिला जाग उठी है-अब महिलायें राज करेंगी. पुरुष हुआ गुलाम’ देखते रहें कल तक.

afg

मीडिया वालों ने उस अमरीकन महिला से निवेदन किया कि क्यूँ न वो ही उन महिलाओं का साक्षात्कार कर इस सुखद परिवर्तन के लिए उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी ले ताकि विश्व की अन्य महिलायें भी लाभांवित हों एवं विश्वव्यापी महिला सशक्तिकरण आंदोलन को नई दिशा मिले. मीडिया ने उस महिला को आशांवित किया कि इस साक्षात्कार को मीडिया में बढ़ चढ़ कर उछाला जयेगा. इन कदमों की खूब सराहना होगी, पत्रिकाओं में छपेगा. महिलायें ब्लॉग के माध्यम से इसे प्रचारित कर अन्य बहनों को सशक्त करने में साहयता प्रदान करेंगी. विश्व बदलाव का साक्षी बनेगा.

अमरीकन महिला बहुत उत्साहित हुई और अगले दिन ही ऐसे एक काफिले को देख साक्षात्कार के लिए निवेदन किया.

उसने काफिले में सबसे आगे चलती महिला से प्रश्न किया कि आप से पूरे विश्व की महिलायें प्रभावित हुई है. वो महिलाएँ आपको अपना नेता मानने लगी हैं एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाये गये आपके कदमों एवं प्रयासों को जानना चाहती है जिससे कि इतना विस्मयकारी बदलाव इतने कम समय में आपने अफगानिस्तान जैसे देश में कर दिया. कृप्या मार्गदर्शन करें. अपना संदेश दें.

उस महिला ने मात्र एक वाक्य में अपना जबाब दिया और उसका काफिला आगे बढ़ चला.

उसने कहा कि ’लैण्ड माईन्स याने बारुदी सुरंगें इस पू्रे परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हैं.’

कहते हैं इसके बाद अफगानिस्तान में महिला सशक्तिकरण के बारे में न तो अखबारों में कुछ ही छपा और न टीवी पर कुछ सुनाई दिया. ब्लॉग तो खैर कुछ पुरानी कविताएँ छापने में व्यस्त हो गये.

यही तो खराब आदत है मीडिया की-स्टोरी पूरी नहीं करती. सनसनी मचाकर भाग जाते हैं.

चलते चलते:

आप तो पहचान लोगे, मैं यही हूँ जानता
बारुद को बारुद से बेहतर नही हूँ जानता.
आप आगे चल रही हैं गर फटी कोई सुरंग
बारुद में मिल जायेगी बारुद के जैसी तरंग.

-समीर लाल ’समीर’

(नोट: ईमेल में एक चुटकुला प्राप्त हुआ था, उसी के आधार पर)

87 टिप्‍पणियां:

  1. सच हमेशा आँखें खोल देता है... लेकिन इस सच ने तो आँखें फाड़ने पर मजबूर कर दिया समीर सर...
    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  2. सच्चीमुच्ची मैं भी तो बेहद चौक गया ......मगर असलियत यह है -मुझे भी मीडिया वालो से बड़ी कोफ़्त होती है वे समाचारों का फालो अप नहीं करते .
    समीर टी वी को फालो अप करना पड़ता है .वैसे हमारे यहाँ ब्लागजगत के कुछ घोषित नारीवादी नर नारियों को अफगानिस्तान भेजने की मुहीम होनी चाहिए ,शायद ये कुछ कारगर हो सकें !

    जवाब देंहटाएं
  3. महिला सशक्तिकरण ........ आप को महिला विरोधी ना घोषित कर दे कोइ नारी

    जवाब देंहटाएं
  4. बारूदी सुरंगे ही तो परिवर्तन के लिये जिम्मेदार होती हैं. यह अलग बात है कि ये बारूदी सुरंगें अस्तित्व पर प्रहार करती हैं या कुछेक शरीरों पर.
    बदलाव तो होगा ही चाहे मीडिया फालो करे या न करे.

