रविवार, सितंबर 06, 2009

यूँ जवानी लौट के आई...

दो माह पुरानी बात जरुर है मगर समायिक है तो कह दे रहे हैं.

एक शाम नहाने के बाद शीशे में चेहरा निहार रहा था. एकाएक चेहरे पर माहौल देख एकदम से शरमा गये. एक पिम्पल निकल आया था.

पत्नी कहती है कि आज जरा ए शर्ट पहन कर चलो, इसमें बहुत यंग दिखते हो आप.

कभी कहती है कि ऐसे बाल मत झाड़ो, एकदम बुढ्ढे से दिखते हो.

अब उम्र की इस पड़ाव में जहाँ जवानी की आवाजाही कपड़े और बाल की स्टाइल निर्धारित करती हो, एक पिम्पल निकल आना एक आलोकिक एवं अद्भुत घटना ही कहलाई.

पत्नी बाजार गई थी. तुरंत मोबाइल खटखटाया गया. पत्नी को बताया कि ’खुशखबरी सुनो,  जवानी लौट आई है’

बाजार से तो क्या ज्यादा बात करती. सोचा होगा कि आज अकेले शाम को घर में छूट गये हैं सो रोक टोक तो है नहीं, ज्यादा पी गये होंगे और मदहोशी में समझ नहीं पा रहे कि क्या बात कर रहे हैं. हाँ हूँ करके फोन रख दिया कि आते हैं, फिर बात करेंगे.

cartoon-11-sameerji copy[3]

जब लौट कर आईं तो भी हमारा चहकना जारी ही था मगर वो तो आते ही:’ अगर एक पिम्पल से जवानी लौटती होती, तो जितने दुनिया भर के लम्बे लोग हैं, सब अमिताभ बच्चन होते.’

यही आदत इसकी हमें पसंद नहीं है. ये कैसी बात हुई ऐसे खुशी के मौके पर. चुपचाप मूँह बनाकर सो गये.

सुबह उठे तो चहेरे पर दसियों दाने और हाथ और पीठ पर भी. तुरंत घबरा कर पत्नी को उठाया. वो तो उठते ही मुस्कराहट के साथ बोलीं: ’लगता है जवानी फूट पड़ी है.’

जब हमने अपनी तकलीफ बताई कि सहन नहीं हो रहा तब शायद रहम खाकर बोली: ’चलो, हमारे साथ और तुरंत डॉक्टर को दिखाओ, कोई एलर्जी लगती है.’

गये डॉक्टर के पास मूँह लटकाये. दो इन्जेक्शन लगे और शाम तक, हमारे हिसाब से आई जवानी, वापस लौट गई.

अरे, वो तो मेहमान का भी ठीक से स्वागत न करो, मान सम्मान न दो तो लौटना तो तय है ही. मगर ये बात पत्नी को कौन समझाये?

ये भी कोई बात है क्या कहने की कि एक लम्बाई अकेले से अमिताभ बच्चन नहीं बना जाता जैसे अकेले पिम्पल निकल आने भर से जवानी नहीं आती. और भी कई गुण साथ में चाहिये जैसे अदाकारी, सुन्दरता, आवाज में कशिश आदि सब मिलकर एक अमिताभ तैयार होता है.

मगर हमारी जैसी ही सोच के कई लोग अपने ब्लॉग लेखन जगत में भी हैं. एक फ्री का ब्लॉग हाथ लग गया और देवनागरी में टंकण सीख गये, तो लगे साहित्यकार समझने.

साहित्यकार हमारी पत्नी की तरह सोच वाले, वो क्यूँ मानने लगे आपको साहित्यकार.

किन्तु मेरा सोचना यह है कि साहित्यकारों को मेरी पत्नी की तरह इतना तल्ख व्यवहार नहीं करना चाहिये. मैं तो पत्नी से भी कहना चाहता था कि लक्षण दृष्टिगत हुए हैं तो आजमाने में क्या हर्ज है. क्या पता, सच में जवानी लौट आई हो.

वैसे ही साहित्यकारों से भी निवेदन है कि कोई भी बात सिरे से ना खारिज करें. एक बार आजमा कर, पढ़कर तो देखें. शायद वाकई कोई साहित्य रच रहा हो. बाकी बचों को डॉक्टरी परामर्श को भेज देना या अपने हाल पर छोड़ देना. बिना इलाज मर जायेंगे और क्या. मगर जिस में सच में लक्षण उजागर हो जायें, उसे तो मान्यता दे दो.

समझाईश दोनों तरफ के लिए है कि एक पिम्पल से जवानी लौट आई है, ये न समझो और जवानी लौट ही नहीं सकती, ये मान्यता भी मत बनाओ. आजमा कर तो देखो.

चमत्कार होते हैं, इस बात पर विश्वास रखो.

