सोमवार, मई 04, 2009

गज़ब किया समीर जी आपने..देखा आंकड़ा!!

अभी देखा का आवाजाही गणक १००००० दिखा रहा है. कसम से, लगाते समय ० से शुरु किया था और वो भी ब्लॉग शुरु करने के साल भर बाद. याद भी नहीं कब.. क्या फरक पड़ता है.

इस अवसर पर ऐसी तस्वीर फबेगी:


बॉस तो बॉस ही है!!


कोई पोस्ट का शतक बना रहा है. कोई टिप्पणी का आंकड़ा बता रहा है. कोई कुछ और कोई कुछ. एक को तो कुछ न सुझा तो यही बता गये कि कल से नियमित लिखेंगे. लिखना भाई, हम भी कल से ही नियमित पढ़ेगे.

एक रोचक बात, अभी पिछले दिनों एक पोस्ट की थी..बेचारा सुअर उस पर टिप्पणियों का सिलसिला चला. उस पोस्ट में चार फोटो चैंपी गई थी. एक सुअर की, एक हमारी, एक पत्नी की और एक पाकिस्तान के पत्रकार की. अब उस पर एक मित्र की टिप्पणी मिली:

प्रियवर समीर लाल जी!
आपकी पूरी यात्रा बड़े मनोयोग से पढ़ी। सूअर के सुन्दर चित्र भी देखे। बाथरूम का काँच भी देखा। बाथरूम के सामने एक सुन्दर छवि के भी दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। शायद वो अपकी जीवन-संगिनी होंगी। उनको मेरा अभिवादन पहुँचाने की कृपा करें।


-जीवन संगिनी वाली बात समझ आई कि वो हमारी पत्नी के लिए है और उसके लिए हमारा आभार एवं साधुवाद. धन्यवाद तो उसकी तरफ से भी है.

अब बच गया दूसरा स्टेटमेन्ट:

सूअर के सुन्दर चित्र भी देखे।

-एक तो यह बहुवचन में है और उस पर से इसके सिवा और कोई और स्टेटमेन्ट भी नहीं है याने सुअर और वो पाकिस्तानी पत्रकार (यहाँ तक सही है) और उस पर से मैं..सारे चित्र इसी तरह याने सब सुअर पसंद आये...गज़ब किया भाई..हमें तो बक्श देते. खैर, आपकी जैसी इच्छा. :)


अब नमस्ते!

आपके मनोयोग को साधुवाद!!!

आज ही कनाडा पहुँचा हूँ सही मायने में और अपने आपको इस माहौल में ढालने के प्रयास में लगा हूँ. सरल है स्मूथ माहौल में ढालना जहाँ परेशानियों से साबका न पड़े. तो ढल ही जाऊँगा...मगर तब तक यह पोस्ट जरुरी थी. इसलिये कर दी. अगली बार ऐसी पोस्ट करुँगा कि हिल जाओगे. यह उम्मीद मैं हर बार करता हूँ..पिछली बार भी की थी. :)

अब नमस्ते!!

जरा बधाई तो दे दो!! १ लाख की आवा जाही पूरी होने पर.. Indli - Hindi News, Blogs, Links

83 टिप्‍पणियां:

chavannichap ने कहा…

ये ले एक टोकरी बधाई

बेनामी ने कहा…

आवाजाही गणक १००००० badhaii bantee haen ji
सूअर के सुन्दर चित्र भी देखे। is patr ko bahumulya nidid ki tarah sambhaal kar rahey kyuki kuch mitro ko jo hota haen wo dikhtaa nahin aur jo dikhtaa haen wo post mae hota nahin
kabhie kahin saakshy ki jaruat ho meri baat ko pramanit karne ki to yae patr kaam aayegaa

डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने कहा…

बहुत बहुत बधाई. इससे सिद्ध हुआ है कि अगर अच्छा लिखा जाए तो पढने वालों की कोई कमी नहीं है.