    जवाब देंहटाएं
  5. सही नब्ज पकड़ी है साहिब!
    मीडिया चाहे कहीं का भी हो!
    वाहवाही बटोर कर चलता बनता है!

    उसे इस गाने से क्या मतलब-

    "भुला नही देना जी!
    भुला नही देना!!
    ज़माना खराब है!
    दगा नही देना जी!
    दगा नही देना!!"

    जवाब देंहटाएं
  6. आतंकवाद और डर ने बड़े बड़े बदलाव कर दिये हैं इस दुनिया में..

    जवाब देंहटाएं
  7. ऊई माँ - ये तो एक सिरे से आपने चंद लाइनों में मीडिया की ऐसी बघिया उधेड़ी है, कि आज मेरी सुबह की चाय का मजा ही १० गुना बढ़ गया. वाह!! रे समीर जी वाह!! सुना है - 'रण' सिनेमा कुछ इसी तरह के मुद्दे पे है, मैंने सोचा था कि देखेंगे.. पर आपने तो ट्रेल्लर ऐसा दिखाया है कि मैं तो बस आपके लेखन शैली का मुरीद ही हो गया.

    वैसे मजे की बात ये है, कि बहुत से लोग आज भी इस तरह टीवी के न्यूज़ में डूबे हुए हैं, कि सुबह मैदान जाने (अंगरेजी में बोले तो - टोइलेट जाने ) से पहले अगर टीवी में न्यूज़ न सुने - या फिर सोने से पहले एक बार १० तक न देखें तो सुबह बदहजमी हो जाती है. शायद उनको इसका मर्म समझ में नहीं आएगा.. जो कि आपने लिखा है. क्योंकि हमारे वो भाई बंधू, उसी न्यूज़ को सच maan के दिल पे लगा लेते हैं. फिर उसकी चर्चा ऑफिस में करते हैं - उसकी चर्चा ब्लॉग में करते हैं - कि ये हुआ.. वो हुआ.. काश उनको आपका ये मेसेज समझ में आ जाता.. तो उनका भी कुछ समय टीवी न्यूज़ की बकवास न देखने से बच जाता.

    मैंने २ महीने से अपने टीवी से केबल का तार ही अलग कर दिया है.. बड़ी शांति है.. पर जिनके घर में और भी लोग है, वो कृपया ऐसा न करे.. वरना घर में दंगा शुरू हो जाएगा.

    महिला sashaktikaran - ये thoda bada mudda है - ispe bade लोग ही tippadee karen तो मजा है.. मैं chota muh बड़ी baat.. hee hee hee

    जवाब देंहटाएं
  8. ऐसी जानकारियाँ अद्भुत होती हैं, फैलाओ इतर की तरह हवाओं में, हवाओं की सरहदें नहीं होती।


    लेकिन अभी भी थोड़ा बदलाव बाकी, जिस दिन एक पत्नि के पीछे एक पुरुष चलेगा वहाँ स्थिति और भी बदलेगी।

    जवाब देंहटाएं
  9. मीडिया जो ना करा दे.... मीडिया भी Goeble हो गया है.... झूठ को इतना बोलो कि सच लगने लगे...

    सच को उजागर करती बहुत अच्छी पोस्ट...

    सादर

    महफूज़....

    जवाब देंहटाएं
  10. बारूदी सुरंगें ....चेतावनी ....!!

    जवाब देंहटाएं
  11. "उस महिला ने मात्र एक वाक्य में अपना जबाब दिया और उसका काफिला आगे बढ़ चला.

    उसने कहा कि ’लैण्ड माईन्स याने बारुदी सुरंगें इस पू्रे परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हैं.’ "

    हा-हा-हा.. पते की बात कही समीर जी , आपकी उड़नतश्तरी टीवी को बहुत बहुत शुभकामनाये !
    ये कायर मुल्ले इससे बेहतर अपने लिए सोच भी नहीं सकते !