मूड चेन्जर पंक्तियाँ:

यूँ

तन्हा

गुमसुम

बैठा

सोचता हूँ मैं....

कि

क्यूँ

कुछ

सोचता नहीं...

 

-समीर लाल ’समीर’

108 टिप्‍पणियां:

  1. लक्मे वाले अब पिम्पल फदफदाऊ क्रीम भी बेचने लगेंगे - नॉट सो यंग जेण्ट्री के लिये! :)

    जवाब देंहटाएं
  2. लोगों के सहज बोध -सिक्स्थ सेंस आजमाने दें तब न ! मैं भी आस निराश हो रहा हूँ कोई आजमाए तो !

    जवाब देंहटाएं
  3. वैसे ही साहित्यकारों से भी निवेदन है कि कोई भी बात सिरे से ना खारिज करें. एक बार आजमा कर, पढ़कर तो देखें. शायद वाकई कोई साहित्य रच रहा हो.

    आपकी बात सौ फीसदी सही है ! कब कौन गुदडी का लाल निकल जाये जी ! क्या पता ? आजमाने में क्या बुराई है !

    जवाब देंहटाएं
  4. एक पिम्पल के आने पर जवानी के वापस आने की बात वाकई काफी मौजूं है :)

    जवाब देंहटाएं
  5. "साहित्यकारों से भी निवेदन है कि कोई भी बात सिरे से ना खारिज करें. एक बार आजमा कर, पढ़कर तो देखें. शायद वाकई कोई साहित्य रच रहा हो."

    वाह क्या बात हे समीर लाल जी!
    जीदन के खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ आपने बहुत बड़ी बात कह दी है।
    आपके स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ।

    जवाब देंहटाएं
  6. शुक्र मनाएं पत्नी ने बचा लिया हंसी का पात्र बनने से ..वर्ना लोग तो बुढापे में लौटी जवानी को लेकर क्या क्या ताने नहीं देते ..!!

    जवाब देंहटाएं
  7. बखूबी वितान रचा जाता है अपने अनुभवों से ब्लॉगिंग के अनुभवों तक का ।

    मूड चेंजर पंक्तियों ने तो चेंज कर ही दिया - सोचता ही रह गया कि क्यों कुछ सोचता नहीं ।

    जवाब देंहटाएं
  8. हमदर्द की साफ़ी पीने से मुंहासे गायब हो जायेंगे। खुद भी पिये और साहित्यकारों को जबरियन पिलायें। प्रिवेन्शन इज वेटर दैन क्योर कानून के तहत!

    जवाब देंहटाएं
  9. wah ji waah ..........
    jawaani mubaarak.......

    ab jawaani aayi hai to jalvaa to hoga hi......

    जवाब देंहटाएं
  10. समीर जी , शुभ प्रभात ,अच्छी रचना है ,पिम्पल से अब भी जवानी का पता चलता है ,वाह ॥

    जवाब देंहटाएं
  11. लाजवाब अब क्या कहें हाँ सहित्यकार वाली बात बिलकुल सही है कोई जन्म लेते ही साहित्यकार नहीं भाण जाता और हर साहित्यकारगर अपनी पहली रचनायें निकाल कर पढें तो खुद ही समझ जायेंगे कि इन ब्लागर्ज़ मे कितने साहित्यकार छिपे हैं 19---20 साल के बच्चे भी यहां अच्छी रचनायें अभी से लिख रहे हैं तो अगले 10-- 20 वर्ष मे वो कहां पहँच जायेंगे । सही सलाह दी है आपने साहितकारों को आभार्

    जवाब देंहटाएं
  12. डेन टेणा... टेणा-टेणा-टेणा-टेणा....


    जवानी जानेमन हसीन दिलरुबा, मिल तो दिल जवां निसार हो गया,
    शिकारी खुद यहां शिकार हो गया, ये कैसे कब हुआ.... अब पता चला :)

    जवाब देंहटाएं
  13. आप ने तो एक नई कहावत रच दी - "एक पिम्पल निकल आने से जवानी लौट नहीं आती", समझाने के लिए आप की कथा सुनाया करेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  14. हम तो अभी भी जवान है.. तो अपने को साहित्यकार ही मानु ना..? :)

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुते गजब की बात बताए हैं. सबको आजमान चाहिये, पर इसको एलर्जी मे तब्दील ना होने दें.:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  16. तेरे ही दम पे तो जमाने का ताज है,
    जवानी ओ दीवानी, तू ज़िंदाबाद...
    अमिताभ इस उम्र में चीनी कम और निशब्द कर सकते हैं तो हमारे गुरुदेव में क्या कमी है...वैसे गुरुदेव आपने पिम्पल को एल्रर्जी में तब्दील कर कई हसीनाओं के अरमानों को दोबारा जागने से पहले ही तोड़ दिया..खैर मन का हो तो अच्छा, न हो तो और भी अच्छा...

