गुरुवार, नवंबर 26, 2009

हे नेता!! तेरी बहुत याद आती है!

netaji

देश है तो जनता है
जनता है तो नेता हैं

नेता है तो गाड़ी है
गाड़ी है तो सड़कें हैं
सड़के हैं तो गढ्ढे हैं
गढ्ढे हैं तो उनको भरने के वादे हैं
वादे करके उनकी सुधि कौन लेता है
वादा खिलाफी है तो नेता हैं.

सड़कें हैं तो भीड़ है
भीड़ है ट्रेफिक जाम है
ट्रेफिक जाम है तो धुँआ है
धुँआ है तो बीमारी है
बीमारी है तो अस्पताल है
अस्पताल है तो डॉक्टर हैं
डॉक्टर हैं तो नर्सें हैं
नर्सें हैं यानि कि लड़कियां हैं
लड़कियाँ हैं तो छेड़खानी है
साथ में चलती मनमानी है
मनमानी जो करते हैं नेता के लड़के हैं
नेता के लड़के हैं तो दबदबा है
दबदबा है तो नेता हैं.

मनमानी है तो बलात्कार है
बलात्कार है तो पुलिस है
पुलिस हैं तो चोर हैं
चोर हैं तो पैसा है
पैसा है तो बिल्डिंगें हैं
बिल्डिंगे हैं तो बिल्डर हैं
बिल्डर हैं तो जमीन के सौदे हैं
जमीन के सौदे हैं तो घोटाले हैं
घोटाले हैं तो नेता हैं.

घोटाले हैं तो घोटाला करने वाले हैं
घोटाला करने वाले हैं तो धन्धे काले हैं
धन्धे काले हैं तो छानबीन वाले हैं
छानबीन यानि कि सरकारी मुलाजिम हैं
सरकारी मुलाजिम हैं तो भ्रष्टाचार है
भ्रष्टाचार है तो नेता हैं.

सरकारी मुलाजिम हैं तो काम चोरी है
कामचोरी है तो हड़ताल है
हड़ताल है तो धरना प्रदर्शन है
धरना प्रदर्शन है तो तोड़ फोड़ है
तोड़फोड़ है तो समाचार है
समाचार है तो मिडिया है
मिडिया है तो नेता हैं.

धरना प्रदर्शन है तो बाजार बंद है
बाजार बंद है तो लोग परेशान हैं
परेशान लोग जनता है
जनता है तो वोट हैं
वोट हैं तो चुनाव हैं
चुनाव है तो ताकत प्रदर्शन है
ताकत प्रदर्शन है तो बूथ केप्चरिंग है
बूथ केप्चरिंग है तो अपराध हैं
अपराध हैं तो नेता हैं.

तो जब कभी
वादा खिलाफी, दबदबे, घोटाले,
भ्रष्टाचार, मिडिया या अपराध
की बात आती है...
हे नेता,
हमको तेरी बहुत याद आती है
.

-समीर लाल ’समीर’

75 टिप्‍पणियां:

  1. काँटे हैं ज्यादा यहाँ और बहुत कम फूल।
    जो सारे दुष्कर्म हैं नेता उसका मूल।।

    जय हो समीर भाई।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. हे नेता,......................... आगे याद करे क्या नरक मे जाना है? बस अब और नही इनका "गरुड़ पुराण" बंचवा दो-जय हिंद

    जवाब देंहटाएं
  3. ".....तो नेता हैं...!" बाप रे आपको डर नहीं लगता...
    भई..
    देश में अपने प्रजातंत्र है,
    नेता हैं..तो ही हम हैं..!!!

    आज नेताओं की याद कैसे आ गयी..महामहिम ..!
    कहीं किसी नेता का अब टिकट तो नहीं कटा..हम आयेंगे आपके चुनाव-प्रचार में..एकदम मुफ्त में करेंगे परचार अगर फुरसतिया जी भी एक्को डालर नहीं लेंगे तो...:)

    जवाब देंहटाएं
  4. वादा खिलाफी, दबदबे, घोटाले,
    भ्रष्टाचार, मिडिया या अपराध
    हर बात में आती है तेरी याद ....!!