मैथिली ने कहा…

बहुत बहुत बधाई
पार्टी तो जब आप यहां आयेंगे हम वसूल ही लेंगे:)

शब्दकार-डॉo कुमारेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा…

chaliye aapka aankada (SORRY, BLOG KA AANKADA) aapkii lokpriyata ki tarah hi badh rahaa hai.
BADHAAI
(HAMAARA ACCOUNT GOOGLE NE DISABLED KAR DIYA, KYON PATAA NAHIN? IS KAARAN SE SHABDKAR KE ROOP MEN HAMAARI TIPPNI)

अफ़लातून ने कहा…

उड़न तश्तरी को हार्दिक मुबारकबाद और ’साधुवाद’। मैं दो दिन पहले से आपके मीटर पर गौर कर , इन्तेजार में था । चपे रहिए ।

Ashok Pandey ने कहा…

लाख बधाई, हरेक आवाजाही पर एक के हिसाब से.... फोटो झकास है...और लेखन तो आपकी इच्‍छा के अनुरूप पाठक-हिलाउ है ही :)

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } ने कहा…

लखपति बनने पर बधाई ,बहुत जल्दी ही समीर लाल करोड़पति होंगे . आस्कर नहीं नहीं नोबुल फेम

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर ने कहा…

narayan narayan narayan

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

क्या बात है,सनीर भाई।
आज तो धुलाई के मूड में हो।
टिप्पणी पर आधारित पोस्ट
अलग ही रंग में नजर आई।
मेरे एक मित्र कह रहे थे कि
उड़न-तश्तरी ने
टिप्पणी करने
और
पोस्ट लिखने के लिए
कुछ व्यक्ति रखे हुए हैं।
आज भ्रम दूर हो गया।
आपकी लेखनी
चलती रहे,
हम आपको पढ़ते रहें।
साभार,
एक साथी।

अजय कुमार झा ने कहा…

jaaiye jaaiye, ismein kya badee baat hai, aakhir alien ham insaaono se kahin aagee hee hogaa na, magar ye suar kanada mein bhee hote hain kya, suar ke baare mein pata chala to socha poochh hee lun ki kya neta bhee hote hain yahan jaise......

seema gupta ने कहा…

एक लाख के आकंडे की उपलब्धि पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाये

regards

P.N. Subramanian ने कहा…

ढेरों बधाईयाँ. जल्दी से सेटल डाउन हो लें. हम ती ऐसे लिख रहे हैं मानों हमारे न कहने पर आप सेटल नहीं हो पाएंगे

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

बधाई हो .

MANVINDER BHIMBER ने कहा…

बहुत बहुत बधाई. इससे सिद्ध हुआ है कि अगर अच्छा लिखा जाए तो पढने वालों की कोई कमी नहीं है.

संगीता पुरी ने कहा…

आवाजाही का इतना बडा आंकडा ..पूरे एक लाख .. पार्टी खिलाने के डर से पहले ही कनाडा भाग गए .. बहुत बहुत बधाई .. जल्‍द करोडपति बने ..इसके लिए शुभकामनाएं।

Arvind Mishra ने कहा…

लखपतिया होने की बधाई ! अभी तो मिल्लिओन्रेर भी होना हैं न -मतलब दस लाख पति !

"अर्श" ने कहा…

laakho ke ke liye lakh lakh badhaayeeyaan sameer ji..


arsh

Shiv ने कहा…

एक लाख हिट्स पाने की हार्दिक बधाई, भैया. अगली बार की पोस्ट का इंतजार है.

रंजू भाटिया ने कहा…

बधाई जी बधाई .:)

नीरज गोस्वामी ने कहा…

लखपति बन ने में हमारे सहयोग को यूँ ही भूल जाओगे...हमें (याने आपके पाठकों को) धन्यवाद नहीं दोगे क्या? बहुत ना इंसाफी है ठाकुर...फिर भी ये जादुई आंकडा छूने पर बधाई...
नीरज

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

ब्लाग विजिट की लखटकिया होने की बधाई. आप सकुशल कनाडा पहुंचे इसकी बडी खुशी हुई. और अब हम हिलने के लिये तैयार हैं. देखे अगली पोस्ट कैसे और कितना हिलाती है.:)

रामराम.

संजय बेंगाणी ने कहा…

एक लाख बार बधाई

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

एक लाख visitors ! आपका ब्लॉग तो दिल्ली का ITO चौराहा हो गया.