    जवाब देंहटाएं
  17. सुनहरी धुप कलियाँ खिलाती ............
    घनी शाखों में चिड़ियों को जगाती.........
    आपकी सुन्दर पोस्ट की बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  18. आपकी देखा देख मेरे भी एक पिम्पल "निकलूं निकलूं " कर रहा है.........
    निकल जाने दूँ या ............?

    जवाब देंहटाएं
  19. जवानी की शुरुआत तो कह सकते है ना इसे..तो होने दीजिए ऐसे और कोई लक्षण हो तो अब किसी के पास मत जाइएगा बस जवानी को Maintain
    करने की कोशिश कीजिए...

    बधाई हो....शुरुआत अच्छी रही..

    जवाब देंहटाएं
  20. हे आदि रसिक संप्रदाय के सिरमौर तेरी बेबाक, मस्त अंदाज पे संपत सरल जी का कहा ये शेर याद आया :

    "बदन होता है, बूढ़ा, दिल की फितरत कब बदलती है,, पुराना कूकर क्या सीटी बजाना छोड़ देता है..:)"

    इस प्यारे,चुटीले चिट्ठे से श्रीमान, आपने नवोत्पलों एवं वरिष्ठों दोनों को ही साध लिया है और इस चतुराई में एक महत्वपूर्ण प्रश्न भी हल कर दिया......वाह....उड़न तश्तरी के कायल है हम सब........
    ....वैसे किसने कहा कि- आप जवान नहीं दिखते...:)

    जवाब देंहटाएं
  21. "किन्तु मेरा सोचना यह है कि साहित्यकारों को मेरी पत्नी की तरह इतना तल्ख व्यवहार नहीं करना चाहिये. मैं तो पत्नी से भी कहना चाहता था कि लक्षण दृष्टिगत हुए हैं तो आजमाने में क्या हर्ज है. क्या पता, सच में जवानी लौट आई हो..."

    पहले आलोचक की क़द्र करनी ही पड़ेगी...

    बहरहाल बहुत गुदगुदाया आपने.

    जवाब देंहटाएं
  22. किसी चमत्कार के भरोसे ही तो अपन ठेले जा रहे हैं...

    जवाब देंहटाएं
  23. आदमी जवान दिल से होता है सरजी, पिम्पल से नहीं,
    १०० % गारेंटी है कि आप दिल से बहुत से जवानों से भी जवान निकलेगे |
    एक बढ़िया पोस्ट के लिए बहुत बहुत बधाई और बहुत बहुत शुभकामनाये |

    जवाब देंहटाएं
  24. आदमी जवान दिल से होता है सरजी, पिम्पल से नहीं,
    १०० % गारेंटी है कि आप दिल से बहुत से जवानों से भी जवान निकलेगे |
    एक बढ़िया पोस्ट के लिए बहुत बहुत बधाई और बहुत बहुत शुभकामनाये |

    जवाब देंहटाएं
  25. क्या करें कि पिंपल तो समाज के मुंह पर निकल आया है... अब ये तो आंख.. आंख की बात है... किसी को जवानी दिखती है और किसी को बीमारी... वैसे बेहतर व्यंगात्मक लेख है...

    जवाब देंहटाएं
  26. आज पता चला कि हम बचपन में कितने जवान हुआ करते थे...हाथ-गोड़े नाक कान मुंह पीठ हर जगह पिंपल आए दिन निकलते ही रहते थे और घरवाले थे कि आम बगैहरा खाने की रोक-टोक लगाए रहते थे...आज समझ आया कि वे हमारी जवानी से कितना जलते होंगे...

    जवाब देंहटाएं
  27. हमने भी खुद को आजमाने की सोची है जनाब | सो, रफ्ता-रफ्ता आगे बढ़ रहे हैं | कभी हमारे दर पे भी तशरीफ़ लायें तो शुभानल्लाह |

    जवाब देंहटाएं
  28. ये अपनी बात कहने का अंदाज़ ही आपको हजारों में से अलग करता है...लाजवाब है आपका लेखन...हमारे साथ अगर ये घटना घटती तो हमारी पत्नी तो इस बात पर विश्वास ही नहीं करती.... क्यूँ की जवानी में जो इंसान जवान नहीं रहा वो बुढापे में क्या खा के जवान होगा...:))
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  29. he he he he ....aapki jawaani chali gai? lekhan se lagta nahin :)
    koi baat nahin , shukra hai ki kisi allergy ka dusprabhaav nahin hua .
    haan aakhiri panktiyaan bahut pasand aai ...... क्यों कुछ सोचता नहीं ।

    जवाब देंहटाएं
  30. सुना तो यह था जो लौंट के न आये वो जवानी देखी , जो आके न जाये वो बुढापा देखा टाइटल पढ़ के एक मिनट तो भ्रम हुआ :)

    जवाब देंहटाएं
  31. एक पिम्पल से मन में डिम्पल पड़ गए. समीर जी, ये तो अच्छा हुआ की आप एक पिम्पल के निकलते ही डॉक्टर के पास नहीं गए, वर्ना बेचारा डॉक्टर आपकी बातों में आकर असली बीमारी को नहीं पकड़ पाता और और बिना बात स्यु हो जाता.