    जवाब देंहटाएं
  12. आप तो पहचान लोगे, मैं यही हूँ जानता
    बारुद को बारुद से बेहतर नही हूँ जानता.
    आप आगे चल रही हैं गर फटी कोई सुरंग
    बारुद में मिल जायेगी बारुद के जैसी तरंग.


    बारूद से बारुद का संभावित मिलन बडा मार्मिक लगा.

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  13. आजकल यही हालात है मिडिया के. आपने सही खबर निकाली, और अरविंद मिश्र जी की बात पर ध्यान दिया जाये.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  14. आप तो पहचान लोगे, मैं यही हूँ जानता
    बारुद को बारुद से बेहतर नही हूँ जानता.
    आप आगे चल रही हैं गर फटी कोई सुरंग
    बारुद में मिल जायेगी बारुद के जैसी तरंग.


    बेहद सटीक लाइने हैंं, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  15. यही तो खराब आदत है मीडिया की-स्टोरी पूरी नहीं करती. सनसनी मचाकर भाग जाते हैं.
    "बेहद रोचक खबर मगर अंत में वही सनसनी हा हा हा हा ..."

    regards

    जवाब देंहटाएं
  16. sameer Bhai ,
    apke is sach ne chounka hi diya.
    Jaankari ke liye.Badhai!

    जवाब देंहटाएं
  17. बेनामी2/03/2010 11:11:00 pm

    behan kisko bola rae !!!!!!!!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  18. यथार्थ को बेनकाब किया है आपने ........

    जवाब देंहटाएं
  19. गुरुदेव,
    छोड़िए सारे टंटे, उड़न तश्तरी न्यूज़ चैनल खोल ही लीजिए...बस नारी अधिकारों की एक्सपर्ट किसी जानी-मानी वकील को ज़रूर चैनल का सलाहकार बना लीजिएगा...मुझे इस नए सेट-अप में वॉचमैन की नौकरी भी चलेगी...बस वॉच किन्हें करना है, ये मेरी मर्ज़ी पर छोड़ दीजिएगा...वैसे फॉलोअर भी बन सकता है...अब आगे चलकर अफगानिस्तान की तरह अपने चीथड़े कोई उड़वाने हैं...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  20. मुस्लिम देशों में महिलाएँ हमेशा आगे चलती मिलेंगी और पुरुष पीछे क्यों कि पुरुष उन्हें हाँकता है और वे हँकती हैं। वैसे ही जैसे भेड़ों के रेवड़ को हाँका जाता है। लेकिन स्थितियाँ बदल रही हैं और बदलेंगी। स्त्रियाँ इस स्थितियों को स्वीकारने से इन्कार कर रही हैं। यही कारण है कि उन पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन यह बदलाव की पूर्ववेला है।

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत ही सही एवं सत्‍यता के निकट ।

    जवाब देंहटाएं
  22. अल्लाह महान हैं! नारी को सशक्त बना रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  23. ये पोस्ट तो बहाना है आप दुनिया को महिला सश्क्तिकरण का सच बताना चाहते हैं और यही सच भी है ये सशक्तिकरण का भूत मेडिया का छोदा हुया ही है वर्ना नारी आज भी अबला ही है कुछ एक को छोद कर बहुत अच्छी पोस्ट धन्यवाद्

    जवाब देंहटाएं
  24. अमेरिका और अफगानिस्‍तान दोनों का ही सच आपने ला दिया। एक गडरिया भेड़ों को हांक रहा है और पत्रकार समझ रहा है कि भेड़ें आगे हैं। अरे ये सब कटने के लिए ले जायी जा रही हैं। लेकिन अमेरिकी पत्रकार इसे कैसे समझेंगे? उन्‍होंने कभी ऐसा देखा भी तो नहीं। यहीं आकर मानवता अपने आँसू बहाती है। हमेशा की तरह ही अपनी बात कहने का बेहद प्रभावी तरीका। अभिनन्‍दन।

    जवाब देंहटाएं
  25. अधूरा सच झूठ के बराबर होता है.

