नूतन वर्षाभिनन्दन : दो मुक्तक
-१-
रोशन राहें दूर तलक हैं, मंजिल तक अब जाना है
नये साल में आशाओं का, फिर से खुला खजाना है
अब तक जो भी सीखा तुमने, उसको नींव बना लेना
आने वाले साल मे उसपर, तुमको महल बनाना है.
-२-
खुशहाली हो साथ तुम्हारे, सफल हो साधना तेरी
ईश कृपा हो तुझ पर हर पल, यही अराधना मेरी.
पूरे हों वो स्वपन सभी जो, अब तक तुमने देखे हैं
मंगलमय हो साल तुम्हारा, यही है कामना मेरी.
--नव वर्ष की ढ़ेरों मंगलकामनाओं के साथ
--समीर लाल 'समीर'
लिये कामना और साधना हम भी पल पल आराधें
जवाब देंहटाएंऔर हमारे साथ आपकी भी हों सब
पूरी साधें
स्वप्न हमारे साथ साथ मिल
फलीभूत अब सब होलें
मिल कर नये वॄक्ष पर हम तुम आशा
की डोरी बाँधें
आपके द्वारा लिखा गया मुक्तक, नव वर्ष के लिये नया संदेश लेकर आती है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन ने प्रेम का महत्व है। प्रेम-सौहार्द से सब कुछ जीता जा सकता है। नव वर्ष मे ये मुक्तक प्रकाश पुंज का काम करेगा। जो सदा सत्य मार्ग दिखायेगा।
जवाब देंहटाएंआपको तथा आपके सभी पाठको को नव वर्ष की शुभ कामनाऐ
नए वर्ष की सभी मित्रों को शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंनववर्ष की शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंनववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंप्रथम 10 मे चुने जाने तथा नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऐ
जवाब देंहटाएंआपको तथा आपके प्रियजनों को नववर्ष की बहुत-बहुत बधाईयाँ समीर भाईसाहब।
जवाब देंहटाएंउम्मीद है नये वर्ष में भी आपकी कविताएं इसी तरह हमारा मनोरंजन करती रहेंगी।
नये वर्ष में पाइये सब कुछ भाई समीर ।
जवाब देंहटाएंदुनियाँ में बन जाइये सबसे बडे अमीर।।
नये वर्ष पर ढेर सारी शुभकामनायें
शास्त्री नित्यगोपाल कटारे
नववर्ष पर शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंनम्सते समीरजी
जवाब देंहटाएंआपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनएं
Sameer: Thandi havaa kaa ek Jhonkaa.
जवाब देंहटाएंSameer ji likhane men aapakii shradhaa aadar kii patra hai.
Saadhu vaad
Mahendra Singh
धन्यवाद समीर जी! नव वर्ष आपके लिये भी मंगलमय हो ।
जवाब देंहटाएंनववर्ष की शुभकामनाएं [:)]
जवाब देंहटाएंअमेरिका में रह कर माटी को नही भूले ना ही मातृभाषा को जानकर सुखद लगा। कविताएँ सीधी सरल मन को छूने वाली लगी । मार्गदर्शन करते रहें।
जवाब देंहटाएंखुशहाली हो साथ तुम्हारे, सफल हो साधना तेरी
जवाब देंहटाएंईश कृपा हो तुझ पर हर पल, यही अराधना मेरी.
पूरे हों वो स्वपन सभी जो, अब तक तुमने देखे हैं
मंगलमय हो साल तुम्हारा, यही है कामना मेरी.
आपकी इस पोस्ट पर 'नई पुरानी हलचल'से आना हुआ.आपकी सुन्दर कामना आपके सुन्दर व्यक्तित्व की ही परिचायक है.
आभार.
मेरे ब्लॉग पर आपका इंतजार है.
पूरे हों वो स्वपन सभी जो, अब तक तुमने देखे हैं
जवाब देंहटाएंमंगलमय हो साल तुम्हारा, यही है कामना मेरी.
बहुत ही बढ़िया सर!
सादर
बहुत ही अच्छी रचना ... आभार ।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर कामना लिए अच्छे मुक्तक
जवाब देंहटाएं