    जवाब देंहटाएं
  32. मज़ा आया पढ़ने में. रोचक.

    जवाब देंहटाएं
  33. झकास ठेले है इस बार.....खास तौर से आखिरी पंक्तिया तो ..ऐसी है की ..........कैसी ......बस ....मत पूछिए

    जवाब देंहटाएं
  34. बहुत बहुत.... बहुत ही उम्दा. फिर, इस पंक्ति का तो कोई जवाब नहीं, 'जवानी फूट पड़ी है.' वैसे भी गोरखपुर वाले बूढे नहीं होते. भाई, जब मैं अब तक बूढा नहीं हुआ तो आप कैसे हो जायेंगे? आप अमिताभ नहीं हुए तो क्या हुआ, शंकर महादेवन होते होते रह गये, इसका दुःख नहीं, खुशी होनी चाहिए.

    जवाब देंहटाएं
  35. SAMEER BHAI ....... AAPKO JAWAANI KA PRAMAAN LENE KE LIYE PIMPLE KI KYA JAROORAT PADH GAYEE ....... AAP TO VAISE BHI MAASHAA ALLA AMITAABH KO MAAT KAR RAHE HO .........

    जवाब देंहटाएं
  36. "साहित्यकार हमारी पत्नी की तरह सोच वाले, वो क्यूँ मानने लगे आपको साहित्यकार."

    माने ब्लॉगरों का अनुमोदन पर्याप्त नहीं हैं । पत्नी का सर्टिफ़िकेट जरूरी है । साहित्यकार होने के लिये ।

    ऐसे पतियों को डाक्टर के पास ही ले जायेंगी पत्नियां ।

    जवाब देंहटाएं
  37. हल्दी का लेपन करें।
    यूं पुनर्योवनप्राप्ति की हार्दिक शुभकामनाएं।
    ईश्वर अब जवानी की दुश्वारियों से बचाए।

    जवाब देंहटाएं
  38. आपकी इस बात से पूर्णत: सहमति है कि किसी को सिरे से नकारने की अपेक्षा अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका तो मिलना ही चाहिए....बाकी तो वक्त स्वयं इस बात का निर्णय कर देगा कि कौन साहित्यकार कहलाने के लायक है और कौन सिर्फ टाईमखोटीकार......

    जवाब देंहटाएं
  39. "दो इन्जेक्शन लगे और शाम तक, हमारे हिसाब से आई जवानी, वापस लौट गई"

    बुरा हो उस डाक्टर का जिसने क्यूट पिम्पल को डिम्पल बना दिया। हाय जवानी...तू लौट क्यूं गई:)

    जवाब देंहटाएं
  40. आपकी चिरपरिचित शैली और धारदार रचना कर्म...वैसे समीर जी अभी तो आप जवान हैं...

    जवाब देंहटाएं
  41. एक पिम्पल आदमी को जवान बना देता है :)

    जवाब देंहटाएं
  42. बेनामी9/07/2009 06:10:00 am

    अरे तो क्या आप अपने आप को बूढा मानते हैं। मेरी दृष्टि में आप ब्लॉग जगत के सबसे युवा ब्लॉगर हैं।
    वैज्ञानिक दृ‍ष्टिकोण अपनाएं, राष्ट्र को उन्नति पथ पर ले जाएं।

    जवाब देंहटाएं
  43. Aapka 'comment box' kholte kholete, ham to boodhe ho gaye..aap to jaise the waise hee hain...!
    Kabhi, 50 to kabhi 75...! Ye bhee kahungee,ki, aap jis tarah likhte hain, wo waqayee daad dene ke qabil to hota hee hai..na sochte hue bhi soch ke hee likha hai!

    जवाब देंहटाएं
  44. मेरी दादीमां कहा करते थे कि 100 साल के बाद इंसान को दतुलीयाँ फुट जाती हैं। पर खील के बारे में !!!!

    ऐसा तो नहिं कहा!!!
    चलो भाभीजी ने बचा लिया तो सही।

    मज़ा आ गया वाक़ई!!!

