शुक्रवार, जून 15, 2007

ऑनलाईन कवि सम्मेलन-१६ जून, २००७

ई कविता और 'हिन्दी सीखो' के संयोजन एवं जनप्रिय कवि श्री अशोक चक्रधर जी के मार्ग दर्शन में काव्य गोष्ठी को नया आयाम देने का अनूठा प्रयास:

ऑनलाईन कवि सम्मेलन

"दूर रह कर भी पास होने का अहसास"

दिनाँक: १६ जून, २००७ शनिवार को भारतीय समयानुसार सायं ७:३० बजे और न्यूयार्क में सुबह १० बजे (EST)



आप सब अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाईन होकर श्री अशोक चक्रधर एवं अन्य कवियों की रचनाओं का आनन्द उठायें.

इसी अवसर पर १३ जुलाई से १५ जुलाई, २००७ तक न्यूयार्क, अमेरीका में आयोजित होने वाले

के विषय में भी विशेष जानकारी दी जायेगी.

सम्मेलन की आयोजन समिति के सदस्य आप के प्रश्नों के ज़वाब के लिये उपलब्ध होंगे

इस अनूठे कार्यक्रम में भाग लेने के लिये यहाँ क्लिक करें.

अन्य जानकारी के लिये आप मुझे या ekavita1@yahoo.com पर संपर्क कर सकते हैं. Indli - Hindi News, Blogs, Links

11 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

हम जरूर उपस्थित रहेंगे :)

Arun Arora ने कहा…

हम भी

ePandit ने कहा…

ब हू हू, पहले तो ब्लॉग पर ही पढ़ाकर झिलवाते थे, अब ऑनलाइन सुनाएंगे भी। :(

क्या करें जी, दोस्ती की खातिर आना पड़ेगा। :)

Dr Prabhat Tandon ने कहा…

जैसा आदेश !

संजय बेंगाणी ने कहा…

प्रयास रहेगा.

Sanjeet Tripathi ने कहा…

शुक्रिया

dpkraj ने कहा…

आपके प्रयास सराहनीय हैं-दीपक भारतदीप

Divine India ने कहा…

लगता है मैं लेट हो गया…
क्या करुं काफी व्यस्तता है…

सुनीता शानू ने कहा…

मुझे भी भाग लेना है समीर जी,...

मसिजीवी ने कहा…

कैसा रहा ?
कोई रपट-पोस्‍ट नहीं ? बड़े आलसी हो गए हो यार आजकल।

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा…

समीर जी
एक दिन अंतरजाल से दूर रहने की बडी सजा मिली, चूक गये हम। जानकारी का आभार। ऑनलाईन कविसम्मेलन का कॉनसेप्ट अच्छा है, एक पहल आप भी करें।

*** राजीव रंजन प्रसाद