ई कविता और 'हिन्दी सीखो' के संयोजन एवं जनप्रिय कवि श्री अशोक चक्रधर जी के मार्ग दर्शन में काव्य गोष्ठी को नया आयाम देने का अनूठा प्रयास:
ऑनलाईन कवि सम्मेलन
"दूर रह कर भी पास होने का अहसास"
दिनाँक: १६ जून, २००७ शनिवार को भारतीय समयानुसार सायं ७:३० बजे और न्यूयार्क में सुबह १० बजे (EST)
ऑनलाईन कवि सम्मेलन
"दूर रह कर भी पास होने का अहसास"
दिनाँक: १६ जून, २००७ शनिवार को भारतीय समयानुसार सायं ७:३० बजे और न्यूयार्क में सुबह १० बजे (EST)
आप सब अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाईन होकर श्री अशोक चक्रधर एवं अन्य कवियों की रचनाओं का आनन्द उठायें.
इसी अवसर पर १३ जुलाई से १५ जुलाई, २००७ तक न्यूयार्क, अमेरीका में आयोजित होने वाले
के विषय में भी विशेष जानकारी दी जायेगी.
सम्मेलन की आयोजन समिति के सदस्य आप के प्रश्नों के ज़वाब के लिये उपलब्ध होंगे
इस अनूठे कार्यक्रम में भाग लेने के लिये यहाँ क्लिक करें.
अन्य जानकारी के लिये आप मुझे या ekavita1@yahoo.com पर संपर्क कर सकते हैं.
हम जरूर उपस्थित रहेंगे :)
जवाब देंहटाएंहम भी
जवाब देंहटाएंब हू हू, पहले तो ब्लॉग पर ही पढ़ाकर झिलवाते थे, अब ऑनलाइन सुनाएंगे भी। :(
जवाब देंहटाएंक्या करें जी, दोस्ती की खातिर आना पड़ेगा। :)
जैसा आदेश !
जवाब देंहटाएंप्रयास रहेगा.
जवाब देंहटाएंशुक्रिया
जवाब देंहटाएंआपके प्रयास सराहनीय हैं-दीपक भारतदीप
जवाब देंहटाएंलगता है मैं लेट हो गया…
जवाब देंहटाएंक्या करुं काफी व्यस्तता है…
मुझे भी भाग लेना है समीर जी,...
जवाब देंहटाएंकैसा रहा ?
जवाब देंहटाएंकोई रपट-पोस्ट नहीं ? बड़े आलसी हो गए हो यार आजकल।
समीर जी
जवाब देंहटाएंएक दिन अंतरजाल से दूर रहने की बडी सजा मिली, चूक गये हम। जानकारी का आभार। ऑनलाईन कविसम्मेलन का कॉनसेप्ट अच्छा है, एक पहल आप भी करें।
*** राजीव रंजन प्रसाद