    जवाब देंहटाएं
  45. पिम्पल से साहित्यकारो तक बहुत खूब साहब , जब बात निकली है तो दूर तक जायेगी । सहज बातों को आप एक बहुत ही विचारात्म पोस्ट का रूप दे देते है । यही बात आपको दूसरों से अलग करती है

    जवाब देंहटाएं
  46. शुक्र है पत्नी ने बचा लिया ,पत्नियां ऐसी ही होती हैं सही समय पर बचा लेती हैं

    जवाब देंहटाएं
  47. असल में ये उम्र भी कुछ वैसी ही है जैसी कि बचपन कभी आप बड़े होते हैं कभी बच्चे। जैसे कि मेरे पापा।कभी तो कहते हैं अभी तो मैं जवान हूँ। और कभी ख़ुद को मज़ाक में बूढ़ा बाप कहते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  48. बहुत ही रोचक मज़ा आ गया

    जवाब देंहटाएं
  49. आपकी बात खारिज कौन कर सकता है . जनाब जब आप जवान हो गए है तो यह तो बड़ी ख़ुशी की बात है . जवान होने का नुक्सा जरुर बताये जी .

    जवाब देंहटाएं
  50. अजी हमारे सामने तो आप जवान ही है, बहुत खुशी हुयी आप की पल भर की जवानी की खवर सुन कर अब कोई किस्स भी सुना दे... तो मजा आ ्जाये

    जवाब देंहटाएं
  51. जवानी के वापस लौटने और फिर फूट पड़ने का प्रसंग मज़ेदार लगा।
    आप साहित्यकार का टैग लगाने के लिए इतने आतुर क्यूँ हैं खासकर तब जब लोग समीरलाल ब्लॉगर को इतना पसंद करते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  52. कहते हैं - लाइफ़ बिगन्स एट फ़ोर्टी. और आप फ़ोर्टी सिक्स में ही जवानी के जाने और फ़िर लौटने की बात कर रहे हैं? कमाल है.

    जवाब देंहटाएं
  53. एक पिम्पल फिर से जवान बना देता है . उम्र से कम महसूस कीजिये पिम्पल को पिम्पल ही रहने दीजिये

    जवाब देंहटाएं
  54. हा हा ! जवानी फूट पड़ी :)

    जवाब देंहटाएं
  55. पढते तो नियमित हैं लेकिन मूड ऐसा जो टिप्पणी न करने देता लेकिन आज मूड चेंजर पंक्तियों ने मूड चेंज कर दिया...

    जवाब देंहटाएं
  56. अमिताभ वाली चुस्की बहुत ही जबरदस्त है। मुझे तो एक गीत भी याद आ गया..जो पंजाबी में है...न मिट्टियां फरोल जोगिया..नीं लभणे लाल गवाचे...

    जवाब देंहटाएं
  57. आपकी रचना हमेशा जवान होती है...ऐसी कि कई युवा भी गश खा जाएँ...इसलिए मैं तो सदा की तरह नतमस्तक...

    जवाब देंहटाएं
  58. सुनिये मेरी भी...
    .
    .
    .
    बेहतरीन पोस्ट,
    सहमत हूँ इस बात से कि एक दो बार तो हर किसी को आजमाना चाहिये।
    प्रवीण शाह

    जवाब देंहटाएं
  59. रोज्मर्रा की घटनाओं के बहाने जबर्दस्त रूपक रचा है आपने.अब भी जो आपको साहित्यकार न माने..वो जाये तेल लेने ;-)
    मूड-चेंजर बहुत सही है..मेरा अभी ९९% यही हाल रहता है.

    जवाब देंहटाएं
  60. बहुत खूब……………………हा हा हा ।

    जवाब देंहटाएं
  61. "यूँ

    तन्हा

    गुमसुम

    बैठा

    सोचता हूँ मैं....

    कि

    क्यूँ

    कुछ

    सोचता नहीं..""

    अब क्या ही बोलू, मेरी आदत है चीजो को spoil कर देता हू....आप ऐसे ही लिखते रहिये और ऐसे ही यन्ग रहिये :)

    जवाब देंहटाएं
  62. अनूप जी की टिप्पणी हमेशा की भांति काबिल-ए-गौर है, आज़माईयेगा अवश्य, जवानी तो ठीक है लेकिन पिम्पल चेहरे पर नहीं होने चाहिए! :)

    साहित्य के बारे में भी आप सही कहे हैं, अब साहित्य का मापदंड क्या है? किसको साहित्य कहा जा सकता है और किसको नहीं? और यह सर्टिफिकेट कौन देता है कि फलानी रचना साहित्य है और फलानी रचना साहित्य नहीं है? :)

    जवाब देंहटाएं
  63. biwiyon kko ghar ki murgui daal barabar samajhne ki aadat hoti hai.

    bhabhi ji ko batayen ki aap international figure hain. so atleast gaahe ba gaahe jawan mehsoos to karne den.