    जवाब देंहटाएं
  5. नेता है तो लेता
    लेकर फिर थोडा सा देता है
    देता है तो जयकार है
    जयकार है तो सरकार है
    जय नेता की

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सटीक व्यंग है । यथार्थ के धरातल पर दुर्भाग्य से आज के युग का यही सबसे बड़ा सच है ।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सटीक निशाना , आज के नेताओं का सही चरित्रचित्रन, कलई खोल दी आप ने , बधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. ये नये किस्म के मच्छर हैं
    कुछ उल्टे सीधे अक्षर हैं
    सीधे हैं तो गुंडे हैं
    गर उलट गए तो
    डेंगु हैं।
    --हे नेता हमको तुम्हारी बहुत याद आती है।
    -करारा व्यंग्य है.

    जवाब देंहटाएं
  9. ढेर याद आ रहा है का ..भेज दें एक आध ठो को देख लिजीये ...बाद में मत कहियेगा कि कौन घडी में ई डिमांड रख दिए थे भाई

    जवाब देंहटाएं
  10. दुश्चक्रों ,दुरभिसंधियों को आशु वचन स्टाईल में अनावृत्त करते भये हैं !उम्दा !

    जवाब देंहटाएं
  11. आदरणीय समीरजी....

    सच कह रहे हैं आप..... वादा खिलाफी है तो नेता हैं... बहुत ही सटीक और करार व्यंग्य....

    जवाब देंहटाएं
  12. नेताओं का कच्चा चिठ्ठा खोले के लिए धन्यवाद...लेकिन आप कुछ भी लिखें नेताओं को कोई फर्क नहीं पढता...चिकने घड़े हैं सभी...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  13. क्या बात काही ही सरजी आपने. बहुत हि बढीया कविता है

    जवाब देंहटाएं
  14. याद आए उस से पहले तो हर मोड़ पर वह आ खड़ा होता है।

    जवाब देंहटाएं
  15. आपने अपनी सुन्दर कविता में जो नेता की जितनी भी खूबिया गिनाई दुनिया के इस अजीबोगरीब हरामखोर प्राणी की एक भी सकारात्मक खूबी नहीं नजर आई !

    जवाब देंहटाएं
  16. निज कुनबे का उत्थान करे
    जिस बन्दे से भगवान डरे
    वो एकमेव खल्पट लम्पट
    पर सदाचार का गेता है
    वो नेता है तो लेता है
    जो लेता है तो जनता* है
    कुछ स्केंडल कुछ समाचार
    जिनके बल पर कुछ पत्रकार
    जी पाते है उसको ध्याते हैं
    वो नेता है तो देता है
    लम्बी रातें काली रातें
    जनता की छाती पर चढ़कर
    कुछ थोडा सा आगे बढ़कर
    वो नेता है तो जनता* है
    इक नया देश छलनी छलनी
    इक कुरुवंश सौ कुरु प्रदेश

    पुनश्च :
    समीर भाई ये बहुत फर्टाइल विषय है जरा ऊपर नमूना देखिये सच कहूं तो समय के अभाव में लिखना बंद कर रहा हूँ वर्ना ..... ...और हाँ ( जनता *= पैदा करता )

    जवाब देंहटाएं
  17. अरे वाह समीर सर जी । आपने हमारे यहाँ की भ्रष्ठटता का चरित्र चित्रण बड़ी ही खूबसूरती से किया है । बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  18. वाह भाई वाह!!!!!क्या याद है आपकी!!! हमें भी रुला दिया॥

    जवाब देंहटाएं
  19. जब कभी
    वादा खिलाफी, दबदबे, घोटाले,
    भ्रष्टाचार, मिडिया या अपराध
    की बात आती है...
    हे नेता,
    हमको तेरी बहुत याद आती है.

    बहुत खूब जनाब!

    रोटी है,
    बेटी है,
    बँगला है,
    खेती है,
    सभी जगह घोटाले हैं,
    कपड़े उजले हैं,
    दिल काले हैं,
    उनके भइया हैं,
    इनके साले हैं,
    जाल में फँस रहे,
    कबूतर भोले-भाले हैं,
    हे नेता,
    हमको तेरी बहुत याद आती है.