    जवाब देंहटाएं
  26. media ka to yahi haal hai bhayyia ...aaq laga do aur phir kahien chup kar tamashaa dekho... thanx 4 this post

    जवाब देंहटाएं
  27. परदे में रहने दो पर्दा न हटाओ.

    जवाब देंहटाएं
  28. समीर जी अब क्या कहे इस सच्चाई पर, लेकिन इतना है कि इतने दिनों तक महिलाएं पुरुषों से दबती रही है कि पता ही नहीं चलता होगा की आजादी कैसी होती है

    जवाब देंहटाएं
  29. Nari-sashaktikaran ke bahane ek sarthak post...badlav ki jarurat hai.

    जवाब देंहटाएं
  30. वही तो कहूँ...महिला सशक्तिकरण....और वह भी अफगानिस्तान में ???? झन्नाटेदार वाक्य से आपने शंका समाधान कर दिया....

    और मिडिया....हा हा हा...
    हाँ यह जानकारी नयी अवश्य लगी कि केवल भारती मिडिया का ही यह हाल नहीं...ग्लोबल विलेज के सभी गाँव और ठांव एक जैसे ही हैं...

    लाजवाब पोस्ट....आभार..

    जवाब देंहटाएं
  31. कोई उपयुक्त मुहावरा नहीं मिला एक दूर के रिश्तेदार मुहावरे से काम चला लेता हूँ "आवश्यकता आविष्कार की जननी है". बढिया पोस्ट, आप तो एक संवेदनशील कहानी भी लिख सकते थे इस चुटकले पर.

    जवाब देंहटाएं
  32. यही तो खराब आदत है मीडिया की-स्टोरी पूरी नहीं करती. सनसनी मचाकर भाग जाते हैं
    और फिर रिपोर्टिंग आपको करनी पडती है .. हा हा हा !!

    जवाब देंहटाएं
  33. सही कहा समीर भाई ......... मीडीया ऐसा ही है .......... खुद ही खबर बनता है ...... तहकीकात करता है फिर फैंसला भी दे देता है .......... फिर खबर को बारीकी से बाहर भी कर देता है .........

    जवाब देंहटाएं
  34. 1.मीडिया-प्रपंच
    2.महिला सशक्तिकरण--उससे भी बडा प्रपंच

    :)
    हाँ आपकी कविता बहुत अच्छी लगी.....

    जवाब देंहटाएं
  35. कुछ जानकारी मै भी देता चलू-
    आपको पता होगा जब अमेरिका में वुदुदा नामक महिला ने नमाज़ अता कराई तो उसके पीछे पुरुष रहे. बस इस परिवर्तन ने महिलाओ को थोड़ा ताकतवर बनाने के प्रति अपना कदम रखा. और अब तो जब चार पति रखने की बात सउदी में उठी तो मनो भूचाल आ गया . विचार गलत नहीं था. मगर यह उस देश में था जहा पुरुषो का अधिकार है. बहरहाल, उस महिला का नाम है नदीन बेदार. जिसने इस तरह की बहादुरी भरा फैसला लेने की ओर रुख किया. आपको बता दू कि बेदार का अर्थ ही जगाना होता है. सो इस तरह की जागरूकता ने पुरुषो के होश उड़ा दिए है. नदीन बेदार का आलेख क्या छपा पुरुषो ने कहना शुरू कर दिया कि उस महिला ने जागरूकता के बहाने अपनी काम वासना को संतुष्ट करने के लिए बेतुकी बात का सहारा लिया है. आपको बता देता हूँ कि बेदार का यह लेख मिस्त्र के प्रसिद्ध अखबार अल मिस्त्री अल योम में ' फॉर हस्बेंस एंड आई' शीर्शकाधीन छपा .इसीलिए पहली प्रतिक्रिया इजिप्त में ही हुई. नदीन बेदार सउदी नागरिक है सो हंगामा ज्यादा मचा.
    फिलहाल यह मामला तीव्र आलोचनाओ, हंगामे से भरपूर चल रहा है. किन्तु यह सच है कि बदलाव ने पेर पसारने शुरू कर दिए है.