    जवाब देंहटाएं
  64. सोचता हूँ मैं....कि क्यूँ कुछ सोचता नहीं.."भाईसाहब मार्क्स के द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद को पढ़ाते हुए इन पंक्तियों का बखूबी उपयोग किया जा सकता है ।

    जवाब देंहटाएं
  65. बहुत ही अच्छा व्यंग पढ़ कर मजा आ गया

    जवाब देंहटाएं
  66. वाह बहुत बढ़िया लगा! बड़ा मज़ेदार! जवानी हमेशा बरक़रार रहनी चाहिए और उसके लिए अपने सेहत पर पूरी तरह से ध्यान देना चाहिए! अगर एक pimple भी आ जाए तो उसे किसी भी तरह से दवाई लगाकर ठीक करनी चाहिए!
    मेरे नए ब्लॉग पर आपका स्वागत है-
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  67. मगर हमारी जैसी ही सोच के कई लोग अपने ब्लॉग लेखन जगत में भी हैं. एक फ्री का ब्लॉग हाथ लग गया और देवनागरी में टंकण सीख गये, तो लगे साहित्यकार समझने. .......ई बात तुम हमरे लिए ही कहे हो भईया......हम सब जानते हैं......कह लो....कह लो......अभी तुम बिलागारों के अमिताभ बच्चन हो ना....कुछ भी कहोगे.....तो ये कमबख्त सारे बिलागर मान भी लेंगे....इ तो वक्त का खेला है भईया....रही पिम्पल्स की बात....तो ऊ ससुरी तो हमको भी ई चालीस का उअमर में धड़ल्ले से रोज दुई-चार ठो निकलती रहती है....की हमको देखने वाले रोज हैराने होते रहते हैं....कि बाप रे बाप....ई का हो रहा है....ऊ तो सार कान के पास की चांदी.....अऊर इ ससुरी खिचडी दाढ़ी अऊर मूंछ हमरी चुगली कर देती है....वरना भईया समीर हम भी बाताये देते कि हमहूँ कोई कम जवान नहीं....अरे....अरे.....बंद कर रहा हूँ भईया.....ससुरी बीवी आ रही है......बाकी एगो बात सोच-सोच कर हम बड़ा ही परेशान हूँ.....कि जब हम अऊर तुम मिलेंगे....तब गला मिलते वक्त झूला झूल लेंगे....क्योंकि सीना के निचे वाला हिस्सा तुमरा भी....""...........""......अऊर हमरा भी......""........."".....है......!!!! हे....हे....हे....हे....हो....हो....हो...हो...हा...हा...हा...हा...हा...देखो केतना टाइम लगाए हम तुमको टिपियाने में.....कभी तुम करते हो अयिसा.......कौनों पर.....!!!!?????

    जवाब देंहटाएं
  68. आपकी टिप्पणी सहेज दी गई है और ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति के बाद दिखने लगेगा.........bhoot sabke liye ee sab anushaashan nahin chaltaa....ham to aayise bhi tipiya sakte hain.....magar hataao.....toom logan kaa disipleeeeeeeen kahe ko tode....!!

    जवाब देंहटाएं
  69. मान गये भाई साहब! आपका कोई जवाब नही।

    जवाब देंहटाएं
  70. आप तो सदाबहार है जी ..:) कोई शक ??:)

    जवाब देंहटाएं
  71. पोस्ट तो पोस्ट ..टिप्पणियाँ भी मस्त है ..वाह! आनन्द आ गया :-)

    जवाब देंहटाएं
  72. एक बार गयी हुई जवानी सिर्फ ख्वाबों में हि वापस आ सकती है हकिकत में नहीं

    ज्ञानदत्त जी कि तरह हमेंशा कि तरह एक ताजगी भरी पोस्ट ! भागदौड भरे इस जिन्दगी के तपते रेगिस्तान में एक ओस कि बुंद कि तरह जो न केवल सुकुन का अहसास कराती है बल्कि मानसिक हलचल को भी व्यवस्थ्ति करती है

    तभी तो कहते है ओल्ड इज गोल्ड

    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  73. तो फिर लीजिए हमारी ओर से बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  74. वाह वाह वाह !!! क्या बात कही है आपने....वाह !!!

    चिंता की बात नहीं जो चिरंतन है,वह है,भले कोई मने या न माने....वैसे देर सबेर मानेंगे ही...

    जवाब देंहटाएं
  75. जवानी लौट आई
    फिर वो कहानी लौट आई
    बड़े खुश थे , आप पिम्पल पे
    इतने में वो बेगानी लौट गयी
    बहुत बढ़िया पोस्ट !!

