बुधवार, सितंबर 20, 2017

बुलेट विचार

सुना कि बुलेट ट्रेन आने वाली है अतः इसी घोषणा के साथ बुलेट गति से उपजे विचार बुलेट पाईंट में आपकी खिदमत में पेश किये जा रहे हैं:
  • ·         बुलेट ट्रेन में एक डिब्बा मुंबई लोकल टाईप स्टैंडिंग का भी रहेगा. कुल दो घंटे की तो बात है.
  • ·         बुलेट फिल्म प्रोडक्शन के नाम से एक नई प्रोडक्शन कंपनी बनेगी जो डेढ़ घंटे की फिल्में बनायेगी सिर्फ बुलेट ट्रेन के लिए. देखना है तो यात्रा करो..पधारो म्हारे देश गुजरात में!!
  • ·         अगर गलत बोगी में चढ लिए तो सही बोगी की तलाश न करें..मुंबई आ गया है. अतः जहाँ चढ़ लिए, वहीं के होकर रह जायें.
  • ·         कोई कहेगा कि अहमदाबाद से मुंबई तो २ घंटे में आ गये थे मगर बान्द्रा टर्मिनस से कोलाबा आने में ट्रेफिक में फंसे रहे तो ३ घंटे और लग गये. अतः बान्द्रा टर्मिनस से मुंबई में कहीं जाने के लिए बुलेट टैक्सी का प्रबंध होना चाहिये..इस हेतु टेक्नॉलाजी बैंकाक से ली जा सकती है. साहेब का घुमना भी हो जायेगा और वहाँ के प्रधान का रोड शो भी करवा लेंगे अहमदाबाद मे. भले बुलेट टैक्सी मुंबई में आयेगी..मगर दूसरे सिरे पर तो अहमदाबाद है ही न.. चुनाव भी तो गुजरात में होने हैं.
  • ·         बुलेट टैक्सी की बारे में फिर साहेब कह सकते हैं कि बुलेट से मेरा बहुत पुराना साथ रहा है..मैने पूरे गुजरात के कोने कोने को घूमा हूँ बुलेट पर बैठकर. आज इसे टैक्सी हुआ देख कर मन प्रफुल्लित है कि कितना विकास किया है इस बुलेट ने इतने सालों में. कभी दबंगों की सवारी रही बुलेट आज आमजन की टैक्सी हो गई है. अब इससे बड़ा विकास मॉडल क्या दिखाऊँ?
  • ·         बुलेट ट्रेन में मुंगफली खाने की सख्त मनाही रहेगी. एक आम भारतीय की रेल यात्रा में मुंगफली खाकर समय काटने की आदत होती है और फिर छिलके जमीन पर फैला कर निकल जाता है. बुलेट ट्रेन में हम नहीं चाहते कि हम आपके जाने के बाद कुछ ऐसा महसूस करें छिलके बीनते हुए:

            आये भी वो, गये भी वो..
            बस एक फसाना रह गया..
  • ·         बुलेट ट्रेन के बाथरुम की दीवारों पर मौलिक आलोकिक चित्रकारी, गंधर्व गालिबी शायरी एवं प्रेम के अबुझ इजहार जैसे कि सन्नी लव्स टिंकी...आदि अंकित करना जघन्य अपराध की श्रेणी में आयेंगे और इस हेतु कानून की किताबों में राम रहीम अध्याय जोड़ा जा रहा है..जिसके तहत आपको १०-१० साल की सजा दो दो बार भुगतनी पड़ सकती है..एक बार सोचने के लिए और दूसरी बार दीवार पर गोदने के लिए.

-समीर लाल समीर
ब्लॉग: उड़न तश्तरी http://udantashtari.blogspot.ca/

टोरंटो, कनाडा

#Jugalbandi
#जुगलबंदी
#व्यंग्य_की_जुगलबंदी
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
Indli - Hindi News, Blogs, Links

2 टिप्‍पणियां:

राकेश खंडेलवाल ने कहा…

और बुलेट ट्रेन में साफ़ सफ़ाई का विशेष पालन करने के लिये पूरे डिब्बे ( टायलेट सहित ) में
CCTV की व्यवस्था भी होगी ताकि आप केवल अपनी सीट पर बैठे या खड़े रहें. टिकट खरीदने के लिये भी आपोअका क्रेडित बुकेट की गति वाला होना चाहिये.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (22-09-2017) को "खतरे में आज सारे तटबन्ध हो गये हैं" (चर्चा अंक 2735) पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'