    जवाब देंहटाएं
  36. हाँ हाँ हाँ बहुत ही सही नारी सशक्ति करण
    सादर
    प्रवीण पथिक
    9971969084

    जवाब देंहटाएं
  37. आपका यह टीवी चैनल काफी आगे तक जाने वाला है |

    जवाब देंहटाएं
  38. sir,bade hi rochak andaz mein likha,
    iske hi hum kayal bhi hai

    जवाब देंहटाएं
  39. ये महिलाओं और मीडिया वालों के लिए ही नहीं हम सभी का-पुरुषों के लिए भी डूब मरने की बात है...आपकी शाशाक्त लेखनी को सलाम
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  40. Hairat andez duniya hai.. mai ek adnasi blogger aur kya kah sakti hun?

    जवाब देंहटाएं
  41. अब लोग तो वही देखते हैं जो मीडिया दिखाता है....जक्रूक करता लेख...बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  42. आप आगे चल रही हैं गर फटी कोई सुरंग
    बारुद में मिल जायेगी बारुद के जैसी तरंग.
    अच्छी पंक्तियां।

    मीडिया वाले तो कई बार हास्यास्पद स्थिति पैदा कर देते है। अब बताईए क्या करे?
    अच्छी पोस्ट के लिए आभार्।

    जवाब देंहटाएं
  43. भारत में यही होने वाला है. मतलब बुर्के का सौ प्रतिशत प्रचलन.

    जवाब देंहटाएं
  44. padhate hi ek dam sann.
    vakai aadhi aag to media hi lagaaye hue hai. mere ek patra mitra ka kahanaa hai ki aaj ke samwaaddata ki mansik haalat ye hai ki vo raste men ye sochta jata hai ki kaash ye saamne vali building gir pade, kaash ismen aag lag jaaye. mere haath aaj ki sansani lag jaaye.
    he prabhu kya hoga?

    जवाब देंहटाएं
  45. bahut rochak lekh..............aur uspar char lainen.....................wah ...........kamal.

    जवाब देंहटाएं
  46. nice.
    उत्तम
    आप ऐसे ही प्रयास कर हिन्दी ब्लॉगरी को समृद्ध करते रहें। शुभकामनाएँ।

    .

    .

    .

    .

    .

    .

    .

    .

    रंग है।

    जवाब देंहटाएं
  47. आगे चलती हुई ला- चारी[४] दिखी,
    पीछा करती हुई बीमारी दिखी,
    समझे अमरीकी तरक्की जिसको,
    रोती मानवता बेचारी दिक्खी.

    --
    mansoorali hashmi
    http://mansooralihashmi.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  48. अब शायद अमेरिका भी इस पहलू पर विचार करें.....वैसे महिलाएँ तो हर जगह राज कर रहीं है अपने भारत में....

    जवाब देंहटाएं
  49. आप तो पहचान लोगे, मैं यही हूँ जानता
    बारुद को बारुद से बेहतर नही हूँ जानता.,.
    यही सार्थक है वरना -सार सार को गहि रहे -थोथा देई उड़ाई .

    जवाब देंहटाएं
  50. सुबह से इस टाईटिल को देख रहा था पर कुछ व्यस्तताओं तथा कुछ पूर्वाग्रहों के कारण देख नही पा रहा था, जैसे लग रहा था कि वही कोई मामूली बात होगी कि कैसे (आधी आबादी) में से कोई एक स्त्री कोई सम्मान पा गई या कोई रण जीत लिया। पर अभी जब पोस्ट देखा तो फिर.....

    दुखद खबर को शानदार तरीके से पेश किया है आपने। आपने ब्लॉग जगत पर अच्छी टिप्पणी कसी है। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  51. बड़ी ख़राब बात है भाई..यहाँ कुछ भी हो जाता है!!!