    जवाब देंहटाएं
  20. केवल यही तो बातें रोज हैं इसलिये नेता की याद जाती ही नही जी
    फिर आयेगी कैसे ?


    अपराध है तो रिश्वत है
    रिश्वत है तो बरकत है
    बरकत है तो पैसा है
    पैसा है तो कैसा है
    सफेद है या काला है
    ये बाबू नेता का साला है
    साला है यानि रिश्ता है
    आम आदमी पिसता है


    प्रणाम स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं
  21. तो जब कभी
    वादा खिलाफी, दबदबे, घोटाले,
    भ्रष्टाचार, मिडिया या अपराध
    की बात आती है...
    हे नेता,
    हमको तेरी बहुत याद आती है.


    ऐसे में ताऊ को काहे नही याद करते जी?:)

    बेहद सटीक.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  22. समीर भाई क्‍या वहां कनाडा में नेता नहीं होते जो आपको उनकी याद आ रही है । कविता में जो सिलसिला बातों का जोड़ा है वो एक अनोख आनंद पैदा कर रहा है । हर पिछली बात के साथ अगली बात का जबरदस्‍त तारतम्‍य है । पूरी कविता समन्‍वय की कविता है समनवय इस बात का कि सारी चीजें किस प्रकार से एक दूसरे से जुड़ी हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  23. ये अजीब नेता है ! जो खलनायिकी की दुनिया के अभिनेता है !!! भरष्टाचार की सुध मिटटी से बने हैं !! रोम रोम में भ्रष्टाचार प्रवाहित होता है इनके !!!किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं सुध भ्रष्ट !! नेता!!!

    जवाब देंहटाएं
  24. भ्रष्टाचार के सागर में गोते लगाओ जमके,
    ये देश जागीर है हमारी, दामाद है हम इसके...
    बड़ा जिगरा चाहिए बेशर्मी के सफर पे,
    कोई माइ का लाल दिखाए तो
    इतनी मोटी चमड़ी का बन के....
    ये देश है हमारा, हम तो खाएंगे
    जनता को नोच-नोच के और तन के....

    मॉरल ऑफ द स्टोरी....नेता देश के प्राण हैं

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  25. आपने को नेता का मान बढा दिया सर... ऐसे ही वो सर पर चढ़ कर नाच रहे हैं... जो अपना नाम देख कर खुश होते है... यह थोड़े ही देखेंगे की यह नाम किस सन्दर्भ में आ रहा है...

    जवाब देंहटाएं
  26. गोलमाल है भाई सब गोलमाल है

    जवाब देंहटाएं
  27. बिल्कुल सही जी। आदमी है तो मौत है, मौत है तो मरघट है। मरघट चुन्गी लेता है। चुन्गी है तो नेता है!

    जवाब देंहटाएं
  28. सरकारी मुलाजिम हैं तो काम चोरी है
    कामचोरी है तो हड़ताल है
    हड़ताल है तो धरना प्रदर्शन है
    धरना प्रदर्शन है तो तोड़ फोड़ है
    तोड़फोड़ है तो समाचार है
    समाचार है तो मिडिया है
    मिडिया है तो नेता हैं.
    बढिया है.

    जवाब देंहटाएं
  29. एक कहावत है ---
    '' कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा
    भान मती ने कुनबा जोड़ा | ''
    आपने गजब शब्दों को जड़ने का
    काम किया है , अच्छा बन पड़ा है ---
    जैसे , '' पुलिस हैं तो चोर हैं '' आदि ... अच्छा व्यंग्य ...

    जवाब देंहटाएं
  30. बहुत बढ़िया रचना है । ऐसे ही नेताओं के लिये केदार जी ने लिखा है...
    आपके पाँव तो देवताओं के पाँव हैं
    जो ज़मीन पर नहीं पड़ते
    हम तुम्हे वंदन करते हैं हे नेता

    जवाब देंहटाएं
  31. लड़कियाँ हैं तो छेड़खानी है
    साथ में चलती मनमानी है

    मनमानी है तो गाली खानी है
    ऐसी ही चलती रहे लंतरानी है:)

    जवाब देंहटाएं
  32. सच्ची में हमको भी बहुत याद आती है ..........
























