धरम के नाम पर हम ही, विवादों को उठाते हैं,
भरम इस बात का हमको कहीं कुछ नाम पाते हैं.
बदल जायेगी दुनिया ही, पता तो था जमाने को
मगर फिर भी ये हरकत है, कहाँ हम बाज आते हैं.
दिया सब छोड़ अपनों ने, घिरे तूफ़ान में जब भी
दिखे बस हाथ गैरों के, जो संग अपना निभाते हैं.
पकड़ कर उंगलियां मेरी, जो चलना सीखते मुझसे
सहर की लाल किरणों मे, मुझी को पथ दिखाते हैं.
चमन में हर तरफ अब तक, अंधेरा ही अंधेरा था
वजह थी बेखुदी जिनकी, शमा वे ही जलाते हैं.
लगी है आग बस्ती में, झुलसती आज मानवता
दिये जो आँख में आंसू, उन्हीं से हम बुझाते हैं.
जगो तुम आज जगने को, ‘समीर’ आवाज़ देता है,
मिटाने आज वहशत को, चलो कुछ कर दिखाते हैं.
--समीर लाल ‘समीर’
पढ़ा है धर्म ग्रन्थों में सभी के पाप धुलते हैं
जवाब देंहटाएंतभी तो हर बरस गंगा में हम डुबकी लगाते हैं
हमारे श्वेत वस्त्रों पर नहीं कुछ दाग दिख पाये
इसी कारण "जयंती " पर परिन्दों कौ उड़ाते हैं
सुन्दर लगी आपकी रचना समीर भाई
कविता तो लिख नहीं पाए, तो आपके साथ साथ हम भी बापु को श्रद्धासुमन अर्पित कर देते हैं.
जवाब देंहटाएंसमीर जी,बहुत अच्छी कविता है.
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर शब्द हैं।
जवाब देंहटाएं-प्रेमलता
सुन्दर भाव हैं।
जवाब देंहटाएंजगो तुम आज जगने को, ‘समीर’ आवाज़ देता है,
जवाब देंहटाएंमिटाने आज वहशत को, चलो कुछ कर दिखाते हैं.
अन्तिम पंक्ति प्रेरणा दायक है
ati sundar samiir bhaaii.
जवाब देंहटाएंdharm karm ke naam par hai aisii andher.
shubah kah rahe shaam ko, shaamahi.n kahe.n saber.
लगी है आग बस्ती में, झुलसती आज मानवता
जवाब देंहटाएंदिये जो आँख में आंसू, उन्हीं से हम बुझाते हैं.
जगो तुम आज जगने को, ‘समीर’ आवाज़ देता है,
मिटाने आज वहशत को, चलो कुछ कर दिखाते हैं
बढ़िया है!
पकड़ कर उंगलियां मेरी, जो चलना सीखते मुझसे
जवाब देंहटाएंसहर की लाल किरणों मे, मुझी को पथ दिखाते हैं.
वाह.. वो क्या दिखाएंगे राह मुझको.. जिन्हें खुद अपना पता नहीं है.. मैं खुद अपनी तलाश में हूं.. मेरा कोई रहनुमा नहीं है..
बेहतरीन ग़ज़ल है. धन्यवाद समीर जी.