    जवाब देंहटाएं
  52. बहुत खूब !!
    समीर भाई ,
    ये जोक सुना था --
    Lady डायना जी का उद्देश्य
    [ लैंड माइन हटवाने के प्रयास ]
    आज भी अफघानिस्तान की महिलाओं ने
    जारी रखें हैं ..
    ये बहादुरी का काम है

    " उड़न तश्तरी टी वी " को
    फ़ौरन एक्सक्लुसीव कोपी राईट के साथ
    कानूनन दर्ज किया जाए ..
    वरना पाबला जी की तरह ...
    आप भी कहीं ..?? ;-)
    warm rgds,
    - Lavanya

    जवाब देंहटाएं
  53. मीडिया वाले इस से प्रेरना प्राप्त करें ..बस्तर जाकर देखें वहाँ क्या हाल हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  54. मीडिया पर प्रहार जरूरी है... कभी कभार उसे भी खुद को आंकना चाहिए। वैसे कुछ लोग आज भी जिम्मेदार हैं और ब्रेकिंग न्यूज और टीआरपी के बीच ख़बरों को बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  55. खूब व्यंग्य किया आपने. ऐसे ही हमारे देश में लोग कभी-कभी बिना जाने सुने कहने लग जाते हैं कि नारी-सशक्तीकरण हो चुका है...जब औरतों को न चाहते हुये भी कमाने जाना पड़ता है, ताकि उनका पति वो पैसे शराब में उड़ा सके, जब बीमारी में भी औरतें खटती रहती है, और कहा जाता है कि कितनी मेहनती है बेचारी, जब अपने फायदे के लिये पति उन्हें नुमाइश बनाकर पार्टियों में घुमाते हैं और लोग ये सोचते हैं, कि इनका शोषण कैसे हो सकता है, ये तो पार्टियों में जाने वाली हाइ-प्रोफ़ाइल औरतें हैं. बहुत गहरी बात कही आपने. आप जैसे संवेदनशील व्यक्ति से ही ऐसी आशा की जा सकती है. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  56. अपि च, शायद मैं यह पोस्ट पढ़ती नहीं, अगर आपकी नहीं होती तो.

    जवाब देंहटाएं
  57. समीरलाल जी आदाब
    खुशी हुई कि आप अपने रंग में लौट आये.
    ’उन्हें’ अपना काम करना है, सब चलता है
    कोई बदलेगा, उम्मीद करना फ़िजूल है

    जवाब देंहटाएं
  58. बहुत गहरी बात कही आपने...
    महिला सशक्तिकरण....और वह भी अफगानिस्तान में ????

    जवाब देंहटाएं
  59. दूसरों की गलतियों से सीखें। आप इतने दिन नहीं जी सकते कि आप खुद इतनी गलतियां कर सके।

    जवाब देंहटाएं
  60. उड़न तस्तरी टीवी पर एक सनसनीखेज खबर के साथ
    फिर आये है समीर लाल.............
    ......सच से उठाने पर्दा.....

    जवाब देंहटाएं
  61. मिडिया की हरकत पर बढ़िया रहा व्यंग्य |

    जवाब देंहटाएं
  62. समीर जी,
    नारी सशक्तिकरण तो वाकई अद्भुत है...

    जवाब देंहटाएं
  63. ओहो ! वैसे कई जगह आगे करने का राज ऐसा ही है कुछ.

    जवाब देंहटाएं
  64. बेहतरीन पोस्ट है.. आखिर बदलाव की बयार को एक दिन तो बहना ही है...

    जवाब देंहटाएं
  65. समीर साहब
    बहुत अच्छे तरीके से अपने इतनी बड़ी समस्या
    को पेश किया |
    और साथ में मिडिया को भी बेनकाब किया
    बहुत बहुत आभार......