    पर आपकी ................!!!!!!!!!!!!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  33. यह सब है
    तभी तो पोस्ट है
    और उस पर टिप्पणी है .

    जवाब देंहटाएं
  34. चुनाव है तो ताकत प्रदर्शन है
    ताकत प्रदर्शन है तो बूथ केप्चरिंग है
    बूथ केप्चरिंग है तो अपराध हैं
    अपराध हैं तो नेता हैं.
    waah sir ji,kya baat hai. dabdaba,vada khilafi,ghotala,apradh sabhi se netaji jude hai:), jis dhang se netaji ke in guno ko kavita mein piroya hai,waah maza aa gaya.

    जवाब देंहटाएं
  35. सामयिक सटीक अभिव्यक्ति रचना के माध्यम से बहुत बढ़िया लगी. सारी बुराइओ की जड़ नेता लोग ही है .....

    जवाब देंहटाएं
  36. सामयिक सटीक अभिव्यक्ति रचना के माध्यम से बहुत बढ़िया लगी. सारी बुराइओ की जड़ नेता लोग ही है .....

    जवाब देंहटाएं
  37. तो जब कभी
    वादा खिलाफी, दबदबे, घोटाले,
    भ्रष्टाचार, मिडिया या अपराध
    की बात आती है...
    हे नेता,
    हमको तेरी बहुत याद आती

    ऎसा कीजिए कि आप एक लाकेट में नेता जी की तस्वीर मंडवाकर गले में धारण कर लीजिए ।
    हमेशा आपके अंग-संग रहेंगें :)

    जवाब देंहटाएं
  38. जब घंटों तक बिजली पानी नहीं आती है
    नेताओं की हमें भी बहुत याद आती है .....बढ़िया व्यंग्य ..

    जवाब देंहटाएं
  39. बहुत मौज लेते हो नेताजी से। दौड़ा लेंगे कभी तो भागते न बनेगा भईये।

    जवाब देंहटाएं
  40. wah , neta ka charitra chitran kya kareene se kiya hai, sameer ji, ye kamaal man bha gaya.

    जवाब देंहटाएं
  41. जय जय जय नेता गुसाई,
    कृपा करो करो जेब भराई
    नेता रूप धरी वादा कराइ
    रूप शाह धर प्लान बनाई
    प्लान बना जो बजट बनाया
    ले बजट फिर टेंडर सजाया
    बन ठेकेदार तूने टेंडर उठाया
    रोड नहीं बस पैसा बनाया
    भूत प्रेत पिशाच निशाचर
    कर ना पाए तुमसे बढ़कर
    तूही तू तू ही तू है एक नेता
    अपना ही देश है लगा पलीता
    जय नेता जय हो जय हो
    स्विस बैंक में आपकी लय o

    जवाब देंहटाएं
  42. इसे पढ़ कर बहुत पहले जावेद अख्तर जी को लेकर बना एक विज्ञापन याद आ गया,
    एक चीज और नेता है तो नेता है...................

    जवाब देंहटाएं
  43. समीर जी नेता ओर सडके तो यहां भी है, लेकिन हमारे देश जेसे महान नेता कहां जी, बहुत अच्छी कविता.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  44. खूब गोल गोल घुमाए । हर मर्ज की एक ही वजह । हर बीमारी की एक ही दवा ।

    जवाब देंहटाएं
  45. विकल्प11/27/2009 02:29:00 pm

    मजेदार जोड़ियाँ बनी.

    जवाब देंहटाएं
  46. वाह, नेताओं की पोल पट्टी खोल दी.

    जवाब देंहटाएं
  47. हे नेता,
    हमको तेरी बहुत याद आती है.

    Ye neta to hain jo achhanak hi upar udhkar maanniya bana liye jate hai or padhe likhe ji hujuri mein lag jate hai.....
    Bahut hi achhi rachna
    Shubhkamnayen...

    जवाब देंहटाएं
  48. JAI HO SAMEER BHAI ... SAHI NETA BAKHAAN HAI ... KARAARA TAMAACHA HAI AAJ KE HALAAT PAR ....