    जवाब देंहटाएं
  76. मज़ा आ गया

    जीवन के अनुभवों के साथ बहुत बड़ी बात कह दी है।
    सुन्दर पोस्ट की बधाई



    *********************************
    प्रत्येक बुधवार सुबह 9.00 बजे बनिए
    चैम्पियन C.M. Quiz में |
    प्रत्येक रविवार सुबह 9.00 बजे शामिल
    होईये ठहाका एक्सप्रेस में |
    प्रत्येक शुक्रवार सुबह 9.00 बजे पढिये
    साहित्यिक उत्कृष्ट रचनाएं
    *********************************
    क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं

  77. मैं भाभी के साथ हूँ, भला पिम्पिल दिखा कर कोई अपनी जवानी का वास्ता देता है, पत्नी को ?
    गोया पिम्पिल सूखा, तो ज़वानी भी सूख गयी ?

    ना जी ना, आप फुड़िया छाप बिलागर कम साहित्यकार जियादा पर निशाना साधे पड़े हो । हम सब बूझते हैं । पर कुछ बोलेंगे ना, ब्लाग साहित्य है या नहीं.. इस पर अच्छी भाँग घुट चुकी है । तो... इस कुँये में भाँग ही पड़ी समझो । आगे लिक्खा कम समझना जियादा ! जॉय रॉम जी की !

    जवाब देंहटाएं
  78. दर्पण भाई,
    मैंने आपका फोन नम्बर गलती से कई ऊट-पटांग लोगों को दे दिया है

    मेरी बेवकूफी थी,
    आज के बाद मैं किसी को भी किसी का फोन नंबर नहीं दूंगा....

    देना भी नहीं चाहिए...
    बहुत बेकार बात होती है ये....

    हमें कोई हक़ नहीं के किसी को भी किसी का भी फोन नंबर दे डालें...!!

    आप इस पोस्ट पे जरूर आओगे..
    इस लिए यहाँ पे लिखा है..

    आय एम सॉरी अगेन....!!!

    जवाब देंहटाएं
  79. pimple pimple se main poochhoon yowan mera kahan hai koee batade.

    जवाब देंहटाएं
  80. sameer ji, der se aya, aur soch raha hun itti badhia rachna par nazar kyun nahin gai.

    bahut badhia likha hai aapne aur use blogging se jod kar sarthak kar diya.

    जवाब देंहटाएं
  81. पता नही क्यो इंजेक्शन लगवा आये!! जवानी सुहाती नही क्या!! और फिर जवानी लौटे उसकी जिसकी गयी हो ---
    बहुत नेक सलाह दे गये आप

    जवाब देंहटाएं
  82. यूँ जवानी लौट के आई...

    Par itni jaldi chali bhi gayi?

    जवाब देंहटाएं
  83. समीर जी,
    जवानी तो दीवानी होती है, कभी भी आ सकती है। बहुत बढिय़ा :)

    जवाब देंहटाएं
  84. समीर जी ,वाणी गीत जी ने सही कहा,पिम्पल के जरिये आपकी जवानी लॊटने का वाकिया रोचक रहा

    जवाब देंहटाएं
  85. हमारी नजर में तो आप वैसे भी सबसे युवा ब्लॉगर हैं।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    जवाब देंहटाएं
  86. दद्दा अगर आपकी जवानी संन्यास न ले, तो हमारी जवानियों को कौन पूछेगा? सीनियर्स को आने वाली पीढियों का ख्याल रखना चाहिए के नईं? सचिन तेंदुलकर की राह चलकर किसी मनोज तिवारी, किसी रॉबिन उथप्पा का किरअर खराब नहीं कर रहे क्या? वैसे, हमें आपसे कोई खतरा नईं, बट परंतु... ??

    जवाब देंहटाएं
  87. "यूँ जवानी लौट के आई..."
    sameer bhai,
    jawaani gayi hi kab thi jo laut ke aayi.lekin ye to batao ki aap ko kisne bataya ki jawaani laut aayi.bahut khoob badhai!!