    जवाब देंहटाएं
  66. Sameer sir,

    aapki post jo media padh le...to 1 hrs ka prog. to ban hi jaayega....24hsrs channel chalana koi mamooli baat hai kya...aur han..Amitabh Shrivastava ji ka comment bahut accha hai..bahut informative

    जवाब देंहटाएं
  67. लैण्ड माईन्स..... हा हा हा हा हा!! :D

    वाकई, मीडिया के बारे में तो आप सत्य लिख गए, पूरी खबर जाने बिना ही उसको ब्रेकिंग बना दिया जाता है!! ;)

    जवाब देंहटाएं
  68. कमाल की नजर रखते हैं आप मानना होगा

    जवाब देंहटाएं
  69. उड़नतश्तरी टीवी ने तो कमाल कर दिया
    हम तो आसरा लगाए थे धोती का
    उसे फाड़कर आपने रुमाल कर दिया

    जवाब देंहटाएं
  70. जब तक पोस्ट लैंडमाइन तक नहीं पहुंची थी तो मैं समझ रहा था कि शायद पति नज़र रखना चाह रहा होगा...

    जवाब देंहटाएं
  71. छोटे से काल्पनिक वाकये का सहारा लेकर मीडिया की कार्यशैली पर अच्छा सवाल खड़ा किया है आपने.. मजा आ गया..

    जवाब देंहटाएं
  72. महाराज ! आपकी उड़नतश्तरी की जरूरत है ...
    http://lightmood.blogspot.com/2010/02/approximately-250-very-well-as-well-as.html

    जवाब देंहटाएं
  73. pooआप तो पहचान लोगे, मैं यही हूँ जानता
    बारुद को बारुद से बेहतर नही हूँ जानता.
    आप आगे चल रही हैं गर फटी कोई सुरंग
    बारुद में मिल जायेगी बारुद के जैसी तरंग.
    Aadarniya sir
    Mahila sshktikaran bahut hii lajawabab lekh hai.
    . halaanki aajkal har chhtrr me purush aur .mahila saath saath aage badh rahen . fir bhi kaheen na kahin kisi mod par aage sthhiti
    Llaur bhi badal shkti hai.

    जवाब देंहटाएं
  74. आप तो पहचान लोगे, मैं यही हूँ जानता
    बारुद को बारुद से बेहतर नही हूँ जानता.
    आप आगे चल रही हैं गर फटी कोई सुरंग
    बारुद में मिल जायेगी बारुद के जैसी तरंग.
    Aadarniya sir
    Mahila sashktikaran bahut hii lajawabab lekh hai.
    . halaanki aajkal har chhetr me purush aur mahila saath saath aage badh rahen fir bhi kaheen na kahin kisi mod par aage sthhiti
    aur bhi badal shkti hai.
    Poonam

    जवाब देंहटाएं
  75. सच्चाई को आपने बखूबी प्रस्तुत किया है! एकदम जानदार और शानदार पोस्ट! बहुत खूब लिखा है आपने !

    जवाब देंहटाएं
  76. दो पोस्टों में मेरे ब्लॉग पर उड़न तश्तरी उतरी, बो भी सबसे पहले दिल खुश हो गया.....

    जहां तक अफगानिस्तान की बात है..वहां नारी सशक्तिकरण इसी तरह का होंगा....भले ही आज वहां संसद में महिलाएं कम नहीं...

    जवाब देंहटाएं
  77. खैर हमारे देश में भले लोग महिलाआं के पीछे कम लोग नहीं चलते...दिल्ली गवाह है....

    जवाब देंहटाएं
  78. उसने कहा कि ’लैण्ड माईन्स याने बारुदी सुरंगें इस पू्रे परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हैं.’ "

    समीर जी , सोचने के लिए मजबूर कर दिया आपकी पोस्ट ने...चंद शब्दो मे मीडिया का असली रंग दिखा दिया.;)

    जवाब देंहटाएं
  79. चचा, क्या कहूं इसे तथ्यपरक या व्यंग्य लेखन... जो भी है गुस्ताख़ सलाम करता है आपको।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है. बहुत आभार.