    जवाब देंहटाएं
  49. बढ़िया.
    वैसे देखा जाय तो ये अच्छा है कि जनता को नेता की याद बराबर आती है और नेता को जनता की याद पाँच साल में एक बार. जिनता
    याद हम नेता को करते हैं उतना वह करने लगे तो सोचिये क्या होगा?

    जवाब देंहटाएं
  50. sameer bhai,

    Neta ko yaad karne ka tareeka rochak laga. badhai!!

    जवाब देंहटाएं
  51. बिलकुल सही कहा ... नेताओं से ही दुनियां है...इन्ही से सब शुरू इन्ही पर सब ख़तम....

    जवाब देंहटाएं
  52. समीर जी
    आपकी जय हो।
    उनके कर्मों, अकर्मों और कुकर्मों के कारण नेता को भूलना कठिन है।

    जवाब देंहटाएं
  53. बात आपकी सोलह आने सच है हर काम के मूल में नेता ही होता है ! काम चाहे अच्छा हो या बुरा ! काम करने वाली टोली की किसी भी कार्य की सफलता व असफलता उस टोली के नेता पर ही निर्भर करती है |

    जवाब देंहटाएं
  54. भाई यूं नेताओं को याद कर कर
    के विचलित न हों...
    जितने चाहो यहां से ले जाओ.
    (बल्कि हम तो जीवन भर आपके ऋणी रहेंगे)

    जवाब देंहटाएं
  55. आपने बहुत ही शानदार और ज़बरदस्त रचना लिखा है! हर एक पंक्तियाँ सच्चाई बयान करती हैं! बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  56. अजी, नेताओं की इतनी तारीफ़ कर दी, क्या इसके लायक हैं।
    वैसे जनता क्या दूध की धुली है?

    जवाब देंहटाएं
  57. 'neta ji 'par aisee badhiya kavita shayd abhi tak kisi ne nahin likhi hogi.

    waah!

    जवाब देंहटाएं
  58. इतनी दूर रहकर आप जिन्हें इतनी शिद्दत से याद करते हैं, हम उन्हीं के रहमोकरम पर रहकर रोज पानी भरते हैं...। किसका कितना दुःख...?

    जवाब देंहटाएं
  59. Sameer ji,
    Itana kamba Neta puran---kisi neta ko bhee padhva denge to achchha rahega.
    shubhakamnayen.
    Poonam

    जवाब देंहटाएं
  60. hmare desh me har cheej neta se kis had tak judi hai aapne bahut hi achhe dhang se bta diya .

    itne tane sunkakar bhi neta neta hi hai

    जवाब देंहटाएं
  61. हमारे नेताओं के बारे में कुछ भी कहना सूरज को रोशनी दिखाने के बराबर है। भारत पर इनके इतने उपकार हैं कि एक सच्‍चे भारतीय को इनकी याद आना स्‍वाभाविक है।

    जवाब देंहटाएं
  62. hamare.....bharat ki bilkul saaf, sacchi tasveer dikhai aapne.....par galat to ham bhi hote hai kahin na kahin.....but accha laga

    जवाब देंहटाएं
  63. सच समीर जी
    कितना सहज समीकरण
    एक अनुभवी ही देख सकता
    आनंद आ गया

    जवाब देंहटाएं
  64. यानी हर समस्या की एक ही जड???
    अब समाधान भी लिख ही डालिये हुजूर..
    शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

    जवाब देंहटाएं
  65. wah sameer bhai ,kya khoob kaha is baar apne ,meja aya kahana theek nahi .I can realise yr feelings and agony.
    Yr presence inspires us always.
    with regards ,
    dr.bhoopendra
    jeevansandarbh.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  66. बेनामी11/29/2009 02:10:00 pm

    नेताओं पर कुछ भी लिखो उन्हे पढ़ना नही आता

    जवाब देंहटाएं
  67. netaji ki achchhi paribhasha apne diya bahut bahut dhanyabad

    जवाब देंहटाएं
  68. neta log bhagwan se darte hai ki bhagwan neta se darte hai hame aaj tak nahi samjhme aaya
    sabhi nastik neta murdabad ................. AMAR CHAUBEY BALLIA UP 09473684551 amarchaubey86@gmail.com

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है. बहुत आभार.