    जवाब देंहटाएं
  88. क्या बात कह डाली पिंपल और जवानी के बहाने महाराज। कौन टाइप के होते जा रहे हो यार आप ?बहुत ही बड़े साहित्यकार वाहित्यकार न बन जाना ऐसे कर्मों में। हाँ हम सही कह रहे हैं। क़दम उसी दिशा में अब तेज़ी से बढ़ रहे हैं आपके। ज्ञानपीठ वालों को पता भर चलने की देर है। हा हा।
    आज मज़ाक समझेंगे लोग मगर वो दिन आएगा ज़रूर देख लेना। शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  89. क्या बात कह डाली पिंपल और जवानी के बहाने महाराज। कौन टाइप के होते जा रहे हो यार आप ?बहुत ही बड़े साहित्यकार वाहित्यकार न बन जाना ऐसे कर्मों में। हाँ हम सही कह रहे हैं। क़दम उसी दिशा में अब तेज़ी से बढ़ रहे हैं आपके। ज्ञानपीठ वालों को पता भर चलने की देर है। हा हा।
    आज मज़ाक समझेंगे लोग मगर वो दिन आएगा ज़रूर देख लेना। शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  90. क्या बात कह डाली पिंपल और जवानी के बहाने महाराज। कौन टाइप के होते जा रहे हो यार आप ?बहुत ही बड़े साहित्यकार वाहित्यकार न बन जाना ऐसे कर्मों में। हाँ हम सही कह रहे हैं। क़दम उसी दिशा में अब तेज़ी से बढ़ रहे हैं आपके। ज्ञानपीठ वालों को पता भर चलने की देर है। हा हा।
    आज मज़ाक समझेंगे लोग मगर वो दिन आएगा ज़रूर देख लेना। शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  91. क्या बात कह डाली पिंपल और जवानी के बहाने महाराज। कौन टाइप के होते जा रहे हो यार आप ?बहुत ही बड़े साहित्यकार वाहित्यकार न बन जाना ऐसे कर्मों में। हाँ हम सही कह रहे हैं। क़दम उसी दिशा में अब तेज़ी से बढ़ रहे हैं आपके। ज्ञानपीठ वालों को पता भर चलने की देर है। हा हा।
    आज मज़ाक समझेंगे लोग मगर वो दिन आएगा ज़रूर देख लेना। शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  92. क्या बात कह डाली पिंपल और जवानी के बहाने महाराज। कौन टाइप के होते जा रहे हो यार आप ?बहुत ही बड़े साहित्यकार वाहित्यकार न बन जाना ऐसे कर्मों में। हाँ हम सही कह रहे हैं। क़दम उसी दिशा में अब तेज़ी से बढ़ रहे हैं आपके। ज्ञानपीठ वालों को पता भर चलने की देर है। हा हा।
    आज मज़ाक समझेंगे लोग मगर वो दिन आएगा ज़रूर देख लेना। शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  93. क्या बात कह डाली पिंपल और जवानी के बहाने महाराज। कौन टाइप के होते जा रहे हो यार आप ?बहुत ही बड़े साहित्यकार वाहित्यकार न बन जाना ऐसे कर्मों में। हाँ हम सही कह रहे हैं। क़दम उसी दिशा में अब तेज़ी से बढ़ रहे हैं आपके। ज्ञानपीठ वालों को पता भर चलने की देर है। हा हा।
    आज मज़ाक समझेंगे लोग मगर वो दिन आएगा ज़रूर देख लेना। शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  94. समझाईश दोनों तरफ के लिए है कि एक पिम्पल से जवानी लौट आई है, ये न समझो और जवानी लौट ही नहीं सकती, ये मान्यता भी मत बनाओ. आजमा कर तो देखो.

    भाई सौ बात की एक बात.
    और शायद यह एक सौ एकवीं टिपण्णी भी है. यानि कि सेंचुरी अप

    बधाई ही बधाई.

    चन्द्र मोहन गुप्त
    जयपुर
    www.cmgupta.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  95. अरे जनाब !
    दिल जवान हो तो उम्र का क्या है !
    पिम्पल शिम्पल मैं क्या धरा है !
    वैसे लेख पढ़ के एकदम मज़ा ही आ गया हमेशा की तरह !
    अगले का इंतज़ार रहेगा :)

    जवाब देंहटाएं
  96. अब बताइए, इतनी बेहत्रीन सोच के बाद आप कह रहे हैं कि-
    यूँ तन्हा गुमसुम बैठा सोचता हूँ मैं.... कि क्यूँ कुछ सोचता नहीं.../
    जी हां चत्कार होते हैं, यदि नहीं होते तो उडन तश्तरी में बैठ ही नहीं पाते।

    जवाब देंहटाएं
  97. वैसे ही साहित्यकारों से भी निवेदन है कि कोई भी बात सिरे से ना खारिज करें. एक बार आजमा कर, पढ़कर तो देखें. शायद वाकई कोई साहित्य रच रहा हो.

    बहुत ही सही कहा आपने....

    क्या पता?...कल को मैँ भी.... :-)...


    हाय राम!...मुझे तो अभी से शर्म आने लगी

    जवाब देंहटाएं
  98. बेनामी9/10/2009 02:30:00 am

    बढ़िया,पढ़ कर ऐसा लगा की यह तो बहुतो की आपबीती है.आपने बहुत ही खूबसूरती से तेजी से बदलती मान्यताओ को चंद पंक्तियो में समेट लिया.

    जवाब देंहटाएं
  99. अरे ये क्या हुआ ...आप अमिताभ से कम न हैं ....हिन्दी ब्लॉग वर्ल्ड के डॉन ही तो हैं ...
    स स्नेह,
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है. बहुत आभार.