L.Goswami ने कहा…

हमारी ओर से भी ट्रक भर कर बधाई.

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

भई क्यों न हो समीर जी उड़-उड़ के तश्तरियों में जो कमेन्ट करने जाते है...!!
बहुत- बहुत बधाई समीर जी .....आपका ब्लॉग यूँ ही फूले -फले.....!!

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

ये हुई न बात! कर्मठ लख-क्लिक पति होने पर लख-लख बधाई!

Ashish Khandelwal ने कहा…

लख लख बधाई जी..

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

समीर जी लखपतिया बनने की करोडों बधाई..

Abhishek Ojha ने कहा…

अरे अभी तो जीरो कम पड़ जायेंगे. आप इसी पे खुश हैं तो बधाई दिए देते हैं :-)
अभी सूअर की फोटो देख के आता हूँ पिछली बार ध्यान ही नहीं दिया.

Dr. Amar Jyoti ने कहा…

हार्दिक बधाई।:)

Astrologer Sidharth ने कहा…

यह एक लाख ही है ना। अगर है तो बहुत बहुत बधाई।
ढेर सारी बधाई, और भी बधाईयां, पूरा टोकरा, नहीं बाल्‍टी, अरे नहीं ड्रम ... अब क्‍या कंजूसी करें

टैंकर भरकर बधाइयां समीर भाई।

इसीलिए तो आप स्‍टार हैं। अमिताभ बच्‍चन के बाद मैंने उचककर किसी का ब्‍लाग पढ़ा है तो वह बस आप ही हैं। :)

Astrologer Sidharth ने कहा…

यह एक लाख ही है ना। अगर है तो बहुत बहुत बधाई।
ढेर सारी बधाई, और भी बधाईयां, पूरा टोकरा, नहीं बाल्‍टी, अरे नहीं ड्रम ... अब क्‍या कंजूसी करें

टैंकर भरकर बधाइयां समीर भाई।

इसीलिए तो आप स्‍टार हैं। अमिताभ बच्‍चन के बाद मैंने उचककर किसी का ब्‍लाग पढ़ा है तो वह बस आप ही हैं। :)

रंजन ने कहा…

लखपति बनने कि लख लख बधाईयां..

मीत ने कहा…

कुछ भी कहीं आप आपकी पोस्ट पढ़कर हंसी जरुर आती है...
वैसे एक सलाह है आपके लिए आप फिल्मों में काम क्यों नहीं करते मेरा मानना है आप जरुर हिट होंगे...
और उस आंकडे के लिए बहुत बधाई...
मीत

PD ने कहा…

Aaj aap pakke bilogar ban gaye hain.. aapne bhi 100000 poore hone par post theli.. 100000 hone ki nahi, pakke bilogar hone ki badhayi de raha hun.. :)

naresh singh ने कहा…

पहले लाओ मिठाई बाद मे दूँगा बधाई ।

रश्मि प्रभा... ने कहा…

सूअर के सुन्दर चित्र भी देखे। ...हाहाहा
और आपको बहुत बधाई , श्रेष्ठ बने रहने की शुभकामनायें

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

Bahut-2 badhai sameer ji ...post bhi bahut achi lagi uske liye bhi badhai...

डॉ .अनुराग ने कहा…

भैय्या जी अगली ऐसी मत ठेलना की इस ससुरे कम्पूटर के दो चार पेंच हिल जाये.... वैसे भी पुराना हो चला है

उन्मुक्त ने कहा…

बधाई। सर पर का ताज होता तो ... :-)

विजयशंकर चतुर्वेदी ने कहा…

जे हो!

नीरज मुसाफ़िर ने कहा…

ye lo ji 100000 kee badhai

रविकांत पाण्डेय ने कहा…

लो जी लखपति बनने की लाख-लाख बधाईयां।

amit ने कहा…

बधाई हो जी एक लाख की आवाजाही के आंकड़े को पाने की। हम तो सोच रहे थे कि पता नहीं क्या है, कदाचित्‌ काऊँटर सॉफ़्टवेयर में दिक्कत आ गई जो अभी तक लाख न हुआ, 350 से अधिक आपके फीड सबस्क्राईबर हैं, लाख तो कब का हो जाना था!!

बधाई के साथ शुभकामनाएँ कि जल्दी ही करोड़ के आंकड़े को भी प्राप्त करें! :)

प्रवीण त्रिवेदी ने कहा…

बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई!!!!!!!!!

प्राइमरी का मास्टरफतेहपुर

अनिल कान्त ने कहा…

ha ha ha :) :)
Bahut Bahut Badhayi

Himanshu Pandey ने कहा…

बधाई हो बधाई । जबर्दस्त आँकड़ा ।

Science Bloggers Association ने कहा…

एक लाख आवाजाही पर दो लाख बधाईयां।
----------
किस्म किस्म के आम
क्या लडकियां होती है लडको जैसी

कंचन सिंह चौहान ने कहा…

badhaai...!!!!!!!!

सुशील छौक्कर ने कहा…

वाह समीर जी वाकई जम रहे हो। और बधाई भी लेजिए हमारी।

Vineeta Yashsavi ने कहा…

Apko meri taraf se puri 100000 badhaiya...

रवीन्द्र प्रभात ने कहा…

लाख की बहुत बहुत बधाई. बहुत जल्द करोड़पति आवाजाही परिलक्षित हो और जब हम आपसे अगली बार मिले तो होठों से यही शब्द सबसे पहले फूटे कि .....समीर जी कुछ मीठा हो जाए !

Prem Farukhabadi ने कहा…

समीर भाई ,
बहुत ख़ुशी की बात है.आपने लाख का आंकडा पार कर दिया.इसमें ईश्वर की कृपा,आपकी मेहनत और सभी का प्यार है.
आपको बहुत बहुत बधाई.

Yogesh Verma Swapn ने कहा…

sameer ji ,

LAKH TIPIYA PATI


banne ki lakhkh lakhkh badhaiyan sweekaren.

दिगम्बर नासवा ने कहा…

पत्नी पति से लखपति, लखपति से करोर पति बनते पता ही नहीं चलेगा समीर भाई पर ................बधाई...........सब की वापस कनाडा आने की भी .........पार्टी ड्यू रही

ghughutibasuti ने कहा…

बहुत बहुत बधाई। गजब हैं आप और आपका चिट्ठा! हमें तो यह आंकड़ा पाने में पूरा जीवन लग जाएगा। तब तक के लिए यह स्टाइलिश मफ़लर हमारे लिए संभाल कर रखिएगा।
घुघूती बासूती

पंकज सुबीर ने कहा…

बिना मिठाई के कोई बधाई उधाई नहीं दी जायेगी । वैसे भी भारत में चुनाव चल रहा है और भारत का खांटी वोटर बिना कुछ लिये दिये कुछ नहीं देता तो आप किस खेत की मूली हैं ( मूली चलेगा न ) । तो पहले आन लाइन जश्‍न पार्टी शार्टी वगैरह कुछ हो उसके बाद ही बधाई दी जायेगी ।

शेफाली पाण्डे ने कहा…

बिलकुल ही कमाल हो गया
बनाई लखटकिया टाटा ने
इंतज़ार करते रह गए लोग
और समीर लाल हो गया
बधाई बहुत बहुत बहुत .........

समयचक्र ने कहा…

प्रसन्नता की बात है कि आपके ब्लॉग उड़नतश्तरी का आवाजाही गणक एक लाख की संख्या दर्शा रहा है. इश्वर करे आपका आवाजाही गणक दस लाख के आंकडो को जल्द पार करें . शुभकामनाओ के साथ .

काशिफ़ आरिफ़/Kashif Arif ने कहा…

बहुत - बहुत बधाई, काफी अच्छा लिखते है, मैं आशा करता हूँ की आप ऐसे ही लिखते रहेंगे....

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

लखपति बनने पर बहुत बहुत बधाई.
ये सुअर तो आप के लिये भाग्यशाली लग रहा है......

नीलिमा सुखीजा अरोड़ा ने कहा…

एक लाख के आकंडे की उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई

अनूप शुक्ल ने कहा…

लखठोकरिया बनने के लिये बधाई!

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

पहले-पहल भारतीय
फिर मध्य-देश का
अपना समीरा तो लाखों का
प्यारा है
अब समीर भाई को
जबलपुरिया
कहता हूँ
पत्थरों के शहर में
बरसों से रहता हूँ
लखटकिया
ब्लॉगर
को
कनाडा में बसे
हिंद महासागर को
विचारों की
सदा भरी
रहने वाली गागर को
मोती-बिखेरे जो
ऐसे सौदागर को
लख-लख बधाइयां

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने कहा…

लखपती होने की बधाई मेरी ओर से भी।

काफी मौज हो ली आपकी। अबतक तो आपकी टिप्पणी रूपी भौंरे की गुनगुनाहट के बिना कितनी पोस्ट रूपी कलियाँ उदास हो चुकी हैं। अब अपनी उड़ान का दायरा इन नव पदार्पण करने वाली कलियों तक ले आइए। आमीन...!

वीनस केसरी ने कहा…

अपना अपना तरीका है लोग कहते है कल से लिखेंगे
आप कहते है कनाडा पहुच गया अगली पोस्ट धमाके दार होगी "अपना अपना तरीका है "

आप थोडा स्टाइल से कहते है बस वही हमको अच्छा लगता है
और पोस्ट के साथ साथ ७०,८०,९० या कभी कभी १०० टिप्पडी पढने को भी तो मिलती है स्कीम में

वीनस केसरी

विवेक सिंह ने कहा…

बधाई X 100000 जी !

Anil Pusadkar ने कहा…

बहुत-बहुत बधाई॥ज़ल्द करोड़ का आंकडा भी छूयें।

सुनील मंथन शर्मा ने कहा…

boss ko salam

Chandan Kumar Jha ने कहा…

बहुत- बहुत बधाई

गौतम राजऋषि ने कहा…

सरकार की दुनिया...सरकार का राज
बिग बास को लाखों बधाईयां

Sanjeet Tripathi ने कहा…

बधाई गुरुदेव! जे हुई न बात। वाकई आप तो आप हो।

akumarjain ने कहा…

लखपति की श्रेणी में पहुचने के लिये ढेरों बधाईयाँ।

admin ने कहा…

आंकडों बराबर बधाई के हकदार हैं आप।

-----------
SBAI TSALIIM

Manish Kumar ने कहा…

Ek lakh poora karne ke liye badhai. Mujhe to behad khushi huyi thi jab is Jan mein mere blog ne ye aankda chua tha.
Bas isse yahi santosh hota hai ki aapka lekhan ko aam janta padhne ke liye baar baar aati rahti hai. to anand manayein aur phir usi terah ke lekhan ke liye jut jayein jaisa aap karte rahte hain.

मोहन वशिष्‍ठ ने कहा…

बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई!!!!!!!!!


वैसे काउंटर से ये भी पूछना कि इनमें से मैंने कितनी बार आपका बलाग खोला है चलो मैं ही बता दूं कि करीब 99925 बार मैंने आपका ब्‍लाग पढा है तो आप भी मेरा ब्‍लाग खोला किजीए ना

दिलीप कवठेकर ने कहा…

ढेरों बधाईयां.....

कनाडा पहुंच गये तो अब आप सही मायने में गाना शुरु कर सकते हैं-

हम तो हैं परदेस में , देस में निकला होगा चांद.........................

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

ये लें 79वीं बधाई...................

bhuvnesh sharma ने कहा…

लख-लख बधाईयां जी

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) ने कहा…

भगवान् करे एक-एक लाख टिप्पणियां आपके आलेखों पर आयें....!!

उषा वर्मा ने कहा…

समीर जी बड़ी मुसीबतों के बाद आपका कमाल देखने को मिला।बड़ा ही अच्छा लगा मेरी बहुत बहुत बधाईस्वीकार करें ।सबकुछ लाजवाब है।
उषा वर्मा

DevNegi ने कहा…

bahut he acha hai.. apka Blog,, mujhe bahut acha laga..
kabhi aap mere blog ko bhi chek kar lijiye...

aapko pasand aayega.. maine apni kosis ki kuch likhane ki...
mera blog hai..
https://devdlove.blogspot